Textile Designing Me Career Kaise banaye
Career in Textile Designing- क्या आप टेक्सटाइल डिजाइनिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि Textile Designing Me Career kaise banaye तो आप बहुत सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में आपको टेक्सटाइल डिजाइनिंग से रिलेटेड सारी इन्फॉर्मेशन मिलेगी। जिससे आप आसानी से इस फील्ड में कैरियर बना सकेंगे।
Textile Designing Me Career kaise banaye
अगर आप नाम, दाम शोहरत की चाह रखते हैं, तो Textile Designing आपके लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन हो सकता है। पिछले कुछ सालों से इस कोर्स के प्रति युवाओं में काफी लोकप्रियता बढ़ी है। इस Course के माध्यम से आप Fashion इंडस्ट्री में कैरियर बना सकते हैं। देश के अलावा विदेशो में भी Textile Designer के लिए रोजगार के अच्छे अवसर हैं।
इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। 12वीं के बाद आप डिप्लोमा इन Textile Designing या बैचलर इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। वंही ग्रेजुएशन के बाद इस सेक्टर में मास्टर कोर्स किया जक सकता है।
इन कोर्स में नामी और फेमस कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर ही मिलता है। वंही कुछ प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज में 12वीं में प्राप्त अंको के अनुसार डायरेक्ट ही मिल जाता है। इस कोर्स की फीस 1लाख से 1.5 लाख प्रतिवर्ष तक होती है।
Career Scope in Textile Designing
इस क्षेत्र में भरपूर कैरियर की संभावनाएं मौजूद हैं। डिजाइनिंग की इस फील्ड में दिन- प्रतिदिन विस्तार देखने को मिल रहा है। टेक्सटाइल डिजाइनिंग एक ऎसा कोर्स है, जिसने पिछले कुछ समय से बहुत तेजी से युवाओं के बीच जगह बनाई है। इसके जरिए आप फैशन इंडस्ट्री में एक बढिया कॅरियर बना सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप विदेश में भी जॉब पा सकते हैं। भारत के आलवा विदेशी Textile Market में भी इंडियन टेक्सटाइल की हमेशा मांग रहती है।
इंडिया विजन की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच बर्षों में Textile Designing में लगभग 70 लाख नौकरियां सृजित होंगी। इसलिए अगर आप कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं और आपकी फैशन में रुचि है, तो यह फील्ड आपके Career में चार चांद लगा सकता है।
Textile Designing Course के बाद नौकरी के अवसर-
कॉटन मिल्स
एक्सपोर्ट हाउस
डिज़ाइन स्टूडियोज
फैशन गारमेंट हाउस
एक्सपोर्ट यूनिट्स
कॉटेज इंडस्ट्री
स्माल स्केल इंडस्ट्रीज
गवर्नमेंट सेक्टर
टेक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग यूनिट्स
एंटरप्रेन्योरशिप
फ्रीलांसिंग
Career Option in Textile Designing
टेक्सटाइल लैब मैनेजर- ये टेक्सटाइल लैब में काम करते हैं। कपड़े पर कौन सा रंग जाचेगा तथा कौन सा फाइबर प्रयोग करना है। इन कार्यों की जिम्मेदारी लैब मैनेजर की होती है।
फैब्रिक या टेक्सटाइल डिज़ाइनर- टेक्सटाइल डिज़ाइनर या फैब्रिक डिज़ाइनर को कपड़ के ऊपर डिज़ाइन प्रिंट करने का जिम्मा होता है। इसके साथ ही ये लोग फैब्रिक के ऊपर टेक्सचर या प्रिंट को डिज़ाइन करते हैं।
फैब्रिक रेसॉर्स मैनेजर- इनका मुख्य काम कॉटन या फैब्रिक की उपलब्धता से होता है। कॉटन कंहा- कंहा से उपलब्ध हो सकता है, उसकी कीमत क्या होगी, ये इसकी भी जानकारी करते हैं। क्लाइंट की मांग के मुताबिक फैब्रिक उपलब्ध कराने की इनकी जिम्मेदारी होती है।
प्रिंटिंग एंड डाईंग कंसल्टेंट- प्रिंटिंग एंड डाईंग कंसल्टेंट या तय करते हैं कि डाइंग एवं प्रिंटिंग का प्रोसेस क्या होगा या किस तरह के कपड़े पर कौन सा प्रिंट करना है। क्लाइंट की मांग के मुताबिक ये प्रिंट उपलब्ध कराते हैं।
एंब्रॉयडरी डिजाइनर- एक तरह से इनका काम भी टेक्सटाइल डिज़ाइन का ही होता है। किसी भी फैब्रिक को कैसा लुक देना है, इसकी जिम्मेदारी एंब्रायडरी डिजाइनर की ही होती है।
Textile Designer के कार्य
एक तो टेक्सटाइल डिज़ाइनर को स्केच तथा सैंपल डिज़ाइन करने के साथ ही फैब्रिक एंड टैक्सचर से जुड़े प्रयोग करने होते हैं। वंही दूसरा कार्य अपने डिज़ाइन और प्रोजेक्ट के द्वारा अपने क्लाइंट्स आकर्षित करना होता है। इसके लिए उनको वर्क प्लानिंग और प्रेजेंटेशन पर भी फोकस करना होता है।
टेक्सटाइल डिज़ाइनर अपने आइडियाज और कॉन्सेप्ट को अपने कस्टमर को समझता है। इसके साथ ही उसको डिजाइन से रिलेटेड डेवलपमेंट और रिसर्च में भी तालमेल बिठाना पड़ता है।
Skills for Textile Designing
डिजाइनिंग के क्षेत्र में क्रिएटिविटी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। इसके साथ ही टेक्सटाइल डिज़ाइनर को टेक्सचर और पैटर्न की बुनियाद जानकारी, कलर, टेक्सटाइल मटेरियल की जानकारी, नए मार्किट ट्रेंड की जानकारी, टीम मैनेजमेंट, डिजाइनिंग स्किल्स, गुड़ कम्युनिकेशन, डेडलाइन में काम पूरा करने की क्षमता आदि गुणों का होना आवश्यक है।
Textile Designing Course
मास्टर इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
बैचलर इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
डिप्लोमा इन फैशन एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग
बीएससी इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
बीएससी फैशन एंड अपैरल डिजाइनिंग
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des)
मास्टर ऑफ डिज़ाइन (M.Des)
डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
सर्टिफिकेट इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
Best College for Textile Designing
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
पर्ल एकडेमी ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
इंटरनेशनल वीमेन पॉलीटेक्निक, दिल्ली
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइन, चंडीगढ़
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुम्बई
सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पुणे
एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नोयडा