स्टॉक टारगेट

subros share price target 2023 से 2030 तक मल्टीबैगर साबित होगा?

किसी भी नए वाहन निर्माण में अलग-अलग पार्ट की आवश्यकता होती है तो आज हम ऑटो एंसिलरी क्षेत्र की subros limited कंपनी की जानकारी लेने वाले हैं जिसमें हम शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट साथ में शेयर बाजार में शेयर की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और फ्यूचर को लेकर subros share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट बन सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

Subros company details in Hindi

सुब्रोस लिमिटेड की भारत में शुरुआत 1985 में सूरी फैमिली की तरफ से हुई थी जहां पर कंपनी की सूरी फैमिली के पास 36.79%ओनरशिप फिर उसके बाद डेंसो कॉरपोरेशन के पास 20% और सुजुकी मोटर्स कॉरपोरेशन 11.96% की हिस्सेदारी मौजूद है।
कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो वाहन क्षेत्र में अलग-अलग पार्ट का कंपनी निर्माण करती है तो उसमें कंप्रेसर, कंडेनसर, इवेपरेटर्स, ब्लोअर्स, हिटर और ट्यूब्स एंड होसेस का subros share कंपनी भारत में ही निर्माण करती है।
कंपनी के अपने प्रोडक्ट निर्माण में भारत भर में हिमाचल प्रदेश में नालाग्रह,गुजरात के karsanpura,पुणे में चाकन,गुड़गांव में मानेसर और नोएडा के बुधनगर तक subros share कंपनी ने विस्तार किया है।
कंपनी के मुख्य कस्टमर की बात करें तो उसमें बड़े-बड़े नाम शामिल है तो उसमें मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा,डेंसो, अशोक लेलैंड,भारतीय रेल,भेल,क्रूज, Haier और वोल्टास जैसे नाम शामिल है।

भविष्य में subros share price Target क्या होंगे?

सुब्रोस लिमिटेड कंपनी मुख्यता वाहन क्षेत्र में पार्ट का निर्माण करती है तो उनके अधिकतर जो मुख्य प्रोडक्ट है वह ac रिलेटेड है मतलब गाड़ी को ठंडा रखने के लिए जो पार्ट इस्तेमाल किए जाते हैं तो यह कंपनी बनाती है तो इसके ऑर्डर भविष्य में अधिक नजर आ सकते हैं।

भारत सरकार के वाहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि सभी हल्की और जड़ वाहनों में 2025 तक ड्राईवर के केबिन को एयर कंडीशन बनाने के आदेश दिए हैं जिसके तहत इस में फ्यूचर को लेकर subros share price Target 2023,2024,2025,2030 तक इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं।

subros share price Target

subros share price Target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 3,041.94 करोड़ का है, तो कंपनी के पास है फ्री कैश फ्लो 118.58 करोड का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 36.79% की है तो subros share कंपनी के ऊपर अब तक 25.03 करोड का कर्ज है और कंपनी के शेयर ग्रोथ 24.67% प्रॉफिट ग्रोथ -30.26% के दर्ज है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 2,948.40 करोड़ का है,तो कंपनी के टोटल शेअर की संख्या 6.52 करोड़ है, तो कंपनी का P/E 65.59 का,P/B 3.59 का ,कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 और subros share कंपनी का बुक वैल्यू ₹130 है, कंपनी का ROE 4.03% का,ROCE 6.68% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल की तौर पर बहुत ही मजबूत कंपनी मानी जाएगी वर्तमान में subros share कंपनी की उपर केवल 25 करोड़ का कर्जा है, जो कंपनी अपने फ्री कैश फ्लो से कभी भी कम कर सकती है तो भविष्य के लिए कर अगर हम बात करें तो subros share price Target 2023 में आपको पहला लक्ष्य 480 रुपए और दूसरा लक्ष्य 510 रुपए तक जा सकता हैं।
ये भी पढ़े:-agi greenpac share price target

