bel share price target 2023 से 2030 तक क्या हो सकते है इसकी जानकारी
इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के भविष्य को लेकर bel share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या हो सकते हैं इसकी जानकारी लेने वाले हैं शुरू में हम कंपनी का इतिहास,कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी का विस्तार और साथ में शेयर बाजार में रिटर्न की जानकारी ,वर्तमान स्थिति और फ्यूचर को लेकर टारगेट की सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की जानकारी
भारत को आजादी मिलने के बाद भारतीय सीमा सुरक्षा के लिए सैन्य क्षेत्रों में विशेष चुनौतीपूर्ण काम को पूरा करने के लिए संसाधन की आवश्यकता थी इसलिए आजादी के कुछ साल बाद भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारे 1954 में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की शुरुआत बेंगलुरु में पहले निर्माण क्षेत्र से शुरू की गई।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन कंपनी है जिससे कारण भारतीय सेना दल में लगने वाले विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे सेना के लिए रडार, नौसेना प्रणालियां, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियां, जैसे उत्पाद निर्माण करती आई हैं और और कंपनी ने सुरक्षा दल के प्रोडक्ट छोड़कर और भी भारत में लगने वाले कुछ जरूरी चीजें का निर्माण किया है उसने कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन ,सौर ऊर्जा पर आधारित इक्विपमेंट, कम लागत में टेबलेट का भी कंपनी ने कुछ साल पहले निर्माण किया था।
कंपनी की विस्तार की बात करें तो कंपनी का मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में स्थित है उसके साथ कंपनी में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हरियाणा के पंचकुला, उत्तरांचल में कोटद्वार, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, मछलीपत्नम और महाराष्ट्र के नवी मुंबई, पुणे में और तमिलनाडु के चेन्नई में अपने निर्माण क्षेत्र स्थापित किए है।
भविष्य में bel share price target क्या हो सकते है?
भारत सरकार अपने सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है क्योंकि हर साल बजट में सबसे अधिक बजट सुरक्षा दल के लिए ही देती आ रही है और साथ में कंपनी ने भारत को आत्मनिर्भर भारत के जो योजना है उसमें भी सरकार अधिक से अधिक प्रयास और कंपनियों को सपोर्ट भी कर रही है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी यह भारत सरकार के सुरक्षा दल पर ही निर्मित है उसे कारण भविष्य में इनके शेयर के बढ़ने के आसार अधिक हैं जिससे कारण भविष्य में bel share price target 2023,2024,2025,2030 तक आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसी की जानकारी हम नीचे एक 1 साल के अंतराल में विस्तार से लेने वाले हैं।
Bel share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 91,920.47 करोड़ का है,तो और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 7,499.14 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.14% की है, तो bel share कंपनी के ऊपर अब तक कोई भी कर्ज नहीं है,कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है कंपनी के सेल्स ग्रोथ 8.89% के और प्रॉफिट ग्रोथ 13.73% के दर्ज है।
कंपनी के एंटरप्राइज वैल्यू 84,421.33 करोड की है, इस कंपनी के नंबर ऑफ शेयर की संख्या 730.98 करोड़ की है, कंपनी का P/E 30.57 और P/B 6.77 और कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 का और बुक वैल्यू ₹18.58 का दर्ज है कंपनी ने अपनी निवेशक को अब तक 0.95% के डिविडेंड यील्ड प्रदान किए हैं, तो bel share कंपनी का ROE 20.61% और ROCE 27.78% का दर्ज है।
bel share कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी है, कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, साथ में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.14% की जो काफी अच्छी है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो की उपलब्धता भी अधिक है जिससे कारण भविष्य में bel share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको ₹130 और दूसरा टारगेट ₹135 तक जा सकता है।
Bel share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल की नेट सेल्स की जानकारी इकट्ठा करते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 10,322.33 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे,फिर उसके बाद 2019 में 12,084.60 करोड, मार्च 2020 में 12,921.11 करोड, मार्च 2021 में 14,063.83 करोड और मार्च 2022 में bel share कंपनी ने 15,313.76 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए हैं।
कंपनी की पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते है तो उसी पर आधारित अब हम पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में 1,399.29 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 1,927.29 करोड़, 2020 में 1,793.83 करोड़ मार्च 2021 में 2,065.42 करोड़ और मार्च 2022 में कंपनी ने 2,348.93 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे।
कंपनी के पिछले नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी से यह बात सामने आई कि कंपनी लगातार 5 सालों में लगातार ग्रोथ नजर करती हुई आ रही है,वर्तमान में तो कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है जिसके तहत bel share price target 2024 में आपको पहला टारगेट 150 रुपए और दूसरा टारगेट है कि 170 रुपए तक जा सकता है।
