स्टॉक टारगेट

paradeep phosphates share price target 2023 से 2030 तक मोटी कमाई के मौके

भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कृषि क्षेत्र एक रीड की हड्डी मानी जाती है और उसी कम जगह पर अधिक से अधिक फसल का निर्माण हो इसलिए प्राइवेट सेक्टर की भारत की पहली कंपनी जो phosphatic fertilizers का निर्माण करने वाली कंपनी Paradeep Phosphates Limited (PPL) की कंपनी की जानकारी और उसका बिजनेस मॉडल कंपनी का विस्तार कहां तक हुआ है कंपनी के प्रोडक्ट कौन-कौन से हैं साथ में भारतीय शेयर बाजार में शेयर की क्या स्थिति है और इतिहास में इस शेयर ने अपने निवेशकों को कितने पर्सेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में भविष्य में paradeep phosphates share price target 2023,2024,2025,2030 तक इस शेयर के क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी डिटेल जानकारी इस लेख के माध्यम से हम लेने वाले हैं।

Paradeep Phosphates Limited कंपनी के बारे में जानकारी

Paradeep Phosphates Limited कंपनी की शुरुआत भारत सरकार के ज्वाइंट वेंचर से 1981 में गोवा के प्लांट से मैन्युफैक्चर करने से शुरुआत हुई थी बाद में फिर कंपनी अपना विस्तार किया और 1993 में ओडिसा में अपने दूसरे मैन्युफैक्चर प्लांट की शुरवात की अब वर्तमान ये कंपनी भारत की प्राइवेट सेक्टर में फास्फेटिक फर्टिलाइजर का निर्माण करने वाले प्रथम कंपनी है।

कंपनी अपने भारत के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर प्लांट में उड़ीसा के क्षेत्र में से 1.8 मिलियन MT का और गोवा से 1.2 मिलियन MT का प्रोडक्शन कंपनी करती है,कंपनी मुख्यता अपने निर्माण क्षेत्र में bharat NPK,bharat DAP, Bharat Urea, Bharat MOP,zypmite जैसे प्रॉडक्ट का निर्माण करती है जो कृषि क्षेत्र में उपयोग में लाई जाती है और साथ में कंपनी औद्योगिक क्षेत्रों में केमिकल बनाने का काम करती है जिसमें कंपनी phospho gypdum,sulphuric acid,HFSA और ammonia का भी निर्माण करती है।

कंपनी का हेड क्वार्टर उड़ीसा में स्थित है और कंपनी भारत में अपना जो प्रोडक्ट की बिक्री है वह 15 राज्यों में करती है जहां पर कंपनी के 21 मार्केटिंग ऑफिस है और 6,500 डीलर और रिटेलर की संख्या 65,500 है।

भविष्य में paradeep phosphates share price target क्या होंगे?

भारत सहित दुनिया भर की आबादी तेजी से बढ़ रही है जिनके कारण भविष्य में उनके लगने वाले खाने की चीजें की भी कमी आ सकती है इसके लिए बढ़ावा करने के लिए paradeep phosphates जैसी कंपनियों का भविष्य में आपको अच्छे खासे ऑर्डर के साथ अच्छे खासे टारगेट भी नजर आ सकते हैं तो इनके भविष्य में आपको paradeep phosphates share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके क्या  टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसकी जानकारी साल दर साल की नीचे विस्तार लेने वाले हैं।

paradeep phosphates share price target

paradeep phosphates share price target 2023

शेयर बाजार में फर्टिलाइजर क्षेत्र की कंपनी paradeep phosphates share का अगर हम फंडामेंटल एनएलएस करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 4,320.91 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 597.71 करोड़ का है कंपनी के ऊपर अगर हम कर्ज की बात करें तो 2,954.30 करोड़ है जो बहुत ही चिंता का विषय बन सकता है लेकिन अगर हम कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग देखें तो वह 56.1% की है कंपनी ने अब तक अपने निवेशकों को 0.94% का डिविडेंड यील्ड दिया है।

