Education

NDA Kya hai, इसको कैसे जॉइन करें

NDA Kya hai, इसको कैसे जॉइन करें, एग्जाम, सेलेक्शन प्रोसेस क्या है? एनडीए के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न, एनडीए एग्जाम कैसे पास करें, आदि के बारे में डिटेल में जानकारी।

एनडीए (NDA) भारत के टॉप आर्मी की पोस्ट में से एक है। जिस वजह से काफी स्टूडेंट्स इसको जॉइन करना चाहते हैं। अगर आपको भी इंडियन एयर फ़ोर्स , इंडियन आर्मी या फिर नेवी ज्वाइन करना है तो इसके लिए आपको एनडीए का एग्जाम क्लियर करना होगा।

लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको NDA kya hai और इसको आप कैसे क्लियर कर सकते हैं, पहले आपको इसके बारे में जानना चाहिए। क्योंकि जब आपको ये मालूम होगा कि आप कैसे इसमे आवेदन कर सकते हैं और इसके एग्जाम में क्या पूंछा जाट है, इसका एग्जाम कैसे क्रैक करें, अगर इन सभी के बारे में आपको जानकर है तो अब आप एक सिस्टमेटिक तरीके से इसकी तैयारी कर सकते हैं और इसको एग्जाम को पास करके इंडियन आर्मी का हिस्सा बन सकते हैं। चलिये सबसे पहले जानते हैं कि NDA kya Hota hai?

NDA kya hai

एनडीए परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के क्षेत्रों में भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है।

यह एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जोकी साल में दो बार आयोजित की जाती है। ये परीक्षा दो चरणों मे होती है। सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है। इसके बाद फिर व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) होता है। NDA की परीक्षा UPSC के द्वारा आयोजित की जाती है।

NDA की फुल फॉर्म National Defence Academy होती है। जिसको हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते हैं। ये भारतीय सेना में जाने के लिए प्रमुख परीक्षाओं में से एक है।।इसके माध्यम से आप भारतीय सेना में थल सेना, नेवी और एयरफोर्स इनमे से किसी मे भी जा सकते हैं।

Qualification for NDA

कोई भी भारतीय नागरिक एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

उम्मीदवार फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट से 12th या समकक्ष होना चाहिए।

स्थायी बंदोबस्त के इरादे से जो व्यक्ति 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी भी एनडीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति जो स्थायी बंदोबस्त के इरादे से अन्य देशों से माइग्रेट कर गया है, तो वह भी NDA में आवेदन कर सकते हैं। जैसेकि पाकिस्तान, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया, वियतनाम। तो ऐसे कैंडिडेट भी NDA एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जो कैंडिडेट 12वीं में पढ़ रहे हैं या 12वीं का एग्जाम देने जा रहे हैं तो ऐसे कैंडिडेट भी इसमे आवेदन कर सकते हैं।

कैंडिडेट मानसिक और शारीरिक रूप से कैंडिडेट फिट होना चाहिए।

उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 157 सेमी. होनी चाहिए

Age Limit for NDA in Hindi

एनडीए के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5 – 19.5 बर्ष आयु के अविवाहित पुरुष और महिला दोनो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2003 से पहले व 01 जनवरी 2006 के बाद नही होना चाहिए।

Marital Status for NDA

एनडीए में केवल अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को तब तक शादी नहीं कर सकता हूं, जब तक कि वह अकादमी में अपना प्रशिक्षण पूरा न कर लें।

अगर कोई उम्मीदवार प्रशिक्षण के दौरान अपनी शादी कर लेता है तो शादी करने वाले उम्मीदवार रिजेक्ट कर दिया जायेगा और भारत सरकार द्वारा उस पर जो भी रुपये खर्च किए गए सभी खर्चों को उम्मीदवार को वापस करना पड़ेगा।

Physical Test for NDA

एनडीए में आवेदन करने के लिए आवेदक शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य होना चाहिए। उसको किसी भी तरह की कोई बीमारी व शारीरिक अक्षमता नही हो।

उम्मीदवारों को इसलिए ये सलाह दी जाती है कि अगर उनके अंदर छोटी-मोटी खामियों/बीमारियां हैं तो उनको ठीक कर लें।

शरीर टैटू केवल कलाई से कोहनी के अंदर और हाथ की पीठ पर स्वीकार्य है। शरीर के किसी अन्य अंग पर टैटू है तो स्वीकार्य नहीं होगा।

जनजातियों के उम्मीदवार जिसके चेहरे / शरीर पर टैटू / निशान उनके रीति-रिवाजों / परंपराएं हैं, तो उनको विशेष मामले के आधार पर भर्ती में अनुमति दी जाएगी।

