स्टॉक टारगेट

 sail share price target 2023,2024,2025,2030 तक कहा तक जा सकता है इसकी जानकारी।

स्टील और आयरन प्रोडक्ट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के भविष्य को लेकर sail share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी,फ्यूचर को लेकर क्या टारगेट होंगे इसकी सभी जानकारी विस्तार से लेने वाले हैं।

sail share की जानकारी

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की जिसे हम सेल के नाम से जानते हैं यह कंपनी पूरी तरह से गवर्नमेंट के अधीन कंपनी है जब भारत स्वतंत्र हुआ तब देश की अच्छी आर्थिक परिस्थिति को प्रदान करने के लिए औद्योगिकरण के बढ़ावा के लिए भारत सरकार ने स्टील निर्माण के लिए 19 जनवरी 1954 में इस कंपनी की शुरुआत की थी।

सैल शेयर कंपनी भारत की स्टील का निर्माण करने वाली एक प्रमुख कंपनी है जो कंपनी 50 अलग-अलग प्रोडक्ट का निर्माण करती है,कंपनी भारत की सबसे 10 बड़ी कंपनियों में शामिल हैं और साथ में विश्व भर में स्टील निर्माण के क्षेत्र में 24वें रैंक पर कंपनी का नाम है।

कंपनी के स्टील क्षेत्रों में अगर प्रमुख प्रोडक्ट की बात करें तो sail share कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट सेल टीएमटी बार्स, स्ट्रक्चरल,galvanised products,wire rods, प्लेट्स, रेलवे प्रोडक्ट, व्हील्स एंड एक्सलेस, पाइप्स, पिग आयरन, इलेक्ट्रिकल स्टील्स जैसे प्रमुख उत्पादन कंपनी करती है।

कंपनी के भारत में निर्माण क्षेत्र की बात करें तो कंपनी के चंडीगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट, वेस्ट बंगाल में दुर्गापुर स्टील प्लांट, उड़ीसा में राउरकेला स्टील प्लांट, झारखंड में बोकारो स्टील प्लांट, वेस्ट बंगाल में iisco स्टील प्लांट, तमिलनाडु में सालेम स्टील प्लांट, वेस्ट बंगाल में alloy स्टील्स प्लांट, कर्नाटक में विश्वेश्वर आयरन स्टील प्लांट और महाराष्ट्र में चंद्रपुर में फेरो अलॉय स्टील प्लांट का कंपनी ने अपने इस प्रकार निर्माण क्षेत्र का विस्तार कंपनी ने किया है।

भविष्य में sail share price target क्या होंगे?

किसी भी निर्माण क्षेत्र के लिए वर्तमान में देखे तो स्टील की महत्वता अधिक है क्योंकि स्टील अधिक मजबूत के साथ अधिक टिकाऊ भी है, जिससे कारण छोटा या बड़ा निर्माण क्षेत्र हो वहां पर स्टील का उपयोग किया जाता है, जिस कारण भारत सहित अन्य देशों में भी स्टील की मांग वर्तमान के साथ भविष्य में भी आपको अधिक नजर होती हुई नजर आएगी तो भविष्य में अगर sail share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या हो होंगे इसकी डिटेल चर्चा हम नीचे 1 साल के अंतराल में करने वाले हैं।

sail share price Target 2023,2024,2025,2030

sail share price Target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 37,753 करोड का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 647.83 करोड़ का है,कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 65% और कंपनी के ऊपर वर्तमान में 17,284.10 करोड का कर्ज है, sail share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 49.72% और प्रॉफिट ग्रोथ 212.08% के दर्ज है।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 54,389.27 करोड़ का है, तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 413.05 करोड़ की है, कंपनी का P/E 19.84,P/B 0.72 का है,कंपनी का फेस पहले ₹10 और बुक वैल्यू 126.23 रुपए का है, sail share कंपनी का ROE 25.16% और ROCE 23.57% का दर्ज है।

कंपनी फंडामेंटल तौर पर मजबूत कंपनी मानी जाएगी कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 65% की है जो बहुत ही खास है कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 1.64% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है वह भी अच्छा है, लेकिन कंपनी के ऊपर 17,284.10 करोड का कर्ज है जिसे कंपनी भविष्य में कम करती है,तो sail share price Target 2023 में आपको पहला लक्ष्य ₹100 और दूसरा लक्ष्य ₹110 तक जा सकता है।

sail share price Target 2024

कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में 57,558.46 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 66,967.31 करोड़,मार्च 2020 में 61,660.55 करोड,मार्च 2021 में 69,110.02 करोड फिर उसके बाद मार्च 2022 में 1,03,473.32 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।

कंपनी के पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने -481.71 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी 2,178.82 करोड़,मार्च2020 में 2,021.54 करोड़,मार्च 2021 में 3,850.02 करोड़ और मार्च 2022 में sail share कंपनी ने 12,015.04 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज करके दिए हैं।

कंपनी के नेट सेल्स नेट प्रॉफिट में जानकारी में हम शुरु के वर्ष में देखे तो कंपनी गिरावट में थी लेकिन उसके बाद कंपनी ने लगातार अच्छे खासे ग्रोथ करते हुए वर्तमान में स्थिति तो काफी अच्छी है इसलिए अगर sail share price Target 2024 में इसका पहला लक्ष्य आपको ₹130 और दूसरा लक्ष्य ₹140 तक जा सकता है।

sail share price Target 2025

भारतीय रेल के लिए sail share कंपनी अलग-अलग रेलवे के प्रोडक्ट में लगने वाले जो स्टील का निर्माण करती है, तो उसमें भारत भर में लगने वाले रेलवे के ट्रैक के लिए मटेरियल साथ में कंपनी इंडस्ट्री क्रेंस के लिए मटेरियल साथ में कंपनी रेलवे क्रॉसिंग के लिए जो क्रॉसिंग स्लिप बार है उसका भी sail share कंपनी निर्माण करती है तो रेलवे के क्षेत्र में भविष्य में अधिक विस्तार होने की संभावना है जिसके तहत शेयर में आपको अच्छे आर्डर प्राप्त होने की संभावना अधिक है।