Bel share price target 2025
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का जब अध्ययन करते हैं तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.14% की दर्ज है,DII के पास 25.5%,FII के पास 16.42% और पब्लिक के पास 6.94% की होल्डिंग दर्ज है, मतलब कंपनी की जो प्रमोटर होल्डिंग है वह काफी अच्छी है जिसके तहत जो निवेशक हैं उनकी कंपनी के ऊपर अधिक विश्वास प्रबल होता है।
कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में कितने परसेंटेज रिटर्न की जानकारी लेते हैं,तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 28.6% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, वैसे पिछले 3 साल में 61.8% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिया है और पिछले 1 साल में कंपनी ने 64.2% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं मतलब कंपनी अपने निवेशकों को लगातार अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए और भविष्य में bel share price target 2025 में पहिला टारगेट 200 रुपये और दूसरा टारगेट 220 रुपये तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:- sharika enterprises share price target
Bel share price target 2030
कंपनी के पिछले 5 साल के other income की जानकारी लेते है तो उसमें मार्च 2018 में कंपनी 456.87 करोड़ के other income जनरेट करके दिए थे, फिर उसके बाद मार्च 2019 में 300 करोड़, मार्च 2020 में 311.32 करोड, मार्च 2021 में 154.76 करोड़ और मार्च 2022 में 255.86 करोड के other income कंपनी ने दर्ज किए थे।
पूरे विश्व भर में अगर हम डिफेंस क्षेत्र में की बात करें तो अमेरिका, जर्मनी , रशिया और चाइना या ऐसे राष्ट्र हैं जिन्होंने अपने डिफेंस क्षेत्र में काफी अच्छी मजबूती प्रदान करके रखी है पर अब भारत भी अब आत्मनिर्भरता डिफेंस क्षेत्र में लगने वाले जो प्रोडक्ट हैं वह भारत में ही बनाने के लिए हर एक प्रयास कर रही है जिसके तहत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को आने वाले समय में अच्छे खासे आर्डर प्राप्त हो सकते हैं,जिसके तहत bel share price target 2030 तक पहिला टारगेट 550 रुपये और दूसरा टारगेट 610 रुपये तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-lemon tree share price target
RISK OF BEL SHARE
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के जो आर्डर है वह भारत के रक्षा दल से अधिक आते है अगर भविष्य में अगर कंपनी इस में कटौती करती है तो कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ पर भी इसका असर पड़ सकता है तो यह एक कंपनी का रिस्क फैक्ट नजर आता है।
BEL SHARE की मजबूती
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.14% की दर्ज है।
कंपनी पिछले 3 सालों में ROCE 27.52% कि दर्ज किया है।
BEL SHARE की कमजोरी
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 6.82% का दर्ज किया है।
पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 8.21% का दर्ज किया है।
मेरी राय:-
bel share में निवेश के लिए मेरी राय है कि निवेश के लिए एक बेहतरीन कंपनी है क्योंकि यह पूरी तरह से भारत सरकार के अधीन है जिसके तहत इसको भविष्य में भी अधिक आर्डर प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि भारत हर साल अगर आम बजट देखें तो सबसे अधिक जो बजट है वह सुरक्षा दलों के लिए ही प्रदान करती है तो जिसके था भविष्य में भी इस शेयर में आपको अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त हो सकते है।
ये भी पढ़े:- tata steel share price target
FAQ
सवाल-bel share bonus history क्या है?
जवाब-कंपनी ने 14 sep 2015 को 2:1 ratio बोनस,28 sep 2017 को 1:10 और 15 sep 2022 को 2:1 ratio से बोनस दिये है।
सवाल-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का भविष्य क्या है?
जवाब-bel share कंपनी की वर्तमान में स्थिति काफी अच्छी है,साथ में इतिहास में अच्छे रिटर्न दिए हैं और कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग बढ़िया है, कंपनी के ऊपर कर्ज नहीं है और कंपनी के पास फ्री कैश भी उपलब्ध है जिसके तहत इस कंपनी का भविष्य काफी अच्छा नजर आ रहा है।
सवाल-क्या भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक है?
जवाब-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी निवेश के लिए काफी अच्छा स्टॉक माना जा सकता है,क्यू की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है लेकिन अभी ये शेयर, हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है जबकि इसमें थोड़ी बहुत गिरावट होती है तब आप इसे खरीदने के लिए किसी जानकार की सलाह ले सकते हैं।
निष्कर्ष-बेल शेयर कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी का इतिहास, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी का विस्तार और साथ में शेयर बाजार में रिटर्न की जानकारी कंपनी की मजबूती, कमजोरी के डिटेल्स में और साथ में आने वाले भविष्य में bel share price Target 2023,2024,2025,2030 क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी भी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है तो अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
goyal aluminium share price target
agi greenpac share price target
engineers india share price target