पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 16 जुलाई 1986 में भारत में ही हुई है असल में यह कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन सेक्टर की एक देश की प्रमुख और लोकप्रिय कंपनी है जिसका कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है और क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई सहित चेन्नई में भी है।
पीएफसी शेयर कंपनी को जून 2007 को भारत के नवरत्नों में शामिल किया गया है और यह पूरी तरह से बिजली मंत्रालय के नियंत्रण में चलने वाली कंपनी है 28 जुलाई 2010 को आरबीआई ने इससे इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस का दर्जा भी दिया गया है।
भविष्य में pfc share price target क्या होंगे?
भारत की आबादी तेजी से बढ़ रही है साथ में भारत के हर क्षेत्र में बिजली की खपत हैं वह भी अधिक हो रही है तो पावर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड मुख्य रूप से बिजली के क्षेत्र में आर्थिक मदद के साथ इसका विकास करने के लिए काम कर रही है और जो बिजली उपभोक्ता है उनके लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करने में कंपनी काम करती है।
भारत के हर एक क्षेत्र से बिजली की अधिक मांग के कारण भविष्य में को देखते हुए
pfc share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी विस्तार से लेने वाले है।
pfc share price Target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 54,689.29 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 55.99% की है कंपनी के सेल्स ग्रोथ 2.12% की प्रॉफिट ग्रोथ 18.69% का दर्ज है कंपनी में आप ने निवेशक को 6.37% का डिविडेंड यिल्ड प्रदान किया है।
कंपनी की टोटल शेयर की संख्या 264.01 करोड़ की है तो pfc share कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 और बुक वैल्यू 258.33 रूपये का है कंपनी का ROE 17.94 का है, तो कंपनी का ROCE 9.23% का दर्ज है।
कंपनी अपने निवेशक लगातार अच्छा खासा डिविडेंड देते आ रही है जिसके तहत कंपनी का डिविडेंड यील्ड 6.37% का है और कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 55. 99% की है जो बेहद ही खास है जिसके तहत pfc share price target 2023 में आपको पहला टारगेट 220 रुपए और दूसरा टारगेट 230 रुपए तक जा सकता है।
pfc share price Target 2024
कंपनी के पिछले पांच तिमाही ऑपरेटिंग रिवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2022 में 9,807.37 करोड़ के ऑपरेटिंग रिवेन्यू जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद जून 2022 में 9,033.52 करोड़ फिर उसके बाद सितंबर 2022 में 10,078.11 करोड़ फिर उसके बाद दिसंबर 2022 में 10,355.23 करोड़ और उसके बाद मार्च 2023 में 10,184 करोड के ऑपरेटिंग रिवेन्यू दर्ज किए है।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले पांच तिमाही के ऑपरेटिंग रिवेन्यू की जानकारी ली उसी पर आधारित अब हम पिछले पांच तिमाही के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो उसने मार्च 2022 में pfc share कंपनी ने 2,609.45 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज की थी फिर उसके बाद जून 2022 में कंपनी ने 2,109.52 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद सितंबर 2022 में कंपनी ने 2,998.75 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद दिसंबर 2022 में 3,004.93 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर मार्च 2023 में 3,492.27 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए है।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 तिमाही के ऑपरेटिंग रिवेन्यू और नेट प्रॉफिट की जानकारी ली तो कंपनी लगातार ग्रोथ के साथ स्टेबल कमाई करती आ रही है और भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही परफॉर्मेंस देती है तो pfc share price target 2024 में आपको पहला टारगेट 250 रुपए और दूसरा टारगेट 270 रुपए तक जा सकता है।
pfc share price Target 2025
कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में किस प्रकार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसकी जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 20% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं वैसे ही पिछले 3 साल में कंपनी 31% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं पिछले 1 साल में कंपनी ने 98% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का जानकारी लेते हैं तो कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 55.99% की है,DII 18.63% की,FII 16.49% कि और पब्लिक के पास 8.89% की होल्डिंग बरकरार है,तो आगे धीरे धीरे कंपनी प्रमोटर होल्डिंग बढ़ती है तो कंपनी के टारगेट भी अच्छे नजर आ सकता है।
भारत में कुछ सालों से बिजली की खपत अधिक हो रही है उसका निवारण करने के लिए भारत में कई सारी कंपनियां उभर कर आई है तो भविष्य में भी ऐसी कंपनियां निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर लोन की आवश्कता पड़ेगी जिसे कारण पीएफसी के पास अधिक मात्रा में आर्डर प्राप्त हो सकते है जिसे कारण pfc share price target 2025 में पहिला टारगेट 320 रुपए और दूसरा टारगेट 350 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-tata motors share price target
pfc share price Target 2030
कंपनी ने अब तक 10 या 15 सालों में कंपनी लगातार डिविडेंड देती आ रही है जिससे कारण कंपनी का डिविडेंड 6.39% का है जो बेहद ही खास है कंपनी हर साल में 2 से लेकर 4 बार तक डिविडेंड अपने निवेशक को प्रदान करती है कंपनी ने मार्च 2023 में बात करें तो अब तक दो बार डिविडेंड दे चुका है।
भारत में वर्तमान की बात करें सोलर ऊर्जा और EV सेक्टर में तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं, दोनों क्षेत्र में निर्माण के लिए अधिक से अधिक लोगों की लोन की भी अवश्य लगेगा इसके कारण पीएफसी शेयर प्राइस टारगेट में आपको आने वाले दिनों में भी ऐसे ही बढ़ती नज़र आ सकती है तो pfc share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 730 रुपए और 770 रुपए तक जा सकता है।
RISK OF PFC SHARE
पावर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी फाइनेंस टर्म क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है जिसके तहत आप अगर कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों में लिस्ट में इंडियन रेलवे फाइनेंस,आरईसी, आईएफसीआई फाइनेंस जैसे बड़े बड़े नाम शामिल है।
ये भी पढ़े:-agi greenpac share price target
PFC SHARE की मजबूती
- कंपनी का प्रमोटर होल्डिंग 55.99% की दर्ज है।
- कंपनी का डिविडेंड यील्ड 6.38% का है जो बेहद ही खास है।
मेरी राय:-
शेयर में निवेश के लिए एक बेहतरीन कंपनी मानी जाएगी, क्योंकि pfc share कंपनी लगातार 10 साल से अपने निवेशक को साल में 2 से लेकर 4 बार तक डिविडेंड देती है इसके तहत अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए यहां पर निवेश करते हैं तो डिविडेंड में भी आप अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।
साथ में शेयर की ग्रोथ के भी पैसे को मिल सकते हैं जिसके तहत निवेश के लिए एक बेहतरीन कंपनी मान सकते हैं लेकिन वर्तमान प्राइस देखकर निवेश के लिए किसी की जानकारी सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़े:-patel engineering share price target
FAQ
सवाल-pfc share split history
जवाब-पीएफसी शेयर की split हिस्ट्री अभी तक कोई भी नहीं है।
सवाल-pfc share holding pattern
जवाब-कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 55.99%,DII 18.63% FII 16.49%, पब्लिक 8.89% की शेयर होल्डिंग पेटर्न कंपनी का है।
सवाल-pfc share price dividend
जवाब-कंपनी ने अपनी निवेशक को लगातार डिविडेंड दिया है, कंपनी के पिछले 10 या 15 साल में कंपनी लगातार साल में दो से चार बार डिविडेंड देती आई है जिसे कारण कंपनी का वर्तमान dividend यील्ड 6.38% का दर्ज है।
निष्कर्ष-पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी के सर्विस से कंपनी का विस्तार और शेयर बाजार में शेयर की वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी
भविष्य pfc share price target 2023,2024,2025,2030 लेकर टारगेट की जानकारी इसकी सभी बातों की विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।