Education

Journalism kya hai

Journalism kya hai- आज के इस लेख में हम जर्नलिज्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप भी Journalism Course से जुड़ी डिटेल में हर इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है। यंहा पर हम आपको जर्नलिज्म क्या है और इसको कैसे करें। जर्नलिज्म करने के क्या फायदे हैं। इस कोर्स को कंहा से करना चाहिए और इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं। इसकी फीस कितनी होती है। किस तरह से आप Journalism कोर्स करके एक बेहतरीन मीडिया के फील्ड में जॉब पा सकते हैं। इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी।

मैंने भी मीडिया कोर्स किया है, इसलिए मैं इस फील्ड से अच्छी तरह परिचित हूँ। जिस वजह से मैं आपको इस कोर्स के फायदे और नुकसान, इसमे कैरियर स्कोप क्या है, इससे रीलेटेड बेस्ट कॉलेज और इसमे जॉब कैसे मिलती है। इसके बारे में मैं आपके अच्छे से बता सकता हूँ। जिससे आपके अंदर जर्नलिज्म से संबंधित जितने सवाल आ रहे हैं, सभी के इसमे आपको जबाब मिल जायेंगे। इससे आपको अपने कैरियर का डीसीजीन लेने में मदद मिलेगी। What is Journalism in hindi चलिये सबसे पहले मैं आपको इसके बारे में बताता हूं।

Journalism kya hai

जर्नलिज्म एक इंग्लिश शब्द है। जिसको हिंदी में पत्रकारिता कहा जाता है। पत्रकारिता आज के समय मे एक प्रमुख व्यवसाय बन चुका है। इस पेशे में समाचारों का एकत्रीकरण, लिखना, जानकारी एकत्रित करके दर्शकों या पाठकों तक पहुँचाना, समाचारों को सम्पादित करना और सम्यक प्रस्तुतीकरण शामिल होता है।

पत्रकारिता पेशे से जुड़े पेशेवर लोग जर्नलिस्ट कहलाते हैं। जैसेकि न्यूज़ एंकर जोकीं स्टूडियो में बैठकर टीवी पर न्यूज़ सुनता है। न्यूज़ रिपोर्टर जोकीं फील्ड में जाकर समाचारों को एकत्र करता है। फ़ोटो जर्नलिस्ट घटना स्थल के फोटो लेता है और कैमरामैन जोकीं टीवी चैनल में कार्य करते हैं घटना की रिपोर्टिंग जे समय वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। ये सभी जर्नलिस्ट यानिकि पत्रकार कहलाते हैं।

इसके अलावा और भी संपादक, वीडियो संपादक, न्यूज़ प्रोड्यूसर और भी अन्य मीडिया कर्मी Journalist कहलाते हैं। इस तरह से पत्रकारों का काम या व्यवसाय जो होता है यही पत्रकारिता कहलाता है।

मौजूदा समय मे पत्रकारिता एक उभरता हुआ कैरियर ऑप्शन है। इसमे तमाम रोजगार की संभावनाये हैं। पत्रकारिता के फील्ड में आपकी समाज मे एक नई पहचान होती है, इसमे रौब और रुतबा भी आपका बढ़ जाता है। जिस वजह से काफी लोग पत्रकारिता के फील्ड में एंट्री कर रहे हैं। इसमे कैरियर स्कोप भी अच्छा ही है, क्योंकि इसमे रोजगार के भी काफी ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Journalist Kaise bane

अगर आप जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं या पत्रकारिता के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आप ये डिसाइड करें कि आप पत्रकारिता के किस फील्ड में आना चाहते हैं, उसी के अनुरूप तैयारी करें और कोर्स करें।

अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (टीवी न्यूज चैनल या रेडियो) में कैरियर बनाना है तो आपको इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डिप्लोमा या डिग्री या मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होगा।

अगर आप प्रिंट मीडिया (न्यूज़पेपर) में कैरियर बनाना है तो आपको प्रिंट मीडिया में डिप्लोमा कोर्स या फिर मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लोमा करना चाहिए।

अगर आप डिजिटल मीडिया (न्यूज़ पोर्टल, वेब पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइटों) के फील्ड में पत्रकारिता करना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मीडिया या वेब मीडिया या वेब जर्नलिज्म में डिप्लोमा करना चाहिए या फिर मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लोमा करना चाहिए।

Journalism Ke Liye Qualification

जर्नलिज्म कोर्स को आप 12वीं या फिर ग्रेजुएशन के बाद में कर सकते हैं। इसको किसी भी स्ट्रीम के उम्मीदवार कर सकते हैं। अगर आपने 12वीं किसी भी स्ट्रीम से किया है तो आप इसके बाद में जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

