subex share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या मल्टीबैगर साबित हो सकता है?
आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी subex Ltd के फ्यूचर को लेकर subex share price Target 2023,2024,2025,2030 तक टारगेट क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी की वर्तमान की स्थिति, इतिहास की जानकारी ,कंपनी का बिजनेस मॉडल साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी,भविष्य लेकर क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
Subex Ltd कंपनी की जानकारी
subex limited कंपनी की शुरुआत 1992 में 20 हजार के कैपिटल से सुभाष मेनन इसकी की शुरुआत की थी,असल मैं ये कंपनी आईटी, सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है।
कंपनी के अगर हम आईटी,सॉफ्टवेयर क्षेत्र में बिजनेस की बात करें तो वर्तमान में कंपनी कई सारी सेवा और सर्विसेज देने का काम करती है तो उसमें कंपनी मुख्य रूप से फ्रॉड मैनेजमेंट, नेटवर्क सिक्योरिटी,बिजनेस एश्योरेंस,पार्टनर इकोसिस्टम मैनेजमेंट, नेटवर्क analytics, IoT and OT security, डिजिटल आइडेंटिटी सर्विसेज सेवा प्रदान करने का कंपनी में काम करती है।
subex share कंपनी का आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव प्राप्त है कंपनी ने अब तक 300 से अधिक इंस्टॉलेशन कंप्लीट किए हैं और कंपनी का विस्तार भारत सहित अन्य 100 देशों से अधिक देशों में कंपनी ने विस्तार किया है कंपनी को अच्छे काम के लिए 35 से अधिक इंडस्ट्रीज अवार्ड मिले हैं तो कंपनी के पास 900 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
भविष्य में subex share price target क्या होंगे?
भारत सहित दुनिया के जब भी कोई उद्योग का निर्माण होता है चाहे वह बड़ा हो या छोटा हो अगर उसकी भविष्य में आपको अच्छी खासी ग्रोथ करनी है तो आईटी ,सॉफ्टवेयर सेवा का महत्व अधिक बन जाता है अगर आप उनकी सर्विसेज से अपने बिजनेस में इस्तमाल करते हैं तो आपका बिजनेस का विस्तार काफी अच्छा हो जाता है,तो यही कारण है कि आईटी सेक्टर की कंपनी अच्छी ग्रोथ कर रही है तो यही कारण है कि subex ltd जैसे शेयर भविष्य में subex share price Target 2023,2024,2025,2030 तक आपको अच्छे टारगेट निकल कर आ सकते हैं तो उसी के बारे में 1 साल के अंतराल में नीचे जानकारी लेने वाले हैं।
subex share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 1,905 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 8.77 करोड़ के आसपास है, subex share कंपनी के ऊपर अभी कोई भी कर्ज नहीं है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 0% और सेल्स ग्रोथ 8.55% और प्रॉफिट ग्रोथ ए117% दर्ज है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 1896..42 करोड़ का है, तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 56.20 करोड़ की है, कंपनी का P/E 0 और कंपनी का P/B 4.49 का है, subex share कंपनी का फेस वैल्यू ₹5 और बुक वैल्यू ₹7.54 का है, कंपनी का ROE -0.91% और ROCE -0.87% का है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर इतनी मजबूत कंपनी मानी जाएगी क्योंकि कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 0% कि दर्ज है लेकिन कंपनी की खास बात है कि कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, जिसके तहत subex share price Target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 50 रुपए और दूसरा टारगेट 60 रूपये तक जा सकता है।
subex share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी देते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 186.28 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 20.81 करोड़, मार्च 2020 में 49.57 करोड़, मार्च 2021 में 75.44 करोड़ और मार्च 2022 में 81.89 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज करके दिए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में subex share कंपनी ने 32 लाख के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में – 24 करोड, मार्च 2020 में – 205.88 करोड़ और मार्च 2021 में 26.22 करोड़ फिर मार्च 2022 में -4.47 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो कंपनी लगातार आप गिरावट में देख सकते हैं,केवल मार्च 2021 में सभी आईटी सेक्टर तेजी में दर्ज थे तभी यह कंपनी ने 26 करोड़ के आसपास नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे लेकिन उसके बाद पूरा 5 साल में कंपनी ने गिरावट ही दर्ज की है लेकिन कंपनी अगर अपने सेल्स प्रॉफिट में ग्रोथ करती है, तो subex share price Target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 70 रुपए और दूसरा टारगेट 80 रुपए तक जा सकता है।
subex share price target 2025
