Education

Bina digree ke Patrakaar kaise bane

Bina digree ke patrakaar kaise bane: अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बन सकते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके माध्यम से आप बिना पत्रकारिता की डिग्री के ही न्यूज़ चैनल या न्यूज़पेपर में पत्रकार बन सकते हैं।

आज के समय मे पत्रकारिता एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमे अधिकांश लोग कैरियर बनाना चाहते हैं। इस सेक्टर की खास बात ये है कि इसमें जॉब के अवसर काफी ज्यादा हैं। क्योंकि आज के समय मे इतने ज्यादा न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनल्स तथा न्यूज़ पोर्टल्स चल रहे हैं, जिनमे आप आसानी से जॉब कर सकते हैं। बस आपके अंदर पत्रकारिता की बेसिक समझ होनी चाहिए। चलिये जानते हैं कि बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बनें?

Bina digree ke patrakaar kaise bane

काफी लोग इस बात की जानकारी चाहते हैं कि वे बिना डिग्री के ही पत्रकार कैसे बन सकते हैं तो हम आपको बता दें कि बिल्कुल आप बिना पत्रकारिता कोर्स किये पत्रकार बन सकते हैं, इसकी कुछ रेक्विरेमेंट होती है। जिनको अगर आप फुल फिल करते हैं तो आप बड़े आसानी से पत्रकार बन सकते हैं।

Intrest in Journalism (पत्रकारिता में रुचि)

पत्रकारिता के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए जरूरी है कि आपको पत्रकारिता में रुचि होनी चाहिए। जब आपकी किसी भी फील्ड में रूचि होती है तो उस काम मे आपका मन भी खूब लगता है और उस फील्ड में सफलता अर्जित करना भी आसान हो जाता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जोकि पत्रकार का रौब- रुतवा मीडिया की चमक दमक देखकर इस फील्ड में आ जाते हैं, जिसका परिणाम ये होता है कि वे अच्छे पत्रकार बनने में असफल हो जाते हैं।

Knowledge of Journalism

अगर आपको बिना डिग्री के ही अच्छा पत्रकार बनना है तो आपको पत्रकारिता की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि जब आपको इस फील्ड की सही से जानकारी होगी तभी आप पत्रकार के तौर पर किसी भी न्यूज़ चैनल या न्यूज़पेपर में जॉब हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आप जर्नलिज्म से संबंधित विभिन्न यूट्यूब चैनल को देखें और वेबसाइटों की मदद से जर्नलिज्म फील्ड की जानकारी हासिल करें।

Communication Skills

पत्रकारिता के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए जरूरी है कि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। लोगों से किस तरह बात करना है ये आपको बखूबी आना चाहिए।

Knowledge of Media law

बिना डिग्री के पत्रकार बनने के लिए जरूरी है कि आपको पत्रकारिता से सम्बंधित कायदे और कानून की जानकारी होनी चाहिए। मीडिया के भी कुछ कायदे और कानून होते हैं, जिसका हर पत्रकार को पालन करना होता है।

Knowledge of News Writing

चूंकि आप पत्रकारिता के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं, इसलिए जरूरी है कि आपको न्यूज़ राइटिंग की नॉलेज होनी चाहिए, कि न्यूज़ कैसे और किस फार्मेट में लिखी जाती है।

Knowledge of News Reporting

एक पत्रकार के लिए न्यूज़ रिपोर्टिंग का नॉलेज होना बहुत ही जरूरी होता है। आपको ये मालूम होना चाहिए कि किस भी न्यूज़ की रिपोर्टिंग कैसे की जाती है और उस समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इन सब बातों का आपको ज्ञान होना चाहिए।

Camera Friendly

अगर आप टीवी न्यूज़ चैनल में पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको कैमरे के सामने बोलने में हेजिटेशन नही होना चाहिए। आप पूरे आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने न्यूज़ की जानकारी देने में शक्षम हों।

Good Personality

पत्रकार के लिए अच्छी पर्सनालिटी भी बहुत जरूरी होती है। इसलिए आपकी पर्सनैलिटी अच्छी होना आवश्यक होता है।

Knowledge of Current events

पत्रकार बनने के लिए जरूरी है कि आपको करेंट मुद्दों की जानकारी होनी चाहिए कि कौन सी घटनाएं ज्यादा ट्रेंड में हैं और कौन सी ब्रेकिंग न्यूज़ हैं, जिनको लोगों को तुरंत ही बताना जरूरी है। आपको समसामयिक मुद्दे की हर जानकारी से अपडेट रहना होगा।

जब आपके अंदर उपरोक्त बताई गई सारी स्किल्स हैं तो इसके बाद अब आप पत्रकारिता के फील्ड में बिना डिग्री के ही पत्रकार बन सकते हैं।

Bina Digree ke पत्रकार की जॉब कैसे पाएं

बिना डिग्री के पत्रकार की जॉब हासिल करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन किया है तो ज्यादा अच्छा है, वैसे 12वीं के बाद भी आप पत्रकार की जॉब हासिल कर सकते हैं।

पत्रकार बनने के लिए आप जिस भी भाषा मे पत्रकारिता करना चाहते हैं उस भाषा की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। अगर आप हिंदी में पत्रकारिता करना चाहते हैं तो हिंदी पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

इसके बाद आप किसी भी न्यूज़ चैनल या न्यूज़ पेपर में 3 से 6 महीने तक इंटर्नशिप करें। जिससे कि आपको पत्रकारिता की अच्छी नॉलेज हो जाएगी। अगर आप इंटर्नशिप मेहनत और ईमानदारी से करते हैं, आप सीखने पर ज्यादा ध्यान देते हैं, आपका काम आपके सीनियर्स को प्रभावित करता है तो आपको उसी मीडिया संस्थान में जॉब ऑफर हो सकती है।

इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आप विभिन्न न्यूज़ चैनल्स, न्यूज़पेपर, न्यूज़ पोर्टल्स में जॉब हासिल कर सकते हैं।

आज के समय मे काफी ऐसे पत्रकार हैं, जोकि बिना किसी डिग्री के ही अच्छे पत्रकार हैं। इस तरह आप भी इंटर्नशिप करने के बाद में पत्रकार के तौर पर जॉब कर सकते हैं। आपको बता दें कि पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता का कोर्स करना जरूरी नही होता है। अगर आपको न्यूज़ रिपोर्टिंग, न्यूज़ राइटिंग, मीडिया लॉ की अच्छी समझ है तो बिना डिग्री के ही आप पत्रकार आसानी से बन सकते हैं।

बिना डिग्री के ही पत्रकार के तौर पर आपके लिए सबसे अच्छा है कि आप अपना खुद का न्यूज़ पोर्टल शुरू कर लें। न्यूज़ पॉर्टल आप बहुत ही कम खर्च में शुरू कर सकते हैं और उससे 30 हजार से 50 हजार तक बड़े आसानी से कमा सकते हैं।

उम्मीद है Bina digree ke Patrakaar kaise bane ये लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपके फिर भी कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button