कंपनी का इंटरप्राइजेज वैल्यू 6,677.49 करोड़ का है और कंपनी के पास नंबर ऑफ शेयर 81.45 करोड़ हैं कंपनी का P/E  13.1 का है, तो P/B 1.23 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 का है और बुक वैल्यू 42.96 रुपये का है।
कंपनी का ऊपर हमने फंडामेंटल एनएलएस किया तो कंपनी के मार्केट के हिसाब से कंपनी के ऊपर जो कर्जा है 2,954.30 करोड़ का वह बहुत अधिक है अगर कंपनी में अच्छे खासे सेल्स ग्रोथ के साथ अच्छे खासे प्रॉफिट में ग्रोथ करती है तो कंपनी भविष्य में paradeep phosphates share price target 2023 इसमें आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 60 रुपए और दूसरा टारगेट 65 रुपए तक नजर आ सकता है।

paradeep phosphates share price target 2024

कंपनी के पिछले 5 साल के अगर हम नेट सेल्स से देखे तो उसने मार्च 2018 में कंपनी ने 3,791.03 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 4,357.91 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी 4,192.86 करोड़ के नेट सेल्स से जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 5,164.73 करोड़ नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने  7,858.72 करोड़ के नेट से दर्ज किए थे।

कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखे तो उसी पर आधारित अब हम नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 150.59 करोड़ के नेट प्रॉफिट पर दर्ज की थी फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 159.05 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 194.05 करोड़ के netprofit दर्ज किए है तो उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 223.46 करोड़ नेट प्रॉफ़िट दर्ज किए है,फिर उसके बाद 2022 में 397.84 करोड़ के नेट प्रॉफ़िट दर्ज किए है।
paradeep phosphates share  कंपनी के ऊपर हमने कंपनी के पिछले 5 साल के शुरू में नेट सेल्स देख कर उस पर आधारित हम नेट प्रॉफिट देखें तो कंपनी ने वर्तमान में कमाल की बढ़ोतरी के साथ नेट सेल्स दर्ज किए हैं साथ में कंपनी ने नेट प्रॉफिट भी वर्तमान में अच्छे खासे दर्ज किए हैं लेकिन चिंता का यह विषय है कि कंपनी के नेट सेल्स तो अच्छे खासे जनरेट कर रहे हैं लेकिन खर्च अधिक होने के कारण नेट प्रॉफिट में इतनी अच्छी खासी बढ़ोतरी आपको नजर नहीं आ रही है लेकिन भविष्य में अगर खर्च पर अधिक काबू करती है तो आने वाले paradeep phosphates share price target 2024 में कंपनी को आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट 75 रुपए और दूसरा टारगेट 80 रुपए तक जा सकता है।

paradeep phosphates share price target 2025

कंपनी के मुख्य लोकप्रिय ब्रांड की बात करें तो जय किशन और नवरत्न यह ऐसा ब्रांड है जो कंपनी के गुणवत्तापूर्ण एक ब्रांड है जिसकी बिक्री भारत में बहुत अधिक सालों से हो रही है और वर्तमान में भी बिक्री के इसके अच्छे खासे रिजल्ट हैं और साथ में कंपनी नयी ब्रांड पर भी काम कर रही जिसे कारण paradeep phosphates share price target है उसमें ग्रोथ नजर आ सकता है।

कंपनी ने अपने निवेशकों को कितने प्रसन्न के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो उसकी जानकारी में पिछले 5 साल में अगर हम देखे तो कंपनी ने 3.9% सीएजीआर रिटर्न दिए हैं और कंपनी के 3 साल के अगर हम सीएजीआर रिटर्न देखें तो वह 6.5% के हैं और आप पिछले 1 साल के अगर हम सीएजीआर रिटर्न देखे तो उसमें भी अच्छी खासी बढ़ोतरी के साथ 20.8% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
paradeep phosphates share  कंपनी के अगर हम वर्तमान स्थिति की बात करें तो वर्तमान के इनके जो ब्रांड है वह अच्छे खासे बिक्री कर रहे हैं और साथ में अगर भारतीय शेयर बाजार में पिछले 5 साल,3 साल और 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो आने वाले भविष्य में भी कंपनी ऐसा ही है अगर परफॉर्मर देती है तो paradeep phosphates share price target 2025 तक इसके टारगेट है उसमें पहला टारगेट आपको 90 रुपए और दूसरा टारगेट 95 रुपए तक नजर आने की संभावना है।