subros share price Target 2024

पिछले 5 साल की अगर नेट सेल्स की जानकारी इकट्ठा करते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 1,912.89 करोड़, मार्च 2019 में कंपनी ने 2,124.48 करोड, मार्च 2020 में subros share कंपनी ने 1,992.80 करोड़, मार्च 2021 में कंपनी ने 1,795.65 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 2,238.64 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे।
पिछले 5 साल के ऊपर हमने नेट सेल्स की जानकारी लिए आप उसी पर आधारित अब हम पिछले 5 साल की नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो subros share कंपनी ने मार्च 2018 में 60.62 करोड़, मार्च 2019 में 76.13 करोड़, मार्च 2020 में 84.56 करोड़,मार्च 2021 में 46.71 करोड़,मार्च 2022 में 32.58 करोड़ के प्रॉफिट दर्ज किए है।
कंपनी के पिछले 5 साल की नेट प्रॉफिट और नेट सेल्स जानकारी ली तो हमें यह बात सामने आई कि कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है लेकिन कंपनी की नेट सेल्स में अच्छी खासी ग्रोथ है पर नेट प्रॉफिट में थोड़ी बहुत गिरावट नजर आती है क्योंकि खर्च अधिक होने के कारण नेट प्रॉफिट अच्छा नहीं बन रहा है, लेकिन कंपनी इसमें सुधार करती है तो मार्च subros share price Target 2024 में पहला लक्ष्य आपको 530 रुपए और दूसरा लक्ष्य 550 रुपए तक जा सकता है।

subros share price Target 2025

कंपनी के कस्टमर क्लाइंट में भारतीय रेल भी है जिसके तहत भारतीय रेल के लिए एयर कंडीशन के क्षेत्र में subros share कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट का निर्माण करती है तो उसमें DIESEL HVAC,ELE HVAC,TOWER AC ICF,split unit,HVAC,train 18 और tower ac जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
हर एक वाहन क्षेत्र के इंजन की पावर कम खर्च के लिए और इंजिन की कार्यक्षमता अच्छी तरह से काम करने के लिए कंप्रेसर का निर्माण किया गया है तो subros share कंपनी अलग-अलग मॉडल के साथ कंप्रेसर निर्माण करती हैं उसमे 10sa13,10s13,10s11,10p08,10dl09,10sl15 और sv07 ऐसे मॉडल शामिल है।
कंपनी की वर्तमान में शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं तो कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 36.79% की है तो FII के पास 32.62%, पब्लिक के पास 17.29%,DII के पास 13.3% की होल्डिंग उपलब्ध है लेकिन भविष्य में अगर कंपनी प्रमोटर्स में अधिक निवेश करती है तो subros share price Target 2025 आने वाले दिनों में आपको पहला टारगेट 590 रुपये और दूसरा टारगेट 630 रुपये तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-tata motors share price target

subros share price Target 2030

कंपनी ऑटो सेक्टर में हर एक वाहन के लिए जरूरत के अनुसार एयर कंडीशनर की सुविधा होती है तो उसमें कंपनी मल्टी फ्लो और मल्टी फ्लो IRD जैसे 2 मॉडल उपलब्ध है जो उपभोक्ता के अनुसार साइज, कार्यक्षमता और weight के साथ कंपनी निर्माण करती है।
कंपनी वर्तमान में बस के लिए भी एयर कंडीशनर का निर्माण करती है लेकिन कंपनी के उसमें अलग-अलग मॉडल है जिसमें बड़ी बस के लिए SLR36 स्माल बस के लिए इस साल SLR18 और SLR8 जैसे मॉडल उपलब्ध है।
भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अनाज का निर्माण या फलों और फूलों सब्जी का निर्माण होता है तो एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए जाने के लिए कंपनी ने इसका सलूशन के लिए ट्रांसपोर्ट रेफ्रिजरेशन सिस्टम का निर्माण किया है जिसका भविष्य में अधिक से अधिक subros share  कंपनी को ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं।
कंपनी ने अपने निवेशक को इतिहास में कितने पर्सेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसकी जानकारी लेते हैं तो subros share कंपनी में पिछले 5 साल में 8.7% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं वैसे ही पिछले 3 साल में कंपनी ने 36% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
वैसे ही 1 साल में 41.2% के रिटर्न प्राप्त करके दिया मतलब कंपनी ने अपने निवेशकों को 2 या 3 साल में अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसके तहत subros share price Target 2030 तक पहिला टारगेट 1300 रुपये दूसरा टारगेट 1400 रुपये तक जा सकता है।

