vedanta dividend की घोषणा, पूरे साल में 94 रुपये का डिविडेंड
भारत की बहुराष्ट्रीय Mining सेक्टर की मशहूर कंपनी वेदांता ने हर समय की तरह इस बार भी शेयरधारक को अच्छे डिविडेंड की घोषणा की जिसकी रेकॉर्ड डेट 4 फरवरी रखी गयी है,हम अगर पूरे साल की vedanta dividend को जोड़ दे तो 94 रुपये बनता है।
vedanta dividend का बादशहा
भारतीय शेयर मार्केट में डिविडेंड का बादशहा कहने वाली कंपनी वेदांता ने अपने दिसंबर तक तीन महीने के रिपोर्ट के ऐलान के साथ अपने 12.50 पैसे का हर शेयर की हिसाब से देना का ऐलान कर चुकी है, पर इस बार तिमाही के नेट प्रॉफिट में गिरावट नजर आई है अगर इस पहले के तिमाही के रिजल्ट देखे तो 6 करोड़ अधिक था।
vedanta dividend history
वेदांता लिमिटेड के इस साल की बात करे तो कंपनी पूरे साल में अच्छा डिविडेंड दिया है,साल 2022 की अगर हम बात करे तो 23 feb को 13 रुपये का dividend दिया है उसके बाद 6 may को 31.50 पैसे का ऐलान किया फिर 26 जून को 19.50 की घोषणा की साथ में उसके बाद 29 नवम्बर को 17.50 रुपये का घोषणा की थी और अब 12.50 पैसे का ऐलान किया है तो अगर पुर साल की बात करे तो वेदनता कंपनी ने 94 रुपये का डिविडेंड दिया है जो अपने फ़ेसवैल्यू से एक बड़िया माना जाता है।
वेदांता की मजबूती
भारत की खुदाई सेक्टर में मशहूर जिनके तांबा , एल्युमिनियम , जिंक , सीसा , सोना अधिक का उत्पाद करती है,अब कंपनी के मालिक अनिल अग्रवाल ने इस साल अपने नए सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण फॉक्सकॉन के साथ मिलकर गुजरात में करने वाली है,तो इसे भारतीय शेयर बाजार में वेदांता शेयर प्राइस में अच्छी ख़ासी ग्रोथ नजर आई है।
READ MORE….
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की सच की कसोटी
FAQ
सवाल-वेदांता कंपनी का मालिक कौन है?
जवाब-वेदांता कंपनी का मालिक अनिल अग्रवाल है।
सवाल-वेदांता कंपनी क्या काम करती है?
जवाब- वेदांता कंपनी एक खुदाई क्षेत्र की मशहूर कंपनी है जो तांबा , एल्युमिनियम , जिंक , सीसा , सोना,गॅस का खनन करती है।
सवाल-अनिल अग्रवाल की संपन्ती कितनी है
जवाब-अनिल अग्रवाल की संपन्ती 2.6 बिलियन डॉलर है
निष्कर्ष- कंपनी डिविडेंड देने से कंपनी ये दर्शाती है की भविष्य और वर्तमान में सब कुछ बड़िया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है