Microbiology me Career kaise banaye
Career in Microbiology- क्या आप माइक्रोबायोलॉजी में कैरियर बनाना चाहते हैं? क्या आप Microbiology Course के बारे में जानकारी चाहते हैं। इस पोस्ट में हम आपको माइक्रोबायोलॉजी कोर्स, बेस्ट कॉलेज और Microbiology Career Scope आदि के बारे में विस्तार से बतायेंगे। जो स्टूडेंट्स Microbiology me career kaise banaye. इसके बारे में इन्फॉर्मेशन चाहते हैं, तो ऐसे लोगों के लिए ये पोस्ट काफी यूजफुल है। Microbiologist kaise bane.
Microbiology me career kaise banaye
आज के समय मे माइक्रोबायोलॉजी में काफी अच्छी कैरियर की संभावनाएं हैं। जिस तरह इस दुनिया भर में नई- नई बीमारियां बढ़ रही हैं। उसी तरह Microbiology में कैरियर स्कोप बढ़ता जा रहा है। इस प्रकार अगर आप भी Microbiology me Career बनाने का सपना देख रहे हैं, तो ये सेक्टर आपके कैरियर में चार चांद लगा सकता है। इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आप Bsc in Microbiology कोर्स कर सकते हैं। जिसके लिए आवश्यक योग्यता 12वीं में पीसीएम या पीसीबी सब्जेक्ट होना जरूरी है। इस कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रतिबर्ष तक होती है।
Career Scope in Microbiology
वर्तमान समय मे माइक्रोबायोलॉजी में काफी अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।माइक्रोबायलोजिस्ट के तौर पर आप लेबोरेटरी, क्लिनिक, हॉस्पिटल,फार्मास्यूटिकल कंपनी, डायरी प्रोडक्ट्स, बीयर मेकिंग कंपनी, टीचिंग, रिसर्च असिस्टेंट, और जेनेटिक इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट मेकिंग कंपनी आदि सेक्टर में बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में सरकारी और प्राइवेट दोनो सेक्टर में कैरियर के अनेक अवसर हैं।
Microbiology Course in India
आज के समय मे देश की कई यूनिवर्सिटीज में माइक्रोबायोलॉजी में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज कराये जा रहे हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, अगर पोस्टग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए माइक्रोबायोलॉजी या लाइफ साइंस में बैचलर्स डिग्री होना आवश्यक है। इसके बाद अप्लायड माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, क्लीनिकल रिसर्च, बायोइंफॉर्मेटिक्स, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फोरेंसिक साइंस जैसे सब्जेक्ट्स में मास्टर्स कर सकते हैं। जिसके बाद और भी अच्छे कैरियर के विकल्प मिलते हैं।
Microbiology kya hai
माइक्रोबायोलॉजी एक बायोलॉजी की ब्रांच है जिसमें प्रोटोजोआ, ऐल्गी, बैक्टीरिया, वायरस जैसे सूक्ष्म जीवाणुओं (माइक्रोऑर्गेनिज्म) पर अध्ययन और रिसर्च किया जाता है। इसमें माइक्रोबायोलॉजिस्ट इन जीवाणुओं (माइक्रोब्स) के इंसानों, पौधों और जानवरों पर पड़ने वाले पॉजिटिव और निगेटिव इफेक्ट को जानने की कोशिश की कोशिश की जाती है। माइक्रोबायोलॉजिस्ट बीमारियों की वजह जानने में ये मदद करते है। इसके साथ ही जीन थेरेपी तकनीक के जरिये वे इंसानों में होने वाले सिस्टिक फिब्रियोसिस, कैंसर जैसे दूसरे जेनेटिक डिसऑर्डर्स के बारे में भी पता करते हैं। इसीलिए आज के समय मे दुनिया भर में Microbiologist की भारी मांग है।
Microbiologist salary
इस क्षेत्र में काफी आकर्षक सैलेरी मिलती है, लेकिन शुरआती समय मे आपको 15 से 20 हजार तक कि जॉब मिलती है। जोकि आपके अनुभव के साथ- साथ बढ़ती है। लगभग 5 साल का अनुभव होने के बाद आपको 45 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से मिल सकते हैं।
Best Sector for Microbiologist Career
मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट: ये शरीर में होने वाले संक्रमण व इन्हें नियंत्रित करने वाले उपायों की तलाश करते हैं। ये नए रोगाणुओं की खोज भी करते हैं।
बायोमेडिकल साइंटिस्ट: यह लैब से जुड़ा हुआ काम होता है। जिसमे ये पेशेवर जीवों मे बीमारियों का अध्ययन करने व जैविक सूचनाओं का सही प्रबंधन करते हुए उनके हानिकारक तत्वों को कम करते हैं।
पब्लिक हेल्थ माइक्रोबायोलॉजिस्ट: ये पेशेवर पानी एवं खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के दौरान उनमें फैलने वाली बीमारियों का अध्ययन करते हैं तथा उन पर समय रहते नियंत्रण की कोशिश करते हैं।
माइक्रोबियल इकोलॉजिस्ट: इनकी बदौलत सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति एवं मिट्टी व पानी के रासायनिक चक्र में उनके महत्व को परखा जाता है। ये वातावरण को प्रदूषित होने से भी बचाते हैं।
एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलॉजिस्ट: ये पेशेवर फसलों कीसेहत सुधारने, उन्हें हानिकारक न होने देने, मृदा परीक्षण कर उसकी उत्पादकता बढ़ाने आदि पर ध्यान देते हुए अपने काम को गति देते हैं।
फूड एंड डेयरी माइक्रोबायोलॉजिस्ट: ये पेशेवर खाद्य पदार्थों एवं डेयरी उत्पादों पर सूक्ष्म जीवों के प्रतिकूल प्रभावों की जांच करते हैं। डेयरी उत्पाद की गुणवत्ता बनाए रखने का जिम्मा भी इन्हीं का होता है।
छात्र स्नातक के बाद क्लीनिकल व डायग्नोसिस लैबोरेट्री में बतौर असिस्टेंट या रिसर्च असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं। फार्मा व फूड इंडस्ट्री में उसके लिए बेहतरीन मौके हैं।
Best College for Microbiology Course
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश)
दिल्ली युनिवर्सिटी, नई दिल्ली
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसीएमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठछत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
पटना विश्वविद्यालय, पटना, बिहार
मनीपाल एकेडमी ऑफ हायर एजूकेशन, मनीपाल (कर्नाटक)