Travel and Tourism Management me career kaise banaye। Course details in hindi
Career in Travel & Tourism- क्या आप ट्रैवेल एंड टूरिज़म में कैरियर बनाना चाहते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Travel and Tourism me career kaise Banaye तो इस पोस्ट में हम आपको इस पोस्ट में डिटेल में बताएंगे कि Tourist kaise bane। ये पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत ज्यादा हेल्फुल होगी, जो लोग Travel and Tourism career की सारी डिटेल जानकारी चाहते हैं।
इस पोस्ट में हम ट्रैवेल एंड टूरिज्म के बारे में सारी इनफार्मेशन देंगे। जैसे ट्रैवेल एंड टूरिज्म सेक्टर में कैसे जाएं। Travel & Tourism Course fees कितनी होती है। इस कोर्स को कंहा से करना चाहिए। Best Travel and Tourism institute कौन से हैं। इसमे कैरियर के क्या ऑप्शन हैं। Travel and Tourism me Career Scope क्या है। क्या कैरियर के लिहाज से ये कोर्स अच्छा है या नही। इस कोर्स के बाद कंहा नौकरी मिल सकती हैं। इन सभी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। How make Career in Travel and Tourism sector.
Travel and Tourism me Career kaise banaye
अगर आपको घूमना और घुमाना अच्छा लगता है। यदि आपको घूमने का शौक है तो Travel and Tourism आपके लिए अच्छा Career ऑप्शन हो सकता हैं। आजके समय मे घूमना और घुमाना एक अच्छा कैरियर के option बन चुका है। इसमे कैरियर के अनेक विकल्प उभर कर आये हैं। अगर आपको भी Travel and Tourism sector में जाना है। तो आप इस फील्ड से जुड़े कोर्स कर टूरिज्म सेक्टर में नाम और दाम दोनो कमा सकते हैं।
ट्रैवेल एंड टूरिज्म में कैरियर बनाने के लिए Travel and Tourism से जुड़े कोर्स कर इस फील्ड में आसांनी से प्रवेश कर सकते हैं। इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपकी english पर अच्छी पकड़ होनीं चाहिए। इसके साथ ही गुड़ कम्युनिकेशन स्किल के साथ मे घुल- मिलकर रहना, उनसे दोस्ती करना आपके नेचर में होना जरूरी है। इसके साथ ही हिस्ट्री, कल्चर, ज्योग्राफी, ट्रैवेल, आर्किटेक्चर आदि की जानकारी होना जरूरी है।
Career Scope in Travel and Tourism
वर्तमान समय मे ट्रैवेल एंड टूरिज्म में शानदार कैरियर के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इन दिनों Travel एंड tourism सेक्टर कैरियर के लिहाज से काफी अच्छा कैरियर विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योकि भारत मे विभिन्न देशों से अनेक पर्यटक भारत घूमने के लिए आते हैं।विश्व पर्यटन संगठन की नई रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया से आने वाले कुल पर्यटक में से 50% तो इंडिया में घूमने के लिए आते हैं। इसी से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि Travel and Tourism में career की क्या संभावनाएं हैं।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक इंडियन ट्रेवल मार्किट 48 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना हैं। इसलिए भी इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे। इसके अलावा इंनक्रेडिबल इंडिया कैम्पेन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जिसके कारण पूरी दुनिया के लोगो में भारत मे घूमने की इच्छा है। वर्तमान समय मे भी प्रतिदिन हजारों विदेशी पर्यटक इंडिया में घूमने के लिए आते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस सेक्टर में आकर्षक कैरियर के विकल्प मौजूद हैं।
Job Profile in Travel and Tourism
ट्रैवेल एंड टूरिज्म में सरकरीं पर्यटन विभाग, ट्रैवेल ऐजेंसी, इमिग्रेशन एंड कस्टम, टूर ऑपरेटर, एयरलाइंस, होटल, केटरिंग, टूरिस्ट गाइड, ट्रांसलेटर, टूरिज्म प्रमोशन आदि रोजगार के क्षेत्र हैं। ट्रैवेल एजेंट टूरिस्ट की जरूरतों तथा सेवाओं का आकलन कर बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। टूरिस्ट को कौन सी जगह जाना है, कंहा ठहरना है, कितने दिन रुकना है, जंहा घूमने जा रहे हैं वंहा का मौसम कैसा है। वंहा पर घूमने कौन से स्थान हैं। टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रहने खाने, टैक्सी बुकिंग आदि सेवाएं देते हैं।
Career option in Travel and Tourism course
ट्रैवेल एजेंसी स्टाफ
ट्रैवेल एजेंट
ट्रैवेल एंड टूरिज्म कंसलटेंट
टिकटिंग स्टाफ
टूर ऑपरेटर
