ANM Me Career Kaise Banaye। ANM Course Details in Hindi
ANM Me Career Kaise Banaye। ANM Course Details in Hindi: एएनएम क्या है, इसमें कैरियर कैसे बनायें, कोर्स, योग्यता, फीस, जॉब, बेस्ट कॉलेज।
Career in ANM- क्या आप एएनएम में कैरियर बनाना चाहते है। क्या आपको ANM Course के बारे में जानकारी चाहते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि एएनएम क्या है। ANM me Career kaise banaye, तो इस आर्टिकल में आपको एएनएम के बारे में डिटेल में बताएंगे।
इस पोस्ट में मैंने बेस्ट एएनएम College और ANM Course Fees तथा एएनएम में कैरियर स्कोप क्या है। इस कोर्स के बाद जॉब कंहा मिलेगी। इन सभी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है।
ANM Me Career Kaise Banaye
आज के समय मे एएनएम मेडिकल क्षेत्र का काफी पॉपुलर कोर्स है। इसकी पॉपुलरटी का मुख्य कारण इस सेक्टर में कैरियर के अवसर अनेक हैं। इसलिए स्टूडेंट इस सेक्टर मे और भी अधिक आ रहे हैं। चूंकि नर्सिंग मेडिकल फील्ड से जुड़ा कोर्स इसलिए ये कोर्स उन लोंगो के लिए बेस्ट कैरियर ऑप्शन है, जो लोग हेल्थ सेक्टर में रुचि रखते हैं और जिनके अंदर सेवा भावना का गुण है।
ANM kaise bane
काफी स्टूडेंट्स के दिमाग में सवाल आता है कि ANM Course करने के बाद उनको जॉब कैसे मिलेगी, तो मैं आपको बता दूं, ANM कोर्स के दौरान और इस कोर्स को पूरा करने के बाद में आपको किसी भी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करनी पड़ती है।
अगर आप मेहनत, ईमानदारी और लगन से इंटर्नशिप करते हैं और आपके सीनियर लोग आपके कार्य से खुश होते हैं तो आपको इंटर्नशिप के दौरान ही उसी हॉस्पिटल में जॉब मिल सकती है, जंहा पर आप इंटर्नशिप कर रहे हैं। इसके अलावा जब आपकी इंटर्नशिप पूरी हो जाती है तो उसके बाद आप विभिन्न हॉस्पिटल , नर्सिंग होम और क्लीनिक्स, ट्रामा सेंटर्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ANM Course kaise kare
एएनएम कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को किसी भी संकाय से 12बीं पास होना चाहिए। लेकिन 12वीं में इंग्लिश सब्जेक्ट होना जरुरी है। इसके बाद आप ANM Course कर सकते हैं।
ANM Course Kya hai
एएनएम नर्सिंग में एक डिप्लोमा कोर्स होता है। यह मेडिकल फील्ड का अहम कोर्स है। यह कोर्स सिर्फ फीमेल कैंडिडेट्स के लिए ही है। ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) कोर्स की अवधि 2 साल होती है।
ANM Course me Kya Padhaya jata hai
इसके कोर्स के अंतर्गत स्टूडेंड को ह्यूमन एनाटॉमी, बायोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, व्यवहार विज्ञान, नर्सिंग के बुनियादी सिद्धांत आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
ANM Course Fees
ANM Course की फीस प्राइवेट संस्थानों में 60 हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष तक होती है। गवर्नमेंट कॉलेज में फीस काफी कम होती है। जिनमे एडमिशन प्रवेश परीक्षा पास करने पर ही मिलता है। प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन, प्रवेश परीक्षा, मेरिट या डायरेक्ट भी हो जाता है। ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज डायरेक्ट ही एडमिशन दे देते हैं।
प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले अच्छी तरह से जानकारी भी ले लें कि आप जिस कॉलेज से इस कोर्स को करने जा रहे है। वह कॉलेज नर्सिंग कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है या नही। साथ ही वंहा की टीचिं फैकल्टी, प्रैक्टिकल सुबिधा और कैंपस प्लेसमेंट अच्छा हो तभी एडमिशन लें।
Career Scope in ANM Course
एएनएम कोर्स में कैरियर की आकर्षक संभावनाएं हैं। ANM Course के बाद स्टूडेंट को सरकारी और प्राइवेट दोनो सेक्टर में जॉब के अनेक अवसर मिलते हैं। प्राइवेट क्षेत्रो में स्टूडेंट्स नर्सिंग होम, क्लिनिक, हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आदि जगहों पर जॉब कर सकते सकते हैं।
आजकल प्राइवेट सेक्टर में नर्स की बहुत ही ज्यादा डिमांड है। बढ़ती जनसंख्या के कारण बीमारीं भी बढ रही हैं। जिसके कारण अस्पतालों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अस्पतालों की बढ़ती संख्या के कारण Nursing के क्षेत्र कैरियर की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। इस कारण युवाओं में नर्सिंग में कैरियर के लिए क्रेज बढ रहा है।
गवर्नमेंट सेक्टर में भी ANM स्टूडेंट्स के लिए अनेक रोजगार के अवसर होते हैं, जैसे हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेल्वे, डिफेंस सेक्टर आदि में समय- समय पर वैकेंसी निकलती रहती हैं।
ANM के कार्य
नर्स का मुख्य काम रोगियों की देखभाल करना
डॉक्टर की रोगियों की देखभाल में मदद करना।
डॉक्टर के निर्देश के अनुसार मरीजो को दवाये देना होता है।
मरीजो के रिकार्ड्स को मेंटेन करके रखना
इलाज में प्रयोग होने वाले उपकरणों का रखरखाव
ANM Career option
ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
नर्सिंग होम
क्लिनिक
हॉस्पिटल
गैर सरकारी संगठन
एनजीओ
बृद्धावस्था घर
एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
मेडिकल कॉलेज
नर्सिंग होम
ट्रामा सेंटर्स
हेल्थ केयर सेंटर्स
Best Company for ANM Job
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी
स्टेट नर्सिंग कौंसिल
मेट्रो हॉस्पिटल
इंडियन नर्सिंग कौंसिल
कैलाश हॉस्पिटल
फोर्टिस हॉस्पिटल
एम्स हॉस्पिटल
मैक्स हॉस्पिटल
ये भी पढ़े:
बीएससी नृसिंग क्या है, इसमे कैरियर कैसे बनायें?
जीएनएम क्या है, इसको कैसे करें?
डी फार्मा में कैरियर कैसे बनायें?
Best College for ANM Course
आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली
आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भुवनेश्वर
आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ कोलकाता
क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु
सिम्बोसिस इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर
बरेली इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग लखनऊ
एरा नर्सिंग कॉलेज, लखनऊ
राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली
अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग दिल्ली
अहिल्याबाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग दिल्ली, आदि
उम्मीद है ANM Me Career Kaise Banaye। ANM Course Details in Hindi ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि इस लेख में मैंने ANM से सम्बंधित सारी जानकारी दी है, जोकि आपके लिए काफी यूजफुल साबित होगी।