भारत की इंजीनियरिंग,इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी bharat heavy electricals ltd की जानकारी लेते हुए शुरू में हम कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट, कंपनी के सर्विस से साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति निवेश के लिए रिटर्न की जानकारी साथ में फ्यूचर को लेकर bhel share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट निवेशिकों को नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हम लेने वाले हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स कंपनी की जानकारी
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1956 में नयी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में कंपनी को अच्छी तरह से स्थापित और उसके विस्तार के लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री द्वारा इसे दिल्ली में स्थापित किया गया था,और अब bhel share कंपनी का हेड क्वार्टर न्यू दिल्ली में हो स्थापित किया गया है।
भेल कंपनी का वर्तमान की बिजनेस की बात करें तो कंपनी अलग-अलग रेंज के प्रोडक्ट ओर सर्विस का प्रधान देने की काम करती है तो उसमें मुख्य बिज़नेस पावर इक्विपमेंट, ट्रांसमिशन इक्विपमेंट, ट्रांसफॉरमेशन इक्विपमेंट, डिफेंस एंड एयरोस्पेस इक्विपमेंट और ऑयल एंड गैस इक्विपमेंट सेक्टर में कंपनी काम करती है।
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और सर्विस फैसिलिटी में भारत में कंपनी का स्ट्रॉन्ग presence हैं,उसके साथ भारत के दूसरे अन्य 20 देशों में कंपनी के अच्छे खासे कस्टमर इंक्लूडेड किए हैं उसमें पावर यूटिलिटीज, रेलवेज ,डिफेंस और ऑयल और गैस कंपनियों का मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेस फैसिलिटी का सेवा प्रदान करने की bhel share कंपनी काम करती है।
भविष्य में bhel share price Target क्या हो सकते है?
वर्तमान में भारत सहित अन्य देशों में भी पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बहुत ही अधिक मांग है जिससे कारण यह कंपनी का भविष्य काफी अच्छा है, साथ में अब ग्लोबल पावर इक्विपमेंट मार्केट में एक कंपनी की अधिक मांग है।
भारत सहित दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल महंगे होने के कारण हर एक देश सोलर एनर्जी की तरफ बढ़ रहा है तो उसके निर्माण के लिए bhel share कंपनी के पास भविष्य में अधिक से अधिक ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं जिसके तहत भविष्य में bhel share price Target 2023,2024,2025,2030 तक इसके कंपनी के अच्छे टारगेट निकल कर आ सकते हैं तो इसके बारे में विस्तार से नीचे हर साल के अंतराल में विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
bhel share price Target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 29,371.20 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 7,153.69 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 63.17% की है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 22.55% के और प्रॉफिट ग्रोथ 115.10% के और bhel share कंपनी के ऊपर 4,745 करोड़ का कर्ज वर्तमान में है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 26,962.51 करोड का है,तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 348.21 करोड़ की है, कंपनी ने अपने निवेशक अब तक 0.47% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो bhel share कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 और कंपनी का फेस वैल्यू ₹78 का है, कंपनी का ROE 1.53% और ROCE 2.80% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी मानी जाएगी कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 63.17% की है, जो बहुत खास है, साथ में कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 7,153.69 करोड़ है और कंपनी के ऊपर 4,745 करोड़ का है जो कंपनी अपने फ्री कैश फ्लो से कभी भी कम कर सकती है तो भविष्य में bhel share price Target 2023 में आपको इसका पहला टारगेट 95 रुपए और दूसरा टारगेट 105 रुपए तक जा सकता है।
bhel share price Target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने मार्च 2018 में 28,813 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे, फिर उसके बाद मार्च 2019 में 30,422.68 करोड़,मार्च 2020 में 21,459.19 करोड़, मार्च 2021 से 17,308.44 करोड़ और मार्च 2022 में 21,211.09 करोड के नेट सेल्स bhel share कंपनी ने जनरेट करके दिए थे।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के लिए नेट सेल्स की जानकारी दी गई है अब उसी पर आधारित हम अब हम नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं,तो मार्च 2018 में bhel share कंपनी ने 806.60 करोड़ नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 1,208.65 करोड़, मार्च 2020 में -1472.97 करोड़, मार्च 2021 में -2717.17 करोड़ और मार्च 2022 में कंपनी ने 410.24 करोड़ के नेट प्रॉफिट हासिल किए हैं।
कंपनी का जब हम पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट देखते हैं तो शुरू में आंकड़े काफ़ी अच्छे थे,लेकिन कोरोना के समय में कंपनी में आर्डर कम मिलने के कारण भारी गिरावट आपको साल 2020 और साल 2021 दर्ज है लेकिन वर्तमान में कंपनी अब पूरी तरह से वापसी करते हुए तेजी दर्ज किए थे जिसके तहत bhel share price Target 2024 में आपका पहला टारगेट 120 रुपए और दूसरा टारगेट 125 रुपए तक जा सकता है।