टूर प्रमोटर/ टूर मार्केटर
इवेंट मैनेजर
टूर मैनेजर
टूर गाइड
कस्टमर सर्विस मैनेजर
एयरपोर्ट स्टाफ
एयरहोस्टेस
स्वरोजगार
Course for Career in Travel and Tourism sector
आगर आप इस इंडस्ट्री में शार्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं, तो आप Travel and Ticketing में तीन से 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स कर भी इस सेक्टर में प्रवेश कर सकते हैं। बड़ी बड़ी ट्रैवेल एजेंसी स्वयं कर्मचारियों को ट्रेनिंग अपने वर्किंग कल्चर के हिसाब से देती हैं। इस इंडस्ट्री में साधारण ग्रेजुएट को भी नौकरी मिल जाती है। लेकिन प्राथमिकता उन लोगो को मिलती है, जिन लोगो ने इस इंडस्ट्री से रीलेटेड कोर्स कर रखा है। कोर्स करने के बाद आपको इस सेक्टर में जॉब पाने में आसांनी रहती है।
डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल के होते हैं। बैचलर डिग्री 3 साल और मास्टर डिग्री 2 साल की होती है। शार्ट टर्म कोर्स की फीस 20 से 30 हजार तक होती है। डिग्री डिप्लोमा कोर्स की फीस 40 हजार से 80 हजार तक प्रतिबर्ष हो सकती है। अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से इन कोर्स को करते हैं, तो काफी कम खर्च में ये कोर्स हो जाते हैं। गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है।
Course
बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
बीए इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनजमेंट
बीए इन हॉस्पिलिटी, ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनजमेंट
बीएससी इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनजमेंट
बीबीए इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनजमेंट
बीबीए इन हॉस्पिलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
बीबीए इन एयर ट्रैवेल मैनेजमेंटऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिलिटी मैनजमेंट
बीकॉम इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज
मास्टर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
मास्टर ऑफ टूरिज्म स्टडीज
एमएससी इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनजमेंट
एमबीए इन हॉस्पिलिटी एंड टूरिज्म मैनजमेंट
एमबीए इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
एमए इन टूरिज्म मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन हॉस्पिलिटी एंड ट्रैवेल मैनजमेंट
डिप्लोमा इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनजमेंट
डिप्लोमा इन एविएशन हॉस्पिलिटी एंड ट्रैवेल मैनजमेंट
डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन एयरलाइन्स एंड टिकटिंग
डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड टिकटिंग
डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड
सर्टिफिकेट इन ट्रैवेल मैनजमेंट
सर्टिफिकेट कोर्स इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनजमेंट
सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिज्म मैनजमेंट
सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिस्ट गाइड
Syallbus of Course
कॉम्युनिकेशन स्किल्स
फंडामेंटल ऑफ टूरिज्म
टूरिज्म पालिसी एंड लॉ
अकाउंटिंग
टूरिज्म मैनेजमेंट
टूरिज्म मार्केटिंग एंड प्रमोशन
टूर आपरेशन
टूर प्लानिंग
ट्रैवेल एजेंसी ट्रेनिंग
एयर टिकटिंग
टूर गाइड स्किल ट्रेनिंग
पब्लिक रिलेशन
टिकटिंग एंड एयर टिकटिंग
एचआर मैनजमेंट
कंप्यूटर एप्लिकेशन
ऑफिस फंक्शन एंड मैनजमेंट
Best institute for Travel and Tourism course
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिलिटी मैनजमेंट, हैदराबाद
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
दिल्ली यूनिवर्सिटी
विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनजमेंट, राजकोट
आंध्र यूनिवर्सिटी, आंध्र
इंद्रागाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
CSJM यूनिवर्सिटी, कानपुर
महाराजा शायजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
केरल यूनिवर्सिटी
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलोर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिलिटी मैनजमेंट, थाने
पांडिचेरी यूनिवर्सिटी
ग्वालियर यूनिवर्सिटी
एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
फ्रांकलिंन एयरहोस्टेस एकेडमी, दिल्ली