Education

Bank Me Cashier kaise bane

Bank Me Cashier kaise bane: बैंक में कैशियर कैसे बनें, योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न, तैयारी कैसे करें आदि।

आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि बैंक कैशियर कैसे बनें। अगर आपका भी सपना किसी भी बैंक में कैशियर बनने का है तो इस पोस्ट में हम Bank Me Cashier बनने का सारा प्रोसेस बताएंगे। जिसके जरिये आप अपना कैशियर बनने का लक्ष्य हासिल कर पायेंगे। चलिये जानते हैं How Become Bank Cashier in hindi।

Bank Me Cashier kaise bane

किसी भी बैंक में कैशियर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। कैशियर बैंक में मुख्य रूप से बैंक में रुपये के लेन- देन से संबंधित कार्य करता है। बैंक कैशियर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी संकाय (स्ट्रीम) से ग्रेजुएशन मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए। इसके बाद आप बैंक कैशियर के लिये आवेदन कर सकते हैं।

बैंक में कैशियर बनने के लिए कैंडिडेट को IBPS कलर्क एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद आपको ये एग्जाम देना होता है। अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आप बैंक में क्लर्क या कैशियर की पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी बैंक में कैशियर नियुक्त करने के लिए SBI Clerak एग्जाम का आयोजन करती है। जिसके माध्यम से SBI बैंक में कैशियर बन सकते हैं। वंही बहुत सारे प्राइवेट बैंक कैशियर के लिए खुद के एग्जाम आयोजित करते हैं। IBPS एग्जाम के माध्यम से आप SBI को छोड़कर अन्य सभी पब्लिक सेक्टर की बैंक्स में कैशियर की सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

Elegibility For Bank Cashier in Hindi

बैंक कैशियर बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50 से 60% अंकों से ग्रेजुएशन होना चाहिए। आरक्षित वर्ग में आने वाले कैंडिडेट को मार्क्स में छूट भी मिलती है।

कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए।

उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 बर्ष और अधिकतम 28 बर्ष होनी चाहिए।

आरक्षण के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है।

पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु में छूट प्रदान की जाती है।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है।

विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) / शारीरिक रूप से विकलांग (पीएच) की श्रेणी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 10 वर्ष तक की आयु में छूट प्रदान की जाती है।

यदि कोई उम्मीदवार विधवा महिला है या तलाकशुदा महिला है, और कानूनी रूप से अपने पति से अलग हुई है तो महिला ने जिसने पुनर्विवाह नहीं किया है, उसको 9 वर्ष की छूट दी जाएगी

बर्ष 01/01/1980 – 31/12/1989 की अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर में अधिवासित उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।

बर्ष1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।

Bank Me Cashier का सेलेक्शन कैसे होता है।

बैंक में कैशियर बनने के लिए कैंडिडेट को दो एग्जाम पास करने होते हैं। जिसमे पहला प्री एग्जाम होता है और दूसरा मेंस एग्जाम होता है। जो कैंडिडेट प्री एग्जाम क्वालीफाई करते हैं, उंनको मेंस एग्जाम देना पड़ता है। फिर इसके बाद फाइनल मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होता है।

ये भी पढ़ें:
बैंक मैनेजर कैसे बनें?
बैंक क्लर्क कैसे बनें?
बैंक में पीओ कैसे बनें?

Bank Cashier Exam

प्री
मेंस

IBPS Pre Exam Subject (प्री एग्जाम में
पूंछे जाने वाले विषय)

Reasoning
Quantitative Aptitude
English Language

IBPS Mains Exam में पूंछे जाने वाले विषय

Reasoning Ability & Computer Aptitude
Quantitative Aptitude
English Language
General/ Financial Awareness

परीक्षा का पैटर्न (IBPS Exam Pattern)

IBPS क्लर्क 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव किये गए हैं। आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है जिसमें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूंछे जाते है, और प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे (प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट) का समय दिया जाता है।

प्री एग्जाम के तीन सेक्शन हैं।

इंग्लिश लैंग्वेज: 30 क्वेश्चन, 30 मार्क्स के इसके लिए समय 20 मिनट निर्धारित है।

न्यूमेरिकल एबिलिटी: 35 क्वेश्चन, 35 मार्क्स के इसके लिए 20 मिनट का समय निर्धारित है।

रीजनिंग एबिलिटी: 35 क्वेश्चन, 35 मार्क्स इसके लिए 20 मिनट का समय निर्धारित होता है।

IBPS Mains Exam pattern

Reasoning Ability & Computer Aptitude: 50 क्वेश्चन
Quantitative Aptitude: 50 क्वेश्चन
English Language: 40 क्वेश्चन
General/ Financial Awareness: 50 क्वेश्चन

इस तरह मेंस एग्जाम में कुल 190 क्वेश्चन आते हैं, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित होते हैं। इस पेपर में 160 मिनट का समय मिलता है।