यदि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं तो इसके बाद आप पीजी डिप्लोमा या फिर मास्टर डिग्री जर्नलिज्म में कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में मैं आपको जर्नलिज्म से संबंधित सारे कोर्स की लिस्ट दे दूंगा, जिनमे से कोई सा भी कोर्स करके आप Journalism (पत्रकारिता) में कैरियर बना सकते हैं।

आपको अब Journalism kya hai और जर्नलिस्ट कैसे बनें इसके बारे में सम्पूर्ण इन्फॉर्मेशन मिल गई है। चलिये अब इस कोर्स से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

Journalism Me Career Scope kya hai?

इस फील्ड में कैरियर स्कोप को लेकर आपको कोई भी टेंशन नही लेनी चाहिए। निसंदेह ही इस सेक्टर में कैरियर काफी ब्राइट बनाया जा सकता है। अगर आपको जर्नलिज्म की समझ।है और जर्नलिज्म से संबंधित आपके अंदर स्किल हैं, तो जॉब मिलने में आपको दिक्कत नही होगी।

आज के दौर में इतने ज्यादा टीवी चैनल और समाचारपत्र हो चुके हैं, जोकीं अब हर छोटे-बड़े शहरों तक अपनी पहुच बनाने में लगे हैं। जिस वजह से ये सभी media संस्थान अपने यंहा पर Journalist को अच्छे पैकेज के साथ हायर कर रहे हैं। इसके अलावा रेडियो जॉकी के तौर पर भी आप विभिन्न FM चैनल्स में नौकरी कर सकते हैं। न्यूज़ एजेंसियों में भी अच्छे पत्रकारों की काफी जरूरत रहती हैं, इनमे भी आप जॉब कर सकते हैं।

आज के समय मे यूट्यूब पर भी काफी बड़े- बड़े यूट्यूब के न्यूज़ चैनल संचालित हो रहे हैं। यंहा पर भी आप अच्छी सैलरी के साथ में जॉब कर सकते हैं। अगर आपको Journalism की अच्छी समझ है तो आप खुद का भी न्यूज़ का Youtube चैनल शुरू कर सकते हैं।

डिजिटल मीडिया, न्यूज़ पोर्टल या वेब पोर्टल इनको न्यूज़ वेबसाइट भी बोलते हैं। आप इनमे भी Journalist के तौर पर जॉब कर सकते हैं। न्यूज़ पोर्टल और न्यूज़ वेबसाइटों की आज के समय मे तो भरमार सी हो गई है, यंहा पर आपके लिए बेहतरीन मौके हो सकते हैं। इतना ही नही आप खुद का भी न्यूज़ पोर्टल 3 से 5 हजार में शुरू कर सकते हैं। न्यूज़ पोर्टल कैसे शुरू करें। इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट करके पूँछ सकते हैं। फिलहाल इस फील्ड में रोजगार की कमी नही है, अगर आपके अंदर नॉलेज है तो।

Journalusm Course ki Fees

जर्नलिज्म कोर्स की फीस हर संस्थान में अलग-अलग होती है। आमतौर पर इसकी फ़ीस प्राइवेट कॉलेज में 50 हजार से एक लाख सालाना होती है और सरकारी संस्थानों में 5 हजार से 20 हजार प्रतिबर्ष के बीच होती है।

Journalism Me Admission kaise Milega

इसमे आप डायरेक्ट और प्रवेश परीक्षा दोनों तरह से एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपको किसी प्राइवेट कॉलेज से ही Journalism करना है तो लगभग सभी प्राइवेट संस्थान डायरेक्ट ही एडमिशन देते हैं। गवर्नमेंट कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद ही एडमिशन मिलता है। फिलहाल कुछ गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज ऐसी भी हैं जोकीं मेरिट के आधार पर एडमिशन देती है।

Journalism Course के बाद किस पद पर जॉब कर सकते हैं?