कोई भी वस्तु को मजबूती प्रदान के लिए वर्तमान में और भविष्य में स्टेनलेस स्टील के जो प्रोडक्ट है उस की अधिक मांग है इसे कारण कंपनी 2.5 mm से 8mm के hot rolled स्टेनलेस स्टील का निर्माण sail share कंपनी करती है जिसकी भी मांग वर्तमान में है साथ में आपको भविष्य में भी इसके आर्डर अधिक प्राप्त होने की संभावना अधिक नजर आ रही है।

भारतीय शेयर बाजार में कंपनी ने अपने निवेश को किस प्रकार के रिटर्न में प्राप्त करके दिया इसकी जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 5% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, पिछले 3 साल में sail share कंपनी ने 37% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, पिछले 1 साल में कंपनी ने 27% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है मतलब कंपनी ने शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसके तहत आपको sail share price Target 2025 में इसका पहला लक्ष्य को 150 रुपए और दूसरा लक्ष्य 160 रुपए तक जा सकता है।

ये भी पढ़े:-genus Power share price Target 2023,2024,2025,2030

sail share price Target 2030

किसी भी निर्माण क्षेत्र के लिए टीएमटी बार का अधिक महत्व है क्योंकि आपके काम को मजबूती प्रदान करता है तो सेल टीएमटी बार की बात करें तो sail share कंपनी के पास 6mm से 45 mm तक के अलग-अलग ग्रेड के टीएमटी बार उपलब्ध है जिसकी मांग भविष्य में आपको अधिक नजर आ सकती है।

कंपनी के galvanised प्रोडक्ट में बात करें तो आप इसे आसान भाषा में छप्पर भी कह सकते हैं स्टील के छप्पर अधिक मजबूत होने के कारण इनकी जो बड़े-बड़े निर्माण क्षेत्र हैं वहां पर अच्छी खासी मांग भविष्य में हो सकती है क्योंकि स्टील से बने हुए यह छप्पर अधिक मजबूती प्रदान करने में सक्षम होते हैं।

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न की जानकारी लेते हैं,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 65% की है तो पब्लिक के पास 17.91%,DII के पास 12.4%,FII के पास 4.69% की होल्डिंग दर्ज है तो देखा जाए शेयर होल्डिंग की प्रमोटर होल्डिंग कंपनी के काफी अच्छे जिसके तहत sail share price Target 2030 में आपको इससे पहला लक्ष्य ₹530 और दूसरा लक्ष्य ₹580 तक जा सकता है।

RISK OF SAIL SHARE

कंपनी के रिस्क फैक्ट की बात करें तो कंपनी के ऊपर 17,284.10 करोड का कर्ज है,मेटल क्षेत्र की कंपनियां होती हैं उसमे गवर्नमेंट से एक्सपोर्ट ड्यूटी को कम ज्यादा करने से इस शेयर में लगातार आपको गिरावट और तेजी दर्ज होती हुई नजर आती है।

मेरी राय:-

sail share कंपनी में निवेश के लिए मेरी राय से ये कंपनी भारत सरकार की कंपनी है जिससे कारण निवेश के लिए योजना बना सकते हैं, साथ में यह कंपनी डिविडेंड यील्ड भी कंपनी का अच्छा है,अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर में निवेश करते हैं तो डिविडेंड के साथ आपको ग्रोथ भी नजर आ सकती है सिर्फ आप वर्तमान को प्राइस देखकर निवेश करने से पहले किसी जानकार के सलाह लेकर यहां पर निवेश की योजना बना सकते हो।

ये भी पढ़े:-  minda corp share price Target 2023,2024,2025,2030

SAIL SHARE की मजबूती

  • कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 65% की दर्ज है।
  • कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 76.37% का दर्ज किया है।
  •  कंपनी ने पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 15.61% का दर्ज किया है।

SAIL SHARE की कमजोरी

  • कंपनी के ऊपर 17,284.10 करोड़ कर्ज है।
  • कंपनी ने पिछले 5 साल 5% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

FAQ

सवाल-Is SAIL debt free?

जवाब-कंपनी के ऊपर वर्तमान में 17,284.10 करोड़ का कर्ज है।

सवाल-सेल कंपनी क्या बनाती है?

जवाब-कंपनी मुख्य रूप से रेलवे, इंजीनियरिंग, घरेलू सामान, जैसे चीजों के लिए स्टील का निर्माण कंपनी करती है।

सवाल-सेल का पूरा नाम क्या है?

जवाब-कंपनी का पूरा नाम स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड है।

निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार की sail share कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी की शुरुआत में कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट साथ में शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और भविष्य में sail share price Target 2023,2024,2025,2030 तक टारगेट की जानकारी विस्तार से दी गई है अगर यह लेख आपको पसंद आया होगा तो आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-subex share price Target 2023,2024,2025,2030 

 cg power share price Target 2023, 2024, 2025, 2030

 lloyd Steel share price Target 2023,2024,2025,2030

raitel share price Target 2023,2024,2025,2030

 

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button