किसी भी काम को पूरा करने के लिए उसे अच्छा फाइनेंस होना भी जरूरी होता है, तो आज हम इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की जानकारी लेते हुए शुरू में हम कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी का विस्तार और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, इतिहास में निवेशक और रिटर्न की जानकारी, फ्यूचर को लेकर irfc share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
IRFC SHARE कंपनी की जानकारी
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी फाइनेंस एंड लेंडिंग सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है जहां पर यह पूरी तरह से भारतीय रेल के अधीन कंपनी है यह कंपनी की शुरुआत 12 दिसंबर 1986 में हुई थी और भारतीय शेयर मार्केट में 2021 को यह अपना आईपीओ लेकर आई थी और लिस्ट भी हुई थी कंपनी के वर्तमान में चेयरमैन मिस्टर अमिताभ बैनर्जी है कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस नई दिल्ली भारत में स्थित है।
कंपनी मुख्य रूप से भारतीय रेलवे के लिए कर्ज उपलब्ध करने का काम करती है और साथ में कंपनी जनता को बॉन्ड और डिबेंचर भी जारी करती है साथ में कंपनी रोलिंग स्टॉक का वित्त पोषण का भी काम करती है।
भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से ग्रोथ हो रही है और इसका श्रेय भारतीय रेल को भी देना चाहिए क्योंकि रेल के माध्यम से हम सभी राज्यों का बिजनेस का विस्तार करने में कामयाब हो चुका है इसलिए भारत सरकार भी सबसे अधिक बजट में रेलवे के ऊपर ही अधिक खर्च करते हुई नजर आती है।
भविष्य में irfc share price target क्या हो सकते है?
भविष्य में भी आपको रेलवे के लिए अच्छा खासा भारत में विस्तार और अधिक कामकाज नजर आएगा इसके तहत आप को इंडियन फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास और अधिक फाइनेंस के ऑर्डर हो जाएगा क्योंकि भारतीय रेलवे का अधिक से अधिक भविष्य में विस्तार करने के लिए अधिक से अधिक काम करना पड़ेगा काम करने के लिए उसके लिए फाइनेंस की भी अधिक जरूरत होगी तो भविष्य में आपको irfc share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी विस्तार चर्चा करते हैं।
irfc share price Target 2023
आईआरएफसी शेयर कंपनी का मार्केट कैप 42,276.62 करोड़ का है तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 1,306.85 करोड़ की है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 86.36% की है तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 28.72% और प्रॉफिट ग्रोथ 37.90% के दर्ज है।
कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 4. 64% डिविडेंड यील्ड प्रदान किए हैं तो कंपनी के P/E 6.67 का है और P/B 0.93 का है,कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 का है तो irfc share कंपनी का बुक वैल्यू ₹34 का दर्ज है, कंपनी का ROE 15.84% और ROCE 5.12% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल की तौर पर मजबूत कंपनी मानी जाएगी और कंपनी के डिविडेंड यील्ड काफी अच्छा है साथ में कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 86.6% की है जो काफी अच्छी है, जिसके तहत irfc share price target 2023 में आपको इसका पहला टारगेट 40 रुपए और दूसरा टारगेट 50 तक जा सकता है।
irfc share price Target 2024
कंपनी के पिछले 5 तिमाही का अगर हम अध्ययन करेंगे तो मार्च 2022 में कंपनी ने 5,931.72 करोड के ऑपरेटिंग रिवेन्यू जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद जून 2022 में 5,627.44 करोड़, सप्टेंबर 2022 में 5,809.80 करोड़,दिसंबर 2022 में 6218.10 करोड़ और मार्च 2023 में 6,236.49 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू irfc share कंपनी ने जनरेट करके दिए हैं।
कंपनी के पिछले पांच तिमाही के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2022 में कंपनी ने 1,492.50 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर जून 2022 में कंपनी ने 1661.58, सितंबर 2022 में 1714.28 करोड़, दिसंबर 2022 में 1,633.45 करोड़ और उसके बाद मार्च 2023 में कंपनी ने 1327.71 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले पांच तिमाही के ऑपरेटिंग रिवेन्यू और कंपनी के नेट प्रॉफिट में आपको को कमाल की तेजी दर्ज है, जिसके तहत irfc share price target 2024 में आपको इसका पहला टारगेट 50 रुपए और दूसरा टारगेट 55 रुपए तक जा सकता है।
irfc share price Target 2025
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 86.36% की दर्ज है, जो काफी अच्छी है और साथ में पब्लिक के पास 9.87%,DII 2.61%। FII 1.15% की शेयर होल्डिंग दर्ज है।