paradeep phosphates share price target 2030

कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट कृषि क्षेत्र पर आधारित है जिससे कारण कंपनी का यह मुख्य भूमिका हैं कि किसानों की आय में बढ़ोतरी करना और उसके साथ भारतीय अर्थव्यवस्था है इसमें भी अच्छा खासा बूस्ट नजर आ आएगा लेकिन कंपनी में जो होने वाले प्रोडक्ट है उसके साथ कंपनी में काम करने वाले जो कर्मचारी है उनके हेल्थ और सेफ्टी का भी कंपनी ख्याल रखती है साथ में प्रोडक्ट बनाने के लिए वॉटर मैनेजमेंट और एयर पोलूशन, वेस्टेज मैनेजमेंट का भी कंपनी अच्छी तरह से काम कर रही है।
paradeep phosphates share कंपनी का प्रोडक्ट बिक्री का अगर हम भारत में बात करें तो कंपनी 16 राज्यों में अच्छी तरह से अपने जो प्रोडक्ट है उनकी बिक्री कर लेता है लेकिन कंपनी की भविष्य में योजना है कि अधिक से अधिक राज्यों में अपने प्रोडक्ट का विस्तार करना है।
भारत छोड़कर बाहर के जो कृषि प्रधान देश है उसमें भी अपना प्रोडक्ट का विस्तार करने की कंपनी की भविष्य में योजना है तो इससे अंतर्गत कंपनी को अपने मैन्युफैक्चर लाइन का भी विस्तार करना आवश्यक हो सकता है तो भविष्य में कंपनी की योजना पर काम करती है तो प्लांट का भी कंपनी अधिक से अधिक विस्तार करेंगी तो आपको भविष्य में कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ अच्छे खासे नजर आएंगे तो paradeep phosphates share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 220 रुपए और दूसरा टारगेट 250 रुपए तक जा सकता है।

RISK OF Paradeep Phosphates Share

कंपनी के रिस्क फैक्टर की बात करें तो कंपनी के दो रिस्क फैक्टर है जो बहुत बड़े नजर आते हैं तो पहला उसमें कंपनी के ऊपर 2954 करोड़ का कर्ज है और दूसरा भारत में फर्टिलाइजर कि कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनी का बढ़िया प्रदर्शन यह भी चिंता का विषय है क्योंकि प्रतिस्पर्धी कंपनी में दीपक फर्टिलाइजर,जीएनएफसी,जीएसएफ़सी  ऐसे शानदार कंपनी है जो फर्टिलाइजर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

READ MORE-gnfc share price target in hindi

Paradeep Phosphates Share की मजबूती

  • कंपनी की प्रोमोटेर्स होल्डिंग 56.1% की है।
  • पिछले 3 साल में कंपनी का प्रॉफ़िट ग्रोथ 35.75% का दर्ज किया है।
  • कंपनी का पिछले 3 साल का revenue ग्रोथ 21.72% का दिया है।

Paradeep Phosphates Share की कमजोरी

  • कंपनी के उपर 2,954.30 करोड़ का कर्ज है।
  • पिछले 5 साल का EBITDA मार्जिन 0% का है।
  • कंपनी का कैश फ्लो operations -43.88 का है।

मेरी प्रतिक्रिया 

भारतीय शेयर बाजार में फर्टिलाइजर सेक्टर की paradeep phosphates share कंपनी में अगर इसमें निवेश की आप योजना बना रहे हैं तो इसमें मेरी प्रतिक्रिया यह है कि इस कंपनी में निवेश करने से पहले आपको इसके फंडामेंटल भी देखने होंगे साथ में इतिहास में इस कंपनी ने अच्छे खासे एक समय पर रिटर्न दिए हैं लेकिन भविष्य की प्राइस देख कर निवेश करने से पहले आप किसी जानकार की सलाह जरूर लें।

FAQ

सवाल-paradeep phosphates share price target 2027 तक क्या टारगेट नजर आ सकता है?

जवाब- 2026 में paradeep phosphates share price target है उसमें पहिला टारगेट 140 रुपये और दूसरा टारगेट 150 रुपये तक नजर आ सकता है।

सवाल-paradeep phosphates limited owner कोण है?

जवाब-Mr. Saroj Kumar Poddar कंपनी paradeep phosphates limited के owner है।

सवाल-paradeep phosphates share holding pattern क्या है?

जवाब- share holding pattern में प्रोमोटेर्स की होल्डिंग 56.1% की है,dii के पास 21.76% की है,पब्लिक के पास 17.02% की है,fii के पास 5.11% की है।

निष्कर्ष-भारत के कृषि क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए और उसकी फसल में अधिक से अधिक बढ़ोतरी के लिए किसान की मदद करने वाली paradeep phosphates share कंपनी की आप ने जानकारी ली उसमें में अपने कंपनी का कामकाज कंपनी कंपनी का विस्तार कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी ली  साथ में आपने इस कंपनी के भारतीय शेयर बाजार में क्या स्थिति है निवेशक को कितने परसेंट रिटर्न उसने प्राप्त करके दिए हैं और साथ में भविष्य में paradeep phosphates share price target 2023,2024,2025,2030  तक के क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी भी जानकारी दी है तो अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर बताएं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button