Engineering

Bsc Computer Science Course me Career kaise banaye

Career in Bsc Computer Science- क्या आप बीएससी कंप्यूटर साइंस में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आपको Bsc Computer Science Course के बारे में जानकारी चाहिए। अगर आप इस कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप बहुत सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। यहां पर आपको Bsc Computer Science Me Career कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। जिससे आप आसानी से इस सेक्टर में कैरियर बना सकेंगे।

Bsc Computer Science Me Career kaise banaye

बीएससी कंप्यूटर साइंस बैचलर डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि 3 साल होती है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को पीसीएम सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना चाहिए। आजकल अनेक कॉलेज में Bsc Computer science कोर्स संचालित होता है। जंहा से आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसकी फीस 60 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष तक होती है। इस कोर्स को कंपलीट करने के बाद आप Computer Science के सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं।

Career Scope of Bsc Computer Science

आज का जमाना पूरी तरह से कंप्यूटर युग हो चुका है। आप किसी भी क्षेत्र को ले लें। हर सेक्टर में Computer और IT का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए Computer Science Engineering में कैरियर काफी उज्ज्वल नजर आता है। जिन स्टूडेंट्स की रुचि कंप्यूटर साइंस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में है, वे लोग इस क्षेत्र में काफी उचाईयों पर जा सकते हैं।

वर्तमान समय डिजिटल प्रोधोगिकी कंप्यूटर साइंस आधारित है। इसलिए इस क्षेत्र में IT एक्सपर्ट और Computer Science Engineer की काफी मांग रहती है। आज अच्छे आईटी एक्सपर्ट की काफी कमी है। जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है। उसी तरह कंप्यूटर साइंस का  प्रयोग भी बढ़ रहा है। इसी कारण Computer Science Engineer की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है।

Secrets Tips

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में जब के बहुत अच्छे अवसर हैं। Bsc in Computer Science करने के बाद आप आईटी, टेलीकम्युनिकेशन, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया, एम्बेडेड सिस्टम, एप डेवलपमेंट, गेमिंग इंडस्ट्री, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग आदि में जॉब कर कर सकते हैं। 

इन क्षेत्रों में रोजगार के काफी अच्छे विकल्प होते हैं। इसलिए स्टूडेंट्स का पिछले कुछ सालों कंप्यूटर साइंस की ओर रुझान भी बढ़ रहा है। Bsc in Computer Science करने के बाद यंहा पर कुछ आकर्षक कैरियर विकल्प निम्न हैं। जैसेकि–

Hardware Engineer- हार्डवेयर इंजीनियर को किसी भी इंडस्ट्री में कंप्यूटर हार्डवेयर से रिलेटेड मेंटिनेंस, इंस्टालेशन, टेस्टिंग एंड रिसर्च डेवलपमेंट से जुड़े कार्य करने होते हैं।

Software Engineer- सॉफ्टवेयर इंजीनियर सॉफ्टवेयर की डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग, कोडिंग, प्रोग्रामिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि से सम्बंधित कार्य करने होते हैं।

Database Adminstrater- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर का मुख्य काम डेटाबेस को डिज़ाइन करना, इम्प्लीमेंट करना, रिपेयर और मेंटेन करना होता है।

System Analyst- इनका कार्य प्रोग्राम से सम्बंधित रिसर्च करना और सिस्टम से सम्बंधित प्रॉब्लम का सोलुशन निकलना होता है। इसके साथ ही बिजनेस डेवलपमेंट टीम के बीच कोर्डिनेशन का भी काम करना होता है।

Networking Engineer- इनका मुख्य काम कंप्यूटर नेटवर्क्स की डिजाइनिंग, इम्प्लीमेंटेशन और ट्रबलशूटिंग के काम करने पड़ते हैं।

Job Profile in Bsc Computer Science

सॉफ्टवेयर डेवलपर
नेटवर्किंग इंजीनियर
एप डेवलपर
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर
कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट
कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
वेब डेवलपर
कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन रिसर्च साइंटिस्ट
इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर
कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर
सॉफ्टवेर टेस्टर
ई कॉमर्स स्पेशलिस्ट
कंप्यूटर प्रोग्रामर
डेटा वेयरहाउस एनालिस्ट

