Media

Media Management Me Career Kaise banaye- All Details

Media Management- क्या आप मीडिया मैनेजमेंट में कैरियर बनाना चाहते हैं, क्या आप MBA in Media Management में कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं। अगर आप Media Management me Career kaise banaye इसके बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस पोस्ट में मैंने Media Management course के बारे में पूरी जानकारी दी है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मीडिया मैनेजमेंट से रीलेटेड सारे डाउट दूर हो जाएंगे। 


Media Management me Career kaise banaye


वर्तमान समय मे मीडिया मैनेजमेंट कैरियर के नया विकल्प सामने आया है। जिस तरह अन्य सेक्टर में संस्था या कंपनी को प्रॉपर तरह से संचालित करने के लिए मैनेजमेंट एक्सपर्ट की जरूरत होती है। उसी प्रकार अब मीडिया का भी दयारा काफी विस्तृत हो चुका है। मीडिया संस्थानों को भी मैनेज और सुचारू रुप से चलाने के लिए मीडिया मैनेजर की जरुरत होती है। 


मीडिया मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए बीएससी इन मीडिया मैनेजमेंट या MBA in Media Management कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप मीडिया मैनेजमेंट के सेक्टर में जॉब की तलाश कर सकते हैं। एमबीए इन मीडिया मैनेजमेंट काफी पॉपुलर कोर्स है। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन है। इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन मिलता है। अब तो कई प्राइवेट कॉलेज में भी मीडिया मैनेजमेंट में एमएससी या एमबीए कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, कुछ कॉलेज में डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जाता है। इस कोर्स की फीस 50 हजार प्रतिवर्ष से कई लाख तक हो सकती है।


Career Scope in Media Management


आज का युग सूचना और संचार का मीडिया युग है। वर्तमान समय मे मेडिया मैनेजमेंट में काफी अच्छा कैरियर स्कोप है। 21 सदी का मीडिया काफी प्रगति कर चुका है। पहले मीडिया जन चेतना का काम करती थी, लेकिन अब मीडिया का परिदृश्य कुछ बदल चुका है। मीडिया पूरी तरह से व्यवसाय बन चुकी है। इन दिनों यह बिजनेस काफी फलफूल चुका है। इस क्षेत्र ने लाखों लोगों को रोजगार प्रदान किया है।

Also Read- जॉर्नलिस्ट कैसे बने

Related Articles


दिन प्रतिदिन मीडिया का दायरा बढ़ता जा रहा है। अनेक नए- नए टीवी चैनल, न्यूज़पेपर, वेब पोर्टल, फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस आस्तित्व में आ रहे हैं। यंहा पर Media Management एक्सपर्ट की भारी मांग रहती है। आप यंहा पर अच्छा खासा नाम और दाम कमा सकते हैं। मीडिया मैनेजमेंट के सेक्टर में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, फिल्म्स, ऑनलाइन मीडिया आदि जगहों पर रोजगार के अनेक अवसर मिलते हैं।


Job Area in Media Management


इलेक्ट्रोनिक मीडिया
प्रिंट मीडिया
डिजिटल मीडिया
फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस
एंड फिल्म प्रोडक्शन हाउस
टीवी सीरियल प्रोडक्शन हाउस


Career option in Media Management


मीडिया मैनेजर
मीडिया स्ट्रैटजिस्ट
मार्केटिंग एनालिस्ट
टीवी प्रोड्यूसर
मीडिया प्लानर
डिजिटल मीडिया एनालिस्ट
चैनल हेड
ऑडियो- वीडियो एडिटर
कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन हेड
डिजिटल मीडिया प्रोड्यूसर
डिजिटल मीडिया असिस्टेंट
फिल्म एंड टीवी सीरियल में प्रोडक्शन मैनेजर


Best institute for Media Management Course


सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कॉम्युनिकेशन, बंगलोर
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्युनिकेशन, अहमदाबाद
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया, बंगलोर
ट्रेनिंग एंड एडवांस स्टडीज इन मैनेजमेंट एंड कॉम्युनिकेशन (TASMAC), आहमदबाद
नोयडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
एपीजे यूनिवर्सिटी, दिल्ली
इंद्रा स्कूल ऑफ कॉम्युनिकेशन, पुणे
NBA स्कूल ऑफ बिजनेस
NRAI स्कूल ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
एमिटी स्कूल ऑफ कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्युनिकेशन, मुम्बई
सोफिया कॉलेज फ़ॉर वीमेन, मुम्बई


Top Companies for job


India Today Group
NDTV
ABP Group
The Hindu Group
Ogilvy & Mather Ltd
McCann-Erickson India 
Mudra Communications Ltd.
UTV Software Communications
Chaitra Leo Burnett Pvt Ltd
Economist Group
Jagran Prakashan Group
Samachar Bharti
HT Media
Zee Entertainment EnterprisesPrasar Bharti
Living Media
Press Trust of India
Iris MediaWorks
Pearson PublicationsCinevista
Iris MediaWorks

Also Read

ऑनलाइन मीडिया में कैरियर कैसे बनायें
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर कैसे बनाएं


careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button