Education

12 ke baad kya kare arts wale- Best Course After 12Th

12 ke baad kya kre – 12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स के दिमाग मे यही सवाल घूमता है कि 12th ke baad kya kren. अगर आपके मन मे ये डाउट है कि 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए। Which is the best Course after 12th आर्ट्स, यानी कि 12वीं आर्ट्स के बाद कौन से बेस्ट कोर्स हैं, जो आपको करने चाहिए। आजकल हर स्टूडेंट चाहता है कि Course के बाद उसको तुरंत job मिल जाये। लेकिन अब बात ये आती ही कि कौन से जॉब ओरिएंटेड कोर्स हैं। जोकि प्रेजेंट समय मे काफी पॉपुलर है, और इनमें जॉब की काफी आकर्षक संभावनाएं भी हैं। Best course after 12th arts stream.

12 ke baad kya kre arts stream wale

इस पोस्ट में हम आपको 12वीं आर्ट्स के बाद टॉप 10 कोर्स (Top 10 Course after 12th) के बारे में बताएंगे । ये कोर्स काफी पॉपुलर हैं। अगर आप इन कोर्स को किसी अच्छे कॉलेज और मेहनत से करते है, तो निश्चित ही आपको आसानी से जॉब मिल जाएगी।

Top Course after 12th arts stream

बैचलर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म

ये कोर्स 3 साल का होता है। इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप मीडिया में कैरियर बना सकते हैं। जैसे कि न्यूज़पेपर और पत्र- पत्रिकाओं में जॉर्नलिस्ट, टीवी जॉर्नलिस्ट, टीवी एंकर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, कंटेंट राइटर, फ़िल्म डायरेक्टर, न्यूज़ चैनल में कैमरामैन, न्यूज़ चैनल में कंटेंट राइटर, फ़िल्म स्क्रिप्ट राइटर, फ़िल्म वीडियो एडिटर, न्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटर, ऑनलाइन वेब पोर्टल में कंटेंट राइटर, इवेंट मैनेजर आदि क्षेत्रों में जॉब के भरपूर अवसर हैं। डिटेल में जानकारी के लिए आगे पढ़ें-

बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग वर्तमान समय मे युवाओं में काफ़ी लोकप्रिय है। क्योंकि जिस तरह से लोगो को नए- नए ट्रेंड और फैशन के कपड़े और एसेसरीज पहना पसन्द करते है, उसी तरह इस सेक्टर में कैरियर की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। फैशन डिजाइनिंग कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप लाइफस्टाइल एसेसरीज, और कपड़ो के निर्माण में कैरियर चुन सकते हैं। यंहा पर आप एक्सपोर्ट हाउस, गारमेंट स्टोर, ज्वेलरी हाउस, टेक्सटाइल मिल, बुटीक फैशन डिज़ाइनर, पैटर्न मेकर, फैशन कॉर्डिनेटर, गारमेंट स्टोर चेन, फैशन स्टाइलिश, फैशन मर्चेंडाइजिंग, फैशन कोरियोग्राफर आदि के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग कोर्स एंड कैरियर की अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें-

बैचलर इन एनीमेशन

एनीमेशन आज के समय मे काफी लोकप्रिय कोर्स है। इसका कारण है कि वर्तमान समय मे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इसका ज्यादा प्रयोग होता है। पहले जमाना था कि एनीमेशन का इस्तेमाल सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही होता था। तब इसमे सीमित अवसर थे। लेकिन अब तो बॉलीवुड फिल्मों, एड फ़िल्म में भी एनीमेशन का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा कार्टून फिल्मो ने तो धूम मचा रखी है। एनीमेशन के सेक्टर में आप फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस, टीवी न्यूज चैनल, डिजिटल फ़िल्म मेकिंग आदि में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। इस सेक्टर में आने के लिए क्रिएटिविटी और इमैजिनेशन का होना बहुत जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़ें-

बैचलर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स

वर्तमान समय मे परफार्मिंग आर्ट्स भी काफी अच्छा कैरियर विकल्प है। इस कोर्स को कंपलीट करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर, डांसर, एक्टर, थिएटर आर्टिस्ट, फ़िल्म एक्टर, टीवी सीरियल एक्टर, एंकरिंग और म्यूजिक में कैरियर के अवसर मिलते हैं। आज के युवाओं का परफार्मिंग आर्ट्स पसंदीदा कोर्स है। परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स एंड कैरियर की अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट

अगर आपके अंदर सेवा सत्कार की भावना है, तो आप इस सेक्टर में कदम रख सकते हैं। इस फील्ड में भी कैरियर के भरपूर चांस हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप होटल मैनेजर, डायरेक्टर ऑफ होटल मैनेजर आपरेशन, होटल फ्लोर सुपरवाइजर आदि के तौर पर काम करने का मौका पा सकते हैं। इस इंडस्ट्री में बहुत आकर्षक सैलेरी मिलती है। आगे पढ़ें..

