स्टॉक टारगेट

10 हजार को 10 साल में 10 लाख बनानेवाला मल्टीबैगर स्टॉक: grm overseas share price target की विस्तार से जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपके 10 हजार को 10 साल में 10 लाख बनाने वाले स्टॉक grm overseas share के बारे में जानकारी देने वाले हैं पहले हम इसकी पूरी कंपनी की जानकारी देंगे उसके बाद इतिहास में इस कितने रिटर्न दिए हैं और साथ में भविष्य में grm overseas share price target क्या होंगे और आपके पैसे कैसे मल्टीबैगर बनेंगे इसकी डिटेल जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

grm overseas share कंपनी की जानकारी

[wptb id=3995]

grm overseas ltd. कंपनी की शुरुआत 1974 में हुई है और यह कंपनी राइस पर प्रोसेस और मैन्युफैक्चर करके के भारत सहित दुनियाभर के अलग-अलग स्टोर में इसकी बिक्री करती है,कंपनी भारत की तिसरी सबसे अधिक एक्सपोर्ट करनेवाली कंपनी है।
कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो घरेलू बाजार सहित बाहर के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कंपनी राइस का सेल करती है उसके साथ अलग अलग मसाले, शक्ति आटा और बिरयानी कीट का भी कंपनी निर्माण करती है।
कंपनी की विस्तार से बात करें तो कंपनी भारत सहित 38 देशों में अपने राइस का सेल करती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी के 1800 स्टोर्स ग्लोबली कंपनी के कस्टमर है,कंपनी के गौर करने वाली बात है की यूके, यूएसए में सबसे अधिक स्टोर में प्रोडक्ट का विस्तार किया है।

grm overseas share price history

grm overseas share कंपनी ने पिछले 5 साल में 56.1% रिटर्न सीएजीआर प्राप्त करके दिए हैं और अगर हम 3 साल में देखे तो कंपनी 154.7% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

अपने प्रोडक्ट का विस्तार बहुत ही कम समय में अच्छे-अच्छे देशों में किया है उससे कारण अगले 10 साल में यह कंपनी 10433% का रिटर्न प्राप्त करके दे सकती है पिछले 3 साल में कंपनी ने अपने निवेशक को 2467% और पिछले 5 साल में 1102% रिटर्न प्राप्त करके दिए है।

grm overseas share price target भविष्य में कैसे नजर आ सकते है?

भारत सहित दुनिया भर में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और आने वाले दिनों में अधिकतर फूड कंजूमर कंपनियों के ग्रोथ भी आपको अच्छी खासी नजर आएगी और साथ में डब्ल्यूएचओ ने यह ऐलान किया है कि अनाज आपके सेहत के लिए प्रतिकार शक्ति बढ़ाने का भी काम करती है तो grm overseas share कंपनी के जो प्रोडक्ट है उनकी क्वालिटी वर्ल्ड क्लास है जिससे कारण उनका जो विस्तार है वह कम समय में अधिक हुआ है इनके कारण भविष्य में grm overseas share price target आपको इस शेयर में अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसे क्या बारे में हम डिटेल से जानकारी नीचे लेने वाले हैं।

grm overseas share price target

grm overseas share price target 2023

grm overseas share कंपनी का मार्केट कैप 1,031 करोड का है, कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 3.40 करोड़ के आसपास है, कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 1.54% डिविडेंड दिए हैं, कंपनी की प्रोमोटर होल्डिंग 71.72% की है जो बहुत ही खास मानी जाएगी कंपनी के ऊपर 331.46 करोड कर्ज है।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 1,359.76 करोड़ का है, कंपनी के नंबर ऑफ शेयर की संख्या 6 करोड़ के आसपास है, कंपनी का P/E 19.26 का है, तो P/B 4.08 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 का है, तो बुक वैल्यू 42.19% का है, कंपनी की सेल्स ग्रोथ 41.11% की है तो प्रॉफिट ग्रोथ 115.24% की है कंपनी की ROE 46% की है, तो ROCE 27.69% की दर्ज है।
 grm overseas share कंपनी का फंडामेंटल की जानकारी देखी तो कंपनी फंडामेंटल के तौर पर काफी अच्छी मानी जाएगी कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 71.2% की है जो बहुत ही खास मानी जाएगी लेकिन कंपनी के ऊपर 331 करोड़ का कर्ज है तो भविष्य में अगर कंपनी अपने कर्ज को कम करती है तो निवेशक कि यहां पर भरोसा और बढ़ सकता है जिससे कारण grm overseas share price target 2023 में इसके पहले टारगेट आपको 270 रुपए और दूसरा टारगेट 320 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-axita cotton share price target

