Engineering

Agricultural Engineer kaise bane

Career in Agricultural Engineering- क्या आप एग्रीकल्चरल इंजिनीरिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप  Agricultural Engineer kaise bane इसके बारे में जानकारी चाहते हैं। अगर आप Agricultural Engineering Career के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको Agricultural Engineering Course के बारे में हर तरह की जानकारी देंगे। जिससे आप इस सेक्टर में आसानी से कैरियर बना सकेंगे। यंहा Agricultural Engineering Career scope एंड best College और Career option in  Agricultural Engineering आदि के बारे में हम चर्चा करेंगे। चलिए सबसे पहले हम आपको बता दें कि Agricultural Engineer kaise bane.

Agricultural Engineer kaise bane

एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ या फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से पास होना चाहिए। इसके बाद Agricultural Engineering Course में दाखिला लिया जा सकता है। इस कोर्स में Admission एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर मिलता है। वंही कुछ Private College में डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है।
Agricultural Engineering में Career बनाने के लिए इसमें डिप्लोमा और बीटेक या बीई इन Agricultural Engineering जैसे कोर्स किये जा सकते हैं। BTech या BE in Agricultural Engineering की अवधि 4 बर्ष होती है। वंही डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है। इन कोर्स की फीस 4 से 6 लाख के आस-पास होती है। वंही अगर गवर्नमेंट कॉलेज से आप Agricultural Engineering कोर्स करते हैं, तो कम खर्च में भी किया जा सकता है।

Career scope in Agricultural Engineering 

एग्रीकल्चरल इंजिनीरिंग में कैरियर स्कोप को लेकर कोई संदेह नही है। इस सेक्टर में आज जे समय में बहुत ही उज्वल career बनाया जा सकता है। इसका प्रमुख कारण ये है कि भारत कृषि प्रधान देश है। ऐसे में हमारे देश मे Agricultural Engineers की काफी मांग है क्योकि एग्रीकल्चर इंजीनियर किसानो को उन्नत किस्म के बीज और कृषि उपकरण तैयार करके देते हैं। जिससे कि इनका प्रयोग कर फसलों की पैदावार बढ़ाई जा सके। 

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में Agriculture से जुड़ी कंपनियों में जॉब के अवसरों की भरमार है। इस सेक्टर में आप कृषि मशीन और उपकरण बनाने वाली कंपनियों में जॉब कर सकते हैं। जिस प्रकार जनसंख्या बढ़ रही है। उसी प्रकार खाद्यान संकट बढ़ने के अवसर भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में अनेक कंपनियां उन्नतशील बीज बनने में कार्यरत हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अनाज पैदा किया जा सके। इस प्रकार इन बीज और खाद बनाने वाली कंपनियों में जॉब के काफी अच्छे अवसर हैं। इसके अलावा Agricultural Engineering में रिसर्च, टीचिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग में जॉब की बेहतरीन संभावनाएं हैं।

Secrets Tips

Career Option in Agricultural Engineering

एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में जॉब के काफी ऑप्शन हैं। Agricultural Engineering Course पूरा करने के बाद आप निम्न पदों पर काम कर सकते हैं। जैसेकि-

  • एग्रीकल्चर इंजीनियर
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट
  • प्लांट फिजियोलॉजिस्ट
  • एग्रीकल्चरल इंस्पेक्टर
  • सर्वे रिसर्च एग्रीकल्चरल इंजीनियर
  • फ़ूड सुपरवाइजर
  • एग्रीकल्चरल क्रॉप इंजीनियर
  • एनवायर्नमेंटल कंट्रोल्स इंजीनियर
  • एग्रोनोमिस्ट
  • एग्रीकल्चरल इंस्पेक्टर
  • रिसर्चर
  • फार्म शॉप मैनेजर
  • एग्रीकल्चरल स्पेशलिस्ट
  • सोयल साइंटिस्ट
Agricultural Engineer के काम

