rail vikas nigam को 166 करोड़ का gmrc का नया ऑर्डर
भारतीय रेल मंत्रालय के आधीन में काम करनेवाली rail vikas nigam को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (gmrc) से 166 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुवा है।
गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसी) द्वारा ये काम अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का काम करना है जो कुछ इस प्रकार है rail vikas nigam को अहमदाबाद में थलतेज से लेकर अपैरल पार्क तक काम करना होगा जिसमे छह स्टेशन का पूरा काम होगा साथ में पब्लिक प्लेस का रखरखाव का काम होंगा.
रेल विकास निगम के बारे में और जानकारी चाहिए तो इस विडियो को देख सकते है…
rail vikas nigam का इसे पहले भारत में रेल क्षेत्र में सफलतापूर्वक काम करने का बेहद शानदार ट्रक रिकॉर्ड है ये सरकारी कंपनी मेट्रो प्रोजेक्ट,रेल्वे एलेक्ट्रिफिकटीओन,न्यू लाइंस डेव्लपमेंट जैसे बड़े बड़े काम करती है पर अब हम गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (gmrc] की बात करे तो अहमदाबाद में रेल में लोगो की रुचि और भीड़ को देखते हुवे सरकार लोगो को अच्छी सुविधा प्रदान करना चाहती है.
READ MORE…..फाइजर कंपनी का अनोखा फैसला,नए बच्चे जन्म से माँ के साथ पिता को भी लंबी छुट्टी
भारतीय शेयर मार्केट में rail vikas nigam share अगर बात करे तो अच्छा काम कर रहा है तो ऐसे ही नए ऑर्डर मिलते है और सफलतापूर्वक काम पूरा होता रहेगा तो इस share लोगो की रुचि और विश्वास बड़ता रहेगा.
FAQ
सवाल-रेल विकास निगम शेयर प्राइस [rail vikas nigam share price]
जवाब- -रेल विकास निगम शेयर प्राइस की सटीक जानकारी के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते है या आप डीमैट खाता खोलकर आप आपके चुनाव के अनुसार ब्रोकर कंपनी की वेब साइट या अप्प के उपयोग से जानकारी ले सकते है।
सवाल-रेल विकास निगम लिमिटेड क्या है
जवाब- भारतीय रेल मंत्रालय के आधीन में काम करनेवाली सहायक कंपनी है।
निष्कर्ष- कंपनी को मिलने वाले नए ऑर्डर ये दर्शाते है की भूतकाल में कंपनी का काम करने का तरीका बेहतर है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है