कैशियर बनने के लिए तैयारी कैसे करें।

अगर आप IBPS एग्जाम को पास करके बैंक में कैशियर बनना चाहते हैं तो आपको एक बेहतरीन रणनीति तैयार करनी होगी। क्योंकि ये एग्जाम इतना आसान नही होता है, जितना कि लोग समझते हैं। दूसरी ओर प्रतिबर्ष लाखो लोग इस परीक्षा में बैठते हैं। ऐसे में कंपटीशन भी काफी ज्यादा हो गया है। जिसको ज्यादा नॉलेज होगा, जिसका पेपर अच्छा होगा, वही सफल होगा।

इसलिए परीक्षा में बेहतरीन परफार्मेंस के लिए आप सबसे पहले इसके सिलेबस और क्वेश्चन को समझें। फिर इसके बाद सिलेबस के अनुसार तैयारी करें। जो कमजोर विषय हैं उन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें। नए टॉपिक के साथ- साथ जो पढ़ते हैं, उसका समय- समय पर रिवीजन करें।

पढ़ाई के लिए अच्छी और विशासनीय स्टडी मैटेरियल का ही चुनाव करें। इसके साथ ही आप यूट्यूब व अन्य वेबसाइट की भी तैयारी में मदद ले सकते हैं, क्योंकि यूट्यूब व वेबसाइटों पर भी काफी अच्छा कंटेंट फ्री में मिल जाता है।

परीक्षा में अच्छा स्कोर लाने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत ही जरूरी है। इसलिए टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें। जितना भी पढ़ें, अच्छा पढ़े। टाइम पास न करें। कम से कम प्रतिदिन 5 से 6 घंटे जरूर पढ़ें। अच्छी तैयारी के लिए जरूरी है कि आप किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से कोचिंग भी ले सकते हैं।

किसी भी टॉपिक को रटने के बजाय समझने पर फोकस करें। हर एक घंटे के बाद रेस्ट जरूर लें। पढ़ाई के साथ- साथ योग व ध्यान करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Bank Cashier salary

कैशियर की सैलरी काफी आकर्षक होती है। इनको 28 हजार से 30 हजार के बीच सैलरी मिलती है।

Bank Cashier Work (बैंक कैशियर के कार्य)

बैंक कैशियर का मुख्य कार्य लेन- देन से संबंधित होता है। वे बैंक में नकदी निकालने आये ग्राहक को रुपये निकालते हैं, और जो कस्टमर अपने खाते में रुपये जमा करना चाहते हैं, उनके खाते में रुपये जमा करते हैं। प्रसंस्करण भुगतान, धन हस्तांतरण करना, स्टेटमेंट की जाँच करना, खाता विवरण अपडेट करना ये सभी कार्य कैशियर को करने होते हैं। कैशियर बैंक मैनेजर को रिपोर्ट करता है।

IBPS Exam English syllabus

Antonyms
Homonyms
Synonyms
Spelling
Word Formation
Spotting Errors
Direct and Indirect speech
Phrases and idioms
Active/ Passive voice
Passage completion
Theme Detection
Topic rearrangement of passage
Deriving Conclusion

रीजनिंग सिलेबस

Analogy
Word formation
Classification
Statement and conclusions
Statement and assumptions
Syllogism
Statement and arguments
Blood Relations
Coding-Decoding
Passage and conclusions
Series Test
Alphabet test
Number, Ranking and time
Direction sense Test
sequence
Decision-making test
Input/output
Figure series
Assertion and reasoning
Series test
Sitting Arrangement
Odd figure Out
Miscellaneous
Analogy

Quantitative Aptitude

Ratio and proportion
Time and work
Averages
Speed
Mixture and allegation
Distance and time
Stocks and shares
Partnership
Percentages
Clocks
Bar & Graphs
Tables
Line charts
Volume and surface Area
Height and Distances
Permutation and combinations
Logarithms
Simple and compound interest
Trigonometry
Equations, Probability
Profit
Mensuration
Loss and Discount
Elements of Algebra
Pie charts
Data Interpretation

कंप्यूटर सिलेबस

Basics of Hardware and software
Internet terms and services
Windows operating system basics
Basic Functionalities of MS-Office( MS-word, MS-Excel, MS-PowerPoint)
Networking and communication
History of computers
Database basics
Security Tools
Basics of Hacking
Viruses

जनरल अवेयरनेस

Current affairs related to national and international issues of last 6 months
History of the Indian banking system
Overview of Indian Financial System,
Current affairs related to national and international issues of last 6 months
Recent credit and monetary policies
History of the Indian banking system
Overview of Indian Financial System
Recent credit and monetary policies
Introduction to National financial institutions like RBI, SEBI, IRDA
Abbreviations and Economic terminologies
FSDC etc and of International organizations like IMF, World Bank, ADB, UN etc
Banking Terms
Important Government Schemes on capital & money market

उम्मीद है कि Bank Me Cashier kaise bane ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी, क्योंकि इसमे मैंने बैंक कैशियर से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी है। फिर भी अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूँछ सकते हैं।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button