Education

Police Kaise Bane

Police Kaise bane: पुलिस कैसे बनें, योग्यता, एग्जाम, सेलेक्शन प्रोसेस, पुलिस एग्जाम की तैयारी कैसे करें आदि की डिटेल में जानकारी।

अगर आपका भी सपना पुलिस ऑफीसर बनने का है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, क्योंकि इसमें मैंने Police Kaise bane इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप सारी जानकारी दी है।

आप अपनी योग्यता के हिसाब से पुलिस विभाग में कई तरह के पद होते हैं पर आसीन हो सकते हैं। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण से लेकर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट विभिन्न पुलिस परीक्षाओं के माध्यम से पुलिस अधिकारी बन सकते हैं।

पुलिस विभाग में समय-समय पर विभिन्न पदों पर भर्ती होती रहती है । अगर आप भी पुलिस सेवा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसमें निकलने वाली वैकेंसी पर अपनी नजर बनाए रखें।

पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर IPS ऑफिसर रैंक तक के पद होते हैं। इन सभी पुलिस के पदों के लिए अलग- अलग योग्यता और परीक्षा निर्धारित हैं। कुछ पदों पर पुलिस विभाग में 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद आप भर्ती हो सकते हैं और कुछ पर डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है । उनमें सिर्फ प्रमोशन के माध्यम ही नौकरी मिलती है। चलिये अब जानते हैं कि पुलिस कैसे बनें?

Police Kaise bane

पुलिस ऑफीसर बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए, इसके बाद आप पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल के अलावा पुलिस विभाग के अन्य पदों पर ग्रेजुएशन के कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं। चलिये जानते हैं कि आप पुलिस कांस्टेबल कैसे बन सकते हैं।

Police Constable kaise bane

इस पोस्ट के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं । इनके कंधे पर एक पट्टी होती है लेकिन इस पर कोई भी स्टार नहीं लगा होता है। इस पद पर नौकरी करने वाले कैंडिडेट की मासिक सैलरी 20 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक होती है।

पुरुष उम्मीदवार के लिए पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए 18 से 22 बर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए। वंही महिला अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 18 से 25 बर्ष होती है।

आरक्षित कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी मिलती है।

उम्मीदवार को किसी भी संकाय से 12वीं पास होना चाहिए।

उम्मीदवार किसी भी तरह की जानलेवा बीमारी से पीड़ित न हो।

उम्मीदवार की दृस्टि बिल्कुल सही होना चाहिए।

पुरुष उम्मीदवारों को 27 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

वंही महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

जनरल, ओबीसी व एससी पुरुष कैंडिडेट की ऊँचाई 168 सेमी होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार की 152 सेमी. उचाई होनी चाहिए।

एसटी पुरूष उम्मीदवार की ऊँचाई 160 सेमी और महिला उम्मीदवार की 147 सेमी होनी चाहिए।

जनरल/ ओबीसी/एससी कैंडिडेट सीना 79 सेमी, 5 सेमी फुलाव के साथ 84 सेमी होना चाहिए।

एसटी कैंडिडेट का सीना 77 सेमी और 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी होना चाहिए।

Police Constable Selection Process

1: सबसे पहले कैंडिडेट को लिखित परीक्षा पास करनी होती है।
2: लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है।
3: इसके बाद फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट होता है।
4: फाइनल में कैंडिडेट का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होता है।
5: अंत मे कैंडिडेट का मेडिकल फिटनेस टेस्ट होता है।

इस तरह से आप 5 स्टेप्स में पुलिस कॉन्स्टेबल बन सकते हैं। चलिये अब जानते हैं कि हेड कॉन्स्टेबल कैसे बनें?

ये भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें?

