Acting me Career Kaise banaye- Tips
Career in Acting- फिल्म या टीवी सीरियल में एक्टिंग में कैरियर कैसे बनायें? अगर आपका भी सपना एक्टिंग इंडस्ट्री कैरियर बनाने का है, तो इस पोस्ट में हम स्टेप BY स्टेप बताएंगे कि Acting me Career Kaise banaye। अक्सर स्टूडेंट्स के मन मे डाउट रहता है कि एक्टिंग कोर्स किस इंस्टीट्यूट से करना चाहिए। इंडिया में बेस्ट Acting Institute कौन से हैं। Acting में कैरियर स्कोप क्या है। Acting Course fees कितनी होती है। किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में रोल कैसे पाएं। इन सभी के बारे में हम इस आर्टिकल में सारी जानकारी देंगे। All Details about Carer in acting.
Acting me Career Kaise banaye
अक्सर लोगों के मन मे यही सवाल घूमता रहता है कि Acting me Career kaise बनाएं? 12वीं के बाद एक्टिंग के फील्ड में कैरियर बनाया जा सकता है। जिन लोगो ने 12वीं पास कर लिया है, तो ऐसे स्टूडेंट एक्टिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर Acting में Career बना सकते हैं। हालाँकि बहुत से इंस्टीट्यूट में 10 वीं के बाद भी एक्टिंग कोर्स किया जा सकता है। ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग, पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग के बाद भी इस क्षेत्र में कैरियर के द्वार खुल जाते हैं।
फिलहाल आजकल बहुत से इंस्टीटूट में एक्टिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कराये जाते हैं। किसी भी इंस्टिट्यूट में एक्टिंग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उस इंस्टिट्यूट के बारे में अच्छी जानकारी ले लें। फिलहाल एक्टिंग कोर्स की अच्छे और नामी इंस्टिट्यूट से ही करें, वरना बाद में पछतावा होगा। इस पोस्ट में आगे हम इंडिया के बेस्ट एक्टिंग इंस्टिट्यूट के बारे में बताएंगे। ये इंडिया के best acting institute हैं। आपको इन्ही से एक्टिंग कोर्स करना चाहिए।
Acting me Career Scope
एक्टिंग में हमेशा ही कैरियर स्कोप रहा है। पिछले एक दशक से फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा उछाल आया है। फिल्म मेकिंग सेक्टर ने काफी ज्यादा ग्रोथ कर ली है। अनेक बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल के निर्माण होता है। यंहा पर एक्टर्स की काफी डिमांड रहती है। अगर आपकी एक्टिंग स्किल अच्छी है, तो आप भी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर के तौर पर पहचान बना सकते हैं। मुम्बई में तो फिल्मे, टीवी सीरियल, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, एड फिल्मे, बॉलीवुड फिल्म इनके लिए हर समय ऑडिशन होते रहते हैं।
अगर आप मे टैलेंट है, तो ऑडिशन को क्वालीफाई कर एक्टिंग में कैरियर बनाने का सपना पूरा सकतें हैं। इसलिए अगर आपको अच्छी एक्टिंग नही आती है, तो किसी अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट को जॉइन कर अपनी एक्टिंग स्किल्स निखारें। इसके बाद ऑडिशन दें। मुम्बई में अंधेरी, आरामनागर के पास इनफिनिटी मोल, फ़िल्म सिटी गोरेगांव आदि जगहों पर प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग एजेंसी हैं, जंहा पर ऑडिशन होते रहते हैं।
Acting Course in India
एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए डिप्लोमा इन एक्टिंग 3 बर्षीय कोर्स, डिप्लोमा इन एक्टिंग 1 बर्षीय, पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग 1 बर्षीय, पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग 2 बर्षीय, पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग 3 बर्षीय, फ़ास्ट ट्रैक कोर्स इन एक्टिंग 6 माह, सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग 3 से 6 माह, डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स, बैचलर इन परफार्मिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। नामी और फेमस इंस्टिट्यूट में एक्टिंग कोर्स की फीस 3 से 6 माह के सर्टिफिकेट या डिप्लोमा की 50 हजार से 1 लाख के आस पास तक होती है। वंही 1 से 2 बर्ष के कोर्स की फीस 1 से 2 लाख या इससे ज्यादा भी होती है। गवर्नमेंट कॉलेज में काफी कम फीस होती है।
12वीं पास करने के बाद आप किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग के 2 वर्षीय कोर्स, डिप्लोमा इन एक्टिंग 3 वर्षीय कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा के 3 वर्षीय कोर्स और एक्टिंग फास्ट ट्रैक के 6 महीने के कोर्स में से किसी को भी चुन सकते हैं।
Best Acting Institute in India
फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली
भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ
महाराजा शायजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदरा
अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स इंस्टीट्यूट, मुम्बई रोशन तनेजा एक्टिंग इंस्टिट्यूट, मुम्बई
बैरीजान एक्टिंग इंस्टिट्यूट, मुम्बई
किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टिट्यूट, मुम्बई
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्ससिलेंस, दिल्ली
एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन नोएडा
अगर आपका फिल्मी बैकग्राउंड नही है, तो आपको एक्टिंग के सेक्टर में काम मिलने में थोड़ा टाइम लग सकता है। इसका मतलब ये नही की फिल्म इंडस्ट्री में काम सिर्फ फिल्मी सितारों के परिवार के लोगो को ही मिलता है। इन लोगो को भी किसी भी फ़िल्म में काम करने के लिए ऑडिशन देना होता है। अगर उनके पेरेंट्स ही फ़िल्म मेकर है, तो वे अपने लड़के या लड़कियों को हीरो या हेरोइन के तौर पा लांच कर सकते हैं। बाकी छोटे मोटे एक्टर और नए एक्टर को फ़िल्म में रोल पाने के लिए ऑडिशन देना ही होता है।
Also Read- Film Making me Career kaise Banaye
अगर आपके अंदर इतना हुनर है कि आप ऑडिशन को क्रैक कर सकें, तो आपको फिल्म में एक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिल जाता है। एक बार अगर किसी फिल्म या टीवी सीरियल में काम मिल जाता है। जिससे फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग आपको पहचानने लगते है। फिर आपको आसांनी से काम मिलने लगता है। फिल्म या टीवी सीरियल में एक्टर बनने के लिए एक्टिंग स्किल अगर आपकी अच्छी है। आप लगातार ऑडिशन दे रहे हैं, तो निश्चित ही आपको 5 से 6 महीने में काम मिल जाएगा। अगर टैलेंट नही, तो टाइम बर्बाद न करें।
एक्टिंग के क्षेत्र में पोजटिव और नेगेटिव बातों पर भी ध्यान रखना होता है। जंहा एक तरफ Acting fild में दौलत और शोहरत की कमी नही है, वंही दूसरी ओर कॉम्पटीशन और असफलता के कारण बहुत से एक्टर या एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार होने लगते हैं। इसलिए एक्टिंग के क्षेत्र में आने के लिए सफलत और असफलता से डरे नही, जो डर गया समझो मर गया। इसलिए यंहा पर कदम रखने से पूर्व आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा और धैर्य से काम लेना होगा