Telecom Industry Me Career kaise banaye

Career in Telecom Industry- क्या आप टेलीकॉम (टेलीकॉम्युनिकेशन)इंडस्ट्री में कैरियर बनाना चाहते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Telecom Industry Me Career kaise banaye तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में सारी इन्फॉर्मेशन देंगे। जिससे आपको इस इंडस्ट्री में Career स्कोप, Jobs, बेस्ट कॉलेज आदि के बारे में अच्छी जानकारी हो जाएगी और आप कैरियर के सही डिसीजन ले सकेंगे।

Telecom Industry Me Career Kaise banaye

आज के समय मे Mobile Phone लोगो के जीवन का अहम हिस्सा बन चुके है। जिसके कारण Telecom Industry में कैरियर के अच्छे अवसर उभर कर सामने आए हैं। इस Sector में Career बनाने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट को 12वीं PCM से पास होना चाहिए। इसके बाद Telecommunication में डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर लेवल के कोर्स किये जा सकते हैं।

अगर आप Telecommunication में एमबीए करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बीई या बीटेक टेलीकॉम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए। 

Telecommunication Course

आप Telecom Sector में आने के लिए डिप्लोमा इन  इलेक्ट्रॉनिकस एंड टेलेकम्युनिकेशन इंजिनीरिंग, बीईई या बीटेक इन टेलीकॉम्युनिकेशन इंजिनीरिंग, एमबीए इन टेलेकम्युनिकेशन जैसे कोर्स कर सकते हैं। आजकल अनेक संस्थानो में ये Course उपलब्ध हैं। 

MBA Course में दाखिला के लिए आप कैट, मैट जैसे एग्जाम दे सकते हैं। बीई या बीटेक के लिये आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं। आपको बता दें कि अच्छे कॉलेजों में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने पर ही मिलता है। कुछ प्राइवेट किस्म के कॉलेज डायरेक्ट भी एडमिशन दे देते हैं।

Career Scope in Telecom Industry

Telecom Industry में भारत जैसे विकासशील देश मे काफी प्रगति हुई है। चीन के बाद में सबसे बड़ा Telecom नेटवर्क इंडिया में ही है। आज हर किसी के हाँथ में आपको मोबाइल फोन मिल जाएगा। इतना ही नही ये गैजेट आम जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। जिनके बिना जिंदगी अधूरी सी महसूस होती है।

जैसे- जैसे इस क्षेत्र में ग्रोथ हो रही है, ठीक उसी तरह इस सेक्टर में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इस फील्ड में बेहतरीन रोजगार की संभावनाएं नजर आ रही हैं। कुछ विशेषज्ञ का मानना हैं कि आगे वाले समय मे इस फील्ड में Telecom Expert की भारी डिमांड होगी।

कोर्स कम्प्लीट करने के बाद आप निजी कंपनियों के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस क्षेत्र में सैलरी 20 हजार से लेकर लाखों रुपये प्रतिमाह तक होती है। 

Telecom Sector में रोजगार के क्षेत्र

Telecom Companies- आज टेलीकॉम कंपनियों में भारी कॉम्पटीशन का माहौल बन चुका है। हर कोई एक दूसरे से आगे जाना चाहता है। इसी के कारण ये कंपनियां अच्छे Telecom Experts को शानदार सैलरी पैकेज पर हायर कर रही हैं। टेलीकॉम्युनिकेशन से जुड़े कोर्स करने के बाद आप Mobile कंपनियों में प्रोजेक्ट इंजीनियर, system engineer, जूनियर इंजीनियर, आपरेशन हेड के तौर पर काम कर सकते हैं।

Defence Sector- आप डिफेंस सेक्टर के साथ जुड़कर अपने कैरियर को उड़ान दे सकते हैं। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, स्टेट फ़ोर्स आदि को जॉइन कर देश की सेवा के साथ अपना कैरियर सवाँर सकते हैं। इसके लिए समय- समय पर वैकेंसी निकलती रहती हैं।

Research Sector- टेलीकॉम्युनिकेशन में बीटेक, एमटेक कोर्स करने के बाद आप Indian Space Research Organization (इसरो), DRDO, इंडियन, इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे प्रसिद्ध संस्थाओं में रिसर्च असिस्टेंट या Research Associate, साइंटिस्ट आदि के रूप में Job कर सकते हैं।

Teaching-  बीटेक, एमटेक के बाद नेट, पीएचडी कर आप Teaching के फील्ड में भी विभिन्न यूनिवर्सिटीज, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। 

College for Telecommunication Course

आईआईटी, खरगपुर
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
पुणे यूनिवर्सिटी
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर
मणिपाल यूनिवर्सिटी
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोयडा
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे

Leave a Comment