paradeep phosphates share price target 2023 से 2030 तक मोटी कमाई के मौके
भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कृषि क्षेत्र एक रीड की हड्डी मानी जाती है और उसी कम जगह पर अधिक से अधिक फसल का निर्माण हो इसलिए प्राइवेट सेक्टर की भारत की पहली कंपनी जो phosphatic fertilizers का निर्माण करने वाली कंपनी Paradeep Phosphates Limited (PPL) की कंपनी की जानकारी और उसका बिजनेस मॉडल कंपनी का विस्तार कहां तक हुआ है कंपनी के प्रोडक्ट कौन-कौन से हैं साथ में भारतीय शेयर बाजार में शेयर की क्या स्थिति है और इतिहास में इस शेयर ने अपने निवेशकों को कितने पर्सेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में भविष्य में paradeep phosphates share price target 2023,2024,2025,2030 तक इस शेयर के क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी डिटेल जानकारी इस लेख के माध्यम से हम लेने वाले हैं।
Paradeep Phosphates Limited कंपनी के बारे में जानकारी
Paradeep Phosphates Limited कंपनी की शुरुआत भारत सरकार के ज्वाइंट वेंचर से 1981 में गोवा के प्लांट से मैन्युफैक्चर करने से शुरुआत हुई थी बाद में फिर कंपनी अपना विस्तार किया और 1993 में ओडिसा में अपने दूसरे मैन्युफैक्चर प्लांट की शुरवात की अब वर्तमान ये कंपनी भारत की प्राइवेट सेक्टर में फास्फेटिक फर्टिलाइजर का निर्माण करने वाले प्रथम कंपनी है।
कंपनी अपने भारत के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर प्लांट में उड़ीसा के क्षेत्र में से 1.8 मिलियन MT का और गोवा से 1.2 मिलियन MT का प्रोडक्शन कंपनी करती है,कंपनी मुख्यता अपने निर्माण क्षेत्र में bharat NPK,bharat DAP, Bharat Urea, Bharat MOP,zypmite जैसे प्रॉडक्ट का निर्माण करती है जो कृषि क्षेत्र में उपयोग में लाई जाती है और साथ में कंपनी औद्योगिक क्षेत्रों में केमिकल बनाने का काम करती है जिसमें कंपनी phospho gypdum,sulphuric acid,HFSA और ammonia का भी निर्माण करती है।
भविष्य में paradeep phosphates share price target क्या होंगे?
भारत सहित दुनिया भर की आबादी तेजी से बढ़ रही है जिनके कारण भविष्य में उनके लगने वाले खाने की चीजें की भी कमी आ सकती है इसके लिए बढ़ावा करने के लिए paradeep phosphates जैसी कंपनियों का भविष्य में आपको अच्छे खासे ऑर्डर के साथ अच्छे खासे टारगेट भी नजर आ सकते हैं तो इनके भविष्य में आपको paradeep phosphates share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके क्या टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसकी जानकारी साल दर साल की नीचे विस्तार लेने वाले हैं।
paradeep phosphates share price target 2023
शेयर बाजार में फर्टिलाइजर क्षेत्र की कंपनी paradeep phosphates share का अगर हम फंडामेंटल एनएलएस करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 4,320.91 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 597.71 करोड़ का है कंपनी के ऊपर अगर हम कर्ज की बात करें तो 2,954.30 करोड़ है जो बहुत ही चिंता का विषय बन सकता है लेकिन अगर हम कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग देखें तो वह 56.1% की है कंपनी ने अब तक अपने निवेशकों को 0.94% का डिविडेंड यील्ड दिया है।
paradeep phosphates share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के अगर हम नेट सेल्स से देखे तो उसने मार्च 2018 में कंपनी ने 3,791.03 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 4,357.91 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी 4,192.86 करोड़ के नेट सेल्स से जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 5,164.73 करोड़ नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 7,858.72 करोड़ के नेट से दर्ज किए थे।
