Textile Engineering Me Career kaise banaye
Career in Textile Engineering- क्या आप टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में जानकरी चाहते हैं? अगर आप टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो यंहा पर आपको Textile Engineering me Career कैसे बनायें इसके बारे में सारी जानकारी मिलेगी। जिससे आप आसानी से इस सेक्टर में कैरियर बना सकेंगे। चलिये अब हम आपको बताते हैं कि Textile Engineer kaise bane.
Textile Engineering me Career kaise banaye
आज के समय मे टेक्सटाइल इंजीनियरिंग काफी ग्रोथ करने वाली इंडस्ट्री बन चुकी है। फैशन, गारमेंट्स और फाइबर मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में इच्छुक कैंडिडेट Textile Engineering कोर्स कर इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं।
आजकल टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में कोर्स अनेक संस्थानों द्वारा कराये जा रहे हैं। Textile Engineering Course के लिये आवश्यक योग्यता साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास है। इसके बाद टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीटेक कोर्स किया जा सकता है। हालांकि डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग 10वीं के बाद भी किया जा सकता है।
डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की अवधि 3 साल और बीटेक 4 साल का होता है। इन कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। डिप्लोमा कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 70 हजार प्रतिबर्ष तक होती है। वंही बीटेक कोर्स की फीस 4 से 5 लाख के आस पास होती है। हालांकि गवर्नमेंट कॉलेज में काफी कम फीस में इन कोर्स को किया जा सकता है।
Career Scope in Textile Engineering
इस कोर्स के बाद छात्रों के लिए काफी अच्छे जॉब के अवसर हैं। इसका कारण ये है कि टेक्सटाइल की मांग कभी कम नही हो सकती। दिन- प्रतिदिन इसकी खपत बढ़ती जा रही है। जिसके कारण टेक्सटाइल की मांग बढ़ रही है और इसी वजह से Textile Engineers की भी डिमांड बढ़ रही है।
टेक्सटाइल क्षेत्र Job और Career के लिहाज से काफी बिस्तृत होता जा रहा है। इस क्षेत्र में देश के अलावा विदेशों में भी काफी अच्छे जॉब के अवसर हैं। अगर आप इस क्षेत्र में जॉब नही करना चाहते हैं, तो आप इससे रिलेटेड बिजनेस भी कर सकते हैं। यंहा पर अनेक कैरियर के ऑप्शन हैं। इस सेक्टर में आपको निम्न पदों पर जॉब करने का अवसर मिलता है। जैसेकि..
प्रोसेस इंजीनियर
टेक्नोलॉजिस्ट
टेक्निकल सर्विसेज
रिसर्चर
टेक्निकल सेल्स पर्सन
मेडिकल टेक्सटाइल डिज़ाइनर
ऑपरेशन ट्रेनी
सेल्स मैनेजर
क्वालिटी कंट्रोल सुपरवाइजर
डेवलपमेंट इंजीनियर
प्रोसेस इम्प्रूवमेंट इंजीनियर
Textile Engineering क्या है?
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में कलर, गारमेंट्स फाइबर, मशीनरी और प्रोडक्ट्स, टेक्सटाइल और अपैरल प्रोसेस को डिज़ाइन करने तथा कंट्रोल करने की प्रक्रिया से सम्बंधित काम होता है। एक तरह से इसमे टेक्सटाइल मैनुफैक्चरिंग से रिलेटेड सारे कार्य होते हैं।
इंजीनियरिंग की यह ब्रांच उन सिद्धान्तों का भी अध्ययन करती है, जो टेक्सटाइल फाइबर के निर्माण में होने पॉलीमर्स का विश्लेषण करते हैं। जोकि सभी किस्म के धागे और टेक्सटाइल फैब्रिकस की मैन्यूफैक्चरिंग में प्रयोग किये जाते हैं।
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में कपड़ो को आकर्षक और फैशनेबल बनाने पर जोर दिया जाता है। इसके लिए Textile Engineer को काफी रिसर्च और एक्सपेरिमेंट करने पड़ते हैं।टेक्सटाइल इंजीनियर में इनोवेशन, रिसर्च और क्रिएटिविटी जैसी स्किल्स होना जरूरी है।
Textile Engineer के कार्य
टेक्सटाइल एंगिनीर्स सभी किस्म के फैब्रिक्स और यार्न्स, फाइबर्स को तैयार करने हेतु प्रोसेस, डिज़ाइन और डेवलपमेंट से जुड़े कार्य करते हैं। आप किसी भी तरह के कपड़े देखते हैं, इनमे Textile Engineers की क्रिएटिविटी होती है। इसके अंतर्गत टेक्सटाइल इंजीनियर प्रोडक्शन कंट्रोल और सुपरविजन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, टेक्निकल सर्विसेज, मैनेजमेंट और रिसर्च से संबंधित कार्य करते हैं।
यंहा तक कि मेडिकल सेक्टर में भी Textile Engineering का इस्तेमाल होता है। जिसमे कि किडनी डायलिसिस मशीन्स के फिल्टर्स के लिए, आर्टिफिशियल आर्टरीज के निर्माण में भी टेक्सटाइल फाइबर का इस्तेमाल किया जाता है। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में निम्न सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं।
