भविष्य को लेकर polycab share price target 2023,2024,2025,2030 तक कंपनी के क्या टारगेट निवेशकों को नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं,तो शुरू में केबल और वायर निर्माण क्षेत्र की कंपनी polycab india Ltd की जानकारी लेते हुए हम शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल और साथ में शेयर बाजार में इसकी कंपनी की वर्तमान की स्थिति, इतिहास की रिटर्न जानकारी और बाद में भविष्य के टारगेट जानकारी लेंगे।
polycab कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र के मुंबई में polycab wires private limited के तौर पर 10 जनवरी 1996 में हुई थी,जो अब भारत में वायर सेलिंग और केबल मैन्युफैक्चरर में एक प्रमुख ब्रांड बन कर सामने आ चुका है।
कंपनी का मुख्य बिजनेस केबल और वायर का निर्माण करके उसकी बिक्री करना है लेकिन कंपनी ने अपना जो बिजनेस का विस्तार है वह अच्छी तरह से करते हुए कंपनी आप स्विच,लाइटिंग,इलैक्ट्रिक फ़ैन, लुमिनायर्स,टेलीकॉम, एप्लीकेशंस, स्विचगेयर ,सोलर,पंप, यूपीवीसी, ईपीसी सेक्टर में भी अपना अच्छा खासा मार्केट में दबदबा polycab share कंपनी बना रही है।
कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरर प्लांट में विस्तार करते हुए 25 निर्माण क्षेत्र पर कंपनी काम कर रही है और 60 से अधिक देशों में polycab share कंपनी अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है साथ में कंपनी के 4600 डिस्ट्रीब्यूटर है और 20 लाख के ऊपर रिटेलर्स पर कंपनी के प्रोडक्ट उपलब्ध है।
भविष्य में polycab share price target क्या हो सकते है?
polycab india limited कंपनी भविष्य में जैसे-जैसे जो प्रोडक्ट मार्केट में अधिक बिकते हैं उनके ऊपर भी अपना जो बिजनेस है उसी को शिफ्ट भी कर रही है, जिसके तहत कंपनी को अच्छी खासी कामयाबी भी मिल रही है जिस कारण तो भविष्य में भी polycab share price target 2023,2024,2025,2030 तक आपको इसके अच्छे खासे टारगेट निकल कर आ सकते हैं तो इसकी चर्चा विस्तार से हर 1 साल के अंतराल में हम नीचे करने वाले हैं।
polycab share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 54,161.95 करोड़ का है,तो कंपनी के पास वर्तमान में फ्री कैश फ्लो 645.76 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 66.2% की है तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 14.99% और प्रॉफिट ग्रोथ 36.54% के है कंपनी के ऊपर वर्तमान में 80.13 करोड़ का कर्ज है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 53,598.32 करोड़ का है,तो कंपनी की कुल शेयर की संख्या 14.99 करोड़ की है, कंपनी का P/E 42.59 और P/B 8.23 का है और कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 और बुक वैल्यू ₹438.90 है,कंपनी का ROE 21.08% का दर्ज है,तो ROCE 28.40% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल के तौर पर काफी मजबूत कंपनी है, कंपनी के ऊपर 82.13 करोड़ का कर्ज है, लेकिन कंपनी अपने फ्री कैश फ्लो 645.76 करोड़ है जो अपने कर्ज को पूरी तरह से कम कर सकती है कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग भी काफी अच्छी है जिसके तहत polycab share price target 2023 में आपको इसका पहला लक्ष्य 3800 रुपए और दूसरा टारगेट 4000 रुपए तक जा सकता है।
polycab share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल की नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी ने 7,940.12 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 8,806.91 करोड, मार्च 2021 में 8,736.36 करोड,मार्च 2022 में 12,097.91, मार्च 2023 में 13,911.57 करोड़ के नेट सेल्स कंपनी ने जनरेट करके दिए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स पर आधारित पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट का डाटा कलेक्शन करते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी ने 501.44 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 760.95 करोड, मार्च 2021 में 831.33 करोड़, मार्च 2022 में 931.27 करोड और मार्च 2023 तक कंपनी ने 1,271.59 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल की नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो उसमें आपने देखा होगा कि 5 साल में कंपनी लगातार अच्छी खासी ग्रोथ करती हुई नजर आ रही है जिसके तहत भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही परफॉर्मेंस देती है तो polycab share price target 2024 में इसके पहला टारगेट आपको 4200 रुपए और दूसरा टारगेट 4500 रुपए तक जा सकता है।
polycab share price target 2025
भारत सहित अन्य देशों में भी सोलर एनर्जी के तरफ बढ़ रहे जिससे कारण पॉलिकैप इंडिया शेयर ने भी इस भविष्य के प्रोडक्ट की मांग को देखते हुए आपने भी सोलर क्षेत्र में कंपनी सोलर डीसी केबल, डीसी एमसीबी,ग्रिड टाई सोलर इनवर्टर, हाइब्रिड इनवर्टर और सोलर पीवी मॉड्यूल जैसे से प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।
भारतीय लोगों की बदलती लाइफस्टाइल के कारण कंपनी ने लाइटिंग और लुमिनाइट्स इस क्षेत्र में अपने हाई क्वालिटी प्रोडक्ट मार्केट में पेश की है जिसमें domestico बल्ब,modernia,industria,urbania,arenia और gardenia जैसे प्रोडक्ट कंपनी ने लांच किए हैं जिसकी मार्केट में वर्तमान में अच्छी खासी मांग है जिसके तहत भविष्य में भी आपको इसके बढ़ने अधिक आसार नजर नजर आएंगे।
कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में कितना पर्सेंट के रिटर्न प्राप्त करके दी है इसकी जानकारी लेते हैं तो कंपनी में पिछले 5 साल में 40.7% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, वैसे पिछले 3 साल में 67.5% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त किए है और पिछले 1 साल में कंपनी ने 62.8% सीएजीआर प्राप्त करके दिए है, मतलब कंपनी लगातार अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे दिए है और भविष्य में भी इसके अच्छे आसार नजर आएंगे इसमें polycab share price target 2025 में आपको पहला टारगेट 4700 रुपए और दूसरा टारगेट 4900 रुपए तक जा सकता है।
polycab share price target 2030
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अगर हम अध्ययन करते हैं तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 66.2% की दर्ज हैं वैसे ही पब्लिक के पास 14.67%,FII के पास 9.77% और DII के पास 9.35% की होल्डिंग दर्ज है तो हम देखते हैं कि कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग काफी अच्छी है जिसके तहत निवेशक का जो निवेश के बारे में विश्वास है वह अधिक प्रबल होने में मदद होती है।
कंपनी अपने हर क्षेत्र में बिजनेस को बढ़ाते हैं वह कंपनी 2009 से इलेक्ट्रिकल सलूशन फॉर द टर्न की प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है जिसके तहत अब कंपनी महाराष्ट्र ,बिहार ,वेस्ट बंगाल ,ओडिशा, झारखंड जैसे क्षेत्र में वर्तमान में काम कर रही है।
भारत सहित दुनियाभर में औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में लगने वाले पंप की बढ़ती मांग की तहत कंपनी ने पंप प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिसमें सेल्फ प्राईमिंग मोनोब्लॉक पंप, जेट पंप,बोरवेल सबमर्सिबल पंप उतारे हैं जिनकी मांग अच्छी खासी है,जिसके तहत polycab share price target 2030 तक पहिला टारगेट 10,000 रुपये और दूसरा टारगेट 11,000 रुपये तक जा सकता है।
risk of polycab share
कंपनी की रिस्क फैक्टर की बात करें तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 82 करोड का कर्ज है जो बहुत कम है लेकिन दूसरा रिस्क फैक्ट ये है कि कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनियों में फिनोलेक्स केबल,यूनिवर्सल केबल, KEI इंडस्ट्रीज भी बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं जो आगे जाकर मार्केट के हिसाब से चैलेंजिंग काम कंपनी के लिए बना रहेगा।
ये भी पढ़े:-gnfc share price target
polycab share की मजबूती
- कंपनी ने पिछले 3 सालों में प्रॉफिट ग्रोथ 18.67% का दर्ज किया है।
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 66.2% की है जो बहुत ही अच्छी मानी जाएगी।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में 16.46% के रिवेन्यू ग्रोथ जनरेट करके दिए हैं।
- कंपनी का पिछले 3 साल का ROCE 25.40% का दर्ज है।
polycab share की कमजोरी
- कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों में फिनोलेक्स केबल,यूनिवर्सल केबल,KEI इंडस्ट्रीज और प्रिसिजन वायर इंडिया जैसे नाम शामिल है।
मेरी राय:-
भारतीय शेयर मार्केट में polycab share में निवेश के लिए बेहतर निवेश करने वाली कंपनी मानी जाएगी क्योंकि इतिहास में अपने निवेशक अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं साथ में कंपनी की वर्तमान की स्थिति भी काफी अच्छी है जिसके तहत आप यहां पर निवेश करते हैं तो लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म के लिए आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन वर्तमान की प्राइस देखकर निवेश करते हैं तो किसी जानकार की सलाह ले या यहां पर गहरा अध्ययन करने के बाद आप खुद निवेश की योजना बना सकते हैं।
ये भी पढ़े:-goyal aluminium share price target
FAQ
सवाल- पॉलीकैब शेयर का भविष्य क्या है?
जवाब-शेयर बाजार में polycab share एक मजबूत फंडामेंटल स्टॉक कहा जाएगा क्योंकि इसकी वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है साथ में इतिहास में इसने अच्छी खासी रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और लगातार शेयर में ग्रोथ नजर आ रही है जिससे कि भविष्य में भी इसके आसार बढ़ने के अधिक है।
सवाल-पॉलीकैब का मालिक कौन है?
जवाब- इंदर जयसिंघानी पॉलीकैब का मालिक है।
सवाल- पॉलीकैब किस देश का ब्रांड है?
जवाब- पॉलीकैब भारत देश का ब्रांड है।
निष्कर्ष-पॉलिकैप इंडिया लिमिटेड की जानकारी लेते हुए शुरू में हमने कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल और साथ में शेयर बाजार में शेयर की वर्तमान की स्थिति, इतिहास में रिटर्न की जानकारी और फ्यूचर को polycab share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट निकल कर आते हैं इसकी भी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है ,तो अगर यह आपको जानकारी पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दर्ज करें
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
jk tyre share price target
tv18 share price target
patel engineering share price target
engineers india share price target
goyal aluminium share price target
mrpl share price target
upl share price target