कंपनी के पिछले 5 साल के other income की जानकारी इकट्ठा करते हैं,मार्च 2018 में कंपनी ने 1.72 करोड़ के other income जनरेट किए थे वैसे ही मार्च 2019 में कुछ भी other income जनरेट नहीं थे, फिर उसके बाद मार्च 2020 में 7 लाख और मार्च 2021 में 39 लाख और फिर उसके बाद मार्च 2022 में irfc share कंपनी ने 2.33 करोड़ के other income जनरेट करके दिए थे।
भारत सरकार भारतीय सुरक्षा दल को छोड़कर उसके बाद सबसे अधिक खर्चा भारतीय रेल विभाग के लिए करता है जिसके तहत भारत की योजना है कि भारत का विस्तार पूरे भारत में अच्छी तरह से हो इसके लिए भारत सरकार अधिक से अधिक रेलवे के लिए बजट पेश करती है इसके तहत भविष्य में भी आपको इसके अच्छे बजट के आसार ही नजर आएंगे जिसके तहत irfc share price target 2025 आपको भविष्य में पहला टारगेट 70 रुपये और दूसरा टारगेट 80 रुपये तक जा सकता है।
irfc share price Target 2030
कंपनी के पिछले 5 साल की ऑपरेटिंग इनकम की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में 11,018.51 करोड़ के ऑपरेटिंग इनकम जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 11,133.59 करोड़ ,मार्च 2020 में 13,421 करोड़ ,मार्च 2021 में 15,770.47 करोड़ और मार्च 2022 में 20,299.26 करोड के ऑपरेटिंग इनकम irfc share कंपनी ने जनरेट किए हैं।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल की ऑपरेटिंग इनकम की जानकारी दी गई है अभी उसी पर आधारित अब हम प्रॉफिट देखने वाले हैं कि कितना हुआ है तो मार्च 2018 में 2,007.31 करोड़ के कंपनी को प्रॉफिट हुआ था फिर उसके बाद मार्च 2019 में 2,254.75 करोड़ ,मार्च 2020 में 3,192.10 करोड़, मार्च 2021 में 4,416.13 करोड़ और मार्च 2022 में 6,089.84 करोड तो इस प्रकार का irfc share कंपनी को पिछले 5 साल में प्रॉफिट दर्ज हुआ है।
कंपनी के पिछले 5 साल का ऑपरेटिंग इनकम और प्रॉफ़िट में लगातार ग्रोथ नजर आ रहा हा जिसके तहत भविष्य में भी इसके असर ऐसे ही रहते है तो irfc share price target 2030 तक पहला टारगेट 250 रुपये और दूसरा टारगेट 300 रुपये तक जा सकता है।
risk of irfc share
irfc share कंपनी अधिकतर भारतीय रेलवे को फाइनेंस करती है लेकिन भविष्य में गवर्नमेंट पॉलिसी में कुछ चेंज होती हैं, या गवर्नमेंट चेंज होती है, राजनीतिक दल में बदलाव के द्वारा तो भविष्य में आपको इसमें गिरावट के संकेत भी नजर आ सकते हैं तो रिस्क फैक्ट कंपनी का है।
irfc share की मजबूती
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 86.36% की दर्ज है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 39.6% की दर्ज की है।
- कंपनी का बिज़नेस मोनोपॉली है।
irfc share की कमजोरी
- कंपनी का बिजनेस केवल इंडियन रेलवे पर ही निर्धारित है।
- रेल कामकाज में अधिक समय लगाना मतलब इनकम में भी देरी
मेरी राय:-
आईआरएफसी शेयर में निवेश के लिए यह काफी अच्छी कंपनी है और रेल्वे गवर्नमेंट कामकाज पर आधारित है मतलब भारतीय रेलवे के जितने भी कामकाज है उसके लिए यही कंपनी फाइनेंस से करेगी।
भविष्य में रेल योजना का विस्तार करने पर irfc share में भी आपको तेजी दर्ज होती हुई नजर आएगी तो मेरी इस शेयर में यहीं राय है कि शेयर में आप निवेश की योजना बना सकते हैं वर्तमान प्राइस को देखकर निवेश से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़े:-goyal aluminium share price target
FAQ
सवाल-IRFC share dividend history क्या है?
जवाब-आईआरएफसी शेयर के डिविडेंड हिस्ट्री देखे तो कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 4.64% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया हैं।
सवाल-Is IRFC good stock to buy?
जवाब-आईआरएफसी शेयर का जो काम काज है वह भारतीय रेल पर आधारित है अगर गवर्नमेंट की पॉलिसी चेंज होती है तो उसमें बदलाव आ सकता है, नहीं तो इसमें आपको भविष्य में अच्छी खासी तेजी दर्ज हो सकती हो सकती है जिससे कारण आप विशेषता खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक मान सकते हैं।
सवाल-आईआरएफसी का क्या काम है?
जवाब-इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड मुख्यता फाइनेंस सेक्टर की कंपनी है जो भारतीय रेल के कामकाज के लिए फाइनेंस प्रदान करती है।
निष्कर्ष-आईआरएफसी शेयर की जानकारी लेते हुए कंपनी के शुरू में हमने कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान स्थिति, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के कामकाज और शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति इतिहास के रिटर्न की जानकारी दी गयी है।
फ्यूचर को लेकर irfc share price Target 2023,2024,2025,2030 इसके क्या टारगेट बन सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम में दी गई है तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
axita cotton share price target
tata motors share price target
evexia lifecare share price target
bajaj hindustan share price target
agi greenpac share price target
jk tyre share price target