बजट 2023 के बाद इन सेक्टर में होगी ग्रोथ
भारत का बजट 2023 का वित्त मंत्री ने जनता के सामने पेश करने के बाद भारतीय शेयर बाजार में आनेवाले दिनों में कही ऐसे सेक्टर है जिसमे अच्छा खासा असर पड़ने वाला है, तो एक एक करके बजेट के अनुसार उन सेक्टर की विस्तार से जानकारी लेंगे।
टैक्स छूट के कारण इन सेक्टर में ग्रोथ
वित्त मंत्री ने बजट 2023 के अनुसार टैक्स की जो पहले सीमा थी वो 5 लाख थी, पर अब बजट के अनुसार वो सीमा बढ़कर अब 7 लाख कर दी है जिसे आम इंसान कर्मचारी को अब अधिक बचत होगी तो उस बचत का वो उपयोग घुमने के लिए कर सकता है तो इसका फायदा होटल सेक्टर की कंपनी के साथ टूरिज़म सेक्टर को भी जरूर होगा तो होटल सेक्टर में इंडियन होटल,महिंद्रा हॉलिडेज़ अँड रेसोर्ट्स इंडिया,चलेट होटेल्स ltd,elh ltd, मैक चार्ल्स इंडिया ltd तो इन शेयर में ग्रोथ नजर आएगा और अब टूरिज़म सेक्टर की शेयर की बात करे तो उसमे आईआरसीटीसी,easy trip planners,intl travel house,transcorp intl,मेगा corporation ये शेयर आते है तो अब अगर जनता की जेब अधिक पैसा बचेगा तो वो घूमने के साथ के साथ अपने खाने पर भी पैसे करेगा तो उसमें आते है nestle,britannia,marico,varun beverages,केआरबीएल, तन्वी फूड्स,लोटस chocolate,kohinoor foods में अधिक ग्रोथ नजर आयेगी और जो लोग घूमना पसंद नहीं कराते या अपने काम में अधिक व्यस्त होते है वो ऑनलाइन सामान खरीद सकते है तो उसके लिए भारत में कूरियर सर्विसेस देने वाली कंपनी blue dart express,कॉर्पोरेट कूरियर,elbee सर्विसेस की कंपनी को फायदा जरूर होगा।
बजट 2023 में ग्रीन ग्रोथ को अधिक प्राथमिकता
बजट 2023 के अनुसार भारत सरकार ग्रीन ग्रोथ को लेकर अधिक गंभीर नजर आ रही है क्यू की पूरी दुनाया के कही ऐसे देश है जो ग्रीन ग्रोथ को अधिक महत्व दे रहा है इसे कारण ही भारत भी भविष्य को लेकर चिंतित है इसके लिए ग्रीन ग्रोथ को बजट में अधिक प्राथमिकता दी गई है अब बात करते है की किस सेक्टर इसका फायदा अधिक होगा तो renewable energy का है तो इसमे जो सोलर का निर्माण करने वाली कंपनी को देखे तो वो टाटा पावर सोलार लिमिटेड,waaree solar लिमिटेड,vikram solar,waa solar limited,websol enegy,synergy green इंडस्ट्रीज़ limited,अदानी पावर इन शेयर में ग्रोथ नजर आ सकता है तो ये तो हो गयी सोलार से बिजली का निर्माण करनी वाली कंपनी अब चलते जब बिजली का निर्माण होगा तो उसे उपभोक्ता के पास ले जाने के लिए ntpc share को अधिक फायदा होगा इसके साथ बिजली की ट्रेडिंग के लिए iex share में भी तेजी की उम्मीद है।
इलैक्ट्रिक वाहन भी सस्ते
भारत सरकार बजट के अनुसार इलैक्ट्रिक वाहन भी सस्ते कर दिये है तो इसे भारत की इलैक्ट्रिक वाहन का निर्माण करने वाली कंपनी जैसे टाटा मोटर्स,महिंद्रा अँड महिंद्रा लिमिटेड,ashok leyland,hero motocorp अब अगर इलैक्ट्रिक वाहन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी को जानकारी ले तो उसमे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स,bharat forge,bosch,uno minda,lumax,jbm auto,सोना comstar,minda corporation,himadri speciality chemical ऐसे कितने कंपनी शामिल है साथ में सोलार पावर और इलैक्ट्रिक वाहन के लिए बैटरीज़ लगेगी तो उसके लिए भारत में दो कंपनी अधिक मशहूर है वो है amara raja batteries और एक्साइड industris है।
रक्षा सेक्टर की राशि को बढ़ाया
भारत सरकार ने पिछले साल भारत के रक्षा मंत्रालय के लिए 5.25 लाख का बजट दिया गया था पर अभी की बार उसी राशि को बढ़ाकर अब 5.94 लाख करोड़ कर दी है, तो आनेवाले दिनों मे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स,bharat forge,पारस डिफेंस,भारत डायनेमिक्स ये शेयर नजर रहेगी साथ में वित्त मंत्री ने अग्निवीर सुरक्षा दल की जो भारत सरकार की नयी योजना तहत उनका कार्यकाल 4 साल का है तो अब उन अग्निवीर सुरक्षा दल में सेवा करने वाले युवक के लिए अधिक खुश खबरी सामने आयी है की उनके कमाई पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा अग्निवीर सुरक्षा दल के सेवा देने वाले युवक को टैक्स स्लैब से पूरी तरह से बाहर रखा गया है।
रेल बजट 2023
बजट 2023 खासकर रेल बजट माना जाता है क्योंकि रेल बजट के लिए 2.4 लाख करोड़ की राशि प्रदान की है क्योंकि इससे पहले किसी पर बजट में इतनी राशि रेल के लिए कभी मिली नहीं थी लेकिन रेल के लिए इतनी बड़ी रकम इसमें क्यों दी है इसका भी एक प्रमुख कारण है जो आज आप विस्तार से देखने वाले हैं।
भारतीय रेल पूरे भारत में फैली हुई है ऐसे में हर रोज के हम बात करें तो भारत सरकार रेल के कारण करोड़ों रुपया कमा रही है लेकिन रेल के पास कुछ ऐसी योजना है जिनके तहत अगर वह अच्छे से काम करेगी तो रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो सकती है
रेल में अब A1 टेक्नोलॉजी
कृषि क्षेत्रों के लिए नए स्टोरेज
FAQ
सवाल-बजट 2023 क्या महंगा क्या सस्ता
जवाब- बजट 2023 के अनुसार मोबाइल,एलईडी टीवी,इलेक्ट्रानिक गाड़ी,कैमरा और देशी खिलौने तो इतनी वस्तु सस्ती होंगी अगर महंगी वस्तु की बात करे तो सोना,चांदी,हीरे,विदेशी खिलौने और सिगरेट इतनी वस्तु महंगी होगी।
सवाल-भारत का कुल बजट कितना है 2023 24?
जवाब- भारत सरकार का 2023 24 का कुल 17,471.16 रुपये करोड़ है।
निष्कर्ष- देश का बजट तय करता है की देश का विकास वर्तमान में कैसा है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है