JBM समूह की jbm auto limited कंपनी जो auto ancillary सेक्टर में काम करती है उसकी कंपनी की वर्तमान की स्थिति,कंपनी का इतिहास, कंपनी का बिजनेस मॉडल ,कंपनी के क्या-क्या प्रोडक्ट है, साथ में शेयर बाजार में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी साथ में भविष्य को jbm auto share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट बन सकते हैं,इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
JBM Auto company profile
jbm auto share कंपनी की शुरुआत भारत में 1983 में एक सिलेंडर निर्माण करने वाली कंपनी के रूप में हुई थी,फिर उसके बाद साल 1993 आते-आते कंपनी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लगने वाले अलग-अलग पार्ट का निर्माण करने लगी तो उसने प्रेस शॉप,dies,moulds, sheet metal,welded sub assemblies का निर्माण करने लगी।
कंपनी की वर्तमान बिजनेस की बात करें तो कंपनी अलग-अलग सेक्टर में अच्छी तरह से काम करती है तो उसमें ऑटो कंपोनेंट्स, बस और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माण,EV aggregates,EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर , सोलर एनर्जी और एनवायरमेंट मैनेजमेंट पर भी कंपनी काम करती है।
कंपनी ने अपने प्रोडक्ट निर्माण का विस्तार 10 देशों में किया है, वहां पर 25 जगहों पर jbm auto share कंपनी अपने प्रोडक्ट का निर्माण करती है कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स 25 हजार है,कंपनी अपने प्रोडक्ट भारत सहित विश्व के 20 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट भी करती है।
भविष्य में jbm auto share price target क्या होंगे?
jbm auto share कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह भविष्य पर आधारित है अगर हम कंपनी के प्रॉडक्ट की बात करें ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगने वाले पार्ट,ईवी चार्जिंग स्टेशन,सोलर पावर की बात करें तो आने वाले भविष्य में इनकी ग्रोथ अच्छी है जिस कारण jbm auto share price target 2023,2024,2025,2030 तक अच्छे नजर आ सकता है।
jbm auto share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 11,920.49 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 27.47 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 67.53% की है, तो jbm auto share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 61.18% और प्रॉफिट ग्रोथ 196.51% का हैं, कंपनी के ऊपर 1,074.76 करोड़ का कर्ज है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 12,967.78 करोड़ का है तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 11.82 करोड़ की है, कंपनी का P/E 98 का है, तो कंपनी का P/B 11.92 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 का और बुक वैल्यू ₹84.59 का है,कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 0.13% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है तो jbm auto share कंपनी का ROE 19.22% और ROCE 14.88% का दर्ज है।
Company Essentials
कंपनी फंडामेंटल की तौर पर बहुत ही मजबूत कंपनी मानी जाएगी कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 67% की है बेहद खास है लेकिन कंपनी के ऊपर 1,074.76 करोड़ का कर्ज है, जो चिंता का विषय है लेकिन भविष्य में अगर कंपनी कर्ज कम करती है तो jbm auto share price target 2023 में आपको पहला टारगेट 1100 रुपए और दूसरा टारगेट 1200 रुपए तक जा सकता है।
jbm auto share price target 2024
नेट सेल्स
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो jbm auto share कंपनी ने मार्च 2018 में 765.78 करोड, मार्च 2019 में 2,206.96 करोड,मार्च 2020 में 1,946.73 करोड़ ,मार्च 2021 में 1,965.59 करोड़ और मार्च 2022 में 3,168.16 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
नेट प्रॉफ़िट
अब हम jbm auto share कंपनी के पिछले 5 साल के नेट प्रॉफ़िट की जानकारी देते हैं तो मार्च 2018 में 32.10 करोड़,मार्च 2019 में 96.63 करोड़,मार्च 2020 में 69.47 करोड़,मार्च 2021 में 52.92 करोड़ और मार्च 2022 में 156.92 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए है।
कंपनी के 5 साल की नेट प्रॉफिट और नेट सेल्स की जानकारी से यह बात सामने आई है कि कंपनी के वर्तमान में नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में कमाल की तेजी दर्ज है जिसके का jbm auto share price target 2024 में आपको पहला टारगेट 1400 रुपए और दूसरा टारगेट 1500 रुपए तक जा सकता है
jbm auto share price target 2025
होल्डिंग पैटर्न
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का डाटा का अध्यन करते हैं तो jbm auto share कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 67.53% की, पब्लिक के पास 30.76% की,FII के पास 1.66% की और DII के पास 0.05% की होल्डिंग है,तो कंपनी के पास प्रमोटर्स होल्डिंग काफी अछी है।
