Sport Management Me Career kaise banaye
Career in Spoart Management- क्या आप सपोर्ट मैनेजमेंट में कैरियर बनाना चाहते हैं? क्या आपको Sport Management Course के बारे में जानकारी चाहिए? अगर आप Sport Management me Career kaise banaye इसके बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। यंहा पर आपको स्पोर्ट मैनेजमेंट कैरियर से रिलेटेड फुल इन्फॉर्मेशन मिलेगी। जिससे आप आसानी से इस सेक्टर में कैरियर बना सकेंगे।
Sport Management me Career kaise banaye
आज के समय मे खेल (Sport) में भी काफी अच्छी कैरियर की संभावनाएं हैं। ऐसे में अनेक युवा इस सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं। आपको बता दें कि Sport Management में कैरियर बनाने के लिए स्टूडेंट को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद आप स्पोर्ट मैनेजमेंट में MBA Course कर इस फील्ड में कैरियर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
इस कोर्स की अवधि 2 बर्ष होती है। इसमें एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता हैMBA in Sport Management की फीस 2 लाख से लेकर 7 लाख तक हो सकती है।
Entrance Exam for Sport management
CAT MAT
GMAT
IIFT
JMET
SNAP
Career Scope in Sport Management
वर्तमान समय मे स्पोर्ट मैनेजमेंट में बहुत ही अच्छा कैरियर स्कोप है। खेलों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण तमाम युवा इस सेक्टर में कैरियर बनाने की योजना बनाते हैं। वंही सरकार भी sport सेक्टर को काफी बढ़ावा दे रही हैं। हाल ही में स्पोर्ट इंडस्ट्री की बहुत तेजी से ग्रोथ हुई है।
एक समय था जब लोग सिर्फ क्रिकेट को ही जानते थे। लेकिन अब तरह तरह के खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब तो बहुत बड़े- बड़े खेलो का आयोजन किया जाता है। जिनका सही तरह आयोजन करने के लिये Sport management टीम की जरूरत होती, जिसमे स्पोर्ट मैनेजर अहम व्यक्ति होता है। अगर आपकी भी स्पोर्ट के क्षेत्र में रुचि है, तो Sport Management आपके लिए अच्छा कैरियर ऑप्शन हो सकता है।
किसी भी खेल का कब, कंहा और कैसे आयोजन होना है, इसकी जिम्मेदारी, स्पोर्ट मैनेजर की होती है। एक रिपोर्ट की माने तो अगले 5 सालों में इस सेक्टर में 8 लाख से भी ज्यादा पेशेवरों की जरूरत होगी। इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए लीडरशिप, प्लानिंग डायरेक्टिंग, कंट्रोलिंग, ऑर्गेनाइजिंग जैसी स्किल्स का होना जरूरी है।
MBA in Sport Management कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपके पास बहुत सारे कैरियर के ऑप्शन हैं। यंहा पर आप स्पोर्ट एजेंसी, एनजीओ, फिटनेस क्लब, स्पोर्ट क्लब, गवर्नमेंट एंड प्राइवेट स्पोर्ट ऑथोरिटी, नेशनल स्पोर्टिंग एसोसिएशन आदि। इस सेक्टर में शुरआती सैलेरी 20 से 25 हजार तक हो सकती है, जोकि अनुभव बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती है।
Best Company for Sport Management Jobs
Libero
JSW Sports
kooch Sports
Sun Sports
SPT Sports
Star Sports
IOS Sports and entertainment
ESPN Cricinfo Umbro
Edusports
ITW consulting
Group M
IMG
Rhiti Sports
Jobs Profile in Sport Management
एथलीट डायरेक्टर
स्पोर्ट मैनेजर
मैनेजमेंट ट्रेनी
स्पोर्ट एजेंट
स्पोर्ट फिजियोलॉजिस्ट
स्पोर्ट मीडिया
स्पोर्ट एडवरटाइजिंग
स्पोर्ट नूट्रिशनिस्ट
मर्चेंडाइजिंग मैनेजर
प्रोजेक्ट मैनेजर
MBA Sport Management College in India
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट मैनेजमेंट, मुम्बई
नेशनल एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, मुम्बई
शिलांग यूनिवर्सिटी
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, दिल्ली इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट, कोलकाता लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्निकल स्टडीज, नोयडा
अलगप्पा यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु