Industrial Safety Management Me Career kaise banaye
Career in Industrial Safety Management- क्या आप इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि Industrial Safety Management Me Career kaise banaye तो आप बहुत सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। यंहा पर हम आपको इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट और Industrial Safety Officer kaise bane इसके बारे में सारी जानकारी देंगे।
Industrial Safety Management Me Career kaise banaye
वर्तमान समय मे हमारा देश काफी विकाश कर चुका है। कुछ दशक पहले इंडिया मात्र कृषि प्रधान देश के रुप में जाना जाता था। लेकिन अब हमारे देश मे इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट तेजी से हुआ है। इस इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट के कारण इंडस्ट्रियल हेज़र्ड्स (औद्योगिक जोखिम) भी बढ़ रहा है। लाखों वर्कर इंडस्ट्रीज, फैक्टरियों और कारखानो में काम करते हैं। ऐसे में इन जगहों पर इंडस्ट्रियल सेफ़्टी मैनेजमेंट के अप्रोच को अपनाया जा रहा है।
इस वजह से इस सेक्टर में Industrial Safety पेशेवरों के लिये काफी आकर्षक Career Scope है। इससे संबंधित कोर्स में एजुकेशनल नॉलेज के साथ रिस्क एंड सेफ़्टी के प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी फोकस किया जाता है। जिससे कि इन अनचाहे इंडस्ट्रियल हादशों को रोका जा सके और वर्कर्स की जान- माल की रक्षा हो सके।
इस क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले कैंडिडेटस को Industrial Safety मैनेजमेंट से रिलेटेड कोर्स करना होता है। आजकल तो अनेक College और यूनिवर्सिटी Industrial Safety Management में सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री कोर्स संचालित करते हैं। जिनमे दाखिला लेकर आप इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट या डिप्लोमा और बैचलर कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। वंही मास्टर या एमबीए कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन है।
Career Scope in Industrial Safety Management
जिस तरह से देश और विदेश में इंडस्ट्री विकसित हो रही हैं, उसी तेजी के साथ इस सेक्टर में Career के अवसर भी बढ़ रहे हैं। आज के समय मे सभी इंडस्ट्री में Industrial Safety Manager की जरूरत होती हैं। ऐसे में इस फील्ड में Job के भरपूर चांस हैं। यहां पर आप देश के अलावा विदेशों में भी रोजगार की तलाश कर सकते हैं।
Industrial Safety Management कोर्स करने के बाद आप फायर प्रोटेक्शन इंजीनियर, इंजीनियर हाइजीन, एनवायरनमेंट सेफ्टी मैनेजर, कंस्ट्रक्शन सेफ़्टी इंजीनियर, रिस्क मैनेजमेंट कंसल्टेंट, सिस्टम सेफ़्टी इंजीनियर, ट्रांस्पोरेशन सेफ़्टी सुपरवाइजर के तौर पर विभिन्न इंडस्ट्री में जॉब के अवसर मिलते हैं।
Jobs Profile in Industrial Safety Management
आप इससे जुड़े डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद अपने वर्क एक्सपीरियंस और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अनुसार निम्न जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं।
सेफ्टी ऑफिसर
- सिस्टम सेफ्टी इंजीनियर
- सेफ्टी इंस्ट्रक्टर/ ट्रेनर
- इंडस्ट्रियल सेफ्टी इंजीनियर
- सेफ्टी इंचार्ज
- इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर/ मैनेजर
- सेफ्टी सुपरवाइज़र
- सेफ्टी ऑडिटर
- सेफ्टी वार्डन
- सेफ्टी चेकर
Industrial Safety Management Course
इस सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए आप अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर या मास्टर डिग्री में से किसी का भी चयन कर सकते हैं।
एमबीए इन सेफ्टी मैनेजमेंट
बीएससी इन सेफ़्टी मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन पेट्रो केमिकल प्रोसेस सेफ्टी एंड इंजीनियरिंग
पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन फायर एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट
एडवांस डिप्लोमा इंडस्ट्रियल सेफ़्टी मैनेजमेंट
एडवांस डिप्लोमा इन फायर एंड इंडस्ट्रियल सेफ़्टी मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ़्टी इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ़्टी मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल एनवायरनमेंट सेफ्टी
डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी एंड हैजर्ड मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट इन फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट इन फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट
ये भी पढ़े- फायर सेफ़्टी इंजीनियर कैसे बनें?
Industrial Safety Management क्या है?
इंडस्ट्रियल सेफ्टी या सेफ़्टी मैनेजमेंट एक मैनेजमेंट स्टडीज़ की शाखा है। जिसके अंतर्गत किसी भी इंडस्ट्री में प्रयुक्त होने वाले इक्विपमेंट्स, मशीनरी, केमिकल्स आदि इन सभी से होने वाले खतरे, एक्सीडेंट्स, हेल्थ रिस्क से वर्करों की सुरक्षा के बारे में पढ़ाया जाता है। Sefty Officer अपनी कंपनी या आर्गेनाइजेशन के अंदर सेफ वर्क एनवायरनमेंट के लिए जरूरी कदम उठाते हैं। ये लोग अपनी कंपनी में फॉलो किये जाने वाले सेफ़्टी रेगुलेशन को भी तय करते हैं।
Industrial Safety Manager के कार्य
इंडस्ट्रियल सेफ़्टी अधिकारी की प्रमुख ड्यूटी अपनी कंपनी मे वर्कर्स की काम के दौरान होने वाले हादशों से सुरक्षा करना होता है। ये लोग वर्कर्स को Safety Training देते हैं और उनको काम के समय किस तरह के सेफ़्टी इक्विपमेंट इस्तेमाल करना चाहिए, इसके बारे में भी बताते हैं। जिससे होने आकस्मिक वाले खतरों से बचा जा सके।
Industrial Safety Management में जॉब के लिए बेस्ट कंपनी-
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया
इंडियन ऑयल
कोल इंडिया
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर टाटा स्टील
नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन पावर स्टेशन
इंडियन आर्मी
कारपोरेट हाउस
मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज़ हिन्दुस्तान पेट्रोलियम
डिफेंस इंडस्ट्री
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फ़र्टिलाइज़र्स लिमिटेड सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया
कामराज पोर्ट लिमिटेड
मद्रास फ़र्टिलाइज़र्स लिमिटेड हिंदुस्तान पेट्रोलियम बायोफ्यूल्स लिमिटेड, आदि
Best College for Industrial Safety Management Course
वैसे तो आजकल अनेक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में Industrial Safety Management कोर्स कराये जाते हैं, लेकिन इनमें कुछ संस्थान प्रमुख हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, आंध्र दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग, दिल्ली नेशनल सेफ़्टी काउंसिल ऑफ इंडिया, मुम्बई
एशियन फायर इंजीनियरिंग कॉलेज, नागपुर दिल्ली कॉलेज ऑफ़ फिन्रे एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग, दिल्ली
इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट एंड फायर साइंस, चंडीगढ़ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग, ग्वालियर नोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल फायर इंजीनियरिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, मुंबई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च, लखनऊ