स्टॉक टारगेट

dcx systems share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी

भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स और कंपोनेंट्स सेक्टर की कंपनी dcx systems limited की जानकारी लेते हुए शुरू में हम कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान स्थिति, कंपनी के प्रोडक्ट और शेयर मार्केट में वर्तमान की स्थिति भूतकाल के रिटर्न की जानकारी फ्यूचर को dcx systems share price target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

dcx systems share कंपनी की जानकारी

 dcx systems share कंपनी की शुरुआत भारत के कर्नाटक बेंगलुरु के क्षेत्र में 16 दिसंबर 2011 में केवल 25 कर्मचारी से रेंट की जगह पर इसकी शुरवात डिसीएक्स केबल असेंबली प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शुरू हुई थी,जिससे बदलकर 18 फरवरी 2022 को dcx systems limited  कर दिया गया।
कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी तीन अलग से क्षेत्र में काम करती है, पहला सिस्टम इंटीग्रेशन क्षेत्र में उनके अलग-अलग प्रोडक्ट और सर्विसेज अवेलेबल है उसके बाद केबल एंड वायर हार्नेस असेंबली में भी कंपनी अलग-अलग वैरायटी का निर्माण और सर्विस का काम करती है और साथ में कंपनी की kitting क्षेत्रों में भी सर्विस और निर्माण क्षेत्र का काम कंपनी करती है।
कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह असल में डिफेंस क्षेत्र में अधिक इस्तेमाल किया जाता है जिसके तहत कंपनी क्वालिटी का अधिक ध्यान रखती है इसलिए कंपनी AS – 9100: 2016 और ISO 9001:2015 certificate से प्रमाणीत है।
ये भी पढ़े:-prakash steelage share price target

भविष्य में dcx systems share price target क्या होंगे?

कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी इंडियन डिफेंस और aerospace सेक्टर में प्रोडक्ट निर्माण का काम करती है,भारत सरकार सबसे अधिक बजट में भी अधिकतर अगर बजट की राशि प्रदान करने वाली सेक्टर है, तो वह डिफेंस क्षेत्र में भारत सरकार अधिक से अधिक राशि खर्च करती है जिसके तहत आप भविष्य में dcx systems share price target 2023,2024,2025,2030 तक इस कंपनी ग्रोथ के टारगेट में भी तेजी नजर आ सकती है तो इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।

dcx systems share price target

dcx systems share price target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 2,715.52 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 800.22 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 71.73% की है तो कंपनी के ऊपर 502.62 करोड़ का कर्ज है, कंपनी ने अब तक अपने निवेशक को कोई भी डिविडेंड प्रदान नहीं किया है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 71.92% का है तो प्रॉफिट ग्रोथ 121.98% का दर्ज है।
कंपनी की एंटरप्राइज वैल्यू 2,417.91 करोड़ की है, तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 9.67 करोड़ के आसपास है, कंपनी का P/E 37.71 का है तो कंपनी का P/B। 4.79 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 और कंपनी का बुक वैल्यू 58.63 रुपए का है, कंपनी के ROE 79.83% का दर्ज है, तो कंपनी का ROCE 21.63% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 71% की है जो बेहद ही खास है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छा है साथ में कंपनी के पास 800 करोड का फ्री कैश उपलब्ध है लेकिन कंपनी के ऊपर 502 करोड़ का कर्ज है जो कंपनी कभी भी कम कर सकती है तो जिसके तहत dcx systems share price target 2023 में पहला टारगेट आपको 310 रुपए और दूसरा टारगेट 330 रूपये तक जा सकता है।

dcx systems share price target 2024

कंपनी के पिछले 4 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने मार्च 2019 में 299.87 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 449.26 करोड नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में dcx systems share कंपनी ने 641.16 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी में 1,102.27 करोड़ नेट सेल्स दर्ज किए है।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 4 साल के नेट सेल्स उसकी जानकारी ली उसी पर आधारित अब हम पिछले 4 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो उसमें मार्च 2019 में dcx systems share कंपनी ने 4.59 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 9.74 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 29.56 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए है फिर 2022 में कंपनी ने 65.61 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए है।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 4 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट के बारे में जानकारी ली तो उसमें एक बात सामने आई कि कंपनी लगातार 4 सालों में ग्रोथ कर रही है वर्तमान में इसकी ग्रोथ अधिक है जिससे कारण dcx systems share price target 2024 में आपको पहला लक्ष्य 350 रुपये और दूसरा लक्ष्य 360 रुपये तक जा सकता है।

dcx systems share price target 2025

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 71.73% की है तो कंपनी की पब्लिक के पास होल्डिंग 17.64% की दर्ज है और साथ में DII के 9.69% और fll के पास 0.94% होल्डिंग दर्ज है।
कंपनी के जो प्रोडक्ट है उनकी बिक्री करने के लिए मुख्य क्लाइंट की बात करें तो कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में बड़े बड़े नाम शामिल है तो उसमें इसरो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, रफेल,एआरसी,एमबीटी,malat और Lotus जैसे नाम शामिल है।