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन

जिन स्टूडेंट की 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस में रुचि है, तो ऐसे स्टूडेंट के लिए BCA यानी कि बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स काफी अच्छा विकल्प है। ये 3 साल कोर्स होता है। इस कोर्स के बाद आप कंप्यूटर साइंस में महारत हासिल कर सॉफ्टवेयर इंजिनीरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपर, गेम डिज़ाइनर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर आदि के रुप में काम कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस में देश के अलावा विदेशों में भी रोजगार के भरपूर मौके हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट

आज के समय मे इवेंट मैनेजमेंट बहुत पॉपुलर कैरियर का विकल्प है। इस कोर्स के माध्यम से आप किसी भी बड़े फंक्शन को ऑर्गनाइज कर सकते हैं। एक इवेंट मैनेजर के तौर पर शाही शादी समारोह, टीवी शो फंक्शन, कॉरपोरेट सेमिनार, फ़िल्म अवार्ड, फैशन शो, म्यूजिक लांच, आदि बड़े- बड़े फंक्शन को ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी होती है। पिछले कुछ सालों से इसमे कैरियर के कुछ ज्यादा ही अवसर बढ़े हैं, आगे पढ़ें….

बैचलर इन एंटीरियर डिजाइनिंग

एंटीरियर डिजाइनिंग उन स्टूडेंट के लिए अच्छा कोर्स है, जिन लोगो का क्रिएटिव माइंड और डिजाइनिंग स्किल बेहतर है। एंटीरियर डिज़ाइनर का काम घर, आफिस, माल आदि को आकर्षिक लुक देना होता है। एंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स के बाद आप फ़िल्म और टीवी सीरियल में सेट डिज़ाइनर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। फिलहाल इस फील्ड में रोजगार के भरपूर अवसर हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर इन फाइन आर्ट्स

आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए फाइन आर्ट काफी अच्छा कोर्स है। फाइन आर्ट्स कोर्स के माध्यम से आपको कई सेक्टर में जॉब के अवसर मिलते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप एनीमेशन, इलस्ट्रेटर, फ़िल्म सेट डिज़ाइनर, आर्ट प्रोफेशनल, आर्ट डायरेक्टर आदि के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट

बर्ष 2020 तक इंडियन ट्रैवेल मार्किट 48 बिलियन डॉलर तक पहुचने की उम्मीद है। इसलिए आने वाले दिनों में इस सेक्टर में जॉब की और भी ज्यादा संभावनाएं हैं। फिलहाल ट्रैवेल एंड टूरिज्म में कैरियर के अनेक विकल्प हैं। इस फील्ड में आप ट्रैवेल एजेंसी, एयरलाइन्स, होटल इंडस्ट्री, टूरिस्ट गाइड, ट्रांसलेटर, टूरिज्म प्रमोशन, सरकारी पर्यटन विभाग इस तरह के अनेक सेक्टर में जॉब के अबसर मिलते हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर इन साइकोलॉजी

साइकोलॉजी में भी अवसरों की कमी नही है। यह सेक्टर अनेक जॉब की संभावनाओ से भरा है। इस क्षेत्र सोशल साइकॉलजी, क्लिनिकल साइकोलॉजी, इंडिस्ट्रीयल साइकोलॉजी, कंज्यूमर साइकोलॉजी आदि फील्ड में आसानी से जॉब पा सकते हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर नेचरोपैथी एंड योग साइंस

अगर आप 12वीं में बिना बायोलॉजी के डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो BNYS यानी कि बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योग साइंस आपके लिए काफी अच्छा कोर्स है। इस कोर्स के बाद आप आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते हैं। फिलहाल नैचरोपैथी डॉक्टर अंग्रेजी डावाओ का इस्तेमाल नही कर सकते है। अब लोगो की धारणायें बदलने लगी है। अनेक लोग बीमारियो के उपचार के लिए अंग्रेजी दवाओं के बजाय योग का सहारा लेने लगे हैं, क्योकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ रहे है। आप हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं, या खुद का भी क्लिनिक स्टार्ट कर सकते हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर इन फुटवियर डिज़ाइन

पिछले कुछ बर्षो से फुटवियर डिजाइनिंग में कैरियर के स्कोप तेजी से बढ़ा है। अब लोगो को नए- नए डिजाइन के आकर्षक जूते (सूज) का शौक है। इसिलए फुटवियर डिज़ाइन भी कैरियर की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। इस फील्ड में आप डिज़ाइन, मैनुफैक्चरिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग, क्वालिटी कंट्रोल आदि मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में जॉब की तलाश कर सकते हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर इन फिल्म मेकिंग

जिन लोगो की फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने की रुचि है। उन लोगो के लिए फ़िल्म मेकिंग कोर्स काफी हेल्पफुल हो सकते हैं। आप जिस फ़िल्म इंडस्ट्री के जिस भी सेक्टर में जाना चाहते है, उससे रिलेटेड कोर्स करें। जैसे अगर एक्टिंग में जाना है, तो एक्टिंग कोर्स करें या डायरेक्शन में जाना है, तो डायरेक्शन कोर्स करें। आगे पढ़ें…