न्यूज़ रिपोर्टर

न्यूज़ एंकर

न्यूज़ एडिटर

वीडियो एडिटर

फ़ोटो जर्नलिस्ट

वीडियो जर्नलिस्ट (कैमरामैन)

न्यूज़ राइटर

कंटेंट राइटर

रेडियो जॉकी

Journalism Course List

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म

बीए इन जर्नलिज्म

बीए इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म

बीजेएमसी

बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

डिप्लोमा इन प्रिंट मीडिया

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन

डिप्लोमा इन वेब जर्नलिज्म

बीए इन ब्राडकास्ट जर्नलिज्म

बीएससी इन मास कॉम्युनिकेशन

बीए इन मास कम्युनिकेशन

पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म

पीजी डिप्लोमा इन प्रिंट मीडिया

पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

पीजी डिप्लोमा इन वेब जर्नलिज्म

पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया

एमए इन जर्नलिज्म

एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन

एमएससी इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

एमए इन ब्राडकास्ट जर्नलिज्म

एमएमसी

एमजेएमसी

Journalism me Career ke liye Skills

जर्नलिज्म में कैरियर बनाने के लिए उम्मीदवार में कुछ विशेष गुणों का होना बहुत ही जरूरी होता है। जैसेकि न्यूज़ रीडिंग एंड राइटिंग की स्किल, कैमरा फ्रेंडली, अच्छी कॉम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंटेशन स्किल, न्यूज़ की समझ, कॉन्फिडेंस, पब्लिक स्पीकिंग जैसे गुण होना बहुत जरूरी होता है।

Journalism Course ke Fayde

इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि इस प्रोफेसन में आपको एक अलग पहचान मिलती है। बड़े- बड़े सरकारी कर्मचारी आपका सम्मान करते हैं।

जर्नलिज्म के फील्ड में जॉब की कमी नही हैं, आप खुद का भी न्यूज़ पोर्टल बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकते हैं।

जर्नलिज्म के फील्ड में कैरियर के बहुत सारे ऑप्शन हैं, जैसेकि रेडियो, टीवी, समाचारपत्र, पब्लिक रिलेशन, फ़िल्म इंडस्ट्री आदि।

इस प्रोफेसन में बेहतरीन सैलरी के बड़े- बड़े लोगों से जान- पहचान बढ़ती है।

Journalism ke Nukshan

जर्नलिस्ट को कभी- कभी काफी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बड़े- बड़े गुंडे और अपराधियों से संबंधित खबर कवर करने पर उनको तमामं तरह की यातनाएं भी मिलती हैं।

जर्नलिस्ट दिन और रात किसी भी समय घटना स्थल पर जाकर न्यूज़ कवर करनी पड़ सकती है।

जर्नलिज्म कोर्स करके अगर आपके अंदर स्किल नही है तो जॉब जॉब मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। लेकिन हां अगर जर्नलिज्म फील्ड से संबंधित स्किल्स आपके अंदर हैं तो 100% आपको जॉब मिल जाएगी।

इस प्रोफेसन में काफी रिस्क भी है, इसलिए इसके लिए भी तैयार रहें।

Career Oprion in Journalism

समाचारपत्र

टीवी न्यूज चैनल

रेडियो

फिल्म सेक्टर

पब्लिक रिलेशन

लेखन

Journalism Course kanha se kare

आज के समय मे जर्नलिज्म के कॉलेजों की कमी नही है, लेकिन हमेशा जांच- पड़ताल करके ही अच्छे कॉलेज से ही जर्नलिज्म कोर्स करें। बहुत से ऐसे प्राइवेट college हैं, जिनकी चमक- दमक तो काफी ज्यादा है, लेकिन वंहा से कोर्स करने के बाद में कैंडिडेट को पछताना ही पड़ता है, सिर्फ डिग्री ही मिलती है, जॉब के लिए भटकना पड़ता है।

इसलिए ऐसे कॉलेज से ही कोर्स करें, जंहा पर अच्छे टीचर हों, अच्छी प्रैक्टिकल के लिए लैब की सुविधाएं, अच्छा कैम्पस प्लेसमेंट हो। ये सारी चीज़ें परफेक्ट हों, तभी उस कॉलेज से आप जर्नलिज्म कोर्स करें।

Journalism Course करने के बाद नौकरी कैसे मिलेगी?

जर्नलिज्म कोर्स करने के बाद आपको जिस भी फील्ड में जर्नलिस्ट बनना हो, उसी में इंटर्नशिप करें। अगर आप टीवी न्यूज चैनल में पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको इसी सेक्टर में इंटर्नशिप करनी चाहिए। इंटर्नशिप के दौरान मीडिया से संबंधित सभी तरह की स्किल और नॉलेज को सीखने में ध्यान दें। इस तरह इंटर्नशिप पूरी करने के बाद में आप विभिन्न मीडिया हाउस में जॉब कर सकते हैं।

Journalism Course ke liye best College

आईआईएमसी दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

हैदराबाद यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे

आंध्र यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी

गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी

गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी

बैंगलोर यूनिवर्सिटी, आदि

उम्मीद है कि Journalism Kya hai इसमे कैरियर कैसे बनायें ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में मैने Journalism Course से संबंधित हर तरह की जानकारी दी है, जोकीं आपके कैरियर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button