ऑटो कंपोनेंट्स एंड सिस्टम के क्षेत्र में ऑटो मोबाइल सेक्टर के लिए चेसिस सस्पेंशन सिस्टम, पेडल बॉक्सेस का एसेंबली कंपनी करती है कंपनी के पास तीन हजार रोबोट की मदद से यह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का कंपनी निर्माण करती है कंपनी ने अब तक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर के क्षेत्र में 1 बिलीयन से अधिक निर्माण किया है, पैसेंजर व्हीकल 1.5 बिलियन निर्माण किया है।
CAGR RETURN
कंपनी ने अपने निवेशकों को कुछ सालों में अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसके तहत भविष्य में jbm auto share price target 2025 में भी आपको इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमे पहला टारगेट 1800 रुपये और दूसरा टारगेट 1900 रुपये तक जा सकता है।
jbm auto share price target 2030
भारत में 2030 के लिए 1000 GW बिजली का निर्माण करना होगा इसलिए भारत सरकार ने आने वाले दिनों में 500 GW बिजली का निर्माण केवल सोलर एनर्जी से करने का निर्णय पर योजना बना रही हैं इसलिए अगर jbm auto share की बात करें तो सोलर एनर्जी में अपने कदम रख चुकी है,जिसके कारण आपको इसमें भी अच्छी खासी ग्रोथ नजर आएगी।
ईवी चार्जिंग स्टेशन
कंपनी के जो अलग-अलग क्षेत्रों में कंपनी कदम रख चुकी है, तो वह जो प्रोडक्ट है वह भविष्य पर ही आधारित है कंपनी में चार्जिंग इन्फ्राट्रक्चर पर भी काम करती है तो कंपनी ने जब भविष्य में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन के चार्ज के लिए भी चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया है तो कंपनी भारतभर में 1500 अधिक ev स्टेशन का निर्माण किया है,साथ में कंपनी का चार्जिंग स्टेशन 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सपोर्ट करती है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बस
पूरे विश्व भर में 20 जो प्रदूषण कारी शहर है उसमें 14 शहर भारत के हैं जिनके कारण भारत सरकार भी प्रदूषण कम करने के लिए इन शहरों में इलेक्ट्रिक बस का अधिक प्राधान्य देने वाली है जिससे कारण अब जेबीएम ऑटो शेयर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सेक्टर में बस निर्माण में अपनी कदम रख चुकी है।
कंपनी अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और जीरो इमेशन बस का निर्माण कर चुकी है जो स्कूल बस और सिटी बस इसके स्वरूप में सामने आने शुरू हुए हैं जिनके कारण भविष्य में इलेक्ट्रिक बसेस के अधिक मांग भारत में हो सकती है जिससे कारण आपको भविष्य में jbm auto share price target 2030 में आपको इसके जो टारगेट है वह उसमें पहला टारगेट आपको 4500 रुपए और दूसरा टारगेट 5000 रुपए तक जा सकता है।
RISK OF JBM AUTO SHARE
कंपनी की रिस्क फैक्ट की बात करें तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,074 करोड रुपए का कर्जा है और अगर हम कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों की बात करें तो उसमें मिंडा कॉरपोरेशन ,जूपिटर वैगंस, Bosch, Uno मिंडा,sona blw,जैसे ब्रांड शामिल है।
JBM AUTO SHARE की मजबूती
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 67% की है।
- कंपनी के पिछले 3 साल के प्रॉफिट ग्रोथ 17.54% का दर्ज हैं।
- कंपनी की जो कैश कन्वर्सेशन साइकल है वह 32.27 दिन की है जो काफी इफेक्टिव है।
JBM AUTO SHARE की कमजोरी
- कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,074.76 करोड़ का कर्ज है।
- कंपनी के पिछले 3 साल के रिवेन्यू ग्रोथ 12.81% दर्ज है।
- कंपनी ट्रेडिंग का एबिटा 34.61 का है जो बहुत हाय हैं।
मेरी राय:-
जेबीएम ऑटो शेयर में निवेश के लिए मेरी राय है कि long-term के लिए यह कंपनी काफी अच्छी है क्योंकि उनके जो प्रोडक्ट है वह भविष्य पर आधारित हैं और भविष्य में इनकी मांग अधिक है जिसके कारण आपको भविष्य में इस शेयर में ग्रोथ नजर आ सकती है।
ये भी पढ़े:-goyal aluminium share price target
FAQ
सवाल-jbm auto full form
जवाब- jay bharat maruti ltd ये jbm auto का फूल फॉर्म है।
सवाल-Who is owner of JBM Auto?
जवाब-Nishant Arya कंपनी jbm auto के owner है।
सवाल-Is JBM Auto a good buy
जवाब-भारतीय शेयर बाजार का जेबीएम ऑटो शेयर एक अच्छा शेयर माना जाएगा क्योंकि इनके प्रोडक्ट भविष्य पर आधारित है इससे कारण यह कंपनी आने वाले दिनों में अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दे सकती है।
निष्कर्ष-जेबीएम ऑटो लिमिटेड शेयर में हमने शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रोडक्ट, कंपनी का विस्तार और साथ में शेयर बाजार में इसके वर्तमान की स्थिति, इतिहास में कंपनी की रिटर्न की जानकारी और भविष्य को jbm auto share price target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर क्या टारगेट निकल कर आ सकते हैं इनकी सब जानकारी विस्तार से इस लेख के माध्यम से दी गई है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
goyal aluminium share price target
bcg share price target
gnfc share price target
tanla share price target
tata steel share price target
prakash steelage share price target
lemon tree share price target