vikas ecotech share price target 2023,2024,2025,2030 तक जानकारी।
भारतीय शेयर बाजार की केमिकल सेक्टर के कंपनी vikas ecotech ltd के भविष्य को लेकर vikas ecotech share price Target 2023,2024,2025,2030 तक के टारगेट की जानकारी लेने से पहले हम कंपनी की वर्तमान स्थिति, प्रोडक्ट की जानकारी,कंपनी विस्तार की जानकारी साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और भविष्य के टारगेट की विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
vikas ecotech share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत मिस्टर नंद किशोर गर्ग ने 1984 में विकास ग्लोबल वन जो एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी थी लेकिन 1984 के बाद विज्ञान अलग अलग क्षेत्र में ग्रोथ कर रहा था जिसके आधार पर कंपनी ने अपने स्पेशलिस्ट केमिकल बिजनेस में उतरी और कंपनी ने अच्छे ग्रोथ के साथ अपने बिजनेस का विस्तार करते हुवे 20 से अधिक देशों में अपना केमिकल का एक्सपोर्ट भी करती है।
कंपनी का मुख्य बिजनेस स्पेशलिस्ट केमिकल का निर्माण करना है यह केमिकल असल में एग्रीकल्चर, आटोमोटिव पार्ट्स, इलेक्ट्रिकल ,फुटवेयर मेडिकल गुड्स,पैकिंग,फार्मास्यूटिकल, पॉलीमर, टैक्सटाइल,वायर एंड केबल राइटिंग एंड इंस्ट्रूमेंट,एफएमसीजी ऐसे कई सारे सेक्टरों में vikas ecotech share कंपनी का केमिकल यूज किया जाता है।
कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करे तो स्पेशियल्टी एडिटिव्स, पॉलिमर कंपाउंड्स, रिसाइकल्ड मैटेरियल का निर्माण करती है,कंपनी का मुख्य हेड ऑफिस दिल्ली में स्थापित है,कंपनी nse और bse पर 1995 से लिस्ट है।
भविष्य में vikas ecotech share price Target क्या होंगे?
दुनिया भर के इंसानों के जरूरत के लगने वाली चीजें हो,या जो भी इंसान चीजें बनाता है और जो चीजें फैक्ट्री में बनकर तैयार होती है उसमें केमिकल का यूज किया ही जाता है तो विकास इकोटेक लिमिटेड ऐसे बहुत क्षेत्र के लिए केमिकल का निर्माण कर रहा है, तो भविष्य में इन केमिकल के आर्डर अधिक आने के आसार अधिक है जिस कारण भविष्य में vikas ecotech share price Target 2023,2024,2025,2030 कुछ अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसी की चर्चा हम नीचे करने वाले हैं।
vikas ecotech share price Target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 378.90 करोड़ का है, तो vikas ecotech share कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 11 करोड़ है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 7.85% की है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 92.95 करोड का कर्ज है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 115% के दर्ज है और प्रॉफिट ग्रोथ 109% का दर्ज है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 460.89 करोड़ का है, तो कंपनी के टोटल शेयर की संख्या 113.13 करोड़ की है, कंपनी का P/E 39.79 का है और P/B 1.32 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 और बुक वैल्यू 2.55 रुपए का है, vikas ecotech share कंपनी का ROE 0.78 का दर्ज है, तो ROCE 7.05% की और कंपनी ने अब तक अपने निवेश को डिविडेंड नहीं दिया गया है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर इतनी मजबूत कंपनी नहीं मानी जाएगी फिर भी अगर कंपनी अपने प्रमोटर होल्डिंग में भविष्य में अगर बढ़ोतरी करती है तो कंपनी के आपको अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें vikas ecotech share price target 2023 में आपको इसका पहला लक्ष्य 4 रुपए और दूसरा लक्ष्य 5 तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-raitel share price Target 2023,2024,2025,2030
vikas ecotech share price Target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं, तो मार्च 2018 में कंपनी ने 232.60 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज की थी फिर उसके बाद मार्च 2019 में 245.25 करोड़, मार्च 2020 में 192.19 करोड, मार्च 2021 में 116.18 करोड़ और मार्च 2022 में vikas ecotech share कंपनी 250.42 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 26.73 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे, उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 15.01 करोड,मार्च 2020 में 1.02 करोड़ और मार्च 2021 में -14.35 करोड और मार्च 2022 में 1.39 करोड़ के नेट प्रॉफिट vikas ecotech share कंपनी ने दर्ज करके दिए थे।
कंपनी के ऊपर मैंने आपको नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी पिछले 5 साल की दी गई है तो उसमें आप देखेंगे कि कंपनी के पास नेट सेल्स काफी अच्छे हैं लेकिन कंपनी नेट प्रॉफिट अच्छे खासे नहीं बना रही है क्योंकि कंपनी के खर्च पर काबू नहीं है जिससे कारण अच्छे खासे नेट प्रॉफिट नहीं बन रहा है लेकिन सब में अगर कंपनी सुधार करती है तो vikas ecotech share price target 2024 में आपको इसका पहला लक्ष्य ₹6 और दूसरा लक्ष्य ₹7 तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:- lloyd Steel share price Target 2023,2024,2025,2030
