ट्रेंडिंग न्यूज़

Best ₹2 से कम कीमत वाले शेयर 2024

आज के समय में stock market में ऐसी वहुत सी कम्पनिया होती है जिनके शेयर की कीमत 2 रूपए से काम होती है तो ऐसे वहुत से लोग उत्सुक होते है ₹2 से कम कीमत वाले शेयर में निवेश करने के लिए क्योकि इनकी कीमत काम होती है और कम समय में ज्यादा रिटर्न पाने के लिए वह इस प्रकार की कम्पनियो में निवेश करते है

लेकिन इस प्रकार की कंपनियों में निवेश करने में नुकसान के के चांसेस भी काफी ज्यादा होती है अगर आप अपना रिसर्च के ऐसी कंपनी में निवेश करेंगे तो इससे आपको घाटा भी हो सकता है

लेकिन अगर आप एक इनसे एक लम्बे समय तक अगर होल्ड करते है तो आपको अच्छा फायदा भी हो सकता है तो आपको मै कुछ ऐसी ही 2 रूपए से कम कीमत वाले शेयर को आपके साथ शेयर करूंगा

₹2 से कम कीमत वाले शेयर (₹2 se kam keemat wale share )

स्टॉक मार्केट में भारत में ऐसी कौन सी कंपनियां है जिनके शेयर की कीमत 2 रूपए से कम है तो हम आपको उनमें से कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर बताएंगे जिन्होंने काफी अच्छा रिटर्न मुझे कुछ सालों में दिया है तो हम आपको कम कीमत वाली बेहतरीन शेयर बताएंगे जिनमें निवेश करके आप अच्छा प्रॉफिट कमा पाएंगे तो चलो उनके बारे में डिटेल एक-एक करके चर्चा करते है

  1. GTL Infrastructure Limited
  2. G G Engineering Ltd
  3. yuvraaj hygiene share price
  4. Swadeshi Industries and Leasing Ltd
  5. Vikas WSP Limited
  6. Ushdev International Ltd
  7. Quadrant Televentures Ltd
  8. Reliance Communications Ltd

1. GTL Infrastructure Limited

GTL Infrastructure Limited यही एक स्मॉल कैप कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 2004 मैं की गई थी यही टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी है यह कम्पनी के शेयर की कीमत में पिछले दिनों से काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

यह कम्पनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में 194% से भी अधिक का रिटर्न दिया है यह कम्पनी के फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे और धीरे-धीरे यह काफी अच्छी तरह से ग्रोथ कर रहे है

इस शेर की कीमत काफी दिनों से लगातार गिरती जा रही थी लेकिन इसमें काफी अच्छी बढ़ोतरी है पिछले कुछ 6 महीने और एक साल के अंदर देखने को मिली है इस कंपनी ने 5 सालों में भी काफी अच्छा एवरेज रिटर्न 85% का दिया है

2. G G Engineering Ltd

G G Engineering यही कंपनी एक छोटी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बनाने का काम करती है इस कंपनी की शुरुआत 2006 में की गई थी इसके ऊपर अभी लगभग एक करोड़ का कर्ज है

इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 147 परसेंट से अधिक कार्यक्रम दिया है और अभी भी काफी अच्छी तरह से यह ग्रोथ कर रही है लेकिन पिछले कुछ सालो में इस कम्पनी के शेयर में काफी गिराबट देखने को मिल रही है 2021 में इस कम्पनी के शेयर की कीमत 14 रूपए के करीब थी लेकिन अभी यह गिरते-गिरते 2 रूपए से भी कम पहुंच गयी थी और धीरे-धीरे यह कम्पनी के अब ग्रोथ करने लगी है

G G Engineering Ltd Share chart

लेकिन अगर कंपनी का मैनेजमेंट सही तरह से काम करता रहा तो वहां में आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी इजाफा हो सकता है

3. Yuvraaj Hygiene

यही कंपनी कंज्यूमर ड्युरेबल्स यह कंपनी अभी काफी घाटे में चल रही है और इसके शेयर की कीमतों में काफी गिरावट हो गई है लेकिन धीरे-धीरे आप यही कंपनी रिकवर करने लगी है पिछले 6 महीना में इस कंपनी के शेयर ने लगभग 7% का रिटर्न दिया है

और अगर हम पिछले 5 साल का डाटा देखें तो इसने अभी 109% का रिटर्न दिया है और पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी के रेवेन्यू में भी वृद्धि हुई है लेकिन कंपनी को अभी भी प्रॉफिट नहीं हो रहे हैं अभी भी इनके प्रॉफिट घाटे में जा रहे है

4. Swadeshi Industries and Leasing Ltd

Swadeshi Industries and Leasing Ltd यह कंपनी ट्रेडिंग क्षेत्र में काम कर रही है इसके शेयर की कीमत 1.85 रुपए के पास है पिछले 6 महीना में इस कंपनी ने 20% का रिटर्न दिया है और एक साल में इसने 50% से अधिक का रिटर्न दिया है

Swadeshi Industries and Leasing Ltd Share Chart

लेकिन इस कंपनी की जो रेवेन्यू और प्रॉफिट है वह कम होती जा रहे हैं जो अच्छा संकेत नहीं है इसकी वजह से इसमें काफी ज्यादा अभी के समय में गिरावट देखने को मिल रही है

