MCA Kya hai- इसमें करियर कैसे बनायें
MCA Kya hai- आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एमसीए क्या है (What is MCA in hindi) और इसमे कैरियर कैसे बनाये। अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगा। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको MCA Course और इसमे Career के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे। जिससे कि आप इस फील्ड में कैरियर बना सकेंगे।
वैसे तो आपको गूगल में बहुत सारी पोस्ट मिल जाएंगी। जंहा पर आपको MCA Course Kya Hota hai और इसमे किस तरह से कैरियर बनाया जा सकता है, लेकिन इनमे आपको हर जानकारी नही मिल पाती है। मेरा इस पोस्ट को लिखने का मकसद यही है कि मैं आपको इस कोर्स से जुड़ी हर जानकारी दूं। जिससे कि आपके मन मे इस Course से रिलेटेड कोई भी डाउट न रहें। चलिये What is MCA in hindi इसके बारे में जान लेते हैं।
MCA Kya hai
एमसीए कम्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस का एक अहम कोर्स होता है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट Master Degree Course है। यह कोर्स उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा कैरियर के विकल्प है, जो लोग Computer Science और Information Technology के फील्ड में कैरियर बनाने की चाहत रखते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है। जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं।
MCA ka Full Form kya hota hai
बहुत से लोगों को एमसीए का फुल फॉर्म भी नही पता होता है। ऐसे में अगर आप इस फील्ड में कैरियर बनाने की ख्वाइश रखते हैं तो आपको इसकी फुल फॉर्म के बारे में भी पता होना चाहिए। MCA की फुल फॉर्म Master in Computer Application होता है।
MCA Course kaise kare
अगर आप एमसीए कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों और साथ ही 12वीं में आपके पास फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट हों। तब आप इस कोर्स को कर सकते हैं। वंही कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं, जंहा पर आपने ग्रेजुएशन और 10+2 दोनो ही किसी भी स्ट्रीम से किया हो तो भी आप MCA कर सकते हैं। इसके अलावा आप BCA Course के बाद भी एमसीए कर सकते हैं।
MCA course Fees Kitni hoti hai
इस कोर्स की फीस 2 हजार से लेकर 2 लाख प्रतिबर्ष के बीच होती है। ये डिपेंड करता है कि आप कैसे कॉलेज से MCA Course कर रहे हैं। अगर आप बहुत ही रेपुटेड प्राइवेट College से इस कोर्स को करते हैं तो वंहा पर काफी कम फीस में आप इस कोर्स को कर सकते हैं। वहीँ अगर आप Government College से इस कोर्स को करते हैं तो वंहा पर काफी कम फीस में इस कोर्स को कर सकते हैं।
MCA Course Me Admission kaise milta hai
इस कोर्स में एडमिशन का प्रोसेस ये है कि इसमे डायरेक्ट और एंट्रेंस एग्जाम दोनो के आधार पर आपको एडमिशन मिल जाता है। किसी भी प्रतिष्ठित college में आपको एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करने पर ही एडमिशन मिलता है। चाहें वो प्राइवेट हो या गवर्नमेंट।
MCA Course Entrance Exam
अगर आप अच्छे MCA College में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न एंट्रेंस एग्जाम में अप्लाई कर सकते हैं। जैसेकि- IPUCET, UPSEE, NIMCET, TANCET, BIT MCA, VIT MEE, MAH MCA आदि। इनके अलावा भी अन्य एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किये जाते हैं।
MCA Ke Baad Rojgaar ke avsar
इस फील्ड में कैरियर स्कोप तो काफी अच्छा है ही। इसके साथ ही इस फील्ड में काफी ब्राइट कैरियर बनाया जा सकता है। इसका कारण ये है कि भविष्य में पूरी दुनिया पर Computer Science और Information टेक्नोलॉजी ही राज करेगी।
आज का हल ये है कि पूरी दुनिया डिजिटल हो चुकी है। ऐसे में Computer Science और आईटी एक्सपर्ट की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है। ऐसा कोई भी सेक्टर नही है। जंहा पर कंप्यूटर और आईटी का इस्तेमाल न होता हो।