subex share कंपनी फ्रॉड मैनेजमेंट से बचने के लिए आपको बायपास फ्रॉड, हैंडसेट फ्रॉड, आईआरएसी फ्रॉड, जैसी सर्विसेज प्रदान करती है मतलब आपको फ्रॉड मैनेजमेंट से बचाने के लिए एक बेहतर सुविधा देती है जिसकी मांग अधिक कंपनियां करती है।
भारत सहित दुनियाभर में नेटवर्क को लेकर बहुत सारे फ्रॉड मार्केट में हो रहे इससे बचने के लिए नेटवर्क सिक्योरिटी में कंपनी सिगनलिंग सिक्योरिटी, एसआईपी सिक्योरिटी, आईओटी सिक्योरिटी और 5g सिक्योरिटी जैसी सुविधा subex share कंपनी उपलब्ध कराती है।
कंपनी के अगर हम रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 46.3% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिया और पिछले 3 साल में कंपनी ने 65% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए और पिछले 1 साल में कंपनी ने 31% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, कंपनी ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में कभी भी निराश नहीं किया जिसके अंतर्गत भविष्य में भी आप को subex share price Target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 100 रुपए और दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-suzlon share price Target
subex share price target 2030
subex share कंपनी अपने पार्टनर के इको सिस्टम मैनेजमेंट रखने के लिए भी सुविधा प्रदान करती है तो उसमें कंपनी पार्टनर लाइफ़साइकिल मैनेजमेंट, कांटेक्ट लाइफ़साइकिल मैनेजमेंट, डिजिटल सर्विस बिलिंग, होलसेल बीलिंग राउटिंग, एंटरप्राइजेज बिलिंग, रोमिंग बिलिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराती है।
साथ में subex share कंपनी ने भविष्य को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, आईआईटी,5g जैसी आईटी सेक्टर की सेवाओं में कंपनी ने अधिक फोकस किया है।
कंपनी की सबसे कमजोर कड़ी की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 0% की है, तो अगर है उसका शेयर होल्डिंग पेटर्न देखे थे पब्लिक के पास 99% की होल्डिंग,FII के पास 0.99%,DII के पास 0.01% और प्रमोटर की होल्डिंग 0% है मतलब कंपनी भविश्य में प्रोमोटर होल्डिंग में निवेश करती जाती है तो आपको इसके शेयर में भी थोड़ी बहुत तेजी दर्ज हो सकती है इसके subex share price Target 2030 तक आपको इसका पहला टारगेट 250 रुपए और 270 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-hindustsn zinc share price Target
RISK OF SUBEX SHARE
कंपनी की रिस्क फैक्ट के बात करें तो subex share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 0% की दर्ज है और साथ में कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स में इतने अच्छे आंकड़े पिछले 5 साल में दर्ज नहीं किए है।
subex share की मजबूती
- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
- कंपनी का PEG 0.24% का है।
- कंपनी के पिछले 3 साल के इनकम ग्रोथ 57.88% की दर्ज किया है।
subex share की कमजोरी
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 0% की दर्ज है।
- कंपनी के पिछले 3 साल के ROE -9.89% के दर्ज है।
- कंपनी के पिछले 3 साल के ROCE – 9.76% दर्ज है।
मेरी राय:-
subex share में निवेश के लिए मेरी राय है कि एक पैनी स्टॉक है और साथ में फंडामेंटल कंपनी इतनी मजबूत नहीं है लेकिन कंपनी का बिजनेस मॉडल भविष्य के अनुसार काफी अच्छा है इसके लिए आप किसी जानकार के सलाह लेकर इस कंपनी के निवेश की योजना बना सकते हो।
FAQ
सवाल-Is Subex debt free company?
जवाब-subex limited वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी है।
सवाल-What is the product of Subex?
जवाब-कंपनी का मुख्य बिजनेस आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सेवा प्रदान करने का है तो उसमें कंपनी फ्रॉड मैनेजमेंट, नेटवर्क सिक्योरिटी, नेटवर्क एंड इलेक्ट्रिक डिजिटल जैसे अलग-अलग सर्विसेज पर कंपनी काम करती है।
सवाल-Can I buy Subex Ltd shares on Holidays?
जवाब-हॉलिडे में सुबेक्स लिमिटेड कंपनी के शेयर आप बिल्कुल भी नहीं खरीद सकते इसे कंपनी की क्या और किसी भी कंपनी के शेयर हॉलीडे में नहीं खरीदे या बेचे जाते हैं।
निष्कर्ष-subex share कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान स्थिति,कंपनी का बिजनेस मॉडल और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी भविष्य के subex share price Target 2023,2024,2025,2030 तक टारगेट की जानकारी इस लेख के माध्यम से पूरी विस्तार दी गई है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
renuka sugar share price target
axita cotton share price target
tata motors share price target
evexia lifecare share price target
bajaj hindustan share price target
agi greenpac share price target