Nurse Meaning in Hindi
Nurse Meaning in Hindi: आज के इस लेख में हम नर्स मीनिंग इन हिंदी, नर्स क्या है और Nurse kaise bane इन सभी के बारे में डिटेल में बताएंगे।
नर्स शब्द अपने काफी सुना होगा। जब भी आप हॉस्पिटल दवा लेने के लिए जाते होंगे तो वँहा पर आपने नर्स को जरूर ही देखा होगा, लेकिन क्या आपको नर्स का मीनिंग मालूम है। शायद नही मालूम होगा, तो चलिए नर्स का मीनिंग जान लेते हैं।
Nurse Meaning in Hindi
नर्स (Nurse) का हिंदी में मीनिंग देखभाल करना है। लेकिन बात जब मेडिकल फील्ड में नर्स की हो रही है तो नर्स का मीनिंग ये है, ” बीमार या दुर्बल या रोगियो की देखभाल करने के लिए प्रशिक्षित वो व्यक्ति, जोकीं विशेष रूप से एक अस्पताल में कार्य करते हैं”। अस्पतालों में इनका कार्य मरीजों की देखभाल करना होता है।
Nurse ke karya
किसी भी हॉस्पिटल में नर्स का काम रोगियों की देखभाल करना होता है। मरीजों को समय से दवा देना, उनसे प्यार से बातचीत करना एक अच्छी नर्स की पहचान होती है। नर्स का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण और जिम्मेदारी वाला काम है।
अब आपको Nurse Meaning in Hindi और नर्स के कार्य बारे में मालूम हो गया है, चलिये अब नर्स कैसे बनें, इसके बारे में भी जान लेते हैं।
Nurse Kaise bane
नर्स बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास होना चाहिए। इसके बाद आप Nursing से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा करके इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं।
Types of Nurse Course in Hindi
नर्सिंग कोर्स 3 प्रकार के होते हैं। एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग।
ANM Course Details in Hindi
एएनएम का फुल फॉर्म ANM stands for Auxiliary Nursing Midwifery होता है। इस कोर्स को किसी भी स्ट्रीम के 12th पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं। लेकिन उनके पास 12th में इंग्लिश सब्जेक्ट होना चाहिए।
इस कोर्स की अवधि 2 साल होती है। ये कोर्स सिर्फ लड़कियों के लिए ही है। इसकी फीस 10 हजार से 50 हजार प्रतिबर्ष के बीच होती है। गवर्नमेंट कॉलेजों में फीस काफी कम होती है। चलिये अब GNM Course के बारे में जानते हैं।
GNM Course Details in Hindi
जीएनएम की फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी है। ये कोर्स 3 साल का होता है। जिसके बाद 6 महीने की इंटर्नशिप भी अनिवार्य होती है।
इस कोर्स को 12वीं फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास कैंडिडेट कर सकते हैं। इसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है। इसके बाद 6 माह की इंटर्नशिप करनी पड़ती है। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आप विभिन्न हॉस्पिटल में नर्स की जॉब कर सकते हैं।
इसकी फीस 20 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष के बीच होती है। ये कोर्स लड़के और लड़कियां दोनो ही कर सकते हैं। ये एक डिप्लोमा कोर्स होता है।
Bsc Nursing Course Details in Hindi
बीएससी नर्सिंग एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है इसकी ड्यूरेशन 4 साल होती है। इस कोर्स के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से 12वीं पास होना चाहिए।
इसकी फीस 30 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष होती है। ये कोर्स लड़के और लड़कियां दोनो ही कर सकते हैं।
Career Scope as A Nurse
नर्स के तौर पर मेडिकल फील्ड में जॉब के अवसरों की कमी नही है। आप नर्सिंग कोर्स करने के बाद में हॉस्पिटलस, नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि हैल्थकेयर सेक्टर में नर्स के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
इस फील्ड में प्राइवेट के अलावा सरकारी हॉस्पिटल, CHC, PHC आदि में जॉब कर सकते हैं। सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भी समय- समय मे नर्सिंग प्रोफेशनल की वैकेंसी रिलीज की जाती है। जिनमे आप अप्लाई करके गवर्नमेंट नर्स के तौर पर जॉब हासिल कर सकते हैं.
- ये भी पढ़ें:
- एएनएम में करियर कैसे बनायें
- जीएनएम कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
- बीएससी नर्सिंग में करियर कैसे बनायें
Nurse ki Salary
इस फील्ड में शुरुआत में सैलरी 8 हजार से 15 हजार के बीच मिल जाती है। जोकीं अनुभव के साथ-साथ बढ़ती है।
Nursing College in India
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई, छत्तीसगढ़
भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पुणे,
केएमसीएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कोयंबटूर, तमिलनाडु
महराष्ट्र आर्म्ड फोर्सेेेस मेडिकल कॉलेज,
महाराष्ट्र
गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
इंदिरागांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
दिल्ली पैरामेडिकल ऐंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
डॉं राम मनोहर लोहिया अस्पताल, स्कूल ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
लोकमान्य तिलक मेडिकल कॉलेज, मुंबई
जामिया हमदर्द कॉलेज ऑफ नर्सिग, नई दिल्ली
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
देश भगत यूनिवर्सिटी, पंजाब
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली
मालवा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पंजाब
इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंस, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, आदि
उम्मीद है Nurse Meaning in Hindi ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने Nurse कोर्स और कैरियर से जुड़ी सारी जानकारी दी है, जोकीं आपके लिए काफी यूजफुल साबित होगी।