Engineering

Electrical Engineer kaise bane- Career in Electrical Engineering

Career in Electrical Engineering- क्या आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप Electrical Engineer kaise bane इसके बारे में जानकारी चाहते हैं। अगर आपका इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने का सपना है तो इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में बताएंगे कि Electrical Engineering me Career kase banaye इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कैरियर की सारी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी। जिससे आप आसानी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकेंगे। चलिए अब हैं आपको स्टेप बाय स्टेप Electrical Engineer kaise bane इसके बारे में बताते हैं।


Electrical Engineer kaise bane


अगर आप इंजीनियरिंग के फील्ड में करियर बनाने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए Electrical Engineering बेहतर कैरियर ऑप्शन हो सकता है। यह सेक्टर जॉब की  संभावनाओं और मांग के मामले में सदाबहार विकल्प है। घरेलू उपयोग से लेकर औद्योगिक और स्पेस एप्लिकेंशस तक हर क्षेत्र में इलेक्ट्रि‍कल इंजीनियर की जरूरत होती है। ऐसे में electrical engineering फील्ड कैरियर के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है।


इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए 12 वीं के बाद आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीटेक कर सकते हैं। Electrical Engineering course करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 12 वीं पास होना जरूरी है। गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। वंही कुछ प्राइवेट कॉलेज में भी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर प्रवेश मिलता है। बीटेक कोर्स 4 साल और डिप्लोमा कोर्स की अवधि 3 साल होती है। 10वीं पास स्टूडेन्ट भी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स कर सकता हैं। लेकिन 10वीं साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है।


Electrical Engineering Course 


बीटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
बीई इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
एमटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग


Career Scope in Electrical Engineering


आज के समय मे हमारी जिंदगी में आधुनिक मशीनों और गैजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से उपकरणों को ज्यादा सक्षम, नियंत्रण योग्य और विश्वसनीय बनाने की जरूरत होती है। इस बढ़ती मांग की वजह से इलेक्ट्रिकल इंजीनयर के रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही है। Electrical Engineering के क्षेत्र में सेमीकंडक्टर, नेटवर्किंग, कम्यूनिकेशन नेविगेशन सिस्टम, कंप्यूटर्स एंड डाटा एनालिसिस जैसे उन्नत टेक्नोलॉजी वाले क्षेत्रों में तेजी से मांग बढ़ रही है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट के लिए इंस्टीट्यूटस और कंपनियां नए क्षेत्रों में रिसर्च के लिए भी निवेश कर रही हैं  इन क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूटेड ग्रिड कंट्रोल, स्मार्ट ग्रिड, गैर-पारंपरिक उर्जा के स्रोत, समुद्र के भीतर से तेल और गैस निकालने का काम जैसे एनर्जी सेक्टर में काफी रिसर्चर के लिए मौके मिलते हैं।
इसके अलावा डाटा डिजिटाइजेशन सेक्टर में जॉब के अवसरों की काफी अच्छी संभावनाएं हैं।

Electrical Engineering में जॉब के क्षेत्र


Electric power generating installations
Electricity transmission and distribution organizations
Navigational equipment manufacturing industries
Aerospace manufacture industry
Automobile Industry
Architecture and construction firms
Engineering services
Government electrical works department
Armed forces
Indian Railways
Hospitals
Airports Authority of India

List of entrance exams in Electrical Engineering


IIT JEEBITSAT
VITEEE
SRMJEEE

KIITEE
BCECE
MHTCET
UPSEE SITEEEMP PETTANCET Polytechnic Entrance Exam


Electrical Engineering जॉब के लिए बेस्ट कंपनी


Bajaj International Private Ltd Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)Crompton Greaves Limited (CGL)Dev Denso Power LtdInfo Edge (India) LtdPenguin Engineering LtdBristol Fire EngineeringKelvin ElectricalSiemens LtdWipro LightingCentre for Electronics Design and TechnologyHorizon, AssociationIndo Pumps

Best College For Electrical Engineering Course


Indian Institute of Technology, Madras
Indian institute of technology, Kharagpur
Indian institute of technology, Guwahati
The Rajiv Gandhi Institute of Technology
National Institute of Technology
The Indian Institute of Science
Annamalai University
Delhi College of Engineering
Symbiosis Institute of Technology
Visvesvaraya College of Engineering, Bangalore
BMS College of Engineering, Bangalore
Dr. B. R. Ambedkar Institute of Technology
Manipal University
West Bengal University of Technology
VIT Vellore
Utter Pardesh Technical University
Polytechnic College

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button