Tata moters share कंपनी की गाड़िया बिक्री में आई गिरावट, मारुति,महिंद्रा,बजाज की अच्छी ग्रोथ
भारत में वाहन निर्माण क्षेत्र की कंपनियों ने अपने नवंबर 2023 के बिक्री के रिपोर्ट जारी किए हैं तो उसमें Tata moters share के जो बिक्री है उसमें गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन भारत के दूसरे वाहन निर्माण कंपनियों जैसे मारुति ,महिंद्रा ऐंड महिंद्रा,बजाज ने शानदार नतीजे पेश किए हैं।
Tata Motors Ltd.
Tata moters share में अपने इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक मार्केट का रिपोर्ट जारी किया है तो उसमें कंपनी ने 74,172 गाड़ियों की नवंबर 2023 में बिक्री की है लेकिन सालाना तौर पर अगर हम नवंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने 75,478 की यूनिट्स की बिक्री की थी मतलब वर्तमान में थोड़ी बिक्री में गिरावट पाई गई है।
Maruti Suzuki India Ltd.
मारुति सुजुकी ने जो अपने नवंबर 2023 में गाड़ियों की बिक्री की रिपोर्ट जारी की है तो उसे समय 164,439 यूनिट्स की बिक्री की है ,जो पिछले साल नवंबर 2022 में 159,044 यूनिट की थी,मतलब वर्तमान में कंपनी ने इस महीने में ग्रोथ हासिल की है।
Mahindra & Mahindra Ltd.
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी ने अपने फ्रम इक्विपमेंट में ट्रैक्टरों की सेल डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट में नवंबर 2023 में 32,074 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल नवंबर 2022 में 30,528 की है, मतलब बिक्री में ग्रोथ हासिल हुई है।
Bajaj Auto Ltd.
बजाज कंपनी ने अपने नवंबर 2023 के बिक्री में भी 31% की ग्रोथ हासिल की है क्योंकि साल 2023 के नवंबर में कंपनी में 403003 यूनिट्स की बिक्री की है, अगर हम पिछले साल 2022 नवंबर में जाए तो वहां पर कंपनी 306719 यूनिट बिक्री की थी।
Tata moters share के पिछले रिटर्न शानदार
Tata moters share कंपनी ने अपने नवंबर 2023 में बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है लेकिन स्टॉक मार्केट में यह स्टॉक अपनी 52 वीक हाई लेवल पर टच है, कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 705 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 717 रुपए का, तो 52 किलो लेवल 375 रुपए का है।
कंपनी ने निवेशकों को कुछ सालों में शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए है क्योंकि कंपनी में पिछले 6 महीने में 29% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 6% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 57% रिटर्न , तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 32% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है