Head Constable kaise bane

हेड कांस्टेबल को हबलदार भी कहा जाता है। कुछ राज्यों प्रमोट होकर ही हेड कांस्टेबल बना जा सकता है। दिल्ली में हेड कांस्टेबल के लिए डायरेक्ट भर्ती निकाली जाती है। इनके कंधे पर भी लगी पट्टी पर कोई स्टार नहीं लगा होता है। लेकिन साइड में लगी एक पट्टी पर तीन सेवरोंन होते है। हेड कांस्टेबल को प्रतिमाह सैलरी 37 हजार से 54 हजार रुपये तक मिलती है।

हेड कॉन्स्टेबल के लिए आवश्यक योग्यता पुलिस कांस्टेबल बनने की योग्यता के समान ही है।

Assistant Sub Inspector kaise bane

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को हिंदी में सहायक उप निरीक्षक कहा जाता है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को पुलिस चौकी या इन्वेस्टीगेशन सेंटर का इंचार्ज भी बनाया जा सकता है। जब हेड कांस्टेबल 5 से 7 साल इस पद पर काम करता है तो उसको प्रमोशन के जरिए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनाया जाता है। इनके कंधे पर 1 स्टार और नीले व लाल रंग की दो पट्टियां होती हैं। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को 50 से 60 हजार के बीच सैलरी मिलती है। चलिये अब जानते हैं कि सब इंस्पेक्टर कैसे बनें?

Sub Inspector Kaise bane

सब इंस्पेक्टर ही पुलिस चौकी का इंचार्ज होता है और वहां के सभी कामों की देखरेख करता है। सब इंस्पेक्टर को दरोगा भी कहा जाता है।

सब इंस्पेक्टर दो तरह से बना जा सकता है, पहला तो डायरेक्ट भर्ती के माध्यम से और दूसरा प्रमोशन के जरिये । असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं।

दूसरा तरीका ग्रेजुएशन के बाद सब इंस्पेक्टर की परीक्षा आप दे सकते हैं और सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं। इनके कंधे पर दो स्टार लगे होते हैं और लाल व नीले रंग की पट्टी होती है। इनको 45 हजार से 70 हजार रुपये के आसपास सैलरी मिलती है।

Sub Inspector ke liye Qualification

सब इंसपेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को किस भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन होना चाहिए। चाहें उसने बीए, बीएससी, बीकॉम या अन्य कोई।बैचलर डिग्री की हो, सब इंस्पेक्टर बन सकता है।

इसके लिए समय- समय पर राज्य।सरकारों के द्वारा वैकेंसी निकाली जाती हैं, जिनमे आपको।अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के बाद में आपको कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होगा। जिसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होता है। इन सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद आप सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किये जाते हैं।

सब इंस्पेक्टर के लिए जनरल, ओबीसी, एससी पुरषों के लिए 168 सेमी. hight होनी चाहिए और एसटी पुरषों के लिए 160 सेमी. होनी चाहिए।

जनरल, ओबीसी, एससी महिला कैंडिडेट की 152 सेमी. Hight होना चाहिए और एसटी महिला कैंडिडेट की 147 सेमी. होना चाहिए।

जनरल, ओबीसी, एससी पुरषों का सीना 79-84 सेमी होना चाहिए और 4.8 किमी. की दौड़ 24 मिनट के समय में पूरी करनी होगी।

वंही एसटी पुरूष कैंडिडेट का सीना 77-82 सेमी होना चाहिए और इसके साथ ही 4.8 किमी. की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है।

जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी महिलाओं का सीना को लेकर किसी तरह का कोई भी नियम नही है। बस इनको 16 मिनट में 2.4 किमी. की दौड़ पूरी करनी होगी।

Age for Sub Inspector

सब इंस्पेक्टर की उम्र सीमा की बात करें तो 21 बर्ष से 28 बर्ष के उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग में आने वाले कैंडिडेट को उम्र सीमा में छूट भी मिलती है।

ये भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर कैसे बने?

Police Inspector kaise bane

पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस निरीक्षक भी कहा जाता है। पुलिस इंस्पेक्टर एक तरह से पुलिस स्टेशन का इंचार्ज होता है। कोई डायरेक्ट भर्ती पुलिस इंस्पेक्टर के लिए नहीं निकलती है, बल्कि सब इंस्पेक्टर प्रमोशन पाकर ही पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते हैं। इनको 60 से 75 हजार तक सैलरी मिलती है। इनके कंधे पर तीन स्टार होते हैं और नीले व लाल रंग की पट्टी होती है।

DSP kaise bane

डीएसपी को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस या उप पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है। मेट्रो शहरों में DSP को असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) भी कहा जाता है। इनके कंधे पर तीन स्टार होते हैं व राज्य का नाम भी लिखा होता है। इनको हर महीने 65 से 80 हजार के बीच सैलरी मिलती है।

