भारत में जनसंख्या तेजी से बढ़ोतरी के साथ छोटे बड़े उद्योग का निर्माण भी तेजी से हो रहा है तो आज हम हिंदुस्तान इलेक्ट्रो ग्रेफाइट कंपनी की जानकारी लेने वाले है शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान की स्थिति, कंपनी के प्रोडक्ट, कंपनी का विस्तार, साथ में शेयर बाजार में शेयर की वर्तमान की स्थिति, भूतकाल में रिटर्न की जानकारी, भविष्य को heg share price target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर क्या टारगेट बन सकते हैं की विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
HEG SHARE कंपनी की जानकारी
heg share कंपनी भारत की लीडिंग ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी है जिसकी साल 1972 में इसकी शुरुआत एलएनजे भीलवारा ग्रुप की तरफ से हुई थी,कंपनी दुनया की सबसे बड़ी सिंगल साइड इंटीग्रेटेड ग्रेफाइट निर्माण करनेवाली कंपनी है।
कंपनी का मुख्य बिजनेस ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड का निर्माण करना है इस कंपनी की शुरुआत 1977 में भोपाल के मंडीदीप क्षेत्र से हुई है जिसका क्षेत्र 170 acres तक फैला हूवा हैं,साथ में कंपनी पावर dividion में 1995 से कार्यरत है।
कंपनी ISO 9001:2015 और ISO 14001:2015 से प्रमाणित है साथ में अगर कंपनी के हम विस्तार की बात करें तो कंपनी का बिजनेस 30 से अधिक देशों तक फैला हुआ है साथ में कंपनी यूएसए, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इटली, साउथ कोरिया, आस्ट्रेलिया जैसे मार्केट में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना चुका है।
भविष्य में heg share price target क्या होंगे?
heg share कंपनी का graphite का बिजनेस का 30 साल का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है साथ में कंपनी के प्रोडक्ट तो भविष्य पर आधारित है और कंपनी अपना विस्तार भारत सहित अन्य देशों में भी कर चुकी और भविष्य में इनकी योजना अन्य देशों पर भी रहेगी इसके साथ भविष्य में
heg share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट आ सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
heg share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 6,101.95 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 601.67 करोड़ के आसपास है कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 2.4% डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 55.78% की है कंपनी के सेल्स ग्रोथ 75.26% का प्रॉफिट ग्रोथ 1,643.84% का दर्ज है।
कंपनी की एंटरप्राइज वैल्यू 6,163.68 करोड़ की है तो कंपनी के शेयर की संख्या 3.86 करोड़ के आसपास है, कंपनी का P/E 13.4 का है,P/B 1.5 का है और कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 और बुक वैल्यू ₹1,056.40 रुपए का है, कंपनी का ROE 10.89% का दर्ज है तो ROCE 12.97% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल की तौर पर बहुत ही मजबूत कंपनी मानी जाएगी अगर कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 55.78% की है जो बहुत ही खास से है पर कंपनी के ऊपर 663 करोड का कर्ज है जो कंपनी अपनी फ्री कैश फ्लो से कभी भी कम कर सकती है जिसके तहत
heg share price target 2023 में कंपनी के आपको जो पहला टारगेट 1600 रुपए और दूसरा टारगेट 1650 रुपए तक जा सकता हैं।
heg share price target 2024
कंपनी की पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी ले तो उसने मार्च 2018 में कंपनी ने 2,750.07 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 6,592.83 करोड के नेट सेल्स पर जनरेट करके दिए है, फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी 2,149.02 करोड़ के नेट सेल्स से जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद 2021 में कंपनी ने 1,256.23 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद 2022 में कंपनी ने 2,201.61 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए है।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी ली तो उसी पर आधारित अब हम पिछले 5 साल की नेट प्रॉफिट देखते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 1,081.34 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 3,050.43 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 53.37 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए गए उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने -25.30 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे इसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 390.58 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।
