स्टॉक टारगेट

Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 तक स्टील सेक्टर से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों के अन्दर कैसा पदर्शन देखने को मिल सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों में कंपनी की ग्रोथ जिस रफ़्तार से बढ़ते हुवे देखने को मिली है इसकी वजह से देखे तो हर छोटी बड़े निवेशक कंपनी में अपना होल्डिंग तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

आज हम Tata Steel के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Tata Steel Share Price Target कितने रुपए तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Tata Steel Share Price Target 2024

Tata Steel सबसे प्रतिष्ठित टाटा ग्रुप की एक सब्सिडियरी कंपनी है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों में एक देखने को मिलता हैं। पिछले कुछ सालों से लगातर मार्किट में जिस तरह से स्टील की डिमांड में बर्होतोरी होता देखने को मिली है इसकी वजह से देखे तो Tata Steel इस इंडस्ट्री में एक अहम कंपनी होने की वजह से मार्किट की डिमांड का बहुत ही अच्छी तरह से कंपनी फ़ायदा उठाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले दिनों में भी घरेलु और ग्लोबल मार्किट में स्टील की डिमांड इसी तरह बरकारार रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। जैसे जैसे Tata Steel मार्किट की इस बढ़ती डिमांड को पूरा करते जाएंगे कंपनी के Revenue और Profit में भी उसी अनुसार ग्रोथ देखने को मिलनेवाला है, जिसके चलते कंपनी के शेयर प्राइस में भी आनेवाले दिनों में उसी अनुसार उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

स्टील की डिमांड को कंपनी जैसे जैसे पूरा करते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2024 तक देखे तो बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाने के साथ पहला टारगेट आपको 150 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 160 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Tata Steel Share Price Target 2024 Table

YearTata Steel Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 150
Second Target 2024Rs 160

Also read:- Sun Pharma Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Tata Steel Share Price Target 2025

देखा जाए तो Tata Steel मुख्य रूप से 4 अलग अलग बिज़नस सेगमेंट में कंपनी के कस्टमर देखने को मिलता है, जिसमे Automotive, Agriculture, Construction, Industrial & Engineering शामिल है, जहा से कंपनी अलग अलग कस्टमर की आवश्यकता को पूरा करता हैं। Tata Steel इन परंपरागत बिज़नस के अलावा अलग अलग बिज़नस सेगमेंट में भी कंपनी प्रवेश करते हुवे नजर आया हुआ है और यहाँ पर अपने बिज़नस को बिस्तार भी करते हुवे नजर आ रहा है।

कंपनी नए पहले बिज़नस सेगमेंट को देखे तो Tata Steel Aashiyana जो कस्टमर को Home Building प्लेटफार्म प्रदान करता है, और दूसरा है Steel Recycling Business, और तीसरा Tata Pravesh जिसके जरिए कंपनी अपने कस्टमर को घरों में स्टील की जरुरत सभी सर्विसेज प्रदान करती हैं। मैनेजमेंट का मानना है जिस तरह से कंपनी एक के बाद एक नए नए बिज़नस सेगमेंट में प्रवेश करते हुवे नजर आ रहा है इससे कंपनी को जरुर आनेवाले दिनों में फ़ायदा देते हुवे नजर आनेवाला हैं।

नए बिज़नस सेगमेंट से भी जैसे जैसे अच्छी फ़ायदा होते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 180 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 195 रुपए देखने को ,मिलनेवाला हैं।

Tata Steel Share Price Target 2025 Table

YearTata Steel Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 180
Second Target 2025Rs 190

Also read:- TCS Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

Tata Steel Share Price Target 2026

हर साल जिस तरह से मार्किट में स्टील की डिमांड बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से देखे तो Tata Steel मार्किट की डिमांड को पूरा करने के लिए धीरे धीरे अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी हर साल लगभग 35 मिलियन टन के आसपास स्टील की प्रोडक्शन कर पाता है, जिसको मैनेजमेंट आनेवाले कुछ सालों के अन्दर अच्छी मात्रा में बढ़ाने की पूरी प्लान पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