सैलरी- इस सेक्टर में सैलेरी काफी आकर्षक होती है। यंहा पर शुरुआती सैलरी 15 से 20 हजार तक मिल जाती है। जोकि अनुभव के साथ- साथ बढ़ती है। 4 से 5 साल का अनुभव होने के बाद 40 से 45 हजार या इससे भी ज्यादा सैलरी मिल सकती है।

ये भी पढ़े – कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने

Top Company For jobs in Computer Science

माइक्रोसॉफ्ट
गूगल
एचसीएल
टीसीएस
एडोब
सन माईक्रोसिस्टम
टेक महिंद्रा
कॉग्निजेंट याहू
एक्सेंचर ओरेकल
इंफोसिस सिस्को
आईबीएम

Best College for Bsc Computer Science

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
जैन यूनिवर्सिटी, बंगलोर
हंसराज कॉलेज, दिल्ली
जय हिंद कॉलेज, मुम्बई
लखनऊ यूनिवर्सिटी
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
गुरुनानक खालसा कॉलेज, मुम्बई
गुजरात आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, अहमदबाद
कमल राजा गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज, ग्वालियर
महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज, इंदौर
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद

Question Related Bsc Computer Science

बीएससी कंप्यूटर साइंस में कैरियर बनाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
आगर आप बीएससी कंप्यूटर साइंस में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो कैंडिडेट को कम से कम 50% अंको के साथ पीसीएम सब्जेक्ट से 12वीं पास होना चाहिए।

बीएससी कंप्यूटर साइंस में कैरियर स्कोप कैसा है?

आज का जमाना पूरी तरह से कंप्यूटर युग हो चुका है। आप किसी भी क्षेत्र को ले लें। हर सेक्टर में Computer और IT का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए Computer Science Engineering में कैरियर काफी उज्ज्वल नजर आता है। जिन स्टूडेंट्स की रुचि कंप्यूटर साइंस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में है, वे लोग इस क्षेत्र में काफी उचाईयों पर जा सकते हैं।

वर्तमान समय डिजिटल प्रोधोगिकी कंप्यूटर साइंस आधारित है। इसलिए इस क्षेत्र में IT एक्सपर्ट और Computer Science Engineer की काफी मांग रहती है। आज अच्छे आईटी एक्सपर्ट की काफी कमी है। जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है। उसी तरह कंप्यूटर साइंस का  प्रयोग भी बढ़ रहा है। इसी कारण Computer Science Engineer की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में जब के बहुत अच्छे अवसर हैं। Bsc in Computer Science करने के बाद आप आईटी, टेलीकम्युनिकेशन, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया, एम्बेडेड सिस्टम, एप डेवलपमेंट, गेमिंग इंडस्ट्री, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग आदि में जॉब कर कर सकते हैं। 
इन क्षेत्रों में रोजगार के काफी अच्छे विकल्प होते हैं। इसलिए स्टूडेंट्स का पिछले कुछ सालों कंप्यूटर साइंस की ओर रुझान भी बढ़ रहा है।

बीएससी कंप्यूटर साइंस के बाद किन पदों पर जॉब मिल सकती है?

बीएससी कंप्यूटर साइंस के बाद आप निम्न पदों पर जॉब कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर डेवलपर
नेटवर्किंग इंजीनियर
एप डेवलपर
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर
कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट
कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
वेब डेवलपर
कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन रिसर्च साइंटिस्ट
इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर
कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर
सॉफ्टवेर टेस्टर
ई कॉमर्स स्पेशलिस्ट
कंप्यूटर प्रोग्रामर
डेटा वेयरहाउस एनालिस्ट

बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
जैन यूनिवर्सिटी, बंगलोर
हंसराज कॉलेज, दिल्ली
जय हिंद कॉलेज, मुम्बई
लखनऊ यूनिवर्सिटी
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
गुरुनानक खालसा कॉलेज, मुम्बई
गुजरात आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, अहमदबाद
कमल राजा गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज, ग्वालियर
महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज, इंदौर
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद

बीएससी कंप्यूटर साइंस में जॉब के लिए बेस्ट कंपनी कौन सी हैं?

माइक्रोसॉफ्ट
गूगल
एचसीएल
टीसीएस
एडोब
सन माईक्रोसिस्टम
टेक महिंद्रा
कॉग्निजेंट

याहू
एक्सेंचर

ओरेकल
इंफोसिस

सिस्को
आईबीएम

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button