Engineering

Fire Safety Engineer kaise bane- Career in Fire Engineering

Career in Fair Engineering- क्या आप फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग में कैरियर बनानें का सपना देख रहे हैं। क्या आप फायर सेफ्टी इंजीनियर बनना चाहते हैं। अगर आपको फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग में कैरियर बनाना है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Fire Safety Engineer kaise bane। यंहा पर आपको फायर इंजीनियरिंग या Fire Safety Engineering me career kaise banaye इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। जिससे आप आसानी से फायर सेफ्टी इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। चलिये अब हम आपको Fire Safety Engineer kaise bane इसके बारे में बिस्तार से बताते हैं।

Fire Safety Engineer kaise bane

फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग काफी चुनौतीपूर्ण कैरियर होता है। अगर आपको आग से डर नही लगता है। आपको ‘आग’ से खेलना पसंद है, तो Fire Safety Engineering को आप करियर के रूप में अपना सकते हैं। इस फील्ड में जोखिम के साथ जॉब ऑप्शंस भी शानदार हैं। 

फायर इंजीनियरिंग में कैरियर बनाने के लिए या फिर Fire Safety Engineer बनने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से पास होना जरूरी है। इसके बाद आप Fire Engineering में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। इसमे एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है, वंही कुछ संस्थानो में 12वीं में मेरिट के अनुसार डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जाता है। चलिये अब हम आपको Fire Safety Engineering में कैरियर स्कोप के बारे में बताते है कि इस सेक्टर में कैरियर के स्कोप क्या है।

Career Scope in Fire Safety Engineering

आज के समय मे फायर इंजीनियरिंग या fire Safety Engineering में भरपूर career के अवसर हैं। इसका कारण है कि अक्सर गर्मी के महीनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जंहा पर आग पर काबू करने के लिए फायर फाइटर या Fire Safety Engineer की जरूरत पड़ती है। गर्मियों के अलावा अब तो आये दिन हर मौसम में आग लगने की घटनाएं सुनने को मिलती रहती है। इसीलिए फायर सेफ्टी इंजीनियर की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। 

Secrets Tips

आये दिन शहरों में, बड़ी- बड़ी बिल्डिंग मॉल्स, गावों और जंगल में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आतिशबाजी और पटाखे की फैक्ट्री में तो आगजनी का हमेशा ही खतरा रहता है। जिसकी वजह से जान और माल दोनो की हानि हो सकती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए फायरफाइटर्स की जरूरत होती है जोकि प्रोफेशनल्स फायर इंजीनियरिंग से जुड़े लोग होते हैं। फायर प्रोफेशनल जानते हैं कि आग को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। इस प्रकार Fire Safety Engineering में कैरियर के काफी अवसर हैं।

Job Profile in Fire Safety Engineering

फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग के सेक्टर में आप सेफ्टी इंजीनियर,असिस्टेंट सेफ्टी इंस्पेक्टर, सेफ्टी सुपरवाइजर, सेफ्टी ऑफिसर, फायर सुपरवाइजर, फायर प्रोटेक्शन टेक्नीशियन, हेल्थ असिस्टेंट, सेफ्टी ऑडिटर,एनवायरनमेंट ऑफिसर आदि के रूप में काम कर सकते हैं। 

Career option in Fire Safety Engineering

फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनो सेक्टर में जॉब के अवसर मिल सकते हैं। समय – समय पर भारत सरकार fire safety engineer के लिए वैकेंसी निकालती है। इस प्रोफेशनल से जुड़े लोग एयरफोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया, रेलवे, डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स, ओएनजीसी, माइंस, रिफाइनरीज, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, बिजनेस कॉर्पोरेशन्स, एफकेशनल इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल, एलपीजी एंड सीएनजी कंपनीज, केमिकल्स इंडिस्ट्री, फायर बिग्रेड कंपनी, मल्टीनेशनल कम्पनीज, लोकल, नेशनल और इंटरनेशनल फायर बिग्रेड ऑर्गनाइजेशन आदि कैरियर के भरपूर ऑप्शन हैं।

Fire Safety Engineer के काम

फायर सेफ्टी इंजीनियर का काम काफी जोखिम भरा और चुनौतीपूर्ण होता है। इसके लिए साहसी और निडर होना जरूरी है। fire safety engineer का काम इंजीनियरिंग डिजाइन, ऑपरेशन और मैनेजमेंट से संबंधित होता है। इनकी मुख्य जिम्मेदारी दुर्घटना के समय आग के प्रभाव को खत्म करना या फिर सीमित करना होता है। इस काम के लिए वे अग्निसुरक्षा के विभिन्न तौर- तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही अग्निशमन के आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल कैसे करना है और उसके रखरखाव की तकनीक में सुधार करना भी इनकी ही जिम्मेदारी में शामिल होता है।

Fire Safety Engineer salary

फायर सेफ्टी इंजीनियर की शुरआती सैलेरी 15 से 30 हजार के बीच मे होती है। अगर आप किसी बहुत अच्छे संस्थान में जॉब करते तो आपकी सैलेरी काफी अच्छी हो सकती है। 4 से 5 साल के अनुभव के बाद 50 हजार से भी ज्यादा आपको सैलरी मिल सकती है। जोकि आपके अनुभव और स्किल्स पर डिपेंड करती है।

Qualification for fire safety engineering course

अगर आप फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आप पीसीएम से 12वीं पास हों। इसके बाद आप fire safety engineering में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और बैचलर डिग्री कर सकते हैं। कोर्स के दौरान आग को कैसे बुझाया जाए, उसको कैसे कंट्रोल किया जाए इसके बारे में जानकारी दी जाती है। इस दौरान उपकरणों का इस्तेमाल कैसे करना है, साथ ही अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है। इन सभी के बारे में इस कोर्स में पढ़ाया जाता है। 

इसमे पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 50 किलो के वजन के साथ 165 सेमी. लंबाई और आईसाइट 6/6, सीना सामान्य रूप से 81 सेमी. और फुलाने के बाद 5 सेमी. फैलाव होना चाहिए। वंही महिला कैंडिडेट्स का वजन 46 किलो और लंबाई 157 सेमी और आईसाइट 6/6 होना आवश्यक है।

Fire Safety Engineering Course

सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर ऐंड सेफ्टी इंजीनियरिंग (सीएफएसई) डिप्लोमा इन फायर ऐंड सेफ्टी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट (डीएफएसइएम) डिप्लोमा इन फायर ऐंड सेफ्टी इंजीनियरिंग  डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग बीई फायर इंजीनियरिंग
बीटेक फायर ऐंड सेफ्टी इंजीनियरिंग
बीएससी इन फायर इंजीनियरिंग
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फायर ऐंड सेफ्टी इंजीनियरिंग

Best College for Fire Safety Engineering Course

आईआईटी खड़गपुर
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून
नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर
डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे
संदीप यूनिवर्सिटी, नासिक
जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद
स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, सागर
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

भगवंत यूनिवर्सिटी, अजमेर
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फ़ॉर स्टील टेक्नोलॉजी, बेल्लारी
एमआरके इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हरयाणा
सुरक्षा फायर एंड सेफ्टी कॉलेज, कर्नाटक
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, बालाघाट

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button