बजाज ऑटो के बाइक लिये ब्राजील में अच्छी प्रतिक्रिया

भारत में टू व्हीलर मोटर बाइक का निर्माण करने वाली विश्व की मशहूर कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में ब्राजील के बाजारों में अपने प्रीमियम डोमिनार के बजाज बाइक के मॉडल लॉन्च किए थे, जिससे ब्राजील के बाजार में प्रिमियम डोमिनर बाइक के लिए अच्छा रिस्पांस और मांग में भी बढ़ोतरी नजर आई है।
बजाज ऑटो को योजना
[1] बजाज प्रिमियम डोमिनर बाइक 400- बजाज डोमिनर बाइक 400 को 2018 में लॉन्च कर दिया था जिसकी कीमत 2.12 लाख से 2.16 लाख रखी गयी थी और इस bike की सीसी की बात करे तो 373.2सीसी है, साथ में टॉप स्पीड 148km पर hour है।
[2] बजाज डोमिनर 250- इस bike की इंजन 248.8 सीसी है,स्पीड की बात करे तो 132 km पर hour है अगर इसके किम्मत की बात करे तो 1.60 लाख से 1.80 लाख रखी गयी है।
ब्राजील के बाजार में मांग बढ़ने का कारण
बजाज ऑटो की मुश्किलें
ब्राजील के बाजारों में बजाज बाइक कंपनी की मुश्किलें और बढ़ सकती है क्योंकि क्षेत्र में अच्छे रास्ते ना होने के कारण बाइक की गुणवत्ता के आधार पर ब्राजील के बाजार में रास्तों को देखकर इन bike की गुणवत्ता एक या चार साल में कैसे रहती है तो बजाज बाइक कंपनी को अपने गुणवत्ता के ऊपर अधिक ध्यान देना होगा क्योंकि यहां पर रास्ते अच्छे ना होने के कारण 1 साल में बाइक का क्या हाल होता है और इसके बाद ब्राजील के लोग इसके बारे में क्या रिस्पांस देते हैं यह कठिनाई आने वाले दिनों में बजाज ऑटो कंपनी के सामने आ सकती है तो इससे निजात पाने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता से बाइक का निर्माण करते रहना होगा।
बजाज ऑटो कंपनी के अच्छे दिन
बजाज ऑटो कंपनी को जो ब्राजील देश से अधिक माँग है उसे अनावाले दिनों में अच्छी तरह से अगर कामयाब होती है तो दुनाया में ब्राजील जैसे काही सारे देश है जो ब्राजील की तरह क्षेत्र है जहा अच्छे रोड की कमी है वहा पर कार या उसे बड़े वाहन से आना जाना मुश्किल होता है तो वहा पर बजाज टू-व्हीलर की माँग और बढ़ सकती है पर उसे पहले ब्राजील में गुणवत्ता को अधिक से अधिक ध्यान देना पड़ेगा तो आनवले दिनों ऑर्डर अधिक बढ़ सकती है और कंपनी के अच्छे दिन आ सकते है।
भारत में आसान है बाइक बिक्री
भारत में अपने देखा होगा की बाइक बिक्री करने वाली कितनी कंपनी भारत में अच्छा खासा पैसे कमा रहे है तो इसके पीछे कारण क्या है इसकी जानकारी लेंगे।
1- भारत की आबादी- भारत की आबादी 130 करोड़ के ऊपर है तो ऐसे में ये दुनाया का सबसे बड़ा मार्केट आप कह सकते है तो इसलिए यहा पर कुछ बाइक शौकीन के कारण और कुछ मजबूरी के कारण मतलब काम के सिलसिले में बाइक लेते है।
2- भारत में अगर हम अच्छे रास्ते की बात करे तो वो काफी अच्छे है जिस कारण बाइक को ड्राइव करने मे अधिक परेशानी नहीं होती जिस प्रकार कुछ अन्य देश में रास्ते सही ना होने कारण होती है।
3- भारत में अधिक तर लोग मिडल क्लास है तो बढ़ी वाहन लेना आसान नहीं होता इसलिए बाइक का चुनाव लोग अधिक करते है।
4- बाइक को उपभोक्ता के पास जल्दी और आसानी से जाने के लिए भी बैंक लोन या किस्ते में भी सुवधा उपलब्ध कर दी गई है।
5- भारत में 80% लोग गाव में रहते है तो अक्सर काम के सिलसिले में गाव से शहर जाना पड़ता है तो इसके लिए बाइक एक अच्छा विकलप सामने आया है क्या की शहर में अधिक वाहन की भीड़ अधिक होने के कारण अपने काम जल्दी जल्दी निपटाने के लिए बाइक अहम किरदार निभाती है।
तो यही कारण है जो भारत में बाइक की बिक्री करना इतना आसान है पर दुनाया के अन्य देश में बाइक की बिक्री करना अधिक मुश्किल काम बन जाता है।
FAQ
सवाल-बजाज ऑटो फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर
जवाब- – bajaj auto फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर 8698010101 है
सवाल-सबसे सस्ती बजाज बाइक कीमत
जवाब- बजाज सिटि 110 भारत की सबसे बजाज की सस्ती बाइक है जिसकी किम्मत एक्स शोरूम से 59.041 है और ये 110 सीसी की इंजन पावर है साथ ये बाइक 70km की माइलेज देती hai
सवाल-बजाज बाइक हेल्पलाइन नंबर
जवाब-बजाज बाइक हेल्पलाइन नंबर 07219821111
सवाल- बजाज डोमिनर 400 का दाम कितना है?
जवाब-बजाज डोमिनर 400 का दाम 2.12 लाख से 2.16 लाख रखी गयी।
सवाल- डोमिनर 250 का रेट कितना है?
जवाब- डोमिनर 250 का रेट 1.54 लाख से 1.63 लाख है
निष्कर्ष- आपको का कोई भी उद्योग की गुणवत्ता तय करती है की भविष्य में आपका कारोबार कैसा होगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है