ASP Kaise bane

एएसपी को असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस या सहायक पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है। ये आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग पीरियड होता है। इसमें 1 बर्ष में 1 स्टार और IPS लिखा होता है। जैसे जैसे इस फील्ड में अनुभव बढ़ता जाता है तो अनुभव के साथ स्टार्स भी बढ़ते जाते हैं। ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद में ये एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (अपर पुलिस अधीक्षक) के पद पर नियुक्त किये जाते हैं। इनके कंधे पर एक अशोक स्तंभ का चिन्ह होता है और उसके नीचे IPS लिखा रहता है। मेट्रो शहरों में इनको एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त) भी कहा जाता है। इनकी सैलरी लगभग 75 हजर से 85 हजार रुपये प्रतिमाह होती है।

SP Kaise bane

एसपी को सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (पुलिस अधीक्षक) भी कहते हैं। एडिशनल एसपी से प्रमोशन होने के बाद सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस बना जा सकता है। इनके कंधे पर एक अशोक स्तंभ का सिम्बल और साथ ही एक स्टार होता है और उसी के नीचे IPS लिखा होता है। मेट्रो शहरों में इनको डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड) के तौर पर भी जाना जाता है। हर महीने इनको 78 हजार से 90 हजार रुपये सैलरी मिलती है।

SSP kaise bane

एसएसपी को सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (वरिष्ठ पालिक अधीक्षक) भी कहा जाता है।इनके कंधे पर एक अशोक स्तंभ का सिम्बल, दो स्टार और उसके नीचे आईपीएस लिखा रहता है। मेट्रो शहरों में इन्हें डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेलेक्शन ग्रेड) के रूप में भी जानते हैं। इस पद पर काम करने वाले की सैलरी प्रतिमाह लगभग 90 हजार से 1 लाख 18 हजार रुपये होती है।

DIG kaise bane

डीआईजी को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (पुलिस उपमहानिरीक्षक) भी कहते हैं।
इनके कंधे पर एक अशोक स्तंभ चिन्ह और तीन स्टार व उसके नीचे IPS लिखा रहता है। इनकी सैलरी प्रतिमाह लगभग 95 हजार से 1 लाख 31 हजार रुपये तक होती है।

IG kaise bane

आईजी को इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (पुलिस महानिरीक्षक) के तौर पर भी जाना जाता है। इन पुलिस ऑफीसर के कंधे पर एक स्टार और साथ मे क्रॉस बना होता है। उसी के नीचे IPS लिखा होता है। इनको प्रतिमाह सैलरी 1 लाख 10 हजार से 1 लाख 44 हजार रुपये के बीच मिलती है।

ADGP kaise bane

एडीजीपी को एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) भी कहते हैं। इनके कंधे पर एक एक अशोक स्तंभ और साथ ही क्रॉस चिन्ह बना होता है। उसी के नीचे IPS लिखा होता है। इनको 1 लाख 30 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपये के आसपास प्रतिमाह सैलरी मिलती है।

DGP kaise bane

डीजीपी का पूरा नाम डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (पुलिस महानिदेशक) होता है।
इनके कंधे पर एक अशोक स्तंभ का चिन्ह और साथ ही छड़ी कर्पाण का चिन्ह बना होता है। इसकी के ठीक नीचे IPS लिखा रहता है।
इनको प्रतिमाह सैलरी 1 लाख 45 हजार से 1 लाख 80 हजार रुपये मिलती है।

IB kaise bane

आईबी की फुल फॉर्म डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस ब्यूरो (खुफिया ब्यूरो निदेशक) होती है। इनके कंधे पर एक अशोक स्तंभ का चिन्ह, एक स्टार और छड़ी कर्पाण से क्रॉस का सिम्बल बना होता है। उसी के ठीक नीचे की ओर आईपीएस लिखा होता है। इनको हर माह सैलरी लगभग 1 लाख 50 हजार से 2 लाख रुपये के बीच मिलती है।

उम्मीद है Police kaise bane ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने पुलिस ऑफीसर कैसे बनें, इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। अगर फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button