bhel share price Target 2025
भारत में जनसंख्या बढ़ोतरी के साथ बिजली की खपत भी अधिक हो रही है जिससे कारण भारत में नए-नए थर्मल पावर प्लांट, न्यूक्लियर पावर प्लांट, हाइड्रो पावर सिस्टम, सोलर पावर सिस्टम, डीजी पावर प्लांट उभर कर आ रहे हैं तो इसमें कंपनी के पास निर्माण क्षेत्र और सर्विस का अच्छा खासा अनुभव है जिसके तहत भविष्य में आपको इस क्षेत्र में bhel share कंपनी के पास अधिक आर्डर प्राप्त हो सकते हैं।
कंपनी ने वर्तमान में अपना विस्तार काफी अच्छा किया है कंपनी के पास 30 हजार स्थाई रूप से कर्मचारी काम करते हैं और उससे में 900 कर्मचारी इंजीनियरिंग क्षेत्र से हैं जिससे कारण अगर हम और bhel share कंपनी के क्वालिटी मैनेजमेंट की बात करें तो कंपनी ISO 9001 2015 से प्रमाणित है,एनवायरनमेंटल में ISO 14001:2015 से प्रमाणित है,तो सेफ्टी और हेल्थ के लिए OHSAS 18001:2007 से प्रमाणित है।
कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में रिटर्न की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 3.3% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं ,वैसे पिछले 3 साल में कंपनी ने 33.1% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए और पिछले 1 साल में कंपनी ने 82.2% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है और कंपनी ने 1 से 3 साल में अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और भविष्य में bhel share price Target 2025 तक भी इसके बढ़ने के आसार हैं जिसके तहत पहला टारगेट 150 रुपये और दूसरा टारगेट 175 रुपये तक हो सकता है।
bhel share price Target 2030
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं तो bhel share कंपनी के पास प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.17% की,DII 15.49%, पब्लिक 12.76% की, FII के पास 8.58% की होल्डिंग दर्ज है,तो कंपनी के अगर हम प्रमोटर होल्डिंग देखे तो काफी अच्छी है इसके तहत निवेशकों का जो इस शेयर के प्रति जो विश्वास होता है वह अधिक प्रबल बनता है।
भेल शेयर कंपनी का नेटवर्क की बात करें तो कंपनी के 16 निर्माण क्षेत्र,2 रिपेयर सेंटर,8 सर्विस सेंटर,15 रीजनल मार्केटिंग सेंटर है साथ में कंपनी के पास 150 से अधिक प्रोजेक्ट भारत सहित दुनियाभर में bhel share कंपनी काम कर रही है।
वर्तमान में अगर कंपनी के अपने बिजनेस के विस्तार की बात करें तो 88 देशों में अपने कदम कंपनी रख चुकी है और भविष्य में इसकी बढ़ोतरी की योजना बना रही है जिसके तहत bhel share price Target 2030 में पहला टारगेट आपको 400 रुपए दूसरा टारगेट 450 रुपए तक जा सकता है।
risk of bhel share
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 4,745 करोड़ का कर्ज है और bhel share कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों की बात करें तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, थर्मेक्स, त्रिवेणी टर्बाइन और क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन जैसी कंपनियां इसी क्षेत्र में काम कर रही हैं,तो यही वर्तमान में रिस्क फैक्ट नजर आ रहे हैं।
bhel share की मजबूती
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 63.17% की है जो काफी अच्छी है।
- कंपनी में पिछले 1 साल में 82.2% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 7,153.69 करोड़ का है जो काफी अच्छा है।
bhel share की कमजोरी
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ -30.24% के दर्ज किए हैं।
- कंपनी पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ – 11.33% का दर्ज किया है।
- कंपनी के पिछले 5 साल का EBITDA मार्जिन – 11.09% का दर्ज है जो बहुत कम है।
मेरी राय:-
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट क्षेत्र की वर्तमान में एक प्रमुख कंपनी बन कर आई है जिसके तहत इनके जो सर्विस और प्रोडक्ट है और भविष्य पर इनकी अधिक ग्रोथ है तो मेरी राय से इस bhel share कंपनी में अगर आप निवेश करना चाहते हो तो लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं लेकिन वर्तमान की प्राइस को देख कर निवेश से पहले किसी जानकार सलाह या यहां पर गहरा अध्ययन करने के बाद आप निवेश की योजना बना सकते है।
ये भी पढ़े:-patel engineering share price target
FAQ
सवाल-bhel full form kya hai
जवाब-Bharat Heavy Electricals Limited hai
सवाल-BHEL share bonus history क्या है?
जवाब- कंपनी ने 28 sep 2017 को बोनस 1:2 रैशियो दिये गए थे।
सवाल-Is BHEL a debt free company?
जवाब- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त नहीं है, कंपनी के उपर 4,745 करोड़ का कर्ज है।
निष्कर्ष-भेल शेयर कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने पहले कंपनी का इतिहास, कंपनी के प्रोडक्ट, कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति है, भविष्य को लेकर bhel share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
tata motors share price target
evexia lifecare share price target
bajaj hindustan share price target
agi greenpac share price target
jk tyre share price target
tv18 share price target
patel engineering share price target