एग्रीकल्चरल इंजीनियर कृषि से संबंधित उपकरण, मशीनरी और उनके पार्ट्स को डिज़ाइन और टेस्टिंग से संबंधित कार्य करते हैं। इसके अलावा ये फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट्स और फ़ूड स्टोरेज स्ट्रक्चर्स को डिज़ाइन करने का काम करते हैं। Agricultural Engineerलाइवस्टॉक (पशुधन) के लिए हाउसिंग और एनवायरनमेंट्स भी डिज़ाइन करते हैं। इसके साथ ही वे फार्म्स में लैंड रिक्लेमेशन प्रोजेक्ट्स की योजना भी तैयार करते हैं। Agricultural Engineer वेस्ट से एनर्जी प्रोजेक्ट्स और कार्बन सिक्वेस्ट्रेशन से जुड़े कार्य देखते हैं।

ये भी पढ़े….
एरोनॉटिकल इंजीनियर कैसे बने

Best Company for Agricultural Engineering Job

आईटीसी
फार्मिंग इंडस्ट्री कंसल्टेंट्स
एग्रीकल्चरल कमोडिटीज प्रोसेसर्स
एस्कॉर्ट्स
प्रोएग्रो सीड
पीआरएडीएएन
अमूल डेरी
नेस्ले इंडिया
फ्रीगोरिफीको अल्लाना

Agricultural Engineering क्या है?

एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की कृषि से जुड़ी ब्रांच है जिसमे फार्म इक्विपमेंट और मशीनरी के कंस्ट्रक्शन, डिज़ाइन, टेस्टिंग और इम्प्रूवमेंट से जुड़े कार्य किये जाते हैं। इस सेक्टर में शुरआती सैलेरी 20 से 30 हजार तक होती है। 5 से 6 साल का अनुभव होने के बाद 50 हजार से भी ज्यादा सैलेरी पा सकते हैं।

Agricultural Engineering Course

Diploma in Agricultural Engineering 
BE in Agricultural Engineering 
BTech in Agricultural Engineering 
MTech in Agricultural Engineering 

Agricultural Engineering Entrance Exam

यंहा पर मैं आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिनको क्वालीफाई कर आप बीटेक या बीई इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं।

  • इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कंबाइंड प्री-एंट्रेंस टेस्ट
  • कॉमन इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट (हरियाणा सीईटी)
  • भारथ यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट
  • महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचसीईटी)
  • गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (जीसीईटी)
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट  
  • जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल एंड मेडिसिन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी)
  • जम्मू एंड कश्मीर स्टेट लेवल एंट्रेंस टेस्ट (एसएलईटी)
  • पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईटी)
  • तमिलनाडु प्रोफेशनल कोर्सेज एंट्रेंस एग्जाम (टीएनपीसीईई)
  • उत्तर प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग एडमिशन टेस्ट (यूपीएसईएटी)
  • झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कम्पीटीटिव एग्जाम (जेसीईसीई)
  • केरल इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल मेडिकल (केईएएम)
  • बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्पीटीटिव एग्जाम (बीसीईसीई)
  • ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेएटी)
  • बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी सीईटी
  • जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी)
  • नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनईआरआईएसटी) एंट्रेंस एग्जाम

Best Agricultural Engineering College in India

इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़
असम एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी 
तमिलनाडु वेटेरिनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी, चेन्नई
चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, हिसार, हरियाणा
चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी 
महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर
महाराष्ट्र एनिमल एंड फिशरी साइंसेज यूनिवर्सिटी 
मराठवाड़ा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, परभानी
तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय 
चौधरी सरवान कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय
वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एनिमल एंड फिशरी साइंसेज
इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टिट्यूट, उत्तर प्रदेश
बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय 
बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, झारखंड
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, कृषि नगर
महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी
राजेंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पुसा, समस्तीपुर, बिहार
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंस, बैंगलोर
सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, मणिपुर
सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश
जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी   
गुजरात एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, गुजरात
मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय 
उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उड़ीसा
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना, पंजाब
राजस्थान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बीकानेर
उत्तर बंगा कृषि विश्वविद्यालय 
बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय 
बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, झारखंड
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, कृषि नगर
महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी
राजेंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पुसा, समस्तीपुर, बिहार
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंस, बैंगलोर
शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, श्रीनगर
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, मध्य प्रदेश
गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी,
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट, इटानगर)
आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी 
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट )
चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी 
केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी 


careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button