कंपनी ने अपने प्रोडक्ट का विस्तार भारत सहित यूके,फ्रांस, यूएसए ,इजराइल, सिंगापुर, ताइवान, साउथ कोरिया जैसे देशों में किया है और भविष्य में अन्य देशों में भी करने की कंपनी योजना तहत काम कर रही है जिसके तहत dcx systems share price target 2025 में आपको टारगेट 420 रुपये और दूसरा टारगेट 450 रुपये तक जा सकता है।

ये भी पढ़े:-gnfc share price target

dcx systems share price target 2030

कंपनी सेटेलाइट, सिविल एविएशन,नवल डिफेंस सिस्टम, एयरोस्पेस के लिए केबल असेंबली का काम करती है तो उसमे कंपनी फायर वायर केबल असेंबली, फ्लैट फ्लेक्स केबल असेंबली, ईएमआई शील्ड केबल हार्नेस, वायर एनक्लोजर और बैकप्लेन असेंबली का काम करती है जिसके भविष्य में ग्रोथ अधिक है।
भारतीय शेयर बाजार में dcx सिस्टम लिमिटेड शेयर का लिस्ट होने के बाद अच्छी खासी तेजी दर्ज हुई थी और ये शेयर 300 रुपए पर ट्रेड कर रहा था पर उसके बाद मार्च 2023 में इसमें गिरावट दर्ज हुई लेकिन अब वापस ये शेयर अप ट्रेड पर चल रहा है जिसमें अब 285 रुपए पर ट्रेड कर रहा है,
तो कंपनी में जिसने भी पिछले 6 महीने में निवेश हैं उनके पैसे अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त हो चुके मतलब कंपनी शॉर्ट टर्म के लिए निवेशकों को निराश नहीं किया है और भविष्य में भी कंपनी ऐसे परफॉर्मर्स देती है जो dcx systems share price target 2030 में आपको इसका पहला टारगेट 850 रुपए और दूसरा टारगेट 890 रुपए तक जा सकता है।

RISK OF dcx systems share

dcx systems share में रिस्क फैक्ट की बात करें तो कंपनी के ऊपर 502.62 करोड़ कर्ज है और कंपनी के जो प्रोडक्ट है उसमें क्वालिटी अधिक बरकरार रखना आवश्यक है जिसे प्रोड्यूविटी कम होती है।

dcx systems share की मजबूती

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 142.77% का किया है।
  • कंपनी में पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 54.33% की दर्ज की है।
  •  कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 71.73% की है जो बेहद खास है।

dcx systems share की कमजोरी

  • कंपनी का पिछले 5 साल का EBITDA मार्जिन 0% का दर्ज है।
  • कंपनी के ऊपर 502 करोड़ का कर्ज है।

मेरी राय:-

dcx systems share में निवेश के लिए मेरी राय है कि यह निवेश के लिए एक अच्छी खासी कंपनी मानी जा सकती है क्योंकि इनके प्रोडक्ट क्वालिटी काफी अच्छी है और जिन क्षेत्रों में यह प्रोडक्ट को सेल करते हैं वो डिफेंस क्षेत्र है।

ये भी पढ़े:-goyal aluminium share price target

FAQ

सवाल-Who is the CEO of DCX systems?

जवाब-Raghavendra Rao कंपनी DCX systems के ceo है।

सवाल-What is the full form of DCX company?

जवाब-Digital Commodity Exchange

सवाल-dcx systems promoter holding कितनी है?

जवाब-प्रमोटर होल्डिंग 71.73% की दर्ज है।

निष्कर्ष-dcx systems share कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट की जानकारी साथ में शेयर बाजार में शेयर की वर्तमान की स्थिति, इतिहास की रिटर्न की जानकारी फ्यूचर को dcx systems share price target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर क्या टारगेट बन सकते हैं इसकी जानकारी के बारे में इस लेख के माध्यम से दी गई है तो आपके कोई सुझाव हो तो कॉमेंट्स बॉक्स में जरूर दर्ज करे
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button