paradeep phosphates share price target 2025
कंपनी के मुख्य लोकप्रिय ब्रांड की बात करें तो जय किशन और नवरत्न यह ऐसा ब्रांड है जो कंपनी के गुणवत्तापूर्ण एक ब्रांड है जिसकी बिक्री भारत में बहुत अधिक सालों से हो रही है और वर्तमान में भी बिक्री के इसके अच्छे खासे रिजल्ट हैं और साथ में कंपनी नयी ब्रांड पर भी काम कर रही जिसे कारण paradeep phosphates share price target है उसमें ग्रोथ नजर आ सकता है।
paradeep phosphates share price target 2030
RISK OF Paradeep Phosphates Share
कंपनी के रिस्क फैक्टर की बात करें तो कंपनी के दो रिस्क फैक्टर है जो बहुत बड़े नजर आते हैं तो पहला उसमें कंपनी के ऊपर 2954 करोड़ का कर्ज है और दूसरा भारत में फर्टिलाइजर कि कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनी का बढ़िया प्रदर्शन यह भी चिंता का विषय है क्योंकि प्रतिस्पर्धी कंपनी में दीपक फर्टिलाइजर,जीएनएफसी,जीएसएफ़सी ऐसे शानदार कंपनी है जो फर्टिलाइजर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
READ MORE-gnfc share price target in hindi
Paradeep Phosphates Share की मजबूती
- कंपनी की प्रोमोटेर्स होल्डिंग 56.1% की है।
- पिछले 3 साल में कंपनी का प्रॉफ़िट ग्रोथ 35.75% का दर्ज किया है।
- कंपनी का पिछले 3 साल का revenue ग्रोथ 21.72% का दिया है।
Paradeep Phosphates Share की कमजोरी
- कंपनी के उपर 2,954.30 करोड़ का कर्ज है।
- पिछले 5 साल का EBITDA मार्जिन 0% का है।
- कंपनी का कैश फ्लो operations -43.88 का है।
मेरी प्रतिक्रिया
भारतीय शेयर बाजार में फर्टिलाइजर सेक्टर की paradeep phosphates share कंपनी में अगर इसमें निवेश की आप योजना बना रहे हैं तो इसमें मेरी प्रतिक्रिया यह है कि इस कंपनी में निवेश करने से पहले आपको इसके फंडामेंटल भी देखने होंगे साथ में इतिहास में इस कंपनी ने अच्छे खासे एक समय पर रिटर्न दिए हैं लेकिन भविष्य की प्राइस देख कर निवेश करने से पहले आप किसी जानकार की सलाह जरूर लें।
FAQ
सवाल-paradeep phosphates share price target 2027 तक क्या टारगेट नजर आ सकता है?
जवाब- 2026 में paradeep phosphates share price target है उसमें पहिला टारगेट 140 रुपये और दूसरा टारगेट 150 रुपये तक नजर आ सकता है।
सवाल-paradeep phosphates limited owner कोण है?
जवाब-Mr. Saroj Kumar Poddar कंपनी paradeep phosphates limited के owner है।
सवाल-paradeep phosphates share holding pattern क्या है?
जवाब- share holding pattern में प्रोमोटेर्स की होल्डिंग 56.1% की है,dii के पास 21.76% की है,पब्लिक के पास 17.02% की है,fii के पास 5.11% की है।
निष्कर्ष-भारत के कृषि क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए और उसकी फसल में अधिक से अधिक बढ़ोतरी के लिए किसान की मदद करने वाली paradeep phosphates share कंपनी की आप ने जानकारी ली उसमें में अपने कंपनी का कामकाज कंपनी कंपनी का विस्तार कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी ली साथ में आपने इस कंपनी के भारतीय शेयर बाजार में क्या स्थिति है निवेशक को कितने परसेंट रिटर्न उसने प्राप्त करके दिए हैं और साथ में भविष्य में paradeep phosphates share price target 2023,2024,2025,2030 तक के क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी भी जानकारी दी है तो अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर बताएं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।