News Portal बनवाना है तो इन बातों का रखें ध्यान: अगर आप न्यूज़ पोर्टल बनवाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता नही, नही तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि अभी आप इस फील्ड में नए हैं तो आपको इसके बारे में कुछ भी नही मालूम होगा। जिस वजह से आपको अज्ञानवश न्यूज़ पोर्टल डिज़ाइन करवाने ने नुकसान हो सकता है। चलिये जानते हैं, वे कौन सी बातें हैं जोकीं न्यूज़ पोर्टल की डिज़ाइन करवाने से पहले आपको मालूम होनी चाहिए।
Hosting
अगर आप न्यूज़ पोर्टल डिज़ाइन करवाने जा रहे हैं तो आपको अपने न्यूज़ पोर्टल के लिए एक बेहतरीन वेब होस्टइंग की जरूरत होगी। क्योंकि अभी आप इस फील्ड में नए हैं तो मैं आपको बता दूं कि आपको फास्टकोमेट, Hostarmada और cloudways जैसी बेहतरीन वेब होस्टइंग कंपनी से होस्टइंग लेनी चाहिए।
जब आप किसी के पास न्यूज़ पोर्टल डिज़ाइन करवाने के लिए जाते हैं तो वो बोलता है कि आप 4 हजार या 5 हजार या 10 हजार रूपये न्यूज़ पोर्टल डिजाइनिंग की है। आप क्या करते हैं, उनसे न्यूज़ पोर्टल बनवा लेते हैं। वे लोग क्या करते हैं कि कोई भी घटिया किस्म की सस्ती से सस्ती हॉस्टिंग लेकर उस पर आपका न्यूज़ पोर्टल होस्ट कर देते हैं, इतना ही नही एक- एक होस्टइंग प्लान पर अनेकों न्यूज़ पोर्टल होस्ट कर देते हैं।
जिस वजह से आपका न्यूज़ पोर्टल कभी भी डाउन हो सकता है और आपको मालूम भी नही चलेगा। दूसरी बात ये है कि घटिया किस्म की होस्टइंग पर आपका न्यूज़ पोर्टल बना है, जिस वजह से उसकी लोडिंग स्पीड भी अच्छी नही होगी। इस कारण आपका न्यूज़ पोर्टल ग्रो नही होता है।
Cloud Hosting
इसलिए न्यूज़ पोर्टल अगर आपको बनवाना है और उसको सफल न्यूज़ पोर्टल बनाना है तो आप खुद ही आपको फास्टकोमेट, Hostarmada और cloudways से होस्टइंग खरीदें। इससे आपको ये तो मालूम होगा कि इस होस्टइंग पर आपका ही सिर्फ न्यूज़ पोर्टल होस्ट है और दूसरी बात ये कि आपने एक विश्वसनीय होस्टइंग खरीदी है। जिस वजह से आपका न्यूज़ पोर्टल जल्दी ग्रो हो सकता है।
Hostarmada से आप उसका पहला प्लान मात्र 2800 के आसपास में एक साल के लिए खरीद सकते हैं और साथ ही आपको डॉमिन भी फ्री में मिल जाएगा। इस तरह से मात्र 2800 रुपये में आपका एक अच्छा खासा न्यूज़ पोर्टल्स शुरू हो सकता हैं
Fastcomet होस्टइंग भी काफी विश्वासनीय होस्टइंग कंपनी है। यंहा से भी आप 2800 रुपये में 1 साल के लिए वेब होस्टिंग ले सकते हैं। इसके साथ आपको डॉमिन नेम नही मिलता है। इसलिए आपको डॉमिन नेम अलग से खरीदना होगा। जोकीं 500 रुपये से 700 के बीच मे मिल जाएगा।
Cloudways होस्टइंग भी बहुत ही बेहतरीन होस्टइंग है, लेकिन ये काफी महंगी है। इसका स्टार्टिंग प्लान 10 डॉलर प्रतिमाह में मिल जाता है। जोकीं काफी महंगा हो जाता है। इसलिए आपको अभी ये होस्टइंग खरीदने की जरूरत नही है। जब आपके न्यूज़ पोर्टल से अच्छी खासी इनकम होने लगे तो आप Cloudways की होस्टइंग ले सकते हैं। होस्टइंग को आप जब चाहें तब बदल सकते हैं।
फास्टकोमेट, Hostarmada और cloudways इन तीनो कंपनियों की होस्टइंग को विभिन्न वेबसाइटों पर इस्तेमाल कर रहा हूँ। मेरा इन होस्टइंग कंपनी से काफी अच्छा एक्सपीरियंस है। इसलिए मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप फास्टकोमेट, Hostarmada की होस्टइंग इस्तेमाल करें।
Hosting के प्रकार
देखिये दोस्तों होस्टइंग भी कई तरह की होती है। एक simple हार्ड डिस्क ड्राइव वाली और दूसरी SSD बेस्ड होती है। इनमे से SSD बेस्ड हॉस्टिंग ज्यादा अच्छी होती है।
इसके अलावा एक साधारण वेब होस्टइंग होती है और एक क्लाउड होस्टइंग होती है। क्लाउड होस्टइंग ज्यादा बेहतर होती है। इसकी स्पीड बहुत ही अच्छी होती है। जिससे आपके पोर्टल की भी लोडिंग स्पीड काफी अच्छी होती है।
अगर आपके न्यूज़ पोर्टल की लोडिंग स्पीड अच्छी नही होगी तो वो लोड देर से होगी। जब भी कोई भी विजिटर आपके पोर्टल पर आएगा तो आपका पोर्टल तो देर से लोड होगा। जब आपका पोर्टल देर से लोड होगा तो आपके पोर्टल का बाउंस रेट बढ़ जाएगा। जिस वजह से गूगल आपके पोर्टल को रैंकिंग नही देगा। जिसका बुरा असर आपके पोर्टल पर पड़ेगा।
इसलिए अगर आपको अपना न्यूज़ पोर्टल अच्छे से चलना है तो फास्टकोमेट या Hostarmada जैसी क्लाउड SSD बेस्ड होस्टइंग को खरीदें। चूंकि मैं भी इन होस्टइंग को यूज कर हूं और मुझे इनकी सर्विस में कोई भी प्रॉब्लम नही लगी।
अब साधारण होस्टइंग का जमाना चला गया। हर कोई क्लाउड बेस्ड SSD होस्टइंग इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में जब आप साधारण होस्टइंग यूज करेंगे तो कंही न कंही आप जमाने के हिसाब आपका न्यूज़ पोर्टल स्पीड के मामले में पीछे रह जाएगा।
ज्यादातर वेब डिज़ाइनर साधारण और घटिया किस्म की होस्टइंग पर आपका न्यूज़ पोर्टल बना देते हैं, क्योंकि आपको भी इस फील्ड का नॉलेज नही होता है और आप इसकी कमियों को नही पहचान पाते हैं। जिसका बुरा असर आपके पोर्टल पर जरूर ही पड़ता है।