उम्मीदवार की छाती फुलाने के बाद में 81 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। पूरी सांस लेने के बाद छाती का फुलाव 5 सेमी. से अधिक होना चाहिए। किसी भी तरह की बीमारी की जांच पड़ताल करने के लिए छाती का एक्स-रे लिया जाएगा।

हड्डियों/जोड़ों में किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होना चाहिए। ये पूरी तरह स्वस्थ और विकसित होनी चाहिए।

उम्मीदवार मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहिए।

उम्मीदवार का लीवर व प्लीहा सामान्य आकार में होना चाहिए।

उम्मीदवार की श्रवण क्षमता सामान्य होनी चाहिए। प्रत्येक कान से 610 सेमी की दूरी पर उम्मीदवार फुसफुसाहट को सुनने में सक्षम होना चाहिए।

कान, नाक और गले से सम्बंधित कोई रोग उम्मीदवार को नहीं होना चाहिए।

उम्मीदवार का ब्लड प्रेसर भी सामान्य होना चाहिए।

हृदय और रक्त वाहिकाओं में किसी भी तरह का कोई कार्यात्मक या जैविक रोग भी नहीं होना चाहिए।

हाइड्रोसील, वैरिकोसेले या पाइल्स नही होना चाहिए। किसी भी अन्य तरह का चर्म रोग भी उम्मीदवार को नहीं होना चाहिए।

पेट के आंतरिक अंगों में किसी भी प्रकार की बीमारी है तो स्वीकार्य नही है।

मूत्र की जांच (Test) भी की जाती है और अगर कोई असामान्यता पाई जाती है, तो उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

आवेदक के पर्याप्त संख्या में प्राकृतिक व पूरी तरह से स्वस्थ दांत होने चाहिए। उम्मीदवार के कम से कम 14 डेंटल पॉइंट होने चाहिए।

यूएसजी पेट की जांच भी की जाती है । किसी भी जन्मजात संरचनात्मक विसंगति पाये जाने पर आप आयोग्य घोषित किये जा सकते हैं।

उम्मीदवार का नो तो वजन NDA मानक के से अधिक होना चाहिए और न ही उससे कम होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:
सीबीआई ऑफीसर कैसे बनें?
पुलिस ऑफीसर कैसे बनें?
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें?

Vision Standard For NDA Exam

एनडीए में चयनित उम्मीदवार हमारे देश की सेना का प्रतिनिधित्व करता है और इसके साथ ही वह बहुत सारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों कानिर्वहन करता है। इसलिए एनडीए आवेदक चिकित्सा आवश्यकताओं के अनुसार फिट होना चाहिए। जिसमे आंखों का स्वास्थ्य होंना भी जरूरी है।

प्रमुख महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से दृष्टि के मानक निम्न हैं।

दूर दृष्टि सही आंख में 6/6 व खराब आंख में 6/9 होनी चाहिए।

2.5 डी से ज्यादा का मायोपिया स्वीकार्य नहीं है।

दृष्टिवैषम्य सहित 3.5 डी से अधिक हाइपरमेट्रोपिया को स्वीकार्य नही किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना के उम्मीदवारों को चश्मा भी नहीं पहनना चाहिए

Exam Pattern of NDA

एनडीए की परीक्षा ऑफलाइन ही होती है। ये दो भागों में होती है। इसमें पहला भाग गणित का होता है और दूसरा भाग सामान्य योग्यता का होता है। इसमे वस्तुनिष्ठ प्रकार के क्वेश्चन पूंछे जाते है। उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी इनमे से किसी भी भाषा मे परीक्षा दे सकते हैं।

NDA एग्जाम का प्रकार

ये परीक्षा कुल 900 अंक की होती है।
भाग 1 : गणित (300) अंक
भाग 2 : सामान्य योग्यता (600) अंक
कुल प्रश्न : 270 प्रश्न

भाग 1 गणित का होता है 120 क्वेश्चन होते हैं और भाग 2 सामान्य योग्यता का होता है, इसमे 150 क्वेश्चन होते है।

दोनो भागों की परीक्षा की ड्यूरेशन 2 घंटे 30 मिनट होती है।

हर गलत उत्तर के लिए 1.33 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

NDA ka सिलेबस भाग 1 (गणित)

बीजगणित
गणना
मैट्रिक्स और निर्धारक
इंटीग्रल कैलकुलस और डिफरेंशियल इक्वेशन
सांख्यिकी और संभावना
त्रिकोणमिति
वेक्टर बीजगणित
दो और तीन आयामों की विश्लेषणात्मक ज्यामिति