RISK OF SUBROS SHARE

सुब्रोस लिमिटेड में अगर हम रिस्क फैक्टर की बात करें तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 36% की है जो अधिक कम नजर आ रही है और दूसरे रिस्क फैक्टर है कि कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनियों में अच्छे-अच्छे नाम शामिल है उसमें लूमैक्स ऑटो, शारदा मोटर, एलजी बाल कृष्णा, स्टील स्ट्रिप्स ,शांति गियर जैसी कंपनियां शामिल हैं जो अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है।

ये भी पढ़े:-axita cotton share price target

SUBROS SHARE की मजबूती

  • कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हैं।
  • कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो भी काफी अच्छा है।
  •  कंपनी ने पिछले 1 साल में 41% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

SUBROS SHARE की कमजोरी

  • कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ -24.64% का है।
  •  कंपनी का पिछले 3 साल का रिवेन्यू ग्रोथ 1.76% का दर्ज है।
  •  कंपनी का पिछले 3 साल का ROE 7.29% का दर्ज है।

मेरी राय:-

भारत में पेट्रोल और डीजल महंगा होने के कारण और पर्यावरण के हनी को देखते हुए भारत सरकार ने सभी गाड़ियां EV में शिफ्ट करने की तयारी एमईएन जुड़ चुकी की है।

जिसके तहत भविष्य में अगर सभी गाड़ियां EV में शिफ्ट होती है तो सुब्रोस लिमिटेड कंपनी के आर्डर अधिक से अधिक प्राप्त हो सकते हैं जिसके तहत अगर आप इस कंपनी में निवेश की योजना बना रहे हो तो यह एक अच्छी कंपनी मानी जाएगी भविष्य में आपको इसके अच्छे खासे लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट निकल कर आ सकते हैं।

ये भी पढ़े:-tata steel share price targe

FAQ

सवाल-सुब्रोस कंपनी क्या है

जवाब-सुब्रोस लिमिटेड कंपनी ऑटो एंसिलरी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है जो वाहन क्षेत्र में लगने वाले एयर कंडीशन,हिटर, कंप्रेशर, ब्लोअर्स ऐसे अन्य प्रोडक्ट का भी कंपनी निर्माण करती है।

सवाल- सुब्रोस का मालिक कौन है?

जवाब-सूरी फैमिली के मिस्टर रमेश सूरी कंपनी के मालिक है।

सवाल-Is Subros debt free?

जवाब-वर्तमान में subros कंपनी को आप कर्ज मुक्त कंपनी कह सकते हैं क्योंकि कंपनी के ऊपर 25 करोड़ का कर्ज है जो कंपनी अपने फ्री कैश 118 करोड़ से उसे कभी भी कम कर सकती है।

निष्कर्ष-सुब्रोस लिमिटेड कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी का प्रोडक्ट, कंपनी का बिजनेस मॉडल,कंपनी का विस्तार ,कंपनी के प्लांट की जानकारी साथ में शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और फ्यूचर को लेकर subros share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट निकल कर आ सकते हैं इसकी जानकारी विस्तार से इस लेख के माध्यम से दी गई है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

mrpl share price target

upl share price target

agi greenpac share price target

jk tyre share price target

tv18 share price target

patel engineering share price target

engineers india share price target

goyal aluminium share price target

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button