Film Direction me career kaise bane-फिल्म डायरेक्टर बनने का सपना ऐसे होगा सच
फ्रेंड्स क्या आप Film Direction me Career बनाने का सपना देख रहे हैं। अगर आप Film Direction me career बनाना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। इसमें मैंने Film Direction me career kaise बनाये इससे रीलेटेड हर तरह की जानकारी दी है। जोकि आपको कंही भी नही मिलेगी। इसलिए यदि आप Film Direction me career बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट से आपको बहुत ज्यादा हेल्प मिलेगी।
Film Direction me Career kaise Banaye
दोस्तों अगर आप film direction में कैरियर बनाना चाहते हैं या Film एंड TV Director के तौर पर अपनी पहचान बनाने की ख्वाहिश रखते हैं। तो आपको किसी अच्छे फ़िल्म इंस्टिट्यूट से Film Direction Course करना चाहिए। इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप किसी भी Film Production हाउस या TV serial Production हाउस में Direction के क्षेत्र में इंटर्नशिप करें। जंहा से आपको प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगा। जिससे आपको Film Direction से जुड़े लोगों से जान- पहचान बढ़ेगी। इसके साथ ही इंटर्नशिप से आपको Film industry में काम मिलना भी आसान हो जाएगा।
Film Direction कोर्स के अलावा आप मास कंम्यूनकेशन, वीडियो प्रोडक्शन, एक्टिंग जैसे कोर्स करके भी इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन Film Direction कोर्स आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा। अगर आप फ़िल्म डायरेक्शन या फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कोई कोर्स न भी करें तो भी आप Film Direction me Career बना सकते है। इसके लिए आपको किसी Film Director के असिस्टेंट के रूप में काम करना होगा। अगर आप कोर्स करेंगे तो भी असिस्टेंट के रूप में ही शुरुआत में काम करना पडेगा। कोर्स करने का फायदा ये होगा कि आपको Film Direction की समझ हो जाएगी।
फिलहाल फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी भी फील्ड में डिग्री की कोई जरूरत नही। सिर्फ आपके अंदर टैलेंट की जरूरत है। अगर आपके अंदर टैलेंट है, तो आप बिना किसी कोर्स के एक्टर, डायरेक्टर बन सकते हैं। ऐसा नही है कि अगर आपने Film Direction का कोर्स कर लिया तो आपको काम मिल ही जायेगा। कोर्स सिर्फ आपकी Film Industry की बारीकियां सीखने में मदद करेगा।
Film Direction Me Career Scope
मौजूदा समय मे Film Direction में बहुत अच्छे कैरियर के विकल्प उपलब्ध हैं। क्योंकि आज के समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री काफी ग्रोथ कर चुकीं है। अब तो बहुत बड़े- बड़े बजट की फिल्मे बन रही हैं। दिन- प्रतिदिन नई-नई फिल्मों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में यंहा पर काम करने वाले लोगों की डिमांड बढ़ रही है। इसके अलावा आप TV सीरियल, भोजपुरी, साउथ सिनेमा में भी डायरेक्शन के फील्ड में कैरियर बना सकते है।
Film Direction me Career Option
बॉलीवुड
टीवी सीरियल
विज्ञापन फिल्में
साउथ सिनेमा
भोजपुरी
तमिल कन्नड़, आदि
Film Direction skills
लाइटिंग की समझ
कैमरा एंगल और कैमरा शॉट की समझ
टीम मैनेजमेंट
गुड़ कंम्यूनकेशन स्किल्स
वीडियो एडिटिंग की बेसिक समझ
भाषा का अच्छा ज्ञान
film director salary
फ़िल्म डायरेक्टर सैलेरीशुरआत में आपको असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना होगाइस दौरान आपको 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह मिल जाते हैं। अनुभव होने के बाद आप 50 से 60 हजार रुपये तक महीने में कमा सकते है। 5 से 10 साल का अच्छा एक्सपेरिएंस होने के बाद आप खुद इंडीपेंडेंट होकर फ़िल्म डायरेक्ट कर सकते हैं। तब आपको महीने के हिसाब से नही प्रोजेक्ट के हिसाब से पैसे मिलते हैं। जोकि लाखो से करोड़ों रुपए हो सकता है। फ़िल्म इंडस्ट्री में पैसे की कमी नही है। बस आपके अंदर टैलेंट हो।
Film Direction course
डिप्लोमा इन फ़िल्म डिरेक्शन
सर्टिफिकेट कोर्स इन फ़िल्म डायरेक्शन
डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन
सर्टिफिकेट इन फ़िल्म डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन
बीएससी इन फिल्म मेकिंग
एमएससी इन फ़िल्म मेकिंग
कोर्स की अवधि-
सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 से 6 माह होती है। डिप्लोमा कोर्स, पीजी डिप्लोमा कोर्स की अवधि 6 माह से 1 बर्ष तक होती है। वंही बीएससी इन सिनेमा की अवधि 3 बर्ष और एमएससी सिनेमा 2 बर्ष का होता है।
Film Direction course fees
फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स की फीस हर इंस्टीट्यूट की अलग- अलग होती है। सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 40- 50 हजार रुपये होती है। डिप्लोमा कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख तक हो सकती है। बीएससी या एमएससी इन सिनेमा की फीस 70 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष तक हो सकती है।
Best Film Direction Institute in India
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कलकत्ता
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई
बालाजी एकेडमी ऑफ टैलेंट, मुम्बई
ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स, मुम्बई
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
CRAFT फ़िल्म स्कूल, नई दिल्ली
ISOMES इंस्टीट्यूट, दिल्ली