NDA का सिलेबस भाग 2 (सामान्य योग्यता)

अंग्रेज़ी
रसायन विज्ञान
सामान्य विज्ञान
जीके
अर्थशास्त्र
इतिहास
भौतिक विज्ञान
भूगोल
करेंट अफेयर्स

एनडीए साक्षात्कार (Interview) प्रक्रिया

एनडीए एसएसबी का इंटरव्यू 900 मार्क्स का होता हैं। ये भी दो चरणों में होता है।

फर्स्ट स्टेप 1

स्क्रीनिंग परीक्षा

पीपीडीटी
मनोवैज्ञानिक परीक्षण
मौखिक और गैर-मौखिक परीक्षण।
विषयगत धारणा परीक्षण (टीएटी)
वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (वाट)
सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (एसआरटी)
स्व विवरण परीक्षण (एसडी)

Second Step

समूह परीक्षण अधिकारी परीक्षण

ग्रुप डिस्कसन
ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज
प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क
हाफ ग्रुप टास्क (एचजीटी)
इंडिविजुअल ऑब्स्टैकल्स
टास्क(आईओटी)
कमांड टास्क
फ़ाइनल ग्रुप टास्क (एफ़जीटी)
स्नेक रेस/ग्रुप ऑब्स्टैकल रेस
इंडिविजुअल लेक्चरेट

NDA Selection Process

सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करनी होती है। लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद में उम्मीदवार को एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसमें कई तरह के टेस्ट भी होते है जैसे की फिजिकल टेस्ट , एप्टी टेस्ट , ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि कई टेस्ट होते है इन सभी को उम्मीदवार को क्लियर करना होगा

सभी एग्जाम को पास करने के बाद अब उम्मीदवार को पोस्ट के हिसाब से जो भी उसने पोस्ट सेलेक्ट किया है, उसके लिए अब ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है । जब आप ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो अब NDA में इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, और इंडियन एयर फाॅर्स में जा सकते है

NDA kaise पास करें

जितना एनडीए आपको सुनने में आसान लग रहा है, लेकिन उतना ही इस परीक्षा को पास कर पाना मुश्किल है। लेकिन अगर आप प्रॉपर सिस्टमेटिक तरीके से इसकी तैयारी सही डायरेक्शन में करते हैं तो निश्चित ही आप इसमे सफल होंगे। चलिये हम आपको बताते हैं कि आप कैसे NDA एग्जाम पास कर सकते हैं।

1: NDA सिलेबस चेक करें?

मान लीजिए अगर आपको मुंबई से दिल्ली जाना है तो सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि दिल्ली आप कैसे पहुच सकते हैं। इसी तरह से आपको NDA एग्जाम का सबसे पहले सिलेबस चेक करें, कि इसके एग्जाम में कौन से सब्जेक्ट के कौन से टॉपिक से क्वेश्चन आते हैं। जिन सब्जेक्ट से प्रश्न पूंछे जाते हैं आपको सिर्फ वही पढ़ने हैं।

2: स्मार्ट स्टडी का प्लान बनाएं

आज के समय मे मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन क्या सभी मेहनत करने वाले लोग सफल होते हैं, ऐसा कोई जरूरी नही है। इसलिए आपको गधे की तरह मेहनत नही करनी है, बल्कि स्मार्ट तरीके से सही डायरेक्शन में तैयारी करनी है। जिससे आप इस परीक्षा को पास कर सकें। जो भी पढ़ें, उसको एक निश्चित समय मे रिवीजन भी करें।

3: Time मैनेजमेंट पर फोकस करें

हमे ऐसा नही है कि 24 घंटे में 15 घंटे पढ़ाई करनी है। बेशक आप ज्यादा से ज्यादा समय तक पढ़ाई करें, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि जितना भी पढ़ें, वो सॉलिड पढ़े। इसके लिए आप एक टाइम टेबल बनाएं, कि आपको कितने घंटे कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है और किसका रिवीजन करना है। कितने घंटे का रेस्ट करना है। मतलब आपको ऐसा टाइम टेबल बनाना है जिससे कि आप सही से तैयारी भी कर सकें और उसका लाइफ स्टाइल पर भी बुरा असर न पड़े। एक ही दिन ज्यादा पढ़ने के बजाय टाइम टेबल के अनुसार आराम से स्मार्ट वे में तैयारी करें।

4: पिछले प्रश्नपत्रों को सॉल्व करें?