grm overseas share price target 2024

कंपनी की पिछले 5 साल के नेट सेल्स से देखने के बाद 2018 में कंपनी 924.96 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 1,070 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए गए फिर उसके बाद बार 2020 में कंपनी ने 766.52 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए हैं ,फिर उसके बाद में 2021 में 778.44 करोड़ नेट सेल्स कंपनी ने दिए थे उसके बाद 2022 में 1,098.42 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए है।

grm overseas share कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स पर आधारित हम नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 11.68 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 16.25 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए है, फिर उसके बाद कंपनी ने मार्च 2020 में 36.16 करोड़ के नेट प्रॉफिट से जनरेट करके दिए फिर मार्च 2021 में कपड़े 36.63 करोड़ के netprofit दर्ज करके दिए हैं,फिर मार्च 2022 में 78.84 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए है।
grm overseas ltd. कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल की नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट जानकारी ली तो उसमें हमने गौर करने वाली बात है कि वर्तमान में कंपनी में अपना नेट सेल्स का अच्छा खासा ग्रोथ है साथ में नेट प्रॉफिट की वर्तमान में ग्रोथ है तो भविष्य में इसके आधार पर अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं grm overseas share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 400 रुपए दूसरा टारगेट 70 रुपए तक जा सकता है।

grm overseas share price target 2025

पहले से ही पूरे विश्वभर में मसाले के प्रोडक्ट बनाने के लिए भारत प्रमुख मार्केट माना जाता था लेकिन इसी का फायदा उठाकर आप कंपनी में spices में जो प्रोडक्ट है उसमें अलग अलग प्रकार के मसाले का निर्माण किया है जिस कारण भारत सहित अन्य देशों में भी इसकी सेल होती है।

grm overseas share कंपनी अंतरराष्ट्रीय देशों में GRM overseas के जो बासमती का जो प्रोडक्ट है वह यूके, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया मालदीव ,इजराइल जैसे प्रमुख देशों में लॉन्च करती है जिसमें 1 किलो से लेकर 20 किलो तक सुपर मार्केट में कंपनी सेल कर रही है और भविष्य में इसके जो आसार हैं बढ़ने के वह अधिक है क्योंकि यहां पर कंपनी की ट्रस्ट की बात करें तो 2017 से कंपनी अपने यह ब्रांड अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेच रही है जिसे कारण भविष्य में भी इसका अच्छे खासे ग्रोथ नजर आएंगे तो grm overseas share price target 2025 में आपको पहिला टारगेट 590 रुपए और दूसरा टारगेट 650 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-evexia lifecare share price target

grm overseas share price target 2030

कंपनी भारत सहित दुनियाभर में 34 अन्य देशों में अपने मुख्य प्रोडक्ट राइस का सेल करती है लेकिन कंपनी अब साधारण राइस के साथ बासमती के अलग-अलग वरायटी बनाई थी साथ में उसके जो मसाले लगते हैं उसका भी सेल कर रही है साथ में कंपनी अब शक्ति आटा और बिरयानी कीट का जो प्रोडक्ट है उसका भी सेल करने में कंपनी कामयाब हो चुकी है।

भविष्य में राइस के रिलेटेड जितने भी प्रोडक्ट है उसे भी कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है के आधार पर भविष्य में जैसे अधिकाधिक प्रोडक्ट बनते रहेंगे जैसे कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में भी बढ़ोतरी नजर होते हुए दिख जाएगी, तो भविष्य में grm overseas share price target 2030  में इसके आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते है तो उसमें पहला टारगेट 1710 रुपये और दूसरा टारगेट 1830 रुपये तक जा सकता है।