आनेवाले कुछ सालों में मैनेजमेंट अपने प्रोडक्शन कैपसिटी को बढ़ाने के लिए अपने मजुदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कैपसिटी को बढ़ाने के साथ साथ अलग अलग लोकेशन पर नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने का भी पूरा प्लान दिखाई दे रहा है। Tata Steel प्रोडक्शन कैपेसिटी में जैसे जैसे बर्होतोरी होते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस में भी उसी अनुसार आपको ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के स्टील की प्रोडक्शन कैपेसिटी जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2026 में देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 220 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 240 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

Tata Steel Share Price Target 2026 Table

YearTata Steel Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 220
Second Target 2026Rs 240

Also read:- Tata Consumer Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 बेहतरीन कमाई

Tata Steel Share Price Target 2027

भारत के मार्किट के साथ साथ देखा जाए तो ग्लोबल मार्किट में भी Tata Steel तेजी से अपना पकड़ मजबूत बनाते हुवे देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो कंपनी के एक्सपोर्ट की मात्रा काफी तेजी के साथ हर साल बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है, जिसमे देखा जाए तो कंपनी लगभग 5 महाद्वीपों में अपने बिज़नस को फ़ैलाने में कामियाब हुआ है।

विश्लेषको की माने तो Tata Steel लगातर आनेवाले दिनों में भी अपने एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए अलग अलग देशों की नए नए मार्किट में अपने बिज़नस को फ़ैलाने पर मैनेजमेंट तेजी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। जैसे जैसे धीरे धीरे अपने बेहतरीन क्वालिटी के दम पर दुनियाभर की नए नए मार्किट में अपना पकड़ मजबूत करते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के बिज़नस में जरुर आनेवाले दिनों में एक बड़ी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

बिज़नस नए नए मार्किट में जैसे जैसे बिस्तार होते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2027 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 280 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ आपको नजर आनेवाला हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 290 रुपए छुते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Tata Steel Share Price Target 2027 Table

YearTata Steel Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 280
Second Target 2027Rs 290

Also read:- IEX Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Tata Steel Share Price Target 2030

हमेशा ही देखा गया है की Tata Steel अपने बिज़नस की ग्रो करने के लिए आर्गेनिक ग्रोथ के साथ इनआर्गेनिक ग्रोथ पर भी कंपनी का काफी ज्यादा फोकस देखने को मिलता हैं। पिछले कुछ सालों में भी देखा जाए तो कंपनी अपने कैपसिटी को बढ़ाने के लिए काफी सारे अपने सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को अधिग्रहण करते हुवे नजर आया हुआ है, जिसकी वजह से देखे तो Tata Steel के बिज़नस काफी ग्रोथ देखने को मिला हैं।

धीरे धीरे देखा जाए तो आनेवाले समय में भी Tata Steel मैनेजमेंट अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अपने सेक्टर से जुड़ी दूसरी कंपनीयों को अच्छी रणनीति के तहत सही समय पर अधिग्रहण करने की मैनेजमेंट पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके चलते पूरी उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस में आनेवाले समय अच्छी बढ़त के साथ शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी अधिग्रहण के जरिए बिज़नस को बढ़ाते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2030 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 550 रूपया जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 600 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Tata Steel Share Price Target 2030 Table

YearTata Steel Share Price Target 2030
First Target 2030Rs 550
Second Target 2030Rs 600

Also read:- IRCTC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 अच्छी कमाई

Tata Steel Share Price Target 2040

लम्बे समय में देखे तो इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाज धीरे धीरे जैसे जैसे बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से देखे तो स्टील की डिमांड में भी उसी अनुसार अच्छी तेजी के साथ ग्रोथ होता देखने को मिल रहा हैं। आनेवाले समय में भी देखे तो लोगों के बढ़ती इनकम लेवल, बढ़ती शहरीकरण के चलते इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाज तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है जिसकी वजह से Tata Steel को भी इसका फ़ायदा मिलता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

भारत में देखे तो तो बाकि डेवेलोप देशों के मुकाबले स्टील की उपयोग बहुत ही कम देखने को मिलता है, विश्लेषक आशा कर रहा है की आनेवाले सालों में जैसे जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट होते नजर आएंगे घरेलु मार्किट में स्टील की डिमांड लगभग CAGR 9 पतिशत से भी ज्यादा की ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करते हुवे देखने को मिल रहा है, जोकि बहुत ही अच्छी ग्रोथ माना जा रहा हैं।

लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे Tata Steel Share Price Target 2040 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 1800 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना देखने को मिल रहा हैं।

Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 Table

YearTata Steel Share Price Target
First Target 2024Rs 150
Second Target 2024Rs 160
First Target 2025Rs 180
Second Target 2025Rs 195
First Target 2026Rs 220
Second Target 2026Rs 240
First Target 2027Rs 280
Second Target 2027Rs 290
First Target 2030Rs 550
Second Target 2030Rs 600
Target 2040Rs 1800
Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 Table

Also read:- Hariom Pipes Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

Future of Tata Steel Share

भविस्य में भी देखे तो टाटा ग्रुप के साथ जुड़े हुवे होने के चलते कंपनी को मजबूत ब्रांड वैल्यू का फ़ायदा जरुर मिलते हुवे देखने को मिलता हैं। लोगों का भरोसा कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी के ऊपर काफी ज्यादा होने के चलते कंपनी को अपने सेक्टर में एक लीडिंग पोजीशन बरकारार रखने के काफी मदद करता है और इससे कंपनी को अपने भविष्य को तेजी से बिस्तार करने काफी मदद प्रदान करता हुआ नजर आनेवाला हैं।

Tata Steel सबसे कम लागत में क्वालिटी स्टील की मैन्युफैक्चरिंग के लिए Backward Integration पर भी काम करता हुआ देखने को मिलता है, जिसकी मदद से कंपनी अपने सेक्टर की बाकि कंपनीयों से बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट बहुत ही अच्छी प्राइस पर ऑफर कर पाता है, जिससे कंपनी को भविष्य में अपने बिज़नस को तेजी से बिस्तार करने में काफी मदद प्रदान करता हुआ नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Ashok Leyland Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Tata Steel Share

Tata Steel के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क को देखे तो यह इंडस्ट्री एक चक्रीय गति से घूमनेवाला सेक्टर है कभी कभी मार्किट में इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाता है और कभी कभी डिमांड काफी कम भी हो जाता है, जिसके चलते काफी लम्बे समय तक कंपनी के बिज़नस में एकतरफा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। अगर आप गलत समय पर इस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनीयों में निवेश करते हो आपको काफी लम्बे समय तक आपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट फस सकता हैं।

स्टील की प्राइस देखे तो बहुत ही ज्यादा निर्भर करता है ग्लोबल प्राइस के ऊपर, अगर ग्लोबली यदि इसके प्राइस कम हो जाते है इसकी वजह से कंपनी के मार्जिन बहुत ही कम होने के साथ Revenue और Profit में भी इसका असर देखने को मिलता है, जिसके कारण कंपनी के शेयर प्राइस में भी इसका असर जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की जैसे जैसे देश की इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होते जाएंगे उसी अनुसार स्टील की डिमांड में भी ग्रोथ बरकारार रहते हुवे नजर आनेवाला है, Tata Steel इस इंडस्ट्री में सबसे मजबूत प्लेयर होने की वजह से कंपनी को इस ग्रोथ का जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और ट्रेंड को देखते हुवे इस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनीयों में निवेश करते हो तो जरुर आपको एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई कर सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Tata Steel Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से Tata Steel Share कैसा रहेगा?

धीरे धीरे देखा जाए तो स्टील की डिमांड हर उस इंडस्ट्री में जिस रफ़्तार से बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है, Tata Steel इस डिमांड को पूरा करने के लिए जिस तरह से अपने कैपसिटी को बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविस्य में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

– कब Tata Steel Share में निवेश करना सही रहेगा?

स्टील सेक्टर एक चक्रीय गति से घूमनेवाला इंडस्ट्री होने की वजह से आपको हमेशा ही Tata Steel Share में जब Uptrend देखने को मिले तब आपको इस शेयर में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए।

– क्या Tata Steel Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

डिविडेंड के मामले में देखे तो Tata Steel Share बहुत ही बेहतरीन नजर आती है, कंपनी हर साल अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में पेमेंट करता हैं।

उम्मीद करता हु Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले दिनों में कंपनी की ग्रोथ में किस तरह की पदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। अगर अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में आ रहा है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़ सकते हो।

Also read:-

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button