Education

BDS kya hai- इसको कैसे करें

What is BDS in Hindi- आज की इस पोस्ट में हम आपको BDS Course kya hai इसके बारे में जानकारी देंगे। अगर आप भी इस कोर्स को करके Dental Doctor (दातों के डॉक्टर) बनना चाहते हैं, तो आप बहुत ही सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको BDS Course Details in Hindi या दांतों के डॉक्टर कैसे बने इसके बारे में डिटेल में बताएंगे।

वैसे तो आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जॉएँगे, जिनमे BDS Course के बारे में बताया गया होगा, लेकिन उनमें भी पर्याप्त जानकरी आपको नही मिल पाती है, जोकीं आपको चाहिए। लेकिन हमारे इस आर्टिकल BDS kya hai इसको पढ़ने के बाद में आपको इससे जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी। जिससे कि आप अपने कैरियर के निर्णय भी ले सकेंगे। इस अर्टिकल में हम BDS कोर्स से संबंधित निम्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।

BDS Full Form In Hindi

बीडीएस की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होती है।

B- Bachelor of

Secrets Tips

D- Denatl

S- Surgery

BDS Kya hai?

बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) अंडग्रेजुएट प्रोग्राम होता है, जिसकी ड्यूरेशन 5 साल होती है। भारत में BDS ही एकमात्र स्वीकृत डेंटल प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद सरकारी और निजी हॉस्पिटल्स में दंत चिकित्सक (Dental Doctor) के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

डेंटल डॉक्टर बनने के लिए यह एक प्रमुख कोर्स होता है। भारत मे MBBS के बाद में BDS ही मेडिकल फील्ड का ऐसा कोर्स है, जिसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। फ्यूचर के प्रास्पेक्टस के अनुसार भी ये कोर्स काफी अच्छा है। इस वजह से इस फील्ड में कैरियर की संभावनाएं भी ज्यादा है।

BDS Kaise kare

बीडीएस कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को PCM सब्जेक्ट से 12th पास होना चाहिए। इसके बाद आपको NEET एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ता है। अगर नीट में आपके ठीक मार्क्स आ जाते हैं तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से BDS कोर्स कर सकते हैं। जो स्टूडेंडस 12वीं कर रहे हैं, वे भी NEET Exam दे सकते हैं। यह एग्जाम प्रत्येक बर्ष आयोजित की जाती है। हालांकि कुछ साल पहले बिना नीट के ही BDS में एडमिशन मिल जाता था। लेकिन अब नीट अनिवार्य है।

बीडीएस, एमबीबीएस और बीएएमएस इन मेडिकल कोर्स को करने के लिए नीट एग्जाम बहुत जरूरी होता है। लेकिन नीट को पास करना भी इतना आसान काम नही है, जितना कि आपको लगता है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी। अगर आपको BDS Course करना है तो आप 10वीं या 11वीं से ही इसकी तैयारी शुरू कर दें। जिससे कि आपको NEET Exam की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।

आजकल तो काफी ऐसे कोचिंग संस्थान हैं जोकीं आपको 10वीं या 12वीं क्लास की कोचिंग के साथ ही NEET Exam की भी तैयारी करवाते हैं, आप इन कोचिंग सेंटर्स से कोचिंग भी कर सकते हैं। कोचिंग करने से आपको नीट का एग्जाम पास करने में मदद मिलेगी, क्योंकि इन कोचिंग सेंटर्स में काफी अच्छे टीचर्स होते हैं, जोकीं आपकी इस तरह से तैयारी करवाते हैं, कि आपका नीट एग्जाम क्रैक हो जाये।

BDS Course Duration in Hindi

इस कोर्स की कुल अवधि 5 बर्ष होती है। इसमे 4 साल तक आपको कॉलेज में स्टडी करनी होती है और 1 साल आपको dental Hospital में Enternship करनी पड़ती है। इस तरह से इसकी कुल अवधि 5 साल हो जाती है।

बीडीएस की डिग्री को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के द्वारा रेगुलेट किया जाता है। BDS में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों में डेंटल, ओरल पैथोलॉजी, ओरल, सर्जरी हिस्टोलॉजी आदि डेंटल से संबंधित सब्जेक्ट शामिल होते हैं।

बीडीएस कोर्स को करने के बाद में छात्रों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) में खुद को पंजीकृत करना भी आवश्यक होता है, जिसके द्वारा बीडीएस पाठ्यक्रम को नियंत्रित किया जाता है। जिससे कि वे अपनी डिग्री पूरी करने के बाद में dental Practice करने के योग्य बन सकें।

Fees Of BDS in Hindi

वर्तमान आंकड़ों की माने तो, भारत में लगभग 300 से ज्यादा मौजूदा समय मे डेंटल कॉलेज हैं, जिसके हिसाब से सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों में कुल 2600 के आसपास सीटें हैं। इसकी फीस भारत में 4 से 10 लाख के बीच होती है, लेकिन सरकारी कॉलेजों में काफी कम फीस होती है।

BDS Doctor Salary in India

इस कोर्स में इंटर्नशिप के दौरान ही छात्रों को लगभग 15,000 – 20,000 का मासिक वेतन प्राप्त हो सकता है जो पूरी तरह से कॉलेज पर भी निर्भर करता है। बीडीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप सरकारी क्षेत्रों और प्राइवेट हॉस्पिटलस में दांत के डॉक्टर के तौर पर जॉब कर सकते हैं। जंहा पर आप 40 से 70 हजार तक सैलरी पा सकते हैं। अच्छा अनुभव होने के बाद में आप लाखों रुपए की सैलरी पा सकते हैं।

Career Scope in BDS

बीडीएस के फील्ड में कैरियर स्कोप काफी अच्छा है। क्योंकि यह एक डेंटल कोर्स है, जिसके बाद में आप दांतों के डॉक्टर बनते हैं। जिस तरह से हमारे देश की जनसंख्या बढ़ रही है, उसी तरह से दांतो के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिसकी वजह से BDS का स्कोप बाद रहा है।

आज के समय मे इतने ज्यादा डेंटल हॉस्पिटल हो चुके हैं, जंहा पर आपको आसानी से जॉब मिल सकती है। सरकारी जॉब भी समय-समय पर निकलती रहती हैं, जिनमे अप्लाई करके आप सरकारी दांतों के डॉक्टर बन सकते हैं। अगर आप जॉब नही करना चाहते हैं तो अनुभव हासिल करने के बाद खुद का भी हॉस्पिटल खोल सकते हैं।

आज के समय में दांतों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिस वजह से डेंटल डॉक्टर का काम भी बढ़ रहा है। इसी वजह से काफी ज्यादा dental hospital भी खुल रहे हैं। आप के पास में कोर्स के बाद दो ऑप्शन होते हैं। पहला तो ये कि आप BDS के बाद में जॉब करें या फिर अपना क्लीनिक चला सकते हैं।

BDS Course Ke Fayde

बीडीएस करने का सबसे अच्छा और बड़ा फायदा ये है, कि ये काफी ग्रोइंग फील्ड है। कोर्स करने के बाद आप बेरोजगार नही रहते हैं। जॉब नही करना चाहते हैं तो खुद का भी Dental Clinic स्टार्ट कर सकते हैं।

बीडीएस के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख सकते हैं।

इसमें स्कोप काफी अच्छा है।

पैसे कमाने के साथ ही लोगों की सेवा करने का भी अवसर मिलता है।

इसको करने के बाद आपको नौकरी के लिए भटकना नही पड़ता है।

बीडीएस करने के बाद आप डॉक्टर बन जाते हैं, जोकीं काफी सम्मनजनक प्रोफेशन होता है।

BDS ke baad kya kare

बीडीएस करने के बाद आप डेंटल डॉक्टर के तौर पर किसी भी हॉस्पिटल में डेंटल डॉक्टर के तौर पर जॉब कर सकते हैं, या चाहें तो खुद की भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा आप बीडीएस के बाद में MDS भी कर सकते हैं, जिसके बाद आप किसी भी एक स्पेसिफिक डेंटल सर्जन बन सकते हैं या आप टीचिंग और रीसर्च के फील्ड में भी जा सकते हैं।

BDS College in India

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ

मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस दिल्ली

श्री बांके बिहारी डेंटल कॉलेज गाजियाबाद

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बाराणसी

मानसरोवर कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस भोपाल

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुम्बई

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मणिपाल, आदि

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद

श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली

इरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ, आदि

BDS से संबंधित पूंछे जाने वाले प्रश्न

मुझे बीडीएस गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहिए या प्राइवेट से?

अगर प्राइवेट संस्थान डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है तो आप चाहें प्राइवेट कॉलेज से करें या गवर्नमेंट से मान्यता बराबर ही होगी। सिर्फ एक अंतर होगा कि प्राइवेट संस्थान की फीस बहुत ही ज्यादा होती है। कुछ प्राइवेट संस्थान बीडीएस की फीस 10 लाख से भी ज्यादा लेते हैं, जोकीं हर किसी के वश की बात नही।

मैं गरीब हूँ, बीडीएस कैसे कर सकता हूँ?

अगर आप गरीब हैं तो आपको सरकारी BDS College से इस कोर्स को करना चाहिए। इनमे फीस बहुत ही कम होती है। लेकिंन गवर्नमेंट संस्थान से BDS करने के लिए जरूरी है कि NEET Exam में आपके अच्छे मार्क्स होने चाहिए। क्योंकि सीट काफी कम होती हैं और स्टूडेंडस की संख्या काफी ज्यादा होती है।

मैं 12वीं कर रहा हूँ, तो क्या मैं नीट में अप्लाई कर सकता हूँ?

जी हां, नीट एग्जाम में 12वीं अपेरिंग के स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं।

क्या नीट एग्जाम बहुत कठिन होता है?

कठिनाई और सरलता की परिभाषा सभी के लिए अलग- अलग होती है। अगर आप मेहनत से तैयारी करते हैं तो वही चीज आपको आसान लगती है और अगर मेहनत नही करते हैं तो कठिन लगती है। फिलहाल एग्जाम कठिन तो होता है, लेकिन इतना भी नही, जितना कि आप सोंच रहे हैं। हम आप जैसे ही लोग नीट एग्जाम पास करते हैं। इसलिए मेहनत से तैयारी करें, जरूरत महसूस हो तो कोचिंग भी जॉइन करें।

उम्मीद है कि BDS Course kya hai और BDS kaise kare ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि यंहा पर बीडीएस से संबंधित हर जानकारी डिटेल में दी गई है, जोकीं आपके लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगी।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button