Education

Social Media Influencer Meaning in Hindi

Social Media Influencer Meaning in Hindi- आज के इस लेख में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का हिंदी में मीनिंग क्यां होता है। इसके बारे में बताएंगे। अगर आप भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का मीनिंग और मतलब जानना चाहते हैं, तो आपका हमारे ब्लॉग fullformsinhindi.in पर स्वागत है। यंहा पर आपको सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के मीनिंग के साथ ही इससे जुड़ी और भी महत्वपूर्ण बातें बताएंगे। इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे आप सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनकर लाखों रुपये महीने में कमा सकते हैं।

Social Media Influencer Meaning in hindi

सोशल मीडिया में इन्फ्लुएंसर के अंतर्गत वे लोग आते हैं, जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रणनीति बनाकर प्रभावी कंटेंट पब्लिश करते हैं। जिससे कि लोग प्रभवित होते हैं। उनके विचार यानीकि उनके द्वारा पब्लिश किया गया कंटेंट लोगों को पसन्द आता है और उस पर यकीन भी करते हैं। इस तरह से इस तरह के सोशल मीडिया यूजर के पास एक बड़ी ऑडिएंस हो जाती है। जिसका वे अपने बिजनेस में इस्तेमाल करते हैं। भारी संख्या में ऑडियंस होने की वजह से यंहा पर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं या मार्केटिंग करते हैं। जिससे उनको काफी बेनेफिट्स होते हैं।

इस तरह से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर वे लोग होते हैं, जोकीं सोशल मीडिया पर नियमित रूप से एक रणनीति बनाकर वंहा पर कंटेंट पब्लिश करते हैं। जिससे कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके फॉलोवर्स बढ़ते जाते हैं और फिर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने या किसी अन्य प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इस तरह से कंटेंट को सोसल मीडिया पर प्रशारित करते हैं, कि वह लोगों को और उनके माइंड को प्रभावित कर सके। जिससे कि वे उस ऑडिएंस का अपने हिसाब से अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग में इस्तेमाल कर सकें।

अब आपको Social Media Influencer Meaning in hindi और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर क्या होता है, इसके बारे में मालूम हो गया है। चलिये अब मैं आपको इससे जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी देता हूँ। आप मे से बहुत से लोगों को अभी ये डाउट होगा कि सोशल मीडिया क्या होता है, तो चलिये अब मैं आपको Social Media kya hai इसके बारे में भी बताये देता हूँ।

Social Media Kya hai

वे वेबसाइट और एप्लिकेशन जोकी उपयोगकर्ताओं को सामग्री बनाने और साझा करने या सोशल नेटवर्किंग में भाग लेने में सक्षम बनाती हैं। सोशल मीडिया कहलती हैं। जैसेकि आप फेसबुक को ही ले लें। फेसबुक एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर कोई भी अपना एकाउंट बनाकर लोगों से कम्युनिकेट कर सकता है। इसके साथ ही ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट, इमेज आदि को शेयर कर सकता है।

आप सभी फेसबुक का इस्तेमाल करते ही होंगे। तो आपने ये भी देखा होगा कि फेसबुक पर काफी लोगों के पेज बने होते हैं, जंहा पर वे अपना कंटेंट पब्लिश करते हैं। ये क्या कोई मस्ती करने के लिए नहीं फेसबुक पेज पर कंटेंट पब्लिश करते हैं, बल्कि अपने अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को इस पेज पर प्रमोट करते हैं। आजकल तो बड़े- बड़े बिजनेसमैन, न्यूज़ चैनल, नेता, अभिनेता या अन्य लोग फेसबुक पेज के जरिये अपने बिजनेस को प्रमोट करते हैं। ये सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का ही उदाहरण है।

आप हमारी वेबसाइट careermotto.in पर इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो इस पर भी विभिन्न कंपनियों के विज्ञापन आपको नजर आ रहे होंगे, जिनसे मैं इनकम करता हूं तो ये भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का उदहारण है।

आज के समय मे यूट्यूब सबसे ज्यादा प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिस पर लाखों करोड़ों लोग अपना वीडियो के रूप में कंटेंट पब्लिश करते हैं। जंहा से ये कंटेंट पब्लिश करने वाले लोग काफी अच्छी इनकम करते हैं। अगर आपको नही मालूम है कि Facebook से पैसे कैसे कमायें या Youtube se paise kaise kamaye या ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें या सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़कर आप भी सोशल मीडिया से घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

List Of Social Media Plateform

फेसबुक

यूट्यूब

ब्लॉग

व्हाट्सएप

पिंटरेस्ट

कोरा

इंस्टाग्राम

लिंकेडीन

ट्विटर

ईमेल

स्नैपचैट

टम्बलर, आदि

Do social media influencers make money?

वोक्स के आंकड़ों के अनुसार सोशल मीडिया परबएक सूक्ष्म-प्रभावक, 10,000 से 50,000 के बीच जिसके फॉलोवर होते हैं तो वह प्रति वर्ष $ 40,000 से $ 100,000 तक आसानी से कमा सकता है। वंही जिन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के लाखों में फॉलोवर हैं, तो वे प्रतिपोस्ट हजारों डॉलर चार्ज करते हैं।

How much does a social media influencer get paid?

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के तौर पर आमदनी की कोई सीमा नही है। आमतौर पर भारत मे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर 2 से 3 लाख प्रतिमाह कमाते हैं। जबकि बड़े- बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर करोड़ों रुपये तक कमाते हैं।

Social Media Influencer Kaise bane

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनना कोई बड़ी बात नही है। हर कोई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकता है, लेकिन यंहा पर आपको धैर्य की जरूरत होती है। कोई भी रातोंरात सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नही बन जाता है।

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनने के लिए सबसे पहले आप ये डिसाइड करें कि आपको किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काम करना है, फिर उससे सम्बंधित नॉलेज गेन करें। इसके पश्चात काम स्टार्ट करें। जैसेकि अगर आपको यूट्यूब पर काम करना है तो सबसे पहले आप यूट्यूब की बारीकियों को सीखें कि कैसे यूट्यूब के लिए वीडियो बनानी है, किस टॉपिक पर बनानी है और कैसे बनाये, कैसे वीडियो पब्लिश करें।

इसी तरह आप फेसबुक पर भी अपना पेज बनाकर उस पर वीडियो, टेक्स्ट, ऑडियो या इमेज शेयर करके भी इनकम कर सकते हैं। आज के समय मे ब्लॉगिंग भी एक ऑनलाइन इनकम करने का अच्छा जरिया है।

Best Social Media Plateform for Earn Money (ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म)

Blogging

Youtube

Facebook

Instagram

Linkedin

उम्मीद है कि Social Media Influencer Meaning in Hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा, क्योंकि इसमे मैंने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का मीनिंग, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कैसे बनें? सोशल मीडिया क्या है? इन सभी के बारे में डिटेल में बताया है जोकीं आपके लिए किफ़ यूजफुल साबित होगा।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button