कंपनी का नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी लें तो कोरोना का समय में कंपनी के प्रोडक्शन में काफी गिरावट दर्ज हुई थी जिससे कारण मार्च 2021 में आप देखोगे तो नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट दर्ज है लेकिन कंपनियां वर्तमान में तेजी पकड़ रही है जिसके तहत भविष्य में heg share price target 2024 में कंपनी के जो टारगेट होंगे उसमें पहला टारगेट 1800 रुपए और दूसरा टारगेट 1900 रुपए तक जा सकता है।
heg share price target 2025
कंपनी की शेयर होल्डिंग पेटर्न कि जब जानकारी लेते हैं तो उसमें प्रोमोटर की होल्डिंग 55.78% की है तो पब्लिक की 31.71% की है कि DII की होल्डिंग 6.26% की और FII कि 6.25% की है।
अगर हम मार 2022 में देखेंगे तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 55.13% की थी तो अब कंपनी ने मार्च 2023 में 55.78% की प्रमोटर होल्डिंग बढ़ाई है तो आप कह सकते हैं कि भविष्य में कंपनी ऐसे ही प्रमोटर में भी अपनी होल्डिंग बढ़ाती है तो इसके टारगेट heg share price target 2025 में पहला टारगेट आपको 2200 रुपए और दूसरा टारगेट 2400 रुपए तक जा सकता है।
heg share price target 2030
कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में कितने रिटर्न दिया है इसकी जब जानकारी देते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में ए15.5% सीएजीआर प्राप्त करके दिए हैं वैसे पिछले 3 साल में कंपनी ने 15.6% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और 1 साल में कंपनी ने 40.6% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है और पिछले 6 महीने में कंपनी ने 34.9% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है।
heg share कंपनी अपने निवेशकों को 1 से 3 साल तक बिल्कुल भी निराश नहीं किया है जिसके तहत heg share price target 2030 में भी ऐसे ही कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज करती है तो उसमें पहला टारगेट 5000 रुपए और दूसरा टारगेट 6000 रुपए तक जा सकता है।
RISK OF HEG SHARE
heg share शेयर बाजार की इलेक्ट्रॉनिक्स और वेल्डिंग इक्विपमेंट सेक्टर की एक कंपनी है तो इसमें रिक्स फैक्टर की बात करें तो कंपनी के ऊपर 663 करोड़ के कर्ज है जो इतनी मुश्किल वाले नहीं लग रहे हैं क्योंकि कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो अच्छा है लेकिन अगर कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनी की बात करें तो उसी में बड़े बड़े नाम शामिल हैं तो उनके साथ परफॉर्मेंस करना यह कंपनी के लिए चैलेंजिंग का काम रह सकता है।
ये भी पढ़े:-gnfc share price target
HEG SHARE की मजबूती
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 55.78% की है, जो बेहद खास मानी जाएगी।
- कंपनी की पिछले 5 साल की ऑपरेटिंग मार्जिन 30.24% की है जो काफी अच्छी है।
- कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेशों 70.45 का है जो काफी अच्छा है।
HEG SHARE की कमजोरी
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ -49.60% का दर्ज किया है।
- कंपनी का रिवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का -30.62% का दर्ज है जो इतना अच्छा नहीं है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में ROCE 4.68% का दर्ज है।
मेरी राय:-
heg शेयर में निवेश के लिए मेरी राय है कि कंपनी निवेश के लिए अच्छी खासी मानी जा सकती है, लेकिन वर्तमान की जो प्राइज है वह हाई लेवल पर है, या लो लेवल पर है इसकी जानकारी आप किसी किसी जानकार से जरूर ले, साथ में अगर हम देखें तो कंपनी ने इतिहास में रिटर्न अच्छे दिए हैं और वर्तमान में भी कंपनी की स्थिति अच्छी है जिसके तहत भविष्य में आपको long-term के लिए इस कंपनी से आप अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े:-agi greenpac share price target
FAQ
सवाल-What is the dividend of HEG PLC 2023?
जवाब-heg share कंपनी ने 2023 में 42.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड प्रदान किया है।
सवाल-heg full form
जवाब- heg का full फॉर्म Hindustan Electro–Graphites. है।
सवाल-Who is the chairman of Heg Ltd?
जवाब-Shri Ravi Jhunjhunwala कंपनी heg share के ceo है।
निष्कर्ष-HEG लिमिटेड कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी की शुरुआत में कंपनी का इतिहास, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी का विस्तार साथ में भारतीय शेयर बाजार में शेयर की वर्तमान की स्थिति, भूतकाल की रिटर्न की जानकारी, फ्यूचर को लेकर टारगेट की जानकारी सभी इस लेख के माध्यम से दी है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
sharika enterprises share price target
renuka sugar share price target
axita cotton share price target
tata motors share price target
evexia lifecare share price target