टेक्सटाइल की केमिकल प्रोसेसिंग
डिज़ाइन एंड स्ट्रक्चर ऑफ फैब्रिकस
टेक्सटाइल फाइबर
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन टेक्सटाइल
यार्न फॉर्मेशन
फैब्रिक फॉर्मेशन
टेक्सटाइल लैब प्रोसेसिंग
टेक्सटाइल टेस्टिंग एंड इंस्ट्रूमेंट्स, आदि।
PolytechnicTextile Engineering Course
डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन इरेक्शन इंजीनियरिंग
Textile Engineering degree Course
बीटेक इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
एमटेक इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
एमटेक इन टेक्सटाइल केमिस्ट्री
Textile Engineering में स्पेशलाइजेशन
बीटेक के बाद आप टेक्सटाइल इंजीनियरिंग मे स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। आजकल तो अनेक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्पेशलाइजेशन कोर्स उपलब्ध हैं। जिनको जॉइन कर आप अपनी स्किल्स और योग्यता और भी बढ़ा सकते हैं। आप निम्न सेक्टर में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
- Textile chemical technology
- Technical Textiles
- Computer application in textile
- Knitting and Knit CAD
- Coloration Technology
- Weaving and Weave CAD
- Fiber science technology
- Yarn and Non-woven Technology
- Textile Materials and Performance Evaluation
- Textile Engineering Entrance exam
यंहा पर मैं आपको टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से जुड़े एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताऊंगा। जिनको क्वालीफाई कर आप इस सेक्टर में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
पॉलीटेक्निक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम
आईआईटी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम
एनआईटी: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जेएनयू: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम
एआईसीईटी: ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट बीआईएसएटी: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एग्जाम बीआईएचईआर: भारथ यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम डीसीई सीईई: दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम
Best Textile Engineering College
आईआईटी दिल्ली
वेल्लोर यूनिवर्सिटी
डॉ भीमराव अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी, पंजाब
वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, मुम्बई
जवाहरलाल नेहरु टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, मुम्बई
ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
एलडी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, गुजरात गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली कॉलेज ऑफ़ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल मुम्बई यूनिवर्सिटी
एसआरएमएस यूनिवर्सिटी, चेन्नई
इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, उड़ीसा टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल्स, हरियाणा कॉलेज ऑफ़ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, वेस्ट बंगाल एमिटी यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश जैल सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पंजाब
Textile Engineer को हायर करने वाली बेस्ट कंपनी
- बॉम्बे डाइंग
- रेमंड ग्रुप
- मैसूर सिल्क
- मफ्तलाल डेनिम
- जेसीटी लिमिटेड
- जेसीटी मिल्स
- लक्ष्मी मिल्स
- आरआईएल टेक्सटाइल्स
- रिलायंस टेक्सटाइल्स
- राजस्थान पेट्रो सिंथेटिक्स
- फैब इंडिया
- भीलवाड़ा ग्रुप
- ग्रासिम इंडस्ट्रीज
- लक्ष्मी मशीन वर्क्स
- अरविंद मिल्स लिमिटेड
Textile Engineer Salary
अगर आप टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के बाद जॉब की तलाश करते हैं, तो इसके बाद 12 से 15 हजार की शुरआती सैलेरी आसानी से मिल जाती है। अनुभव होने के बाद आप 40 से 50 हजार तक प्रतिमाह कमा सकते हैं। वंही अगर आपने आईआईटी से Textile Engineering में बीटेक किया है, तो आपको शुरआती सैलेरी काफी आकर्षक मिल सकती है।
उम्मीद है कि टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में कैरियर कैसे बनाये या Textile Engineer कैसे बने, ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन मे Textile Engineering से रिलेटेड कोई डाउट हैं, तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।