एनडीए जैसे एग्जाम को पास करने के लिए ये भी जरूरी है कि आप इसके पिछले प्रश्नपत्रों को हल करें। इससे आपको ये समझ मे आ जायेगा कि इस एग्जाम में किस तरह के क्वेश्चन आते हैं। इसके साथ ही आपको अपनी कमजोरी का भी पता लगा जाएगा।

5: प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करें

प्रैक्टिस पेपर को खूब सॉल्व करें । ध्यान रखें कि जब भी प्रैक्टिस पेपर करें तो परीक्षा हॉल जैसा माहौल बनाएं। मान लें कि सच मे आप परीक्षा हाल में एग्जाम दे रहे हैं। इससे फायदा ये होगा कि आपको टाइम मैनेजमेंट समझ मे आ जायेगा, और आप दिए गए टाइम में पेपर को सॉल्व कर सकेंगे। इसके साथ ही आपके अंदर कॉन्फिडेंस भी आएगा। आपको ये भी पता चल जाएगा कि आप किस सब्जेक्ट में कमजोर है। इससे आप कमजोर टॉपिक को थोड़ा ज्यादा वक्त देकर उनको मजबूत कर सकते हैं। इसलिए दोस्तों प्रैक्टिस बहुत ही जरूरी है।

6: अच्छी Books का सेलेक्शन करें

NDA परीक्षा की तैयारी के लिए ये भी जरूरी है कि आप सही Book का चयन करें। वैसे तो आपको मार्किट में बहुत सारी बुक्स मिल जायेगीं, लेकिन आपको उनमें से अच्छी बुक्स का ही चयन करना चाहिए। इससे आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद मिलेगी।

7: Coaching जॉइन करें

एनडीए को अगर आप आसानी से क्वालीफाई करने चाहते हैं तो आपको एनडीए की कोचिंग के लिए किसी अच्छे संस्थान का ही चुनाव करना चाहिए। क्योंकि से आपको अच्छा मार्गदर्शन मिल जाता है। इसके साथ ही कोचिंग में क्वेश्चन को सेकेंडों में कैसे हल किया जाता है, इसके बारे में भी आपको बताया जाता है। इसलिए आप कोचिंग को जरूर जॉइन करें।

8: Youtube से पढ़ाई करें

अगर आप किसी भी करणवश कोचिंग नही कर पा रहे हैं तो आप यूट्यूब से भी अच्छी खासी तैयारी कर सकते हैं। अनेक यूट्यूब चैनल NDA की तैयारी करवाते हैं। यूट्यूब पर फ्री में भरपूर मैटेरियल उपलब्ध है। बस आपको सिस्टमेटिक तरीके से उसका इस्तेमाल करना है।

9: Website से पढ़ाई करें?

आज के समय मे अनेक वेबसाइट पर NDA की तैयारी से संबंधित कंटेंट मिल जाएगा। चाहें, मैथ हो या जीके या फिर इंग्लिश। वेबसाइटों पर कंटेंट की भरमार है, लेकिन यंहा पर आपको किसी विश्वासनीय वेबसाइट से ही तैयारी करने चाहिए। वेबसाइट से पढ़ने का फायदा ये है कि बुक्स साल में एक ही बार अपडेट होती हैं, जबकि वेबसाइट रोज अपडेट होती हैं, यंहा पर आपको अपडेटेड कंटेंट मिलेगा।

10: सेहत का ध्यान रखें?

एनडीए परीक्षा में चयन न केवल लिखित परीक्षा से होता है बल्कि इसमें आपकी फिटनेस की भी जांच परख की जाती है। इसलिए के साथ- साथ मनोरंजन भी करें और भरपूर नींद लें। तनाव में रहकर पढ़ाई न करें। मॉर्निंग वॉक, एक्सरसाइज, योग भी करें। पढ़ाई के दौरान समय- समय पर रेस्ट भी करते रहें।

NDA की सैलरी

प्रशिक्षण के दौरान सैलरी: 56,100
लेफ्टिनेंट: 56,100-1,775,00
कप्तान: 61,300 -1,93,900
मेजर: 69,400-2,07,200
लेफ्टेनंट कर्नल: 1,21,200-2,12,400
कर्नल: 1,30,600-2,15,900
ब्रिगेडियर: 1,39,600-2,17,600
मेजर जनरल: 1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल : 1,82,200-2,24,100

उम्मीद है NDA kya hai और इसको कैसे जॉइन करें, ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने NDA एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी दी है, जोकीं आपको NDA का एग्जाम क्वालीफाई करने में मदद करेगी। careermotto.in पर विजिट करने के लिए धन्यवाद।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button