vikas ecotech share price Target 2025
कंपनी का polymer compounds में TPR के क्षेत्र के veeprene ब्रांड है,जो इंडस्ट्रियल क्षेत्र में फुटवेयर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, एफएमसीजी सेक्टर में केमिकल का यूज किया जाता है जिसकी मांग बहुत अधिक है।
vikas ecotech share कंपनी का स्पेशियल्टी additives मैं जो TINMATE जो ब्रांड है वो एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पाइप और पाइप के फिटिंग और साथ में हेल्थ केयर में फार्मास्युटिकल्स मेडिकल डिवाइस कंपाउंड और पैकिंग फिल्म में यह केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।
किसी भी कंपनी की इतिहास में रिटर्न की जानकारी अहम होती है तो इस कंपनी के अगर हम रिटर्न की जानकारी देखे तो कंपनी ने पिछले 5 साल में -26% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिये है और पिछले 3 साल में कंपनी ने केवल 1.1% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, और पिछले 1 साल में कंपनी ने -16% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त किए है, मतलब कंपनी लगातार निवेशकों को निराश किया है लेकिन कंपनियां सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट में बढ़ोतरी करती है vikas ecotech share price target 2025 में आपको इसका पहला टारगेट 9 रुपए और दूसरा टारगेट 10 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:- cg power share price Target 2023, 2024, 2025, 2030
vikas ecotech share price Target 2030
कंपनी के रीसाइकल्स मटेरियल में पीवीसी के क्षेत्रों में भी विकोफ्लेक्स ब्रांड है जिसका इस्तेमाल वायर केबल, पाइप फिटिंग ,हेल्थ केयर, फुटवेयर में यह केमिकल इस्तेमाल किया जाता है जिसकी भविष्य में भी अधिक मांग होने के आसार अधिक है।
कंपनी भविष्य को लेकर बहुत ही सतर्क है इसलिए vikas ecotech share कंपनी अपने नए मैन्युफैक्चर प्लांट राजस्थान जम्मू और गुजरात के क्षेत्र में लाने वाली है जहां पर कंपनी वर्ल्ड क्लास r&d सेंटर के साथ इफेक्टिव क्वालिटी के साथ मैन्युफैक्चरर प्लांट का निर्माण करने वाली है।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात करे तो कंपनी की पब्लिक के 76.97% की होल्डिंग दर्ज है, FII के पास 15.18%और प्रमोटर्स होल्डिंग 7.85% की होल्डिंग दर्ज है,अगर हम देखे तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग केवल 7.85% की दर्ज है जिससे भविष्य कंपनी बढ़ोतरी करती है तो vikas ecotech share price target 2030 तक आपको इसका पहला टारगेट 18 रुपए और दूसरा टारगेट 20 रुपए तक जा सकता है।
RISK OF VIKAS ECOTECH SHARE
कंपनी के रिस्क फैक्ट की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग केवल 7.8% की दर्ज है और कंपनी के अगर आपने ऊपर नेट सेल्स पर की जानकारी पड़ी होगी तो वहां पर आपने देखा होगा कि vikas ecotech share कंपनी के पास से नेट सेल्स अच्छे हैं लेकिन नेट प्रॉफिट अच्छे नहीं बन रहा है क्योंकि कंपनी खर्चे पर काबू नहीं कर रही तो यह भी रिस्क फैक्ट नजर आता है।
ये भी पढ़े:-subex share price Target 2023,2024,2025,2030
VIKAS ECOTECH SHARE की मजबूती
- कंपनी का PEG रैशियो 0.39 का जो अच्छा है।
- कंपनी का liquidity position का रैशियो 2.45 का है।
VIKAS ECOTECH SHARE की कमजोरी
- कंपनी के पिछले 3 साल के प्रॉफिट ग्रोथ -54.73% का दर्ज है।
- कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 0.70% का दर्ज है।
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 7.85% की है, तो कंपनी के ऊपर 92.95 करोड़ के कर्ज है।
मेरी राय:-
कंपनी में निवेश के लिए मेरी राय यह है कि है कंपनी पेनी स्टॉक है और इसमें वॉल्यूम अधिक होने से जहां पर गिरावट और तेजी जल्दी दर्ज होती है,साथ में अगर vikas ecotech share कंपनी का भविष्य में नए आर्डर प्राप्त होते हैं,तो आप यहां पर निवेश के लिए किसी जानकार की सलाह लेकर निवेश की योजना बना सकते हो।
FAQ
सवाल-Is Vikas Ecotech a debt-free company?
जवाब-कंपनी के ऊपर वर्तमान में 92.95 करोड़ का कर्ज है।
सवाल-Is Vikas Ecotech a good buy?
जवाब-vikas ecotech निवेश के लिए वर्तमान में अच्छा नहीं है क्योंकि कंपनी के फंडामेंटल कंडीशन इतनी अच्छी नहीं है लेकिन कंपनी प्रोमोटर होल्डिंग और कर्ज में अगर सुधार लाती है तो आगे जाकर यह निवेश के लिए अच्छा स्टॉक बन सकता है।
सवाल-What is the old name of Vikas Ecotech?
जवाब-कंपनी का पुराना नाम विकास ग्लोबल वन है जो इसके फाउंडर मिस्टर नंद किशोर गर्ग ने 1984 में दिया था।
निष्कर्ष- vikas ecotech share कंपनी की जानकारी देते हुए हमें कंपनी के शुरू में कंपनी का विस्तार,कंपनी का इतिहास, कंपनी के प्रोडक्ट साथ में शेयर बाजार में इसकी रिटर्न की जानकारी, वर्तमान की स्थिति, भविष्य को vikas ecotech share price Target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर टारगेट की जानकारी विस्तार से दी गई है तो अगर आपको पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-patel engineering share price target
agi greenpac share price target
goyal aluminium share price target