5. Vikas WSP Limited

Vikas WSP Limited यही कंपनी के शेर की कीमतों में काफी अधिक गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन जो अभी फाइनेंशियल रिपोर्ट्स आई है उसमें भी काफी ज्यादा नुकसान होता हुआ इस कंपनी को लग रहा है पिछले साल के मुकाबले इस साल भी कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में काफी ज्यादा कमी हो रही है

यह कम्पनी ग्वार पॉलिमर और गंधहीन ग्वार पॉलिमर को बनाने का काम करती है इस कम्पनी का बिज़नेस काफी अच्छा यह अलग-अलग देशो के साथ निर्यात का काम करती है हो सकता है आने वाले समय में कंपनी काफी अच्छी तरह से ग्रोथ करें और इसका जो मैनेजमेंट है वह भी इस पर कार्य कर रहा है

जिससे इसके शेयर की कीमत में बढ़ोत्तरी होगी

6. Ushdev International Ltd

Ushdev International Ltd यह कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं इस कंपनी की प्रॉफिट और रेवेन्यू भी गिरते जा रहे हैं कि अभी के समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत 1.48 रुपए के आसपास

पिछले 5 सालों में इस कंपनी में 279.49% का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीना में यह -20.00% लॉस में चल रही है

इसे भी पढ़े :- Fine Organics Share Price Target

7. Quadrant Televentures Ltd

यही कंपनी एक टेलीकॉम सर्विस इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी है जो इंटरनेट प्रोवाइड कराती है इस कंपनी के शेयर की कीमत अभी के समय में 1.81 रुपए के आसपास है

Quadrant Televentures Ltd Share chart

पिछले 6 महीने में इसकम्पनी 72% से अधिक का रिटर्न दिया है और 1 साल में 77 % का इसके प्रॉफिट और रेवन्यू की बात करे तो कम्पनी की रेवन्यू पिछले साल से थोड़ी कम है लेकिन इनके प्रॉफिट पहले गिरते जा रहे है और इस बार पिछले साल के मुकाबले काफी काम गिरे है जिसकी वजह से कम्पनी के शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी

इसे भी पढ़े :- Axita Cotton Share Price Target

₹2 से कम कीमत वाले शेयर लिस्ट

No Company Name Share Price
1 GTL Infrastructure Limited ₹1.85
2 G G Engineering Ltd ₹1.95
3 Yuvraaj Hygiene ₹1.55
4 Swadeshi Industries and Leasing Ltd ₹2.00
5 Vikas WSP Limited ₹1.51
6 Ushdev International Ltd ₹1.48
7 Quadrant Televentures Ltd ₹1.81
8 Reliance Communications Ltd ₹1.90

इसे भी पढ़े:- ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

इनके अलावा अभी ऐसी और भी बहुत सी कंपनियों के स्टॉक सकते हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं

₹2 से कम कीमत वाले शेयर में रिस्क

अगर आप ऐसे पेनी स्टॉक को खरीद रहे हैं तो इसमें सबसे बड़े रिक्स की बात तो यह है कि इनमें काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव होता रहता है जिसकी वजह से इसकी कीमत तुरंत गिर जाती है और बढ़ जाती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इनमें निम्नलिखित कारण हो सकते है

बिजनेस का भरोसा ना होना :- ऐसी कंपनियों के बिजनेस की कोई ज्यादा भरोसा नहीं होती है ज्यादातर इन कंपनियों के शेयर की कीमत इतनी कम है इनमें से कुछ कंपनियां ही होगी जो सही तरह से वर्क कर रही होगी वरना अधिक से अधिक कंपनियां घाटी में ही चल रही है इनकी प्रॉफिट कुछ भी नहीं हो रही है हर साल यह घाटे में जा रहे है

ट्रेडिंग ना होना ;- इस प्रकार की कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग बहुत कम होती है जिसकी वजह से आपको उनका खरीदने और बेचने में परेशानी हो सकती है

शेयर की कीमतों में उतर जाओ:- ऐसी पेनी स्टॉक कंपनियों की शेयर की काफी गिरबाट होती है अगर मार्केट में थोड़ा सा ही मूव आता है तो यह कम्पनियो के शेयर लार्ज कैप के मुकावाले काफी ज्यादा गिरते है जिससे इन में जो लोगो की इन्वेस्टमेंट होती है वह भी काफी काम कम ज्यादा होती रहती है

Note :- हमने आपको जो भी जानकारी दी है वह सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन के उद्देश्य से दी गई है किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व आप खुद से अपनी रिसर्च करें किसी भी प्रकार के घाटे के लिए हम या हमारा ऑथर जिम्मेदार नहीं होंगे हम किसी भी प्रकार की सलाह आपको नहीं देते हैं

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ₹2 से कम कीमत वाले शेयर 2024 के बारे में बताया गया पर आपको इसे बिल्कुल भी और परेशानी यह क्वेश्चन रह गया है तुम आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं लेकिन आपको मैं एक सुझाव दूंगा कि आपको पेनी स्टॉक होते हैं उनको खरीदने से हमेशा बचना चाहिए

और अगर आप इनमें से किसी भी कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको खुद से अच्छे से रिसर्च करे या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह दे तभी इस प्रकार की कंपनियों में निवेश करे

Share To Help





careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button