इसलिए अगर आप इस फील्ड की अच्छी जानकारी रखते हैं तो इस फील्ड में जॉब के अवसरों की कमी नही होगी। इस सेक्टर में आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनो सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमे देश के अलावा विदेशों में भी जॉब के अच्छे अवसर होते हैं।
MCA Ke Baad kin sector me milegi job
- बैंकिंग
- रेलवे
- आर्मी
- टीचिंग
- वेब डिजाइनिंग
- एप डिजाइनिंग
- गेम डिजाइनिंग
- गेम डेवलपिंग
- मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन
- नेटवर्किंग
- E कामर्स
- डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
- सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंसी
- ट्रेवल एंड टूरिज्म
- एयरलाइन, आदि
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- डेटा साइंस
- एथिकल हैकिंग
- साइबर सिक्योरिटी
- सिस्टम डेवलोपमेन्ट
- सिस्टम मैनेजमेंट
- ट्रैवलशूटिंग
- हार्डवेयर टेक्नोलॉजी
- मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
MCA Course ke बाद इन पदों पर मिलेगी
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- कंप्यूटर इंजीनियर
- गेम डिज़ाइनर
- गेम डेवलपर
- सॉफ्टवेयर टेस्टर
- नेटवर्किंग इंजीनियर
- डेटा एनालिस्ट
- एप डिज़ाइनर
- एथिकल हैकर
- बिजनेस एनालिस्ट
- डेटाबेस इंजीनियर
- हार्डवेयर इंजीनियर
- नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
- टेक्निकल राइटर
MCA ke baad kitni salary milti hai
इस कोर्स के बाद एंट्री लेवल पर आपको 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिल जाती है। 6 महीने से 1 साल के बाद 20 से 30 हजार के बीच सैलरी मिलने लगती है। चार से 5 साल का अनुभव होने के बाद 40 से 50 हजार के बीच सैलरी हो जाती है। फिलहाल इस फील्ड में सैलरी काफी ज्यादा मिलती है, अगर आपको फील्ड की अच्छी समझ और जानकारी है। वरना बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जोकीं MCA करने के बाद भी बेरोजगार हैं।
MCA ke baad kya kare
इस कोर्स के बाद आप इंटर्नशिप करने के बाद इस फील्ड में जॉब कर सकते हैं, या फिर आप MCA के बाद में नेट और पीएचडी करके टीचिंग और रिसर्च के सेक्टर में भी जा सकते हैं।
MCA Degree holder ke liye Job ke liye best Comapny
Wipro, TCS, IBM, HCL, Cognizant, Hi-Tech Solutions, Infosys, Accenture,Tech Mahindra, Ericson, Accenture, Deloitte, HP, Infotech, आदि।
MCA Course Syllabus in hindi
Theory of Computation
Fundamentals of IT
Linux Programming
Web Technologies
Programming in C
Computer Networks
Operating System
Computer Graphics
Software Engineering
Software Testing
Object-Oriented Analysis and Design
Design and Analysis of Algorithms
Database Management Systems
Discrete Mathematics
Programming in C++
Java Programming
Data Warehousing and Data Mining
Enterprise Computing with Java
Communications and Networking
Computer Organization
MCA College in hindi
दिल्ली यूनिवर्सिटी
हैदराबाद यूनिवर्सिटी
जवाहरलाल यूनिवर्सिटी
कलकत्ता यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी
वीआईटी यूनिवर्सिटी
अन्ना यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
उष्मानिया यूनिवर्सिटी
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी
जैन यूनिवर्सिटी
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी
बुंदेलखंड खंड यूनिवर्सिटी
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
लखनऊ यूनिवर्सिटी, आदि
फ्रेंड्स उम्मीद है कि MCA Kya hai ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने What is MCA Course in hindi इसके बारे में हर जानकारी दी है। जैसे कि MCA Career Scope, MCA Job, MCA Career option आदि के बारे में मैंने बताया है। अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो आप निश्चिन्तित होकर हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।