Deepak chemtex ipo की पूरी जानकारी,आइपीओ प्राइस बैंड 70 रुपए,deepak chemtex ipo gmp
केमिकल सेक्टर में काम करने वाली Deepak chemtex limited कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है, उससे पहले deepak chemtex ipo आने वाला है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे,कंपनी की इनकम के साथ में आईपीओ को लेकर पूरी जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Deepak chemtex limited
Deepak chemtex कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1997 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी में इसकी शुरुआत की गई है कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2015 से प्रमाणित है, कंपनी के मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी colorants मैन्युफैक्चर का काम करती है, तो यह जो प्रोडक्ट है, वह असल में फूड, ड्रग, कॉस्मेटिक,क्लीनिंग कंपाउंड,एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज में इसका उपयोग किया जाता है।
कंपनी के पास वर्तमान में 100 प्रोडक्ट है और उनका कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्रांस, चीन, मैक्सिको,केन्या, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट तक कंपनी ने अपने प्रोडक्ट का बिक्री कर रही है।
कंपनी की वर्तमान इनकम की जानकारी
कंपनी की इनकम की बात करें तो 31 मार्च 2022 में जो कंपनी के नतीजे आए थे, वहां पर कंपनी ने 5,443.68 लाख के रेवेन्यू पर कंपनी का टोटल 938 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, उसके बाद 31 मार्च 2023 में कंपनी ने 4,783.72 लाख के रेवेन्यू पर कंपनी ने 1,518.98 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
अब 30 सितंबर 2023 तक कंपनी ने 2,212 लाख के रेवेन्यू पर टोटल 1,879.90 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब कंपनी लगातार अच्छी खासी ग्रोथ कर रही है।
Deepak chemtex ipo
Deepak chemtex ipo open date
Deepak chemtex ipo जो 29 नवंबर 2023 को ओपन होने वाला है, तो 1 दिसंबर शुक्रवार 2023 को यह क्लोज होने वाला है और यह स्टॉक मार्केट में BSE SME लिस्ट होने वाला है।
Deepak chemtex ipo की price band
Deepak chemtex Ipo कंपनी के बुक बिल्ट इश्यू 23.4 करोड़ के होंगे, तो फ्रेश इश्यू 28.8 लाख के होंगे, कंपनी ने आपको शेयर की प्राइस बैंड 70 रुपए से लेकर 80 रुपए पर तक रखी गई है।
आइपीओ की लिस्टिंग तारीख
आईपीओ ओपन 29 नवंबर 2023 को तो क्लोज डेट 1 दिसंबर 2023 की रखी गई है, अलॉटमेंट में अगर किसी निवेशकों को शेयर नहीं मिलते तो उसको रिफंड 27 दिसंबर 2023 को किया जाएगा और साथ में अगर जिसकी जिसको निवेशकों को एलाइनमेंट मिलते हैं उसके डी मैट अकाउंट में 8 दिसंबर 2023 से शेयर प्राप्त होंगे और कंपनी की जो BSE पर लिस्टिंग डेट है, वह 11 दिसंबर 2023 की रखी गई है।
deepak chemtex ipo gmp
कंपनी का Deepak chemtex Ipo gmp परफॉर्मेंस देखे तो 22 नवंबर 2023 को 12 रुपये की थी जो अब बढ़कर 26 नवंबर 2023 को 20: 30 के समय तक 22 रुपये तक चल गया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–gandhar oil ipo की पूरी जानकारी,आइपीओ प्राइस बैंड 160 रुपए
7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
Yes Bank Share में निवेशक को जरूरी खबर,Anand Rathi ने भी दिए टारगेट