जीएसटी का भारत सरकार को 1.49 लाख करोड़ का तोहफा

भारत सरकार ने दिसंबर महीने में जीएसटी से कुल 1.49 लाख करोड़ रुपये जमा हो गए है, जो यह पिछले महीने की तुलना में उल्लेखनीय 15% वृद्धि दर्शाता है की भारतीय लोगों ने साल के आखरी महीने में GST ठीक से जमा किया है।कोविड-19 की महामारी से अब तक भारतीय अर्थव्यवस्था कुछ हद तक ठीक नहीं थी पर अब ये खबर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खास है, लेकिन इसका श्रेय भी सरकार को ही जाता है जो लोगो से अधिक से अधिक लागू करने मे सरकार सफल हो रही है,और आनेवाले दिनों मे भी GST ऐसी ही वृद्धि नजर आएगी।
तो आज हम GST की जरूरी जानकारी लेंगे,पहले बात करते है gst का फुल फॉर्म क्या है? तो वो है इंग्लिश में good And services tax होता है और हिन्दी मे इसे माल और सेवा कर कहते है , अब ये gst क्या है तो इसका आसान जवाब है की जो लोगो को किसी भी वस्तु के ख़रीदारी और विक्री दोनों देना पड़ता है कर इसे कहते है GST।
भारतीय लोगों की सोच
भारतीय लोक सामान बेचते समय या खरीदते समय पक्के बिल की मांग करें तो आने वाले दिनों में भारत सरकार का जो खजीना है वह gst पैसे से भर जायेगा और भारत के ऊपर जो बाहरी देशों से बैंकों से कर्ज वह भी कम हो जाएगा
GST कब लागू हुआ
अब जानते है की gst कब लागू हुआ तो ये 1 जुलाई 2017 से भारत के अर्थमंत्री अरुण जेटली ने लागू किया था,अब जानते है की gst कितने प्रकार की होती है तो ये होती है [1] सीजीएसटी[CGST] जो केंद के हिस्से की gst होती है दूसरी होती है एसजीएसटी[SGST] जो भारत में सभी राज्य के हिस्से मे होती है और तीसरी होती है यूजीएसटी [UGST] जो केंद शासित प्रदेश के हिस्से में आती है अब आखरी है आईजीएसटी[ IGST] जो केंद्र शासित प्रदेश और दोनों राज्य के केई हिस्से बनाकर जो कर वसूल करेगा.
gst कैसे लागू होता है
भारत में जीएसटी कैसा लगता है यह आसान एक उदाहरण के माध्यम से मैं बताने की कोशिश करूंगा समझ लीजिए दीपक नाम का एक इंसान है और उसकी एक शहर में दुकान है तो वह दुकान शर्ट की दुकान है और वह माल है हो एक कंपनी के तरफ से ₹100 में एक शर्ट खरीद लेता है तो समझ लीजिए ₹100 का शर्ट है तो उसके ऊपर ₹10 जीएसटी मतलब वह शर्ट दीपक को अपने दुकान में लाने के लिए ₹110 लगेंगे,अब दीपक ने वो शर्ट दुकान में बेचने के लिए रख दिया, तो एक दिन एक दूसरा इंसान उसे खरीदने के लिए आया तो उस शर्ट को दूसरे आदमी को वह दीपक ने ₹165 में बेचेगा तो उसके ऊपर भी अलग सा टैक्स लगेगा मतलब जो आदमी खरीदने वाला है वह जीएसटी भरने वाला है मतलब दीपक दुकानदार ने पहले कंपनी से शर्ट खरीदने के लिए ₹10 का टैक्स दिया था और जिसने उससे शर्ट को खरीदा है उससे भी ₹15 टैक्स और दुकानदार को देना है तो टोटल मिलाकर ₹25 गवर्नमेंट को gst टैक्स देना है लेकिन अगर वही दुकानदार को ₹25 का रिटर्न फाइल बनाता है तो उस दुकानदार को 15 रुपए का ही टैक्स देना होगा।
जीरो टैक्स स्लैब
जीरो टैक्स स्लैब जिसमें अधिकतर किसानों के पास से जो चीजें होती है जैसे सभी अनाज हुआ, दूध,नेचुरल हनी,फ्रेश सभी सब्जी, इनके ऊपर गवर्नमेंट कोई भी gst नहीं लगाती है।
5% का टैक्स स्लैब
12% का टैक्स स्लैब
18% का टैक्स स्लैब
28% का टैक्स स्लैब
सबसे अधिक महंगे वाला टैक्स स्लैब 28% का है जहां पर अधिक से अधिक से महंगी चीजें होती हैं वहां पर कार,सीमेंट,chewing gum,कस्टर्ड पाउडर,पान मसाला,पर्फ्यूम,shampu,मोटरसाइकल तो ये वस्तु शामिल है।
लोगों की गलत राय
FAQ
[1] जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं
जवाब-GST चार प्रकार के होते हैं
[1]सीजीएसटी [CGST]
[2]एसजीएसटी [SGST]
[3] यूजीएसटी [UGST]
[4] आईजीएसटी[ IGST]
[2] जीएसटी क्या है
जवाब- किसी भी वस्तु केआई लेन और देन पर लगने वाला कर को GST कहते है।
[3] जीएसटी कब लागू हुआ
जवाब-भारत मेँ 1 जुलाई 2017 को भारत के अर्थमंत्री अरुण जेटली ने लागू किया था।
निष्कर्ष-पूर्ण रूप gst का उपयोग भारत को विकसित देशों की सूची लाकर खड़ा कर सकता है
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है