Mechanical Engineer kaise bane
Career in mechanical engineering- क्या आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं? क्या आप ये जानकारी चाहते हैं, कि Mechanical engineer kaise bane। अगर आप इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़े। इस पोस्ट में मैने इसके बारे में डिटेल में बताया है कि Mechanical engineering me Career kaise banaye। इस पोस्ट में आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज, कोर्स फीस, योग्यता, Career scope आदि के बारे में सारी इन्फॉर्मेशन मिलेगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Mechanical engineering Career से रिलेटेड आपके सारे डाउट दूर हो जाएंगे। Start for Mechanical Engineer kaise bane.
Mechanical engineer kaise bane
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की काफी पॉपुलर, सबसे पुरानी और बड़ी शाखाओं में से एक है। Mechanical Engineer बनने के लिए स्टूडेंट पीसीएम सब्जेक्ट से 12वीं पास होना चाहिए। इस प्रकार 12वीं के बाद साइंस मैथ स्ट्रीम का स्टूडेन्ट मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या डिप्लोमा कोर्स कर मैकेनिकल इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकता है। Mechanical Engineering Course में एडमिशन कुछ प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट ही मिल जाता है। गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टेट लेवल या यूनिवर्सिटी लेवल के एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया से गुजरना होता है। वंही यदि आप इंडिया के मोस्ट पॉपुलर Engineering College आईआईटी से से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। बीटेक के बाद आप 2 बर्ष का एमटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी कर सकते हैं।
अगर आप Mechanical Engineering में बीटेक नही करना चाहते हैं, तो आप 10वीं के बाद Diploma in Mechanical Engineering भी कर सकते हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स आप गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज से भी कर सकते हैं। वंही आजकल अनेक प्राइवेट Engineering College में डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि 3 बर्ष होती है। वंही बीटेक कोर्स की अवधि 4 साल होती है। डिप्लोमा कोर्स उन स्टूडेन्ट के लिए सही है, जो किसी कारणवश बीटेक नही कर सकते हैं। बीटेक कोर्स की फीस भी कॉफी ज्यादा होती है। इसकी फीस दे पाना गरीब तबके के स्टूडेंट्स के बश की बात नही है।
Career Scope in Mechanical Engineering
मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में पहले भी स्कोप था और आगे आने वाले दिनों में भी इसका भविष्य काफी उज्ज्वल है। इंजीनियरिंग में अंडरग्रेजुएट डिग्रीज या डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद छात्रों के लिए मैन्युफैक्चरिंग, प्रोडक्शन, सर्विसेज और डेवलपमेंट की विभिन्न फ़ील्ड्स में जॉब के काफी अच्छे अवसर हैं। आजकल हम मशीन्स के युग में जी रहे हैं और जहां एक मशीन है, वहां एक Mechanical Engineering की जरूरत है। इसलिये, मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए कभी भी जॉब ऑप्शन्स की कमी नही होने वाली है। इसमें आप एरोस्पेस इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, मेंटीनेंस इंजीनियर आदि के तौर पर काम कर सकते हैं। इस फील्ड में सरकारी और प्राइवेट दोनो सेक्टर में जॉब के भरपूर अवसर हैं। Mechanical Engineering के कंपलीट करने के बाद आप निम्न पदों पर काम कर सकते हैं। जैसे..
एयरोस्पेस इंजीनियर
नियंत्रण और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर मोटर वाहन इंजीनियर
सिविल इंजीनियर को अनुबंध करना
मेंटेनेंस इंजीनियर
मैकेनिकल इंजीनियरिंग टेकनीशियन्स परमाणु इंजीनियर
यांत्रिक इंजीनियर
आर्किटेक्चरल और इंजीनियरिंग पेट्रोलियम इंजीनियर
सेल्स इंजीनियर्स न्यूक्लियर इंजीनियर
ड्राफ्टर्स मैटेरियल इंजीनियर
Machenical Engineering jobs in Government Sector
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा धारकों के लिए गवर्नमेंट सेक्टर में भरपूर जॉब के अवसर मिलते हैं। आप निम्न गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब की तलाश कर सकते हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल)
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी)
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो)
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआईएल) कोल इंडिया
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)
Machenical Engineering jobs in Private Sector
टाटा मोटर्स
हौंडा मोटर्स
हीरो मोटोकॉर्प
बजाज ऑटो भाभा एटॉमिक रिसर्च सेटर लेलैंड मोटर्स
फोर्ड मोटर कंपनी
किर्लोस्कर ग्रुप
गोजरेज ग्रुप
लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप
थिसेन क्रुप
Mechanical Engineer Salary
अगर आप आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करते हैं, तो आपका सैलरी पैकेज काफी आकर्षक होगा। वंही अगर आप अन्य कॉलेज से Mechanical Engineering course करते हैं, तो आपकी शुरआती सैलेरी 20 से 25 हजार तक होती है। जोकि अच्छा अनुभव होने पर लाखों रुपए तक हो सकती है।
Machenical Engineering kya hai
मैकेनिकल इंजीनियरिं विभिन्न प्रकार की मशीन्स और टूल्स की डिजाइनिंग, प्रोडक्शन और ऑपरेशन के लिए हीट और मैकेनिकल पॉवर के उत्पादन और इस्तेमाल से संबंधित है। इस फील्ड में करियर की रुचि रखने वाले छात्रों के लिये यह बहुत जरुरी है कि उन्हें कोर कन्सेप्ट्स जैसे, मैकेनिक्स, कीनेमेटीक्स, मेटीरियल साइंस, थर्मोडायनामिक्स,स्ट्रक्चरल एनालिसिस आदि की अच्छी समझ हो। इन कोर्सेज में मुख्यतः टेक्निकल एरियाज जैसेकि जनरेटर्स के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी का डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसफार्मर्स, डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिक मोटर्स, ऑटोमोबाइल्स, एयरक्राफ्ट और अन्य हैवी व्हीकल्स आते हैं। मैकेनिकल इंजीनियर इन व्हीकल्स को डिज़ाइन और डेवेलोप करते हैं।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में शामिल कुछ मुख्य विषय इस प्रकार हैं।
- कंप्यूटर एडेड डिजाइन ऑफ़ थर्मल सिस्टम
- कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनेमिक्स एंड हीट ट्रांसफर
- फंडामेंटल्स ऑफ़ कास्टिंग एंड सॉलिडीफिकेशन
- मॉडलिंग ऑफ़ टरबूलेंट कम्बस्शन
- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशन रिसर्च
- वेव प्रोपेगेशन इन सोलिड्स
- प्रिंसिपल ऑफ़ वाइब्रेशन कंट्रोल
- ट्रांजीशन एंड टर्बुलेंस
- रेलरोड व्हीकल डायनामिक्स
- रोबोट मैनिपुलेटर्स डायनामिक्स एंड कंट्रोल
Entrance Exam for Mechanical Engineering Course
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम – मेन (जेईई मेन)
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम – एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड)
उत्तर प्रदेश राज्य एंट्रेंस एग्जाम (यूपीएसईई) दी महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटीसीईटी)
बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हायर डिग्री एग्जाम (बीआईटीएस एचडी) वीआईटी यूनिवर्सिटी मास्टर’स एंट्रेंस एग्जाम (वीआईटीएमईई) गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम फ़ॉर डिप्लोमा
Best College for Mechanical Engineering
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास, मद्रास
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, खड़गपुर
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे, बॉम्बे
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली, दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़की, रुड़की
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, गुवाहाटी
- जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, और साइंस, पिलानी (बिट्स पिलानी)