बैचलर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ

एविएशन सेक्टर में कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स काफी अच्छा कोर्स है। इसमें आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर होने वाली गतिविधियों को कंट्रोल करते हैं। इसमे आप डिप्लोमा से लेकर सर्टिफिकेट, डिग्री कोर्स तक कर सकते हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर इन ब्रांड मैनेजमेंट

आजके समय मे हर कंपनी की यही कोशिश रहती है कि उसके प्रोडक्ट की मार्किट में एक अच्छी पहचान बने। इसके लिए कंपनी काफी ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट करती हैं। किसी भी प्रोडक्ट को एक अच्छा ब्रांड बनाने में ब्रांड मैनेजर की अहम भूमिका होती है। ब्रांड मैनेजमेंट का पूरा काम एडवरटाइजिंग पर डिपेंड है। वर्तमान समय मे इस सेक्टर में रोजगार के बहुत सारे विकल्प हैं। आगे पढ़ें…

बैचलर इन मीडिया मैनेजमेंट

मीडिया समाज का चौथा स्तम्भ है। मीडिया के माध्यम से ही हमे हर तरह की सूचनाएं मिल।पाती है। आज मीडिया बहुत बड़ा बिजनेस बन चुकी है। इस बिजनेस के माध्यम से लोग नाम और दाम दोनो ही कमा रहे हैं। न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पेपर की वर्तमान समय मे बाढ़ सी आ गई है। इनको अपने बिजनेस को प्रॉपर चलाने के लिए एक मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की जरूरत होती है। जिसमे मीडिया मैनेजर की अहम भूमिका होती है। आगे पढ़ें…

बैचलर इन एडवरटाइजिंग

आज विज्ञापन का ही जमाना है। जो दिखता है, वही बिकता है। आज के समय मे सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट की लोकप्रियता बनाने के लिए प्रयास करती हैं। विज्ञापन की वजह से ही कोई प्रोडक्ट या कंपनी फेमस होती है। इसी कारण इस सेक्टर में आज सबसे उज्ज्वल कैरियर बनाया जा सकता है। आगे पढ़ें…

बैचलर इन पब्लिक रिलेशन

वर्तमान समय मे हर कंपनी या संस्था जनता की नजरों में अपनी छवि बनाना चाहती हैं। इसके लिए सभी कंपनी और संस्थान पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की नियुक्ति करती हैं, जोकी उनकी छवि को जनता की नजरों में बेहतर बनाती है। आगे पढ़ें…

Best diploma course after 12th

अब हम आपको 12वीं आर्ट्स के बाद कुछ पॉपुलर डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताते हैं। क्योंकि कुछ स्टूडेन्ट के पास ज्यादा टाइम नही होता है कि वे बैचलर डिग्री करने में 3 साल लगायें। इसलिए यंहा पर हम आपको 12th arts के बाद डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे। क्योकि डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 साल होती है और फीस भी कम होती है।

डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन

डिप्लोमा इन टीवी एंकरिंग

डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ

डिप्लोमा इन एविएशन मैनेजमेंट

डिप्लोमा इन एयरहोस्टेस

डिप्लोमा इन एनीमेशन

डिप्लोमा इन फोटोग्राफी

डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी

डिप्लोमा ईन वीडियो एडिटिंग

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग

डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग

डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया

डिप्लोमा इन कंटेंट राइटिंग

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग

डिप्लोमा इन फुटवियर डिजाइनिंग

डिप्लोमा इन डिजिटल फ़िल्म मेकिंग

डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन

Short term or Certificate course after 12th arts

कुछ स्टूडेंट 12वीं या 10वीं के बाद शार्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं इनकी अवधि 3 से 6 माह तक होती है। अक्सर स्टूडेंट इन कोर्स को एग्जाम के बाद समर वैकेशन में जॉइन करते हैं क्योकि एग्जाम के बाद लगभग 3 महीने की छुट्टी मिल जाती है और इस बीच उनको कुछ नया सीखने को भी मिल जाता है। आप इन कोर्स के माध्यम से भी 8 से 10 हजार की या इससे ज्यादा की जॉब पा सकते हैं।

ये भी पढ़े- बीबीए में ऐसे बनाएं कैरियर

सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी

सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन

सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोशॉप

सर्टिफिकेट कोर्स इन डीटीपी

सर्टिफिकेट कोर्स इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन केटरिंग टेक्नोलॉजी

सर्टिफिकेट कोर्स इन डांसिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन एंकरिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन प्लांट प्रोडक्शन

सर्टिफिकेट कोर्स इन एनीमेशन

सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफ़िक डिज़ाइन

सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन वौइस् ओवर आर्टिस्ट

सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल फ़िल्म मेकिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन स्क्रिप्ट राइटिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन कैमरा एंड लाइटिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन सिनेमाटोग्राफी

सर्टिफिकेट कोर्स इन साउंड इंजिनीरिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन डिस्क जॉकी

सर्टिफिकेट कोर्स इन मोबाइल रिपेरिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन मेकअप आर्टिस्ट

सर्टिफिकेट कोर्स इन क्रिएटिव राइटिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल मार्केटिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन कंटेंट राइटिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन ब्यूटीशियन

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button