ये भी पढ़े:-mrpl share price target

grm overseas share price target 2035

कोई भी कंपनी जब अपनी मार्केट में अच्छी खासी पकड़ बना लेती है तो कंपनी के सीईओ फाउंडर और एचआर डिपार्टमेंट मिलकर आने वाले 10 साल में कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है इसके बारे में योजना बनाते तो इस योजना के तहत  grm overseas share price target 2035 तक इस कंपनी को आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं।

grm overseas share  कंपनी की जो प्रोडक्ट की गुणवत्ता है वर्ल्ड क्लास होने के कारण अच्छे अच्छे देशों में कंपनी सेल करने में कामयाब हो चुकी है तो भविष्य में 10 साल बाद कंपनी के जो टारगेट है उसमें भी आपको अच्छी खासी ग्रोथ नजर आएगी तो उसमें आपको पहला टारगेट 4000 रुपए और दूसरा टारगेट 4500 रुपए तक जा सकता है।

[wptb id=3997]

RISK OF grm overseas share

grm overseas ltd.कंपनी की रिस्क फैक्टर की बात करें तो कंपनी को वर्तमान में 331 करोड़ के कर्ज है और प्रतिस्पर्धी कंपनियों में लंबी बड़ी लिस्ट है और साथ में कंपनी ने फिलहाल में कंपनी ने अपने जो प्रमोटर होल्डिंग है उसमें थोड़ी कमी की है मार्च 2022 में 72% की प्रमोटर होल्डिंग थी उसे कंपनी ने अब मार्च 2023 में 71. 72 %की है।

ये भी पढ़े:-agi greenpac share price target

grm overseas share की मजबूती

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 69.30% कर दिया है।
  • कंपनी की वर्तमान में प्रमोटर होल्डिंग 71.72% की है जो बहुत ही खास मानी जाएगी।
  • कंपनी ने 3 साल में अब तक अपना ROCE 21.32% का है।

grm overseas share की कमजोरी

  • कंपनी का पिछले 3 साल का रिवेन्यू ग्रोथ रिटर्न 0.86 % का है।
  • कंपनी के ऊपर वर्तमान में 331 करोड़ का कर्ज है।
  • कंपनी का ट्रेडिंग PE लेवेल काफी हाइ है।

मेरी राय:-

निवेशकों के 10 साल में 10 हजार है वो 10 लाख बन जाएंगे इसका अनुमान इतिहास में इस कंपनी में कितने परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, वर्तमान में कंपनी की क्या स्थिति और भविष्य में grm overseas share price target क्या बनकर आ सकते हैं, इसका अनुमान इस कंपनी के प्रोडक्ट के विस्तार और गुणवत्ता के आधार पर लगाया गया है अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो किसी जानकार की सलाह जरूर ले , या फिर आप यहां पर लंबे समय का अनुभव प्राप्त कर कर आप यहां पर निवेश की योजना बना सकते हैं।

ये भी पढ़े:-jk tyre share price target

FAQ

सवाल- grm overseas share price target 2026 तक क्या हो सकते है?

जवाब-2026 में grm overseas share price target है, उसमें पहला टारगेट 390 रुपये आर दूसरा टारगेट 430 रुपये तक जा सकता है।

सवाल-grm overseas products क्या है?

जवाब- कंपनी का मुख्य प्रोडक्टस राइस का भारत सहित अन्य देशो में बिक्री के साथ कंपनी मसाले,शक्ति अट्टा आर बीर्यानी किट का भी निर्माण करती है।

सवाल-grm overseas owner कौन है?

जवाब-Sh. Hukam Chand Garg कंपनी के owner है।

ये भी पढ़े:-tv18 share price target

निष्कर्ष-10 साल में 10 हजार के 10 लाख बन जाएंगे इसके ऊपर यह लेख था जिसने हम कंपनी की की जानकारी में कंपनी विस्तार ,कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के क्या-क्या प्रोडक्ट है ,साथ में भविष्य grm overseas share price target  क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी जानकारी दी है और साथ में वर्तमान में इस शेयर की क्या स्थिति है इसके आधार पर हमने भविष्य के टारगेट तय किए तो अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दे सकते हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

patel engineering share price target

engineers india share price target

goyal aluminium share price target

hcc share price target

bcg share price target